NEWS -22-09-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाली दुकानें सील

जबलपुर 22 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार आज मंगलवार को अपर कलेक्टर संदीप जीआर के नेतृत्व में  प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस द्वारा की गई सयुंक्त कार्यवाही में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित नौ मोबाइल एसेसरीज एवं रिपेयरिंग दुकानों तथा एक फुटवेयर शॉप को सील कर दिया गया ।

कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं एसडीएम मणिन्द्र सिंह भी मौजूद थे । एसडीएम मणिन्द्र सिंह के अनुसार जयंती कॉम्प्लेक्स की जिन दुकानों को सील किया गया वहां  ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिये निश्चित दूरी पर मार्किंग भी नहीं कि गई थी। श्री सिंह के अनुसार जयंती कॉम्लेक्स की जिन दुकानों को सील किया गया उनमें कव्हर बाजार, दिवाकर एजेंसी, न्यू रोज मोबाइल, न्यू अन्ना मोबाइल, अजीत सेल्स, रियल मोबाइल, जय कुमार भवानी एवं दो अन्य मोबाइल दुकानें शामिल है । उन्होंने बताया कि जयंती कॉम्प्लेक्स स्थित एक फुटवेयर शॉप को भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सील कर दिया गया है ।

जयंती कॉम्प्लेक्स की कार्यवाही के बाद प्रशासन पुलिस एवं नगर निगम के अमले ने नौदरा ब्रिज स्थित मोबाइल मार्केट पर कार्यवाही की। यहां भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन पाये जाने पर दो मोबाइल दुकानों धर्मेंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स और श्रेया मोबाइल को सील कर दिया गया। नौदरा  पुल स्थित मार्केट में की गई इस कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अगम जैन एवं एसडीएम मणिन्द्र  सिंह मौजूद थे। इस दौरान मास्क न पहनने और सार्वजनिक स्थान पर थूकते पाये जाने पर एक युवक बंटू अवस्थी पर 1200 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया और जुर्माना चुकाने उसे एक दिन की मोहलत दी गई

क्रमांक/5832/सितंबर-283/मनोज

चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सांरग आज जबलपुर आयेंगे

 जबलपुर 22 सितंबर, 2020

      प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास मंत्री विश्वास सांरग बुधवार 23 सितंबर को सड़क मार्ग से कार द्वारा भोपाल से जबलपुर आयेंगे। श्री सारंग दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री दोपहर एक बजे नेताजी सुभाष चन्द्र  बोस चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे। श्री सारंग शाम 5 बजे कार द्वारा जबलपुर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/5833/सितंबर-284/मनोज

 छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

हर साल 2 किस्तों में मिलेंगे 4000

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण

मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में किया बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मंत्रि-परिषद के सदस्यों को दी जानकारी

 जबलपुर 22 सितंबर, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य मंत्रि-परिषद की बैठक के पूर्व मंत्रि-परिषद के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल 6000 रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हज़ार रुपये कुल 4000 रूपये की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

सभी किसानों को देंगे लाभ

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 70 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी। प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है।

25 सितंबर को प्रारंभ होगा राशि वितरण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर किया जाएगा। शुक्रवार 25 सितम्बर के दिन किसानों के खातों में मुख्यमंत्री स्वयं भोपाल से तथा मंत्रीगण व अन्य जन-प्रतिनिधि अन्य जिलों में आयोजित कार्यक्रमों में राशि अंतरित करेंगे।

किसानों को पूरा सुरक्षा चक्र प्रदान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के किसानों को सरकार पूरा सुरक्षा चक्र प्रदान कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार एक के बाद एक किसानों के हित में फैसले ले रही है। पहले किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई। फिर उनके खातों में गत वर्षो की फसल बीमा की राशि डाली गई। आज क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने से बचे हुए प्रदेश के 67 हजार किसानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। साथ ही सहकारी समितियों के खातों में 800 करोड रुपए की सहायता राशि अंतरित की गई। अब किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। शीघ्र ही प्रदेश के उद्यानिकी कृषकों को भी क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे।

मुख्य सचिव ने बताई प्रक्रिया

मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की प्रक्रिया के विषय में बताया कि लाभान्वित किए जाने वाले किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज रहेगी। क्षेत्र के पटवारी जानकारी का सत्यापन करेंगे। किसानों को सिर्फ एक बार क्षेत्र के पटवारी को भौतिक रूप से आवेदन देना होगा। आगे की प्रक्रिया मोबाइल पर ही हो जाएगी। किसानों को राशि प्राप्त होने की सूचना भी उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

कल से ही प्रारंभ करें प्रक्रिया

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए हैं कि इस योजना की प्रक्रिया कल से ही प्रारंभ कर दी जाए, जिससे 25 सितंबर को किसानों के खातों में राशि अंतरित करने की शुरुआत की जा सके।

क्रमांक/5834/सितंबर-285/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना में 3700 हितग्राहियों को देंगे अनुगृह राशि

सिंगल क्लिक के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ की राशि होगी अंतरित

जबलपुर 22 सितंबर, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 सितम्बर बुधवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना में 22 जिलों के 3700 हितग्राहियों के खाते में 80 करोड़ रूपये की अनुगृह सहायता राशि ऑनलाईन अंतरित करेंगे। मिंटों हॉल, भोपाल में प्रात: 11.30 बजे आयोजित इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ प्रथम चरण में 22 जिलों के 308 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान संबल योजना की राशि अंतरित करने के बाद हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के प्रथम चरण में सागर, छतरपुर, पन्ना, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, दतिया, भिण्ड, मुरैना, इंदौर, खण्डवा, बुरहानपुर, धार, रायसेन, राजगढ़ विदिशा, अनूपपुर, आगर, मंदसौर, देवास और भोपाल के प्रत्ये‍क जनपद पंचायत, नगर पालिका निगम, नगर पालिका परिषद्, नगर पंचायत मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर कोविड - 19 संबंधी दिशा निर्देशों को दृष्टिगत रखते हुए 10 से 20 हितग्राहियों की उपस्थिति रहेगी, इन कार्यक्रम स्थलों पर मुख्यमंत्री के प्रसारण के लिए एल.ई.डी. स्क्रीन रहेगी। कार्यक्रम के प्रसारण के लिए एन.आई.सी द्वारा नेट लिंक दी जायेगी। कार्यक्रम में श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं श्रम विभाग के प्रमुख सचिव श्री उमाकांत उमराव उपस्थित रहेंगे।

क्रमांक/5835/सितंबर-286/मनोज

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्रामीणों को व्यवसाय के लिये सरकार की
गांरटी पर बैंक ऋण वितरित करेंगे

ब्याज भी सरकार वहन करेगी

जबलपुर 22 सितंबर, 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 24 सितम्बर को ग्रामीण पथ विक्रेता के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार से अधिक ग्रामीण व्यवसायियों को अपना व्यवसाय सुचारू रूप से चलाने के लिये एक साथ आवश्यक कार्यशील पूंजी ऋण वितरण के वर्चुअल कार्यक्रम का 24 सितम्बर 2020 को शुभारंभ करेंगे। इस अनूठी योजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के ग्रामीण अंचल के छोटे व्यवसाइयांे को 10 हजार रूपये तक का बैंक ऋण प्रदेश शासन की गारंटी पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस राशि का ब्याज भी प्रदेश सरकार वहन करेगी। यह योजना स्टाम्प ड्यूटी से भी मुक्त रखी गई।

ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहर में जाकर छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने वाले प्रवासी भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक तथा बैंकों के ब्रांच स्तर पर एक साथ छोटे ग्रामीण व्यवसायियों को ऋण राशि वितरित की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान कार्यक्रम के दौरान इन्दौर, शहडोल, गुना के हितग्राहियों से वर्चुअल चर्चा भी करेंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं राज्य मंत्री श्री राम खिलावन पटेल भी वीडियों कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से जुड़े रहेंगे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रारंभ मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना ग्रामीण अंचल में तरह-तरह के छोटे व्यवसाय करने वालों के लिये मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे व्यवसायियों में ग्रामीण शिल्पी जैसे बढ़ई, लोहार, कुम्हार, चर्म-शिल्पी, केश-शिल्पी, टेलर, हाथठेला चालक, साइकिल, गाड़ी, मोटर साइकिल सुधारने वाले, फल-सब्जी, समोसा-कचौड़ी, आदि बेचने वाले जैसे अन्य लघु व्यवसायी शामिल हैं। कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन की अवधि में ऐसे छोटे व्यवसायियों को हुई आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखते हुये प्रदेश में यह योजना प्रारंभ की गयी है। ऐसे व्यवसायी 10 हजार रूपये बगैर ब्याज के ऋण से न केवल अपना काम-धंधा पुनः शुरू कर सकेंगे बल्कि ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को भी पटरी पर लायेंगे। इस योजना का अधिकाधिक ग्रामीण व्यवसायियों को लाभ उपलब्ध कराने के उद्देष्य से कामगार सेतु पोर्टल बना कर योजना को सरल तथा पारदर्शी बनाया गया है। योजना के अंतर्गत अभी तक आठ लाख 52 हजार हितग्राहियों का पंजीयन कामगार सेतु पोर्टल में हो चुका है। योजना से 18 से 55 वर्ष के ग्रामीण व्यवसायियों सहित ग्रामीण प्रवासी श्रमिक, व्यवसाय करने के इच्छुक ग्रामीण गरीब परिवार, आजीविका मिशन अथवा तेजस्विनी परियोजना में गठित स्व सहायता समूहों की महिलायें भी लाभान्वित हो सकेंगी। योजना को शैक्षणिक योग्यता तथा जाति बंधन से मुक्त रखा गया है।

क्रमांक/5836/सितंबर-287/मनोज

 बिना ब्याज पर कृषि साख के लिए केसीसी मिलने पर प्रसन्नता

जबलपुर 22 सितंबर, 2020

कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए किसानों को कृषि साख की आवश्यकता पड़ती है। इसके लिए किसान यहां-वहां से ब्याज पर कृषि साख की व्यवस्था करते थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की संवेदना को समझा और गरीब कल्याण सप्ताह अंतर्गत 'सबको साख-सबका वि‍कास' कार्यक्रम में बिना ब्याज पर कृषि साख के लिए किसानों को सहकारी समितियों से किसान क्रेडिट कार्ड सुनिश्चित कराया। जिले के सुंदरपुर निवासी श्री संजय यादव को सहकारी समिति गोहलपुर से केसीसी प्राप्त होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को हृदय से धन्यवाद दिया।

क्रमांक/5837/सितंबर-288/उइके

 नगर निगम द्वारा घनी बसाहटों में सेनिटाइजेशन कार्य जारी

जबलपुर, 22 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिये नगर निगम द्वारा  नियमित रूप से चलाये जा रहे अभियान के आज मंगलवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों खास तौर घनी बसाहट वाले इलाकों में सेनिटाइजेशन, फागिंग और साफ-सफाई का कार्य किया गया।

क्रमांक/5838/सितंबर-289/मनोज

 निजी अस्पताल व नर्सिंग होम्स प्रदर्शित करें कोविड-19 के उपचार की दर सूची
उच्च न्यायालय के निर्देश

जबलपुर, 22 सितंबर, 2020

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में संचालित सभी निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम्स को अब कोविड-19 के उपचार की दरों की सूची को रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित करना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया ने नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिखकर उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में पारित आदेश का पालन करने का आग्रह किया है। सभी निजी हॉस्पिटल व नर्सिंग होम्स से अपेक्षा की गई है कि वे रिसेप्शन काउंटर पर प्रदर्शित उपचार की दर के अनुसार ही उपचार व्यय प्राप्त करें। शासन के निर्धारित दर से अधिक चार्ज किये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

क्रमांक/5839/सितंबर-290/मनोज