NEWS -08-09-2020-C

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 रोको-टोको अभियान :

477 व्यक्तियों से वसूला गया 68 हजार रूपये का जुर्माना

जबलपुर 08 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 477 व्यक्तियों से 68 हजार 330 का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 392 व्यक्तियों से 39 हजार 600 रूपये का तथा नगर निगम द्वारा 75 व्यक्तियों से 27 हजार 730 व्यक्तियों से वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/5648/सितंबर-96/जैन

 कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ न करने पर तीन निजी अस्पतालों को नोटिस

जबलपुर 08 सितंबर, 2020

      अनुमति प्राप्त करने के बाद भी कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार प्रारंभ न करने वाले शहर के तीन निजी अस्पतालों आशीष हॉस्पिटल, महाकौशल हॉस्पिटल एवं मारबल सिटी हॉस्पिटल को मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी किया है।

      मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस में तीनों निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों को भर्ती कर तत्काल उपचार प्रारंभ करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कोरोना मरीजों का उपचार प्रारंभ न करने पर अस्पताल संचालकों को मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 एवं एपिडेमिक डिजीज एक्ट के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी है।

क्रमांक/5649/सितंबर-97/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 104 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 187 नये मरीज मिले

जबलपुर 08 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार को 104 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 187 नये मरीज सामने आये हैं। आज डिस्चार्ज हुये 104 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या  4044  हो गई है। कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 187 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 5516 पहुँच गई है। बीते चौबीस घण्टे के दौरान  तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 103 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1369 हो गये हैं। आज 1554 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं। वहीं 1364 व्यक्तियों के सेम्पल कोरोना की जाँच हेतु लिये गये हैं।

क्रमांक/5650/सितंबर-98/जैन

 बढ़ी चुनौतियों के बीच चिकित्सकीय स्टाफ का हौसला बढा़ना जरूरी

कोरोना मरीजों को हरहाल में बेहतर उपचार मुहैया करायें : श्री चौधरी

मेडिकल कॉलेज में मरीजों के परिजनों को मिलेगी 5 रूपये में सुदामा थाली

संभागायुक्त श्री चौधरी ने की मे‍डिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं की समीक्षा

जबलपुर 08 सितंबर, 2020

संभागायुक्त श्री महेश चंद्र चौधरी ने आज शाम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देने के निर्देश दिये हैं। श्री चौधरी ने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों के उपचार की क्षमता बढ़ाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा भी बैठक में की।

संभागायुक्त श्री चौधरी ने बैठक में कहा कि कोरोना से मरीजों की मौत न हो इसके लिये हर संभव प्रयास किये जायें । उन्होंने कोरोना मरीजों के उपचार में लगे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ की तारीफ की । श्री चौधरी ने कहा कि हमारे डॉक्टर तमाम तरह के खतरों की परवाह किये बिना अपने सामाजिक और मानवीय दायित्वों का निर्वाह कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि चुनौतियां अब और बढ़ने वाली हैं इसके लिये हमे अपने चिकित्सकों और सहयोगी स्टॉफ के इस जज्बे को बनाये रखने उनका हौसला बढ़ाना  होगा । संभागायुक्त ने कोरोना के गम्भीर मरीजों के उपचार के लिये चिकित्सा उपकरणों एवं ऑक्सीजन की उपलब्धता की जानकारी भी बैठक में ली । उन्होंने कहा कि कोरोना के गम्भीर मरीजों की  बढ़ती हुई संख्या को देखते हुये हमारी तैयारियां भी उसी स्तर की होनी चाहिये ।

श्री चौधरी ने बैठक के माध्यम से आम नागरिकों से भी बुजुर्गों और गम्भीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों में सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई देते ही तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराने का आग्रह किया है ताकि समय रहते उनका उपचार प्रारम्भ किया जा सके । उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों के उपचार में थोड़ी सी भी देर करना बड़ी कठिनाई का कारण बन सकता है ।

संभागायुक्त ने बैठक में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों के साथ निरन्तर संवाद बनाये रखने और समय-समय पर उनकी काउंसलिंग के निर्देश भी दिये ताकि बीमारी से लड़ने का उनका आत्मबल बना रहे । उन्होंने मरीजों के मन से कोरोना का भय दूर करने की जरूरत भी बताई । श्री चौधरी ने मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में प्रतिदिन की जा रही कोरोना जाँचो की जानकारी भी ली ।

मेडिकल कॉलेज के डीन कार्यालय में आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डीन डॉ प्रदीप कसार, डॉ जीतेंद्र भार्गव, डॉ संजय भारती, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण गोपाल गुप्ता, मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ शर्मा भी मौजूद थे ।

मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये भर्ती मरीजों के परिजनों को मिलेगी सुदामा थाली :

कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिये आयोजित इस बैठक में संभागायुक्ते श्री चौधरी की पहल पर विक्टोरिया हॉस्पिटल की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज में भी सामाजिक संस्था के सहयोग से मरीजों के परिजनों को पांच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया । संभागायुक्त श्री महेश चन्द्रम चौधरी ने विक्टोरिया अस्पताल में पिछले आठ वर्ष से संचालित सुदामा थाली नाम की इस योजना को मेडिकल कॉलेज में भी शुरू करने के लिये संघवी संस्था से मिले प्रस्ताव की सराहना करते हुये इस पुण्य कार्य में संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों को दिये ।  श्री चौधरी ने बैठक में मौजूद लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित रैनबसेरा में संस्था को भोजन बनाने और स्टोर की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ।

बैठक में संस्था के इस पुण्य कार्य में मदद के लिये पहले माह लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से 15 रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव कार्यपालन यंत्री गोपाल गुप्ता ने दिया । लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की इस पहल का अनुसरण करते हुये मेडिकल कॉलेज डॉक्टर्स एसोशिएशन ने भी अगले माह 15 रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की सहमति दी । संभागायुक्त श्री चौधरी ने संस्था को मरीजों के परिजनों को पाँच रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव लेकर आई संस्था को आगे भी हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । बैठक में सुदामा थाली के संचालन के लिये चार सदस्यों की संचालन समिति गठित करने का निर्णय भी लिया गया । इसमें मेडिकल कॉलेज के उप-अधीक्षक डॉ शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गोपाल गुप्ता, संभागायुक्त द्वारा नियुक्त सामाजिक संस्था शामिल रहेगी।

क्रमांक/5651/सितंबर-99/जैन