NEWS -20-09-2020-B

 आज के समाचार के लिए देखें -  www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 189 व्यक्ति डिस्चार्ज

कोरोना के आज 251 नये मरीज मिले

जबलपुर 20 सितंबर, 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर आज रविवार 20 सितम्बर को 189 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना के 251 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 189 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 6477 हो गई है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 251 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7998 पहुँच गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान तीन व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अभी तक 129 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1392 हो गये हैं ।

क्रमांक/5799/सितंबर-250/जैन

 रोको-टोको अभियान :

304 व्यक्तियों से वसूला गया  30 हजार 550 रुपये का जुर्माना

जबलपुर 20 सितंबर, 2020

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिये तय प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने, मास्क न पहनने एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 304 व्यक्तियों से 30 हजार 550 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इसमें पुलिस द्वारा 303 व्यक्तियों से वसूला गया 30 हजार 450 रूपये का जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/5800/सितंबर-251/जैन

 कलेक्टर ने किया आयुर्वेद कॉलेज और मनमोहन

नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण

कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश

जबलपुर, 20 सितंबर, 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज रविवार को ग्वारीघाट स्थित शासकीय आयुर्वेद कॉलेज अस्पताल और मनमोहन नगर माढ़ोताल स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निरीक्षण कर यहाँ हल्के लक्षण वाले कोरोना मरीजों के उपचार के लिए जरूरी व्यवस्थायें शीघ्र सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं । श्री शर्मा ने निरीक्षण के दौरान आयुर्वेद अस्पताल ग्वारीघाट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मनमोहन नगर के विभिन्न वार्डो और कक्षों का मुआयना भी किया। उन्होंने कहा कि यहां ऑक्सीजन युक्त बेड के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई लाइन डालने का काम तत्काल प्रारम्भ कर दिया जाये। कलेक्टर ने मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये आवश्यक अमले की तैनाती की प्रक्रिया भी प्रारम्भ करने के निर्देश स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को दिये हैं । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद थे ।

क्रमांक/5801/सितंबर-252/जैन