News.29.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
चाय, पान, समोसा, शराब दुकानें, सिगरेट व तम्बाकू का विक्रय प्रतिबंधित
धार्मिक व पूजा स्थल आमजनों के लिए रहेंगे बंद
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जारी किया संशोधित आदेश
जबलपुर, 29 मई, 2020
     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने जबलपुर जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की दृष्टि से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है । इस संबंध में कलेक्टर ने आज जारी आदेश में भारत सरकार और राज्य शासन के गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग भोपाल से हुई चर्चा के बाद और जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में बनी सहमति के विषयों और बिन्दुओं को आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए शामिल किया गया है ।  इसके तहत धार्मिक स्थल व पूजा स्थल आमजनों के लिए बंद रहेंगे ।  चाय, पान, समोसा, शराब दुकानें, सिगरेट, तम्बाकू आदि का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
     जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक, प्रशिक्षण, कोचिंग संस्थान आदि आगामी आदेश तक बंद रहेंगे ।  केवल ऑनलाइन दूरस्थ शिक्षा की अनुमति रहेगी । क्वारेनटाइन सुविधाओं, आश्रय स्थलों एवं शासकीय प्रयोग के अतिरिक्त आतिथ्य सेवायें प्रतिबंधित रहेगी । सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्वीमिंग पुल, थियेटर, ऑडीटोरियम, बार, मनोरंजन पार्क, सभागार, बैठक हॉल तथा ऐसे ही अन्य स्थान बंद रहेंगे । धार्मिक स्थल, पूजा स्थल आमजनों के लिये बंद रहेंगे ।  धार्मिक मंडली पूर्ण रूप से बंद रहेगी ।  सभी सामाजिक, राजनैतिक, खेल, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्य एवं अन्य समारोह प्रतिबंधित रहेंगे । यात्री बसों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा । स्पा, सेलून एवं नाई की दुकानें पूर्णत: बंद रहेगी । भोजनालय, मिष्ठान की दुकानें ऑड-ईवन प्रणाली से मुक्त रहेगी । यहां से केवल होम डिलेवरी (टेकअवे) द्वारा ही बिक्री की जा सकेगी ।  भोजनालय, मिष्ठान दुकान में बिठाकर खिलाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट जोन वाले वार्डों में कंटेनमेंट जोन के बाहर केवल किराना, दूध, दवा, फल व सब्जी दुकानें खोलने की अनुमति पूर्ववत निर्देशों के तहत रहेगी ।  इन दुकानों के अतिरिक्त अन्य कोई भी दुकान खोलने की अनुमति नहीं रहेगी। खोली गई दुकानों में कंटेनमेंट जोन से दुकानदार, सेल्सेमेन कोई कर्मचारी, व्यक्ति या ग्राहक नहीं आवेगा ।  यदि आता है तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित दुकानदार की होगी । दो पहिया एवं चार पहिया वाहन का उपयोग भारत सरकार, गृह मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप किया जायेगा ।  स्वीगी, जोमेटो इत्यादि कंपनियों द्वारा होम डिलेवरी (टेकअवे) केवल रात्रि 10 बजे तक ही की जा सकेगी । जो बाजार खुलेंगे उन्हें ऑड-ईवन प्रणाली का पालन किया जाना अनिवार्य होगा । चाय, पान, समोसा, शराब दुकानें, सिगरेट, तम्बाकू इत्यादि का विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा ।
रात्रि कालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से प्रात: 7 बजे तक रहेगा ।  जिसका कड़ाई से पालन किया जाये, उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम  तथा भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 में निहित प्रावधानों के तहत संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।  आवश्यक वस्तुओं से संबंधित दुकानों जैसे-फैक्टरी, मेडिकल स्टोर, अस्पताल आदि इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी ।
     आदेश में जिले के अंतर्गत समस्त जिला पुलिस, उपखंड मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत को अधिकृत किया गया है कि वे प्रत्येक दुकानदार से अपनी दुकान में सामग्री का विक्रय करते समय ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराये जाने हेतु एक-एक मीटर की दूरी पर चूने की लाईन बनवायें । दुकानदार ग्राहक को एक-एक करके सामग्री का वितरण करें तथा मास्क अनिवार्य रूप से लगाया जावे । ऑड-ईवन प्रणाली केवल नगर निगम क्षेत्र में स्थित दुकानों के लिए लागू हैं, उन्हें इसका पूर्णत: पालन करना होगा । 
कोविड-19 वायरस के संक्रामक रोकथाम हेतु इस आदेश का उल्लंघन पाये जाने पर पहली बार संबंधित व्यक्ति, संस्था एवं दुकानदार दोनों पर न्यूनतम 100 रूपये एवं अधिकतम 250 रूपये तक की पैनाल्टी वसूल किये जाने की कार्यवाही के लिये संबंधितों को प्राधिकृत किया गया है ।  दोबारा आदेश का उल्लंघन होने पर संबंधित व्यक्ति या संस्था की दुकान सील्ड किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश के तहत जारी निर्देश यथावत रहेंगे ।
क्रमांक/4590/मई-399/मनोज
प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से 3 ट्रेन जायेंगी पश्चिम बंगाल
जबलपुर 29 मई 2020
अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि प्रवासी श्रमिकों को लेकर मध्यप्रदेश से 3 विशेष ट्रेन पश्चिम बंगाल जायेंगी। आगामी 2 जून को भोपाल तथा इंदौर और 6 जून को रतलाम से ट्रेन जायेगी।
पश्चिम बंगाल जाने के इच्छुक श्रमिक यात्री http://mapit.gov.in/COVID-19/पोर्टल पर उपलब्ध 'श्रमिक विशेष ट्रेन पंजीयन' विकल्प में जाकर अपना एवं अपने सहयात्रियों का पंजीयन करवा सकते हैं।
क्रमांक/4591/मई-400/मनोज
कलेक्टर, एसपी ने किया लार्डगंज, बड़ा फुहारा और सराफा क्षेत्र का भ्रमण
व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यापारियों से की चर्चा
जबलपुर 29 मई 2020
कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शुक्रवार को लार्डगंज , बड़ा फुहारा और सराफा क्षेत्र का भ्रमण किया और शहर के ग्रीन जोन वाले वार्डों में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने के निर्णय पर क्रियान्वयन का जायजा लिया इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से भी चर्चा की और उनसे ऑड-ईवन फार्मूले के अनुसार ही दुकानें खोलने का अनुरोध किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सराफा के अंदरूनी मार्गों पर भी गये और अनुशासित रहकर कन्टेनमेन्ट की बंदिशों का पालन करने के लिये  नागरिकों का आभार जताया इस मौके पर क्षेत्र के रहवासियों ने भी कलेक्टर एवं एस पी तथा उनके साथ पहुँचे प्रशासनिक अमले का तालियाँ बजाकर स्वागत किया कलेक्टर श्री यादव ने कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त हो जाने के बाद भी सराफा के लोगों से सभी जरूरी एहतियात बरतनेमास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक के नाईट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया भ्रमण के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश अयाची , एसडीएम ऋषभ जैन , सीएसपी दीपक मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, श्री मुकेश राठौर, सराफा एसोसिएशन के अनूप अग्रवाल मौजूद थे
क्रमांक/4592/मई-401/जैन॥

जिला पंचायत के सीईओ ने किया
पनागर में गणवेश सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण
जबलपुर 29 मई 2020
      पनागर सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र में गणवेश सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा किया गया। उपस्थित सभी महिलाओं को बतलाया गया कि शासकीय स्कूलों में गणवेश उपलब्ध कराने का कार्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को करना है एवं एक निश्चित समयावधि में गणवेश सिलाई का कार्य संपन्न करना है। इसके लिए महिलाओं को सिलाई कार्य में पूर्ण दक्ष होना जरूरी है। साथ ही साथ सभी महिलाओं के पास आधुनिक मशीन होना आवश्यक है ताकि समय पर कार्य पूर्ण किया जा सके। जिस हेतु महिलाएं समूह से ग्राम संगठन से सीआईएफ आरएफ सीसीएल आर्थिक कल्याण योजना का लाभ लेकर सिलाई मशीन क्रय कर सकती है कार्यक्रम में डीपीएम, सीईओ जनपद पनागर, प्रबंधक ब्लॉक टीम  सीएलएफ पदाधिकारी प्रशिक्षण लेने वाली समूह की सभी दीदीयां उपस्थित रही।
क्रमांक/4593/मई-402/जैन॥

टिड्डी दल के संभावित प्रकोप से निपटने अधिकारी सावधान व सतर्क रहें
कलेक्टर ने दिया अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर 29 मई 2020
      जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप होने के दृष्टिगत एवं प्रकोप नियंत्रण के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा बचाव के प्रभावी उपाय करने हेतु कलेक्टर भरत यादव ने अनुविभागवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है । सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गये हैं । किसानों से आग्रह किया गया है कि वे जिला स्तरीय नियंत्रण दल और अपने अनुविभाग के अधिकारियों को टिड्डियों से संबंधित हर जानकारी दें, ताकि तत्काल प्रभावी उपाय कर टिड्डी दल को नियंत्रित किया जा सके ।
      अधिकारियों के जिला स्तरीय दल में अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी 9425158462, प्रियंक मिश्रा सीईओ जिला पंचायत 7999970297, शिवेन्द्र सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9425470323, एस.के. निगम उप संचालक कृषि 9039494735, डॉ एस.के. बाजपेयी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं 8120646658, डॉ नेहा पटेल सहायक संचालक उद्यान 9407555174, अमित कुमार चौहान अनुविभागीय अधिकारी वन 9424792627 और डीपी तुरकर रेशम अधिकारी 704947329 शामिल है।
      जबकि अनुविभाग स्तरीय दल में कुण्डम अनुविभाग के लिए एसडीएम विमलेश सिंह 9644002828, तहसीलदार प्रदीप कौरव 9425493832, सीईओ जनपद ओंकार सिंह 9669182202, डॉ भारती जायसवाल पशु चिकित्सा अधिकारी कुण्डम 7049503567, वन क्षेत्रपाल हिमांशु अग्रवाल 9424792665, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसके पिल्लई 9425833536, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी जेएस मरावी 9424339565 शामिल हैं। इसी प्रकार सिहोरा अनुविभाग के लिए एसडीएम जीपी गोहिल 9977787077, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल 7869964032, तहसीलदार अनीता कोरी 9589551617, सीईओ जनपद यजुवेन्द्र कोरी 9300067397, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा 9424308738, वन क्षेत्रपाल अरविंद अहिरवार 7000952143, एसएडीओ जेएस राठौर 9926383138 तथा उद्यान विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह सोयाम 9770997275 शामिल हैं। पाटन अनुविभाग के लिए एसडीएम सिद्धार्थ जैन 8227673592, एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी 9406979309, तहसीलदार स्वाति सूर्या 9425324926, सीईओ जनपद अश्वनी पाठक 9425385948, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल बालानी 8770702069, वन क्षेत्रपाल हुकुम सिंह ठाकुर 9424792652, एसएडीओ एसके यादव 9424926357, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी नेहा श्रीवास्तव 9630088075 शामिल हैं। इसी तरह शहपुरा अनुविभाग के लिए एसडीएम जेपी यादव 9425483885, एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी 9406979309, तहसीलदार श्यामजी 9893254475, सीईओ जनपद पीआर घनघोरिया 8839875618, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लाल 9425834404, एसएडीओ पंकज श्रीवास्तव 9893304602, प्रभारी उद्यान विकास अधिकारी श्री मरकाम 9340793635 शामिल हैं।
इसके अलावा जबलपुर अनुविभाग के लिए एसडीएम मणेन्द्र कुमार सिंह 9425832344, एसडीओ कृषि प्रतिभा गौर 9926321119, तहसीलदार राकेश चौरसिया 6265666659, सीईओ जनपद आशा देवी पटले 8319247175, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.व्ही. सिंह 9827340478, वन क्षेत्रपाल एम.एल. बरकड़े 9424792629, एसएडीओ रश्मि परसाई 9755655062 तथा वरि. उद्यान विकास अधिकारी आर.के. चतुर्वेदी 8602456904 शामिल हैं । साथ ही पनागर अनुविभाग के लिए एसडीएम मणेन्द्र कुमार सिंह 9425832344, तहसीलदार प्रमोद कुमार त्रिपाठी 7697121034,  सीईओ जनपद बसंत कुमार तिवारी 9165114075, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्प राजन 9893313014 और वन क्षेत्रपाल विवेक पटेल 9424792678 शामिल हैं । जबकि मझौली अनुविभाग के लिए एसडीएम जी.पी. गोहिल 9977787077, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल 7869964032, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव 9827151606, सीईओ राजीव तिवारी 9425195684, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश श्रीवास्तव 9424320411, एसएडीओ जी.पी. पटेल 7999426912, प्रभारी वरि. उ.वि.अधिकारी एस.के. मिश्रा 8839120434 और परिक्षेत्र सहायक वन कालूराम पटेल 9424 792671 सम्मिलित हैं ।
      इसके अलावा ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम और ग्राम पंचायत के पटवारी, सचि, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी, एडीईओ, एव्हीएफओ, वन रक्षक, ग्राम चौकीदार और प्रगतिशील कृषकों को शामिल किया गया है।
क्रमांक/4594/मई-403/मनोज

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दद्दाजी धाम पहुँचकर दी श्रद्धांजलि
जबलपुर 29 मई 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कटनी झिझरी स्थित दद्दाधाम पहुँचकर जाने-माने गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी को श्रृद्धांजलि दी। गृहस्थ संत पूज्य देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी का 17 मई को देव लोक गमन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व. दद्दाजी के तीनों बेटों डॉ. अनिल, डॉ. सुनील और श्री नीरज त्रिपाठी से भेंटकर सांत्वना दी। इस मौके पर सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र,आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह, श्री सुहास भगत, विधायक श्री संजय पाठक उपस्थित थे।
इस अवसर पर दद्दाजी शिष्य मंडल के अभिनेता श्री आशुतोष राणा और राजपाल यादव भी उपस्थित थे।
क्रमांक/4595/मई-404/मनोज

रेरा ने एक प्रतिशत घटाई प्रतिकर दर
कोरोना महामारी के चलते रियल एस्टेट सेक्टर को मिली राहत 
जबलपुर 29 मई 2020
रियल एस्टेट सेक्टर पर कोविड-19 कोरोना महामारी के दुष्प्रभावों को कम करने और उसे राहत देने के लिये प्रयास निरंतर जारी हैं। रेरा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट सेक्टर को राहत देने के उद्देश्य से संप्रवर्तक पर नियत समय के बाद आवास अंतरण करने कि स्थिति में आरोपित किये जाने वाले प्रतिकर की दर में एक प्रतिशत की कमी की है। पूर्व में यह दर 10 प्रतिशत थी जो अब घटाकर 9 प्रतिशत कर दी गयी है। कोरोना महामारी के कारण हुये लॉकडाउन के कारण प्रोजेक्ट्स के प्रभावित हुए कार्य की भरपाई के लिये प्रदेश में पंजीकृत सभी प्रोजेक्ट्स को रेरा प्राधिकरण द्वारा 6 माह की अवधि पहले ही प्रदान की जा चुकी है।
कोरोना की वजह से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिये हाल ही में रिजर्व बेंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अनेक राहतों की घोषणा की गयी है।  रेपो रेट में 0.40 फीसदी की कटौती की गयी है। रेपो रेट अब 4.4 से घटाकर 4 फीसदी कर दी गई है। वही टर्म लोन मोरटोरियम आगामी 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा शिकायत और प्रोजेक्ट पंजीयन का कार्य पूर्व से ही ऑनलाईन किया जा रहा है। साथ ही प्रकरणों की सुनवाई भी आगामी एक जून से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से प्रारंभ की जा रही है।
क्रमांक/4596/मई-405/मनोज

केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के समन्वय से चलाया सघन अभियान
प्रभावित क्षेत्रों में कीटनाशकों का छिड़काव जारी 
जबलपुर 29 मई 2020
प्रदेश में टिड्डी दलों की निगरानी एवं नियंत्रण के लिए केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के समन्वय से सघन अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार 27 मई को रीवा जिले के ग्राम हरदी एवं पंडोखर में 5 फायर ब्रिगेड द्वारा लगभग 100 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। यह टिड्डी दल लगभग 5 से 6 कि.मी. लंबा था। प्रात: इस दल के सतना जिले की ओर गतिमान होने की सूचना थी।
संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि मुरैना जिले के कैलारस विकासखंड के नेफरी ग्राम में भी टिड्डी दल का रात्रि ठहराव हुआ, जिसके नियंत्रण के लिए 5 ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं 2 फायर ब्रिगेड द्वारा कीटनाशकों का छिड़काव किया गया एवं लगभग 35 प्रतिशत नियंत्रण में सफलता प्राप्त हुई।
नर्मदापुरम संभाग के बैतूल जिले के विकासखंड प्रभातपट्नम के ग्राम पुसली में एक टिड्डी दल पर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया। इस कार्यवाही से लगभग 40 प्रतिशत टिड्डी दल को नष्ट करने में सफलता प्राप्त हुई।
गुरूवार 28 मई को एक टिड्डी दल के बालाघाट जिले में चलायमान होने की सूचना है। जो टिड्डी दल उत्तरप्रदेश की सीमा में रात्रि में रूका उसके मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों दतिया, निवाड़ी एवं टीकमगढ़ जिलो में चलायमान हैं। पन्ना एवं कटनी दोनों जिलों को एलर्ट जारी किया गया है। एक टिड्डी दल दोनों जिलों की सीमाओं मे गतिमान पाया गया है।
समस्त जिलों को सतत निगरानी करने के लिए तथा टिड्डी दल के रात्रि ठहराव की स्थिति स्पष्ट होते ही जिला प्रशासन एवं केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल से समन्वय स्थापित कर प्रभावी नियंत्रण की कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया है।
क्रमांक/4597/मई-406/मनोज