News.17.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने की व्यवस्था का कलेक्टर ने लिया जायजा
जबलपुर 17 मई 2020
तिलवारा टोल  नाका से लेकर अंधमूक चौराहे से आगे तक जबलपुर बायपास पर प्रवासी मजदूरों के लिये विभिन्न संगठनों द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का आज रविवार की दोपहर कलेक्टर भरत यादव ने नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार के साथ जायजा लिया श्री यादव ने इन संगठनों द्वारा किये जा रहे सेवा के इस कार्य की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया उन्होंने सभी संगठनों को जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए जरूरत पड़ने पर रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से भी मदद करने की बात कही  
कलेक्टर ने टोल नाकों और चेक पोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों से भी कहा कि ट्रक या अन्य साधनों से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें, उनके भीतर के डर को दूर करें और  उनसे सामाजिक संगठनों द्वारा लगाये गये पंडालों पर जाकर भोजन करने के लिये आग्रह भी करें उन्होंने कहा कि जो मजदूर जबलपुर और इसके आसपास की जिलों में जाना चाहते हैं उन्हें आईएसबीटी तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जाये श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक पहुंचाने के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को आईएसबीटी तक पहुंचाने के लिये सामाजिक संगठनों द्वारा भोजन के लिये लगाये गये पंडालों पर भी बसों के इंतजाम किये जायेंगे कलेक्टर ने इस दौरान अपने साथ मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को  भोजन के लिये लगाये गये पंडालों की साफ-सफाई एवं सेनिटाइज करने के लिये नगर निगम का अमला तैनात करने के निर्देश दिये
कलेक्टर ने प्रवासी मजदूरों को भोजन कराने के लिये बायपास पर अलग-अलग स्थानों पर नर्मदा मिशन, समाज सेवी कमलेश अग्रवाल तथा सिख समाज और ट्रक ओनर्स एसोशिएशन द्वारा की गई भोजन व्यवस्था का जायजा लिया इन संगठनों द्वारा भोजन के साथ-साथ ठंडे पानी, बच्चों के लिये दूध और बिस्किट एवं नंगे पैर आने वाले मजदूरों के लिये चप्पलों की व्यवस्था भी की गई है तथा विभिन्न साधनों से गुजर रहे करीब बारह से पन्द्रह हजार मजदूरों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है कलेक्टर द्वारा भोजन व्यवस्था के अवलोकन के दौरान सिख समाज एवं ट्रक ओनर्स एसोशिएशन की ओर से परमवीर सिंह, अमरजीत सिंह, सुरजीत सिंह एवं गुरनाम सिंह भी मौजूद थे
क्रमांक/4413/मई-222/जैन॥ 

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने दिव्यांगजनों को वितरित की खाद्य सामग्री
जबलपुर 17 मई 2020
वैश्विक महामारी कोरोना को फैलने से रोकने किये गये लॉकडाउन ने समाज के सभी वर्ग को प्रभावित किया है और इस महामारी का प्रभाव समाज के दिव्यांगजनों पर भी हुआ है इसी के मद्देनजर आज रविवार 17 मई को स्थानीय आदि शंकराचार्य चौक छोटी लाइन फाटक स्थित समन्वय सेवा केंद्र में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी ने 75 मूक बधिर दिव्यांगों की चिंता कर उन्हें खाद्यान्न, मास्क, साबुन की टिकिया आदि सामग्री की किट प्रदान की
मूक बधिर दिव्यांगों को इस सामग्री का वितरण  जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर भरत यादव, समन्वय सेवा केंद्र के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी महाराज, जिला रेडक्रॉस समिति के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, रेडक्रॉस कार्यकारिणी समिति के सदस्य चन्द्रकुमार भानोट और नीरज वर्मा तथा समिति के सचिव आशीष दीक्षित द्वारा किया गया
इस अवसर पर फिजिकल डिस्टेसिंग के नियम का मूक बधिर बंधुओं ने अनुशासन के साथ पालन करते हुए उनकी मदद करने के लिये रेडक्रॉस सोसायटी का दोनों हाथ ऊपर उठाकर अभिवादन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी के विजय सिंह,संदीप मिश्रा, अंकित पहारिया, राहुल तिवारी, अमित पांडे, समन्वय सेवा केंद्र के अजय सिंह बघेल, संजय तिवारी,चंदन राजपूत,अपूर्वा राजपूत श्याम चौबे, तुलसीराम कोष्टा, संजय दुलानी, चंद्रकांत पुरोहित, शैलेंद्र दीक्षित का भी सक्रिय सहयोग रहा
क्रमांक/4414/मई-223/जैन॥

आईएसबीटी में प्रवासी मजदूरों से मिले कलेक्टर
जबलपुर, 17 मई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार की दोपहर दीनदयाल चौक स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल पहुँचकर यहाँ अलग-अलग साधनों से आये प्रवासी मजदूरों से भेंट की श्री यादव ने मजदूरों से चर्चा के दौरान उनके भोजन पानी के प्रबंध के बारे में भी पूछताछ की और उन्हें बताया कि जिला प्रशासन ने उनकी सकुशल घर वापसी के लिये पर्याप्त बसों का इंतजाम किया है कलेक्टर ने कवर्धा जाने वाले मजदूरों की बड़ी संख्या को देखते हुए आरटीओ को चार बसों का इंतजाम करने के निर्देश दिये श्री यादव ने आईएसबीटी पर मौजूद मजदूरों से भोजन करने के बाद ही बसों से अगला सफर शुरू करने तथा बच्चों का ज्यादा ध्यान रखने का आग्रह किया इस अवसर पर कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार भी मौजूद थे
क्रमांक/4415/मई-224/जैन


सिक्किम की चन्द्रा सुब्बा का प्रोटोकॉल के तहत
रीति-रिवाजों के साथ हुआ अंतिम संस्कार
सिक्किम के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार
जबलपुर 17 मई 2020
साउथ सिक्किम निवासी अठ्ठाईस साल की चन्द्रा सुब्बा का आज रविवार की दोपहर पूरे प्रोटोकॉल के साथ चौहानी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया कटनी जिला चिकित्सालय में इलाजरत चन्द्रा सुब्बा की गंभीर हालत के मद्देनजर उपचार के लिये आज सुबह मेडिकल कॉलेज जबलपुर लाते समय  मृत्यु हो गई थी। वे गुजरात से अपनी बहन विस्नेका सुब्बा के साथ ट्रेन से सिक्किम जा रही थीं स्वास्थ्य खराब होने पर चन्द्रा को कटनी रेल्वे स्टेशन में उतारकर उन्हें जिला चिकित्सालय कटनी उपचार के लिए भेजा गया था, जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया था मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज में उनका कोरोना टेस्ट के लिये सेम्पल लिया गया तथा पूरे प्रोटोकॉल को अपनाते हुए बहन द्वारा बताये गये विधि-विधान से दोपहर को अंतिम संस्कार किया गया सावधानी बतौर मृतका की बहन विस्नेका सुब्बा को मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है। चन्द्रा सुब्बा का अंतिम संस्कार मोक्ष मानव संस्था के अध्यक्ष आशीष ठाकुर एवं उनके साथी कार्यकर्त्ताओं द्वारा किया गया इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम गोरखपुर आशीष पांडे मौजूद थे श्री पांडे के मुताबिक अंतिम संस्कार के पूर्व मृतिका की बहन की सिक्किम में उसके परिजनों से बात भी कराई गई
एसडीएम गोरखपुर के द्वारा चन्द्रा सुब्बा का पूरे सम्मान और रीति रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार कराने पर सिक्किम के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने फोन पर उनसे चर्चा कर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है
क्रमांक/4416/मई-225/जैन॥ 

कोरोना के संदिग्धों और संक्रमितों के
क्वारेंटाइन हेतु अधिग्रहित संस्थानों के कर्मियों का प्रशिक्षण आज
जबलपुर 17 मई 2020
          कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए संदिग्ध और संक्रमित व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करने हेतु चिन्हित कर अधिग्रहित संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को सोमवार 18 मई को प्रात: 11 बजे से मानस भवन प्रेक्षागृह में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
      उल्लेखनीय है कि कोरोना के संदिग्ध व संक्रमित व्यक्तियों को क्वारेंटाइन करने हेतु 55 होटल्स, हॉस्टल, धर्मशाला, विद्यालय, महाविद्यालय व संस्थाओं को अधिग्रहित किया गया है। इन संस्थाओं में लोगों को क्वारेंटाइन करने के पूर्व यहां कार्यरत कर्मचारियों को नोवल कोरोना वायरस के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
क्रमांक/4417/मई-226/मनोज

गुप्तेश्वर मुक्तिधाम में 32 लाख की लागत से नवनिर्मित गैस
शवदाह गृह का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जबलपुर 17 मई 2020
शहर के गुप्तेश्वर मुक्तिधाम में नवनिर्मित गैस शवदाह गृह (एलपीजी क्रिमेशन सिस्टम) का कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को नगर निगम के आयुक्त आशीष कुमार के साथ निरीक्षण किया करीब 32 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार हुए इस शवदाह गृह में एक शव का डिस्पोजल एक से डेढ़ मिनट में किया जा सकेगा
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस गैस शवदाह गृह को नगर निगम द्वारा बड़ौदा गुजरात की एक निजी कम्पनी से तैयार कराया गया है गैस शवदाह गृह से वायु प्रदूषण हो इसके लिये यहाँ वेट स्क्रबर लगाया गया है इसके अलावा एक बड़ी चिमनी भी यहाँ बनाई जा रही है कलेक्टर श्री यादव ने शवदाह गृह का इस्तेमाल शुरू करने के पहले प्रदूषण नियंत्रण मण्डल से इसकी जांच कराने तथा अग्निशमन यन्त्र सहित सुरक्षा के सभी जरूरी  इंतजाम करने के निर्देश दिये हैं   उन्होंने गुप्तेश्वर मुक्तिधाम को स्मार्ट श्मशान घाट के रूप में विकसित करने की स्मार्ट सिटी से कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश देते हुए चौहानी स्थित श्मशान घाट में भी गैस शवदाह गृह बनाने का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की बात कही
क्रमांक/4418/मई-227/जैन॥

चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ व लैब टेक्नीशियन पद हेतु
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि आज
जबलपुर 17 मई 2020
     कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु 3 माह की निश्चित अवधि के लिए आवश्यक मानव संसाधन जैसे चिकित्सक, स्टॉफ नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ व लैब टेक्नीशियन के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यताधारी पात्र आवेदकों से सोमवार 18 मई तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं । इच्छुक आवेदक कलेक्ट्रेट कार्यालय के कक्ष क्रमांक-15 गेट नंबर-तीन में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं । 
     इच्छुक पात्र आवेदक स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी डिग्री, डिप्लोमा विषय विशेषज्ञ के लिए योग्यता एम.डी. मेडिसिन, एम.डी. एनेस्थीसिया, पॉलमोनोलॉजिस्ट के लिए मासिक मानदेय डिग्री धारको के लिए एक लाख 25 हजार रूपये प्रतिमाह, डिप्लोमा धारकों के लिए एक लाख 10 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा । इसके अतिरिक्त कोविड-19 नियंत्रण के परिप्रेक्ष्य में विषय विशेषज्ञ के कारण इन्हें 100 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देय होगी ।  इसी प्रकार चिकित्सा अधिकारी पद हेतु योग्यता एम.बी.बी.एस. होनी चाहिए, इन्हें 60 हजार रूपये प्रतिमाह का मानदेय मिलेगा ।
     आयुष चिकित्सक अधिकारी (आयुर्वेदिक यूनानी होम्योपैथिक) पद हेतु बी.ए.एम.एस., बी.यू.एम.एस., बी.एच.एम.एस. की डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राप्त होनी चाहिए ।  इस पद हेतु 25 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा । इसी तरह स्टॉफ नर्स महिला व पुरूष पद हेतु 20 हजार रूपये प्रतिमाह तथा ए.एन.एम. के पद के लिए 12 हजार रूपये प्रतिमाह मानदेय तय है ।
     इसके अलावा पैरामेडिकल स्टॉफ के रूप में फार्मासिस्ट व लैब टेक्नीशियन के पद पर चयनित पात्रों को 15 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से मानदेय दिया जायेगा । नियुक्ति व पद से संबंधित सेवा शर्तों सहित अन्य विस्तृत जानकारी नोडल अधिकारी डॉ. धीरज दबंडे डी.एच.ओ. 9425363139 एवं एम.एम. मेहरा 9425184228 से प्राप्त कर सकते हैं । सपोर्ट स्टॉफ (वार्ड बॉय) क्लीनिंग स्टॉफ, सिक्यूरिटी गार्ड को कलेक्टर द्वारा निर्धारित दरों पर अस्थायी रूप से तीन माह हेतु आवश्यकतानुसार लिया जा सकेगा ।
क्रमांक/4419/मई-228/मनोज

जबलपुर संभाग के 4 जिलों में 5807 लाख रुपये लागत की 6 सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू
मंडला शा. हवाई पट्टी का उन्नयन भी 
जबलपुर, 17 मई, 2020
लोक निर्माण विभाग द्वारा जबलपुर संभाग के कटनी, मण्डला, बालाघाट और नरसिंहपुर जिले में 5807 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 6 सड़कों के निर्माण और एक हवाई पट्टी के उन्नयन एवं विद्युतीकरण कार्य की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सक्षम निर्माण एजेंसियों (ठेकेदारों) से सड़कों के निर्माण के लिये टेण्डर माँगे गये हैं।
मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग जबलपुर ने बताया कि मण्डला जिलों में 2767 लाख 42 हजार लागत से 6 सड़कों का निर्माण और एक हवाई पट्टी के उन्नयन एवं विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है। मंडला जिले के घुघरी दानीटोला से पीपरदोन, घुघरी सलवाह मार्ग से खमतरा मार्ग और सहजपुरी नंदराम नैगवां-झांझपीपर मार्ग का निर्माण 981 लाख 27 हजार रुपये से होगा। मण्डला जिले में ही मझगांव से तेंदुवार, जिल्हेटा से पद्दीकोना और सिकोसी से भानपुर मार्ग का निर्माण 620 लाख 67 हजार रुपये से और मंडला जिले के ग्राम ग्वारा में स्थित शासकीय हवाई पट्टी के उन्नयन और विद्युतीकरण का कार्य 1165 लाख 48 हजार की लागत से किया जाना है।
नरसिंहपुर जिला में 1254 लाख 24 हजार लागत से दो सड़कों का निर्माण किया जायेगा। इनमें 654 लाख 51 हजार से चारगांवकला से इकलोरी मार्ग और 599 लाख 73 हजार से एन.एच.-26 से बरमानखुर्द सी.सी. मार्ग का निर्माण किया जायेगा।
कटनी जिले की चिरूहली कारीबराह सड़क का निर्माण 855 लाख 71 हजार लागत से और बालाघाट जिले में 959 लाख 51 हजार की लागत से मिरगपुर गुडरू, मोहगांव, विरसोला झंझागी, आगरवाड़ा, नंदलेसरा, अगासी मार्ग का निर्माण किया जायेगा। इन सभी सड़कों के निर्माण के लिये समय-सीमा निर्धारित की गई है।
क्रमांक/4420/मई-229/मनोज