News.18.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

सर्वोदय अस्पताल को नोटिस
जबलपुर, 18 मई, 2020
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष मिश्रा ने रसल चौक स्थित सर्वोदय हॉस्पिटल के संचालक को उनके अस्पताल में दस दिन से उपचार के लिये भर्ती  मरीज शाफिया बेगम की किसी भी शासकीय चिकित्सालय से कोविड-19 की जांच नहीं कराने तथा इस बारे में किसी प्रकार की कोई सूचना भी नहीं दिये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है । सर्वोदय अस्पताल में भर्ती इस मरीज साफिया बेगम को अत्यंत गम्भीर अवस्था में  16 और 17 मई की दरम्यानी रात मेडिकल कॉलेज उपचार के लिये ले जाया गया था । जहाँ उनकी कल रविवार की देर रात मृत्यु हो गई थी । उनका मेडिकल कॉलेज में सेम्पल लिया गया जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने भर्ती मरीज की सूचना नही देने तथा कोविड टेस्ट नहीं कराने पर सर्वोदय अस्पताल को यह नोटिस मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 और एपिडमिक एक्ट 1897 के निर्देशों की अवहेलना करने के आरोप में जारी किया गया है । नोटिस में अस्पताल संचालक तत्काल अपना  जवाब समक्ष में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं तथा सन्तोषजनक जवाब नहीं मिलने पर हॉस्पिटल को सील करने की चेतावनी दी है ।
क्रमांक/4428/मई-237/जैन॥  

कोरोना से स्वस्थ होने पर मेडिकल कॉलेज से छह डिस्चार्ज
जबलपुर 18 मई 2020
कोरोना वायरस पर जीत हासिल करने वाले छह व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आज सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है इनमें 18 बर्ष की खुशबू बानों को सतरह दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर सीधे घर भेज दिया गया जबकि मोहम्मद शहनवाज उम्र 44 बर्ष, फिरदौस उम्र 30 बर्ष, श्रीमती नाज खान उम्र 50 बर्ष, अब्दुल बाकी खान 56 बर्ष और शहवाज मोहम्मद खान उम्र 25 बर्ष को केंद्र शासन के स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाईड लाइन के मुताबिक अस्पताल में भर्ती रहने की दस दिन की अवधि पूरी होने तथा कोई लक्षण नहीं दिखाई देने पर अगले सात दिन के लिये सुखसागर क्वारेन्टीन सेंटर भेजा गया है इन्हें मिलाकर कोरोना से जबलपुर में स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या 101 हो गई है जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या 184 है यहाँ कोरोना से अब तक 9 लोगों की मृत्यु हुई है और एक्टिव केस  की संख्या 74 है
क्रमांक/4429/मई-238/जैन॥  

पाटन के कंटेनमेंट जोन को भी हटाया
जबलपुर 18 मई 2020
      पिछले 21 दिनों में कोई भी कोरोना प्रकरण नहीं मिलने पर आज नगर पंचायत पाटन के वार्ड नंबर पांच के कंटेनमेंट जोन को भी हटा लिया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
क्रमांक/4430/मई-239/जैन॥  
शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय
विद्यालय रामपुर में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश शुरू
अंतिम तिथि 20 जून 2020
जबलपुर 18 मई 2020
      आदिम जाति कल्‍याण विभाग द्वारा जबलपुर के रामपुर-छापर में संचालित शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (पीव्हीटीजी)में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए रिक्त सीटों में प्रवेश हेतु बैगा और भारिया जनजाति के विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 जून 20 है।
      शासकीय एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 7 वीं में कुल 27 रिक्तियां हैं। बालक के लिए 12 और बालिका विद्यार्थियों के लिए 15 रिक्तियां हैं। कक्षा 8 वीं में 21 रिक्तियां हैं। बालक के लिए 10 और बालिका के लिए 11 रिक्तियां हैं। कक्षा 11 वीं में विज्ञान, वाणिज्य, कृषि संकाय में 26 रिक्तियां हैं। बालक के लिए 13 और बालिकाओं के लिए 13 रिक्तियां हैं।
      एकलव्य विद्यालय की तीनों कक्षाओं में केवल भारिया और बैगा जनजाति के विद्यार्थी ही प्रवेश ले सकेंगे। इच्छुक छात्र-छात्राएं और अभिभावक आवेदन पत्र के लिए दूरभाष नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। अधीक्षिका से मोबाइल नंबर 9340297227 पर और अधीक्षक से 8959485260 और 7987468317 पर संपर्क किया जा सकता है।
      प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को विगत वर्ष की अंकसूची, डिजिटल स्थाई जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतियां संलग्न करनी होगी। प्रोफाइल पंजीयन होगा। उल्लेखनीय है कि प्रवेश प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं को आवास, भोजन, पोषण आहार, पाठ्य-पुस्तकें, सामग्री, गणवेश इत्यादि सभी सुविधा नि:शुल्क मिलेंगी।  
क्रमांक/4425/मई-234/खरे॥

रबी समीक्षा खरीफ के कार्यक्रम निर्धारण हेतु संभागीय
बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा 20 को
 जबलपुर 18 मई 2020
      जबलपुर संभाग के लिए रबी 2019-20 की समीक्षा और खरीफ 2020 की तैयारी हेतु संभागीय बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में 20 मई को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित है। पहले बैठक 19 मई को होनी थी। अपरिहार्य कारणों से तिथि में परिवर्तन हुआ है।
      इस बैठक में संभाग के कृषि से संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी, जिलों के कलेक्टर्स शामिल होंगे। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तर के अधिकारी कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष से और संभाग स्तर के अधिकारी आयुक्त कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल होंगे।
      बैठक 20 मई को प्रात: 10.30 बजे से शुरू होगी। प्रात: 11.15 बजे तक पशुपालन एवं डेयरी विभाग की, 11.15 से 11.35 बजे तक मछुआ कल्याण एवं मत्स्य पालन, 11.35 से 12.05 बजे तक उद्यानिकी, 12.35 बजे तक सहकारिता और दोपहर 1.30 बजे तक कृषि विभाग एवं संबंद्ध संस्थाओं की समीक्षा होगी। 
क्रमांक/4426/मई-235/खरे॥  

कृषि उद्यमिता में व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 18 मई 2020
राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद द्वारा 45 दिवसीय निःशुल्क रहवासीय कृषि उद्यमिता व्यवसायिक प्रशिक्षण भोपाल में किया जाना प्रस्तावित है। प्रशिक्षण पश्चात कृषि, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध उत्पादन, एग्री क्लीनिक, कस्टम हायरिंग, पॉली हाउस, पशुपालन, पोल्ट्री सहित 32 चिन्हित गतिविधियों में स्टार्ट अप हेतु अधिकतम 20 लाख रूपये ऋण एवं नियमानुसार 36 से 44 प्रतिशत तक अनुदान की पात्रता रहेगी।
बी.एस.सी (कृषि/वनस्पति विज्ञान /प्राणिविज्ञान /रसायन विज्ञान) अथवा कृषि विषय से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण युवा इस प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु हितग्राहियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा  आवेदन की अंतिम तिथि 06 जून 2020 है। विस्तृत जानकारी हेतु नोडल अधिकारी  उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) 16- अरेरा हिल्स भोपाल से दूरभाष क्रमांक 07552575256  अथवा मोबाईल नं 9893663843 पर कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से शाम 5.30 तक  संपर्क कर सकते हैं।
क्रमांक/4427/मई-236/खरे॥