News.23.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
टिड्डी दल के संभावित प्रकोप से नियंत्रण एवं प्रभावी उपाय हेतु त्रिस्तरीय दल गठित 
जबलपुर 23 मई 2020
      कलेक्टर भरत यादव ने जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप होने के दृष्टिगत एवं प्रकोप नियंत्रण के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा बचाव के प्रभावी उपाय करने हेतु जिले में त्रिस्तरीय कम्युनिकेशन दल का गठन किया है।
      कलेक्ट्रेट कार्यालय से आज इस संबंध में जारी आदेश के मुताबिक जिला स्तरीय दल में अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी 9425158462, प्रियंक मिश्रा सीईओ जिला पंचायत 7999970297, शिवेन्द्र सिंह बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9425470323, एसके निगम उप संचालक कृषि 9039494735, डॉ रश्मि शुक्ला कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र 9425152841, डॉ एसके बायपेयी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं 8120646658, डॉ नेहा पटेल सहायक संचालक उद्यान 9407555174, अमित कुमार चौहान अनुविभागीय अधिकारी वन 9424792627 और डीपी तुरकर रेशम अधिकारी 704947329 शामिल है।
      जबकि अनुविभाग स्तरीय दल में कुण्डम अनुविभाग के लिए एसडीएम विमलेश सिंह 9644002828, तहसीलदार प्रदीप कौरव 9425493832, सीईओ जनपद ओंकार सिंह 9669182202, डॉ भारती जायसवाल पशु चिकित्सा अधिकारी कुण्डम 7049503567, वन क्षेत्रपाल हिमांशु अग्रवाल 9424792665, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसके पिल्लई 9425833536, वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी जेएस मरावी 9424339565 शामिल हैं। इसी प्रकार सिहोरा अनुविभाग के लिए एसडीएम जीपी गोहिल 9977787077, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल 7869964032, तहसीलदार अनीता कोरी 9589551617, सीईओ जनपद यजुवेन्द्र कोरी 9300067397, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा 9424308738, वन क्षेत्रपाल अरविंद अहिरवार 7000952143, एसएडीओ जेएस राठौर 9926383138 तथा उद्यान विकास अधिकारी चंद्रपाल सिंह सोयाम 9770997275 शामिल हैं। पाटन अनुविभाग के लिए एसडीएम सिद्धार्थ जैन 8227673592, एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी 9406979309, तहसीलदार स्वाति सूर्या 9425324926, सीईओ जनपद अश्वनी पाठक 9425385948, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ गोपाल बालानी 8770702069, वन क्षेत्रपाल हुकुम सिंह ठाकुर 9424792652, एसएडीओ एसके यादव 9424926357, प्रभारी वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी नेहा श्रीवास्तव 9630088075 शामिल हैं। इसी तरह शहपुरा अनुविभाग के लिए एसडीएम जेपी यादव 9425483885, एसडीओ कृषि डॉ इंदिरा त्रिपाठी 9406979309, तहसीलदार श्यामजी 9893254475, सीईओ जनपद पीआर घनघोरिया 8839875618, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ लाल 9425834404, एसएडीओ पंकज श्रीवास्तव 9893304602, प्रभारी उद्यान विकास अधिकारी श्री मरकाम 9340793635 शामिल हैं।
इसके अलावा जबलपुर अनुविभाग के लिए एसडीएम मणेन्द्र कुमार सिंह 9425832344, एसडीओ कृषि प्रतिभा गौर 9926321119, तहसीलदार राकेश चौरसिया 6265666659, सीईओ जनपद आशा देवी पटले 8319247175, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.व्ही. सिंह 9827340478, वन क्षेत्रपाल एम.एल. बरकड़े 9424792629, एसएडीओ रश्मि परसाई 9755655062 तथा वरि. उद्यान विकास अधिकारी आर.के. चतुर्वेदी 8602456904 शामिल हैं । साथ ही पनागर अनुविभाग के लिए एसडीएम मणेन्द्र कुमार सिंह 9425832344, तहसीलदार प्रमोद कुमार त्रिपाठी 7697121034,  सीईओ जनपद बसंत कुमार तिवारी 9165114075, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्प राजन 9893313014 और वन क्षेत्रपाल विवेक पटेल 9424792678 शामिल हैं । जबकि मझौली अनुविभाग के लिए एसडीएम जी.पी. गोहिल 9977787077, अनुविभागीय कृषि अधिकारी मनीषा पटेल 7869964032, तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव 9827151606, सीईओ राजीव तिवारी 9425195684, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश श्रीवास्तव 9424320411, एसएडीओ जी.पी. पटेल 7999426912, प्रभारी वरि. उ.वि.अधिकारी एस.के. मिश्रा 8839120434 और परिक्षेत्र सहायक वन कालूराम पटेल 9424 792671 सम्मिलित हैं ।
      इसके अलावा ग्राम स्तरीय दल में संबंधित ग्राम और ग्राम पंचायत के पटवारी, सचि, ग्राम रोजगार सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी, एडीईओ, एव्हीएफओ, वन रक्षक, ग्राम चौकीदार और प्रगतिशील कृषकों को शामिल किया गया है।
क्रमांक/4501/मई-310/मनोज॥ 

बुखार पीड़ितों की मलेरिया जाँच पॉजिटिव आने पर दें तत्काल सूचना
जबलपुर, 23 मई, 2020
     बुखार पीड़ित रोगियों की रक्तपट्टी संग्रह, लार्वा पहचान एवं विनष्टीकरण के लिए जिला मलेरिया अधिकारी अजय कुरील द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है ।  इसी क्रम में मझौली बी.एम.ओ. डॉ. पारस ठाकुर से उप स्वास्थ्य केन्द्र पड़वार के ग्राम पड़वार के संबंध में चर्चा की गई ।  ग्राम पड़वार में भ्रमण कर बी.ई.ई., एल.एच.व्ही., ए.एन.एम., एम.पी. डब्ल्यू., आशा कार्यकर्त्ता के साथ चर्चा कर गांव में बुखार पीड़ित रोगियों की रैपिड किट, रक्तपट्टी के द्वारा जांच कर पॉजिटिव पाये जाने पर तत्काल इसकी सूचना जिला मलेरिया अधिकारी को देने की हिदायत दी गई है । इसके अलावा साप्ताहिक रिपोर्ट बी.एम.ओ. के माध्यम से जबलपुर जिला मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गये ।
क्रमांक/4502/मई-311/मनोज

कोरोना से स्वस्थ होने पर तेरह डिस्चार्ज
अब तक 129 कोरोना पेशेंट हुए स्वस्थ
जबलपुर 23 मई 2020
कोरोना वायरस से स्वस्थ हुए पांच व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से और आठ व्यक्तियों को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से आज शनिवार को डिस्चार्ज कर दिया गया इनमें से ग्यारह व्यक्तियों को नई गाइड लाइन के अनुसार छुट्टी देने के बाद सात दिनों के क्वारेन्टीन के लिये सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर शिफ्ट किया गया है जबकि दो को चौदह या अधिक दिन की आइसोलेशन की अवधि पूरी होने पर घर भेज दिया गया है
मेडिकल कॉलेज से कोरोना से स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में  मोहम्मद हासिम, शमीम, अजहरुद्दीन, अमरीन बानो एवं शहनाज शामिल हैं इनमें मोहम्मद हासिम एवं शमीम को घर भेजा गया है  
इसी तरह सुखसागर कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों में दानी सुमन , सुनीता दानी, जी राजा, अंजुम परवीन, जी ईस्टर, स्वर्णलता, बाबूराव एवं जोयाल शामिल हैं इन सभी को डिस्चार्ज देने के बाद नई गाइड लाइन के मुताबिक सात दिनों के सुखसागर स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में शिफ्ट किया गया है इन्हें मिलाकर जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में से 129 स्वस्थ हो चुके है
क्रमांक/4503/मई-312/जैन॥ 

टिड्डियों के प्रकोप नियंत्रण एवं सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु  
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित
जबलपुर, 23 मई, 2020
     कलेक्टर भरत यादव ने जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप के मद्देनजर एवं प्रकोप नियंत्रण के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा किसानों को बचाव के प्रभावी उपाय बताने हेतु जिला त्रिस्तरीय कंट्रोल रूम गठित किया है । 
इस संबंध में यहां आज जारी आदेश के मुताबिक कंट्रोल रूम में छह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है । इसमें एल.के. गालव सहायक संचालक कृषि 7000744627, ए.के. पराते सहायक संचालक कृषि 9424340068, आर.पी. दुबे 9407852760, मुकेश बाबू मीणा जिला परामर्शदाता 8319721103, मुहम्मद इशाक शीघ्रलेखक 9340707622 और हरी सिंह मरावी 9753218050 शामिल हैं ।
क्रमांक/4504/मई-313/मनोज

एक लाख परिवारों के 5.40 लाख लोगों को मिला नि:शुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का लाभ
जबलपुर 23 मई 2020
सभी कंटेनमेंट क्षेत्र सहित शहर के अन्य गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा वितरित की जा रही रोग प्रतिरोधक औषधियों से अब तक एक लाख से अधिक परिवारों के 5 लाख 40 हजार व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। यह जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल ने बताया कि नि:शुल्क औषधि वितरण के इस कार्य में आयुर्वेद महाविद्यालय से डॉ सायमा अंसारी, डॉ सुबोध जैन, डॉ शैलेन्द्र मुकाती, डॉ ज्योति सिंह, डॉ रचना तिवारी, डॉ शुभम जैन एवं महाविद्यालय की रासेयो इकाई प्रभारी डॉ पंकज मिश्रा एवं मो. रजा सिद्दीकी तथा स्वयं सेवक शामिल हैं। साथ ही सार्थक एप के माध्यम से जानकारी डॉ दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, नोडल अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्रविष्टि की जा रही है।
साथ ही सुखसागर मेडिकल कॉलेज के क्वॉरेन्टाइन सेन्टर में आयुर्वेदिक औषधि आरोग्य कषाय-20 का वितरण डॉ. ओवेद अहमद अंसारी, डॉ. रवि नारायण प्रजापति एवं मनीष राय के निर्देशन में किया जा रहा है ।  इस कार्य की मानीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में डॉ आरके गुप्ता एवं डॉ मनोज सिंह द्वारा की जा रही है।             
क्रमांक/4505/मई-314/मनोज

आयुष्मान भारत से 236 पैकेजेस के अलावा भी
 निजी चिकित्सालयों में मिलेगा हितग्राहियों को लाभ
जबलपुर, 23 मई, 2020
     वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति एवं आयुष्मान भारत “निरामयम्” के हितग्राहियों को उपचार में आ रही समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए कार्यकारी समिति एवं तकनीकी समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार वर्तमान में शासकीय चिकित्सालयों हेतु आरक्षित विभिन्न विषय विशेषज्ञताओं के 236 पैकेजेस को आयुष्मान भारत “निरामयम्” से संबद्ध निजी चिकित्सालयों और चिकित्सा महाविद्यालयों के लिये आगामी आदेश तक खोल दिया गया है ।
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी आयुष्मान भारत निरामयम् डॉ. जे. विजय कुमार ने बताया कि उल्लेखित आयुष्मान भारत “निरामयम्” योजना से संबद्ध समस्त निजी चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सा महाविद्यालय पूर्व में उपलब्ध पैकेजेस के अतिरिक्त खोले गये पैकेजेस का भी उपयोग कर पात्र हितग्राहियों को उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।
क्रमांक/4512/मई-321/मनोज