News.02.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
रबी उपार्जन में किसानों की पसंद बनी सौदा-पत्रक व्यवस्था
जिले के 1692 किसानों ने अब तक डेढ़ लाख क्विंटल गेहूं की बिक्री सौदा-पत्रक से की
जबलपुर 02 मई 2020
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को उनकी उपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलाने के उद्देश्य से किसान हित में मंडी अधिनियम में संशोधन कर रबी उपार्जन में सौदा-पत्रक व्यवस्था शुरू किया है जबलपुर जिले के किसानों को भी सौदा-पत्रक व्यवस्था काफी पसंद रही है इस व्यवस्था के तहत व्यापारी किसान के घर, खेत और खलिहान पर जाकर उनकी फसल खरीद रहे हैं
उप संचालक मंडी आनंद मोहन शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में 1692 किसान व्यापारियों को 1724 सौदा पत्रकों के माध्यम से एक लाख 40 हजार 988 क्विंटल गेहूं की बिक्री कर चुके हैं श्री शर्मा ने बताया कि जबलपुर कृषि उपज मंडी के अंतर्गत 34 हजार 324 क्विंटल गेहूं, शहपुरा कृषि उपज मंडी के अंतर्गत 12 हजार 499 क्विंटल गेहूं, सिहोरा कृषि उपज मंडी के अंतर्गत 32 हजार 138 क्विंटल गेहूं और पाटन कृषि उपज मंडी के अंतर्गत 62 हजार 27 क्विंटल गेहूं की बिक्री किसान सौदा-पत्रक के माध्यम से सीधे व्यापारियों को कर चुके हैं।
राज्य सरकार ने किसानों को उपज की अच्छी कीमत दिलाने के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी व्यवस्था बनाकर किसान हित में सौदा-पत्रक व्यवस्था शुरू की है   इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में सोशल डिस्टेंसिंग का अच्छे से पालन हो जाता है   किसान अपनी उपज का नमूना कृषि उपज मंडी में व्यापारियों को दिखाकर सौदा-पत्रक से उपज बेच रहे हैं। इससे उन्हें उपज की मनचाही कीमत भी मिल रही है
उप संचालक श्री शर्मा कहते हैं कि सौदा-पत्रक व्यवस्था में व्यापारी किसान के घर खेत से ही उपज की खरीदी कर रहे हैं, इससे किसानों को शासन द्वारा बनाये गये सरकारी समर्थन मूल्य पर खरीदी केन्द्र तक अपनी उपज को लाने का परिवहन, हम्माली और फसल की सुरक्षा आदि का खर्च बच जाता है साथ ही किसान अपनी उपज की अच्छी कीमत पाने के लिए व्यापारी से खुलकर मोलभाव भी कर पा रहे हैं
क्रमांक/4108/मई-16/मनोज

चाँदनी चौक एवं सराफा कंटेनमेंट क्षेत्र में दोबारा घर-घर स्वास्थ्य सर्वे शुरू
जबलपुर, 02 मई, 2020
     कोरोना वायरस के संक्रमण के लिहाज से सबसे संवेदनशील क्षेत्र माने जा रहे चाँदनी चौक एवं सराफा कंटेनमेंट जोन में दूसरे चरण का स्वास्थ्य सर्वे आज शनिवार से प्रारंभ कर दिया है । स्वास्थ्य कर्मियों, एएनएम, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा किये जा रहे दोबारा सर्वे के इस कार्य में पहले दिन चाँदनी चौक कंटेनमेंट क्षेत्र के 455 परिवारों के 2 हजार 581 सदस्यों का दोबारा सर्वे किया जा चुका है ।
     सर्वे की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एस.एस. दाहिया के मुताबिक कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरे शहर में घर-घर स्वास्थ्य सर्वे का कार्य भी प्रारंभ कर दिया गया है और अभी तक 1लाख 30 हजार 357 परिवारों के 5 लाख 59 हजार 202 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है ।  श्री दाहिया के अनुसार घर-घर सर्वे के दौरान लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने के साथ-साथ हाई रिस्क व्यक्तियों की पहचान की जा रही है । सर्वे के दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुष औषधियों का वितरण का कार्य भी किया जा रहा है ।
क्रमांक/4115/मई-23/जैन

कंटेनमेंट क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में दी जा रही नि:शुल्क रोग प्रतिरोधक औषधियाँ
जबलपुर 02 मई 2020
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों में घर-घर जाकर आज शनिवार को 13 हजार 798 व्यक्तियों को नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जा चुका है। इसमें 10 हजार 736 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 3 हजार 62 को आरसेनिक एलबम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण शामिल है
इस कार्य की मॉनीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल के निगरानी में डॉ आरके गुप्‍ता, डॉ मनोज सिंह द्वारा की जा रही है।  चिकित्सकों की टीम गली-मोहल्लों में भ्रमण कर औषधियाँ वितरित कर रही हैं शनिवार को सतना बिल्डिंग गोलबाजार, हाथीताल, बांगड़ी मोहल्ला सदर, घमापुर, माथुर वैश्य धर्मशाला शीतलामाई, बंधैया मोहल्ला गोहलपुर, शंकर मंदिर भीटा बिलहरी, धनवंतरि नगर, विवेक कालोनी अधारताल, वीर सॉवरकर वार्ड गढ़ा, गुप्ता कालोनी विजयनगर, एफसीआई एरिया गुप्तेश्वर, सरस्वती शिशु मंदिर रांझी सहित संजीवनी नगर पुलिस थाना परिसर में नि:शुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया
क्रमांक/4109/मई-17/मनोज

कोविड प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ होंगे 204 डॉक्टर
"पहले आएं पहले पाएं" के आधार पर मिलेगी भोपाल-इंदौर-उज्जैन में पदस्थापना
जबलपुर 02 मई 2020
राज्य शासन ने कोरोना के विरुद्ध युद्ध में अतिरिक्त रूप से 204 डॉक्टर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इनमें से पहले आएं पहले पाएं के आधार पर पहले ज्वाइन करने वाले 50 डॉक्टर्स को भोपाल में, 50 को इंदौर में और 35 चिकित्सकों को उज्जैन में पदस्थ किया जाएगा। कोरोना संक्रमण के विरुद्ध जारी इस युद्ध में पीपीटी मास्क, सैनिटाइजेशन सामग्री, टेस्टिंग क्षमता, कोविड समर्पित अस्पतालों की संख्या में लगातार विस्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में दक्ष डॉक्टरों की कमी नहीं होने देने की दृ‍ष्टि से प्रदेश के चिकित्सा महाविद्यालयों से 31 मार्च 2020 को इंटर्नशिप पूरी करने वाले 204 बंध-पत्र स्नातक चिकित्सकों को भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पदस्थ किया गया है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोविड-19 के मरीजों की संख्या के मद्देनजर 71 बंधपत्र चिकित्सकों की सेवाएं भोपाल को 87 की सेवाएं इंदौर और 46 की सेवाएं उज्जैन के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई हैं। 'पहले आएं पहले पाएं' के सिद्धांत पर भोपाल में ज्वाइनिंग देने वाले पहले 50 चिकित्सकों को भोपाल में पदस्थ किया जाएगा। शेष 21 की पदस्थापना अन्य जिलों में होगी। इसी प्रकार इंदौर के लिए आदेशित 87 डॉक्टर्स में से पहले ज्वाइन करने वाले 50 डॉक्टर्स की पदस्थापना इंदौर में होगी। शेष 37 को अन्य जिलों में भेजा जाएगा। उज्जैन में पदस्थ 46 डॉक्टरों में से पहले ज्वाइन करने वाले 35 डॉक्टर्स उज्जैन जिले में तथा शेष 11 डॉक्टर्स अन्य जिलों में पदस्थ किए जाएंगे। चिकित्सकों द्वारा उपस्थित नहीं होने पर एस्मा (मध्यप्रदेश अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979) के तहत कार्यवाही की जाएगी। समस्त चिकित्सकों के रहने और भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। चिकित्सकों को प्रतिमाह रूपये 55,000 पारिश्रमिक देय होगा।
क्रमांक/4110/मई-18/मनोज