News.13.05.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
बाहर से आए हर मजदूर को गांव में मिले काम
 मनरेगा और अन्य निर्माण कार्यों में दें रोजगार
जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री यादव ने दिए निर्देश
जबलपुर 13 मई 2020
कलेक्टर भरत यादव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वापस आये मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रारम्भ किये गये निर्माण कार्यो में रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ की गई आर्थिक गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजना की भी समीक्षा की। श्री यादव आज बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे  
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में डॉ जितेंद्र जामदार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित , सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा, सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ मौजूद थे  
बाहर से आने वाले हर व्यक्ति के स्वास्थ्य पर रखें नजर -
कलेक्टर ने सड़क और रेल मार्ग से जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्ति की स्क्रीनिंग करने, उन्हें  कवारेन्टीन में रखने और उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये श्री यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में बाहर से आये व्यक्ति को चौदह दिनों के लिये संस्थागत या होम कवारेन्टीन में रखा जाये ऐसे प्रत्येक व्यक्ति के घर पर अनिवार्य तौर से क्वारेन्टीन पोस्टर भी लगाये जायें ताकि आसपास के लोगों की भी उन पर नजर बनी रहे  
जरूरतमंद श्रमिकों को राशन भी दें -
श्री यादव ने कहा कि जरूरत के अनुसार बाहर से आये मजदूरों को दस से पंद्रह दिनों का राशन भी उपलब्ध कराया जाये और  कवारेन्टीन की अवधि पूरी होने के बाद इनके जॉब कार्ड बनवाकर मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध करायें एवं विभिन्न विभागों द्वारा प्रारम्भ किये गये सड़क आदि के निर्माण कार्यों में काम पर रखें श्री यादव ने बैठक में लॉकडाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में प्रारम्भ की गई आर्थिक गतिविधियों का ब्यौरा भी लिया उन्होंने निर्माण कार्यों में भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने एवं सभी एहतियात बरतने के निर्देश दिये
किसानों को खरीदी केन्द्रों में न हो असुविधा -
कलेक्टर ने बैठक में गेहूं के उपार्जन कार्य की समीक्षा भी की उन्होंने खरीदी में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खरीदी केंद्रों पर किसी तरह की असुविधा हो इसका खास ध्यान रखा जाना चाहिए उन्होंने ज्यादा मात्रा में गेहूं की तुलाई करने की मिलने वाली प्रत्येक शिकायत पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की हिदायत दी उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों के खरीदी केंद्रों का नियमित तौर पर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये उन्होंने कहा कि  किसानों द्वारा लाये गये गेहूँ को खरीदी केंद्रों पर ही साफ कर लिया जाये ताकि बाद में किसी तरह की कठिनाई का सामना करना पड़े
श्री यादव ने बैठक में समर्थन मूल्य पर चना खरीदी में भी गति लाने की हिदायत अधिकारियों को दी उन्होंने खरीदी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्यतः पालन कराने तथा हाथ धोने के लिये साबुन-पानी एवं हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये
हर मजदूर को दें भोजन -
बैठक में कलेक्टर ने एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ से कहा कि यदि उनके क्षेत्र की चेकपोस्ट पर कोई भी श्रमिक  पैदल आता-जाता दिखाई दे तो तत्काल रोककर पहले उसकी भोजन की व्यवस्था कराएं और फिर उसे किसी भी वाहन से अगली चेक पोस्ट तक और आगे की चेक पोस्ट से उन्हें गन्तव्य तक रवाना करें यदि मजदूर समूह में रहे हैं तो उन्हें भोजन कराकर घर भेजने के लिये वाहन की व्यवस्था करें श्री यादव ने इस मामले में  संवेदनशीलता बरतने की हिदायत भी दी
क्रमांक/4351/मई-159/जैन॥

कलेक्टर ने आईएसबीटी पहुंचकर प्रवासी
श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा
हर श्रमिक को भोजन का पैकेट उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
मजदूरों से बात कर कलेक्टर ने बांटा दुख-दर्द
जबलपुर, 13 मई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आज अंर्तराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) पहुँचकर यहाँ प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक बसों से भेजने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने मजदूरों के भोजन के लिये किये गये प्रबन्ध की भी जानकारी ली उन्होंने पन्ना, शहडोल और सीधी जा रहे प्रवासियों से भी इस बारे में पूछताछ की और सभी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे जल्दी ही सकुशल अपने घर पहुंच जाएंगे। सभी ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गये हैं और यहाँ ठंडे पानी और बैठने की बेहतर व्यवस्था भी है
कलेक्टर ने आईएसबीटी से प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला भेजने के लिये यहाँ तैनात टीम की सराहना की उन्होंने बसों से रवाना होते वक्त भी मजदूरों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये उन्होंने कहा कि आईएसबीटी पर प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था रेडक्रॉस के माध्यम से की जाएगी श्री यादव ने  समाजसेवी संगठनों से भी प्रवासी मजदूरों की भोजन की व्यवस्था में सहयोगी बनने का आग्रह किया है
क्रमांक/4352/मई-160/जैन॥

कोरोना को मात देने वाले 17 व्यक्ति आज डिस्चार्ज
जबलपुर, 13 मई, 2020
     कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दृष्टि से जबलपुर के लिए आज का दिन अच्छा रहा । यहां आज बुधवार को कोरोना से स्वस्थ हुए 17 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया ।  इनमें सुखसागर मेडिकल कॉलेज स्थित कोविड केयर सेंटर से 11 लोग और मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए छह लोग शामिल हैं । इनके अलावा 12 मई की रात को दिलीप चौरसिया को सुखसागर मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दे दी गई थी ।
सुखसागर कोविड केयर सेंटर से आज जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है उनमें रोहित काशवानीकृष्णा रावत, सतीश झारिया, सिद्धार्थ शंकर पांडे, गोपाल प्रसाद सेन, हेमन्त पाल, शिवा राय एवं गिन्दू सिंह शामिल हैं। इन्हें आज सुबह डिस्चार्ज किया गया। जबकि देर शाम सोनिया लालवानी, मोहम्मद गौस और नुसरत अंसारी को यहां से स्वस्थ होने पर छुट्टी दी गई इसके पहले मंगलवार 12 मई की रात को दिलीप चौरसिया को सुखसागर कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गई थी इस तरह सुखसागर कोविड केयर सेंटर से कोरोना से स्वस्थ हुए 12 लोगों को छुट्टी दी गई है
          मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज छह लोगों में सुशील राठौर, अनुजा यादव, नविता राठौर, मनोज चौरसिया, नईमुद्दीन और रौनक सोनकर शामिल हैं इस तरह जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 65 हो गई है
क्रमांक/4353/मई-161/जैन

वन अनुसंधान और विस्तार में इंदौर प्रथम और जबलपुर द्वितीय स्थान पर
जबलपुर, 13 मई, 2020
वन विभाग ने वन अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन वृत्तों की कार्य प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग की है। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इंदौर को प्रथम, जबलपुर द्वितीय, भोपाल और रतलाम को तृतीय स्थान मिला है। रीवा और खण्डवा को उत्कृष्ट तथा झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल की परफार्मेंस अच्छी रही।
ग्रेडिंग में इंदौर को 10 में से 9.25, जबलपुर को 8.50, भोपाल और रतलाम को 7.50, रीवा को 6.50, खण्डवा को 6, झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल प्रत्येक को 5.25 अंक मिले। कुल नम्बरों में से 2 अंक बीज स्रोत, एक-एक अंक आरईटी, विस्तार, अधोसंरचना रख-रखाव, शोध एवं नवाचार, राजस्व, प्रशिक्षण और जैविक खाद का उत्पादन और उपयोग के लिये और आधा-आधा अंक रिपोर्टिंग तथा फाइकस और औषधीय पौधों के लिये निर्धारित था।
क्रमांक/4354/मई-162/मनोज

रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में हुए कई अहम् निर्णय
कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक
जबलपुर, 13 मई, 2020
कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी भरत यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई अहम् निर्णय लिये गये   बैठक में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार और सचिव आशीष दीक्षित मौजूद थे
बैठक में कोरोना वायरस महामारी के संबंध में रेडक्रॉस द्वारा अब तक किए गये कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई बताया गया कि अब तक रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंदों को एक लाख 75 हजार मास्क, 5 हजार 500 लीटर सेनेटाइजर, 15 हजार राशन पैकेट, बिस्किट्स, कोल्डड्रिंक्स, साबुन स्नेक्स का वितरण किया जा चुका है
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉकडाउन की अवधि में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और दानदाताओं से प्राप्त राशि और अन्य आवश्यक सामग्री में किए गये आय-व्यय का विवरण सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया   बैठक में आय-व्यय का सर्वसम्मति से अनुमोदन भी किया गया बैठक में बताया गया कि रेडक्रॉस को अब तक दान से करीब एक करोड़ 53 लाख रूपये की दान राशि प्राप्त हुई है जबकि करीब 62 लाख रूपये व्यय होने की जानकारी दी गई
कार्यकारिणी समिति की बैठक में भविष्य में जरूरतमंदों को सूखा राशन वितरण पर ज्यादा जोर दिया गया   बैठक में तय किया गया कि वर्कशॉप, बिल्डिंग वर्क्स, पुजारी, ऑटोचालक, रिक्शा चालक, नाई एवं आवश्यक पात्र व्यक्तियों को रेडक्रॉस के माध्यम से अब सूखा राशन ही दिया जायेगा इसके अलावा इस तबके के लोगों को गमछा, साबुन, स्कार्फ और मास्क भी मुहैया कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया
इसके अलावा शहर के आउटसाइड में बने चेक पोस्टों बरगी, शहपुरा, पाटन, पाटन बायपास एवं अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल में चिकित्सा सुविधा, खाना, गमछा, चप्पल, पानी की बॉटल उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया   इस दौरान कलेक्टर श्री यादव ने कार्यकारिणी समिति को बताया कि लॉकडाउन में अब तक रेडक्रॉस के द्वारा लगभग 350 यूनिट ब्लड संग्रहित किया गया है   बैठक में बताया गया कि भविष्य में कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार और उनके लिए जरूरी सुविधायें मुहैया कराने की दृष्टि से 50 लाख रूपये की राशि सुरक्षित जमा रखी जायेगी और भविष्य में इसका उपयोग किया जायेगा
कलेक्टर श्री यादव ने समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक दान राशि रेडक्रॉस में जमा करने के लिए लोगों को प्रेरित करें   कलेक्टर ने जबलपुर के रेडक्रॉस समिति द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए रेडक्रॉस के कर्मियों की प्रशंसा की
क्रमांक/4355/मई-163/मनोज

प्रवासी गर्भवती श्रमिक निशा कुमारी का मददगार बना जिला प्रशासन
जबलपुर, 13 मई, 2020
मुंबई से सासाराम बिहार जाने वाली एक बस में 8 माह की गर्भवती महिला निशा कुमारी के आने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में गया और उसे 45 मिनट के अंदर सिहोरा के शासकीय चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा दी गई। जहाँ निशा कुमारी ने एक स्वस्थ और सुंदर कन्या को जन्म दिया
          जिला बुलढाना के खामगांव के एक चिकित्सा व्यवसाय एवं समाज सेवक रवींद्र किशनराव टाके इन दिनों प्रवासी मजदूरों के लिए सेवा कर रहे हैं। मुंबई से सासाराम की ओर जाने वाली बस में घर वापस जाने वाले मजदूरों को भोजन पानी आदि की व्यवस्था करते हुए उन्होंने समस्त मजदूरों को यह अवगत कराया कि आप रास्ते में भी किसी तरह की कोई समस्या हो तो अवश्य बताएं। रवींद्र किशनराव टाके एवं उनके साथी मुंबई से निकलने वाली हर बस मैं सवार यात्रियों के स्वयमेव साथी बन जाते हैं। उन्हें भोजन पानी और आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करा देते हैं। साथ ही उनका डेटाबेस भी तैयार करते हैं इस क्रम में खामगांव से निकली आइफा ट्रक क्रमांक एमएच 02 एफजी 1951 में गर्भवती महिला निशा कुमारी मौजूद थी   स्वयंसेवक श्री रविंद्र ने विशेष रुप से निशा कुमारी के पति और निशा कुमारी को बताया कि अगर आपको किसी भी तरह की रास्ते में कोई कठिनाई होती है तो उन्हें अवश्य सूचित किया जाए।
सिहोरा-जबलपुर मार्ग पर उक्त वाहन में सवार निशा को गंभीर प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसकी सूचना निशा के पति ने श्री रविंद्र को फोन पर दी। श्री रविंद्र ने उक्त समस्या से अपने मित्र जबलपुर निवासी सोशल वर्कर एवं मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाले अजीत राजपूत को बताई गई।
          अजीत राजपूत स्टेडियम किंग्स नामक एक समूह के सदस्य हैं जहां से उन्होंने समूह के एडमिन तथा अन्य सदस्यों से मदद की उम्मीद की और समूह में मौजूद एक शासकीय अधिकारी ( जिन्होंने अपना नाम बताने एवं छपवाने से इंकार किया है ) को विशेष रूप से अवगत कराया। अधिकारी ने उक्त सूचना से जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी श्री अजय कुरील को  बताई गई।
जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए प्राथमिकता के आधार पर सिहोरा पहुंच रहे ट्रक को सिहोरा चिकित्सालय में ले जाने की सलाह
ड्राइवर चंदन को दी तथा सिहोरा के शासकीय चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सक डॉ राघवेंद्र एवं डॉ दीपक गायकवाड को सूचित भी किया।  चिकित्सालय पहुंचने के 30 मिनट के भीतर निशा कुमारी ने स्वस्थ कन्या को जन्म दिया।
          प्रसव के उपरांत स्वयं निशा कुमारी ने जिला प्रशासन, सिहोरा चिकित्सालय के चिकित्सकों और स्वास्थ्य विभाग तथा स्वयंसेवी रवींद्र किशनराव टाके एवं स्वयंसेवी अजीत सिंह का अश्रुपूरित होकर आभार व्यक्त किया है।
क्रमांक/4356/मई-164/मनोज