News.06.05.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कंटेनमेंट क्षेत्र के गरीब परिवारों का राशन का वितरण शुक्रवार से
जबलपुर, 06 मई, 2020
चाँदनी चौक, गोहलपुर और सराफा सहित शहर के सभी कंटेनमेंट क्षेत्र के उन जरूरतमंदों का शुक्रवार से राशन का वितरण किया जायेगा जो रोज खाने-कमाने वाले हैं और अभी उनका रोजगार चला गया है   कलेक्टर भरत यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्र के जरूरतमंदों को राशन का वितरण शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये आबंटन और जनसहयोग से कराया जायेगा
कलेक्टर श्री यादव ने बताया कि चाँदनी चौक और गोहलपुर कंटेनमेंट जोन में घर-घर इन्टेंसिव हेल्थ सर्वे का काम आज बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है पहले दिन ही करीब अस्सी फीसदी परिवारों का सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। शेष बचे परिवारों का सर्वे गुरूवार को पूरा कर लिया जायेगा सर्वे के काम में चिकित्सकों सहित करीब 300 लोगों की टीम को लगाया गया है
श्री यादव ने बताया कि इन्टेंसिव सर्वे के दौरान बीमार और हाईरिस्क के तौर पर चिन्हित व्यक्तियों को विशेष निगरानी रखी जायेगी   उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दिया जायेगा और जरूरत पड़ने पर उनकी सेम्पलिंग भी की जायेगी   श्री यादव ने बताया कि सर्वे में क्षेत्र के लोगों और जनप्रतिनिधियों से अच्छा सहयोग मिल रहा है  
कलेक्टर ने बताया कि इन्टेंसिव सर्वे के दौरान चिन्हित ज्यादा हाईरिस्क वाले लोगों को यदि उनके यहां देखभाल की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो क्वारेन्टीन में रखने के लिए अलग से स्थान भी चिन्हित कर लिये गये हैं श्री यादव ने बताया कि कंटेनमेंट क्षेत्रों में पानी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर किया गया है   इन क्षेत्रों को सेनिटाइज करने की व्यवस्था पर भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है   उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्रों के लोगों के मूवमेंट पर भी सख्ती से रोक लगाई गई है नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है   निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया गया है और उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है
कलेक्टर ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के लिए स्थापित लैब की फाइनल टेस्टिंग आज से शुरू हो गई है, उम्मींद है कि आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर इस लैब से भी सैम्पल परीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा
क्रमांक/4163/मई-71/जैन

खांसी-सर्दी-बुखार और श्वांस लेने में तकलीफ होने पर बुजुर्गों का
शासकीय अस्पतालों में परीक्षण करायें
जबलपुर, 06 मई, 2020
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष मिश्रा ने शहर के नागरिकों से सर्दी-खांसी-बुखार आने तथा श्वांस लेने में कठिनाई होने पर घर के बुजुर्गों का विक्टोरिया एवं मेडिकल कॉलेज तथा शहर में स्थित अन्य शासकीय अस्पतालों में ही स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आग्रह किया है
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से कहा है कि सर्दी-खांसी-बुखार और श्वांस लेने में तकलीफ होने पर शासकीय अस्पतालों में अलग से ओपीडी स्थापित की गई है
क्रमांक/4164/मई-72/जैन

रेडक्रॉस द्वारा नगर निगम कर्मियों के लिए लगाया गया स्वास्थ्य शिविर
जबलपुर, 06 मई, 2020
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जबलपुर द्वारा आज बुधवार को गोकुलदास धर्मशाला में नगर निगम के जोन क्रमांक 11 एवं 13 के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आयुष विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में लगभग 337 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें काढ़ा बनाकर पिलाया गया और आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया
इस अवसर पर संभागीय अधिकारी आयुष डॉ. जी. डी. द्विवेदी, नगर निगम के संभागीय अधिकारी विजय वर्मा, संतोष तिवारी उपस्थित थे शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य सुनील गर्ग के संयोजन में किया गया।
क्रमांक/4168/मई-76/जैन

ढाई हजार किसानों से लगभग 2500 मीट्रिक टन चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन
जबलपुर 06 मई 2020
            खाद्य मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के साथ ही पिछले दिनों से चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानसून को देखते हुए निर्देश दिये गये है कि खरीदी निर्धारित तिथि से पूर्व कर ली जाये।
श्री राजपूत ने कहा कि 878 खरीदी केन्द्रों में से 411 केन्द्रों पर खाद्यान्न की खरीदी की गई है। खरीदी केन्द्रों पर 2 हजार 496 किसानों से 2 हजार 495 मीट्रिक टन चना, मसूर और सरसों की खरीदी की गई।
खाद्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की मंशा अनुसार प्रदेश में खाद्यान्न का भरपूर भण्डारण किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 के चलते आमजन को खाद्यान्न संबंधी किसी भी समस्या का सामना करना पड़े। प्रदेश में भरपूर खाद्यान्न उपलब्ध है।
क्रमांक/4165/मई-73/मनोज॥

किसानों को मंडी और सौदा पत्रक दोनों माध्यमों से गेहूँ बेचने की सुविधा मिले : मुख्यमंत्री श्री चौहान
किसानों को 4629 करोड़ का भुगतान हुआ
जबलपुर 06 मई 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसानों से गेहूँ खरीदने के कार्य की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मंडियों में और सौदा पत्रक के माध्यम से समानांतर रूप से खरीदी कार्य संचालित किया जाए। किसानों को फसल बेचने के विकल्प उपलब्ध रहें। किसानों के हित में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निजी मंडी की व्यवस्था से किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिला स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि किसानों को राशि के भुगतान का कार्य भी बिना विलंब के होना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि उपार्जन प्रारम्भ होने से आज 06 मई तक 8 लाख 50 हज़ार किसानों से कुल 49 लाख मेट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया है। कुल उपार्जित गेहूँ में से 40 लाख मेट्रिक टन गेहूँ गोदामों में सुरक्षित परिवहन किया गया जो कुल उपार्जन का 82% है।
उपार्जित गेहूँ के विरुद्ध लगभग रु 4629 करोड़ का भुगतान 5 लाख 33 हजार किसानो के खातों में किया गया है।
बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस वर्ष गेहूँ के भंडारण और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और कृषि विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी संचालक जनसंपर्क श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/4166/मई-74/मनोज॥