News.04.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
शासकीय कार्यालय खुले
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो
रोजगार सृजन-जनकल्याण और विकास के
कार्यों को गति दी जाए
संभागायुक्त के निर्देश
जबलपुर 04 मई 2020
      संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि राज्य शासन के अंतर्गत दिशा-निर्देश और गाइड लाइन का पालन करते हुए सभी शासकीय कार्यालय निर्धारित समय पर खुलें और जनहित एवं विकास के साथ सभी शासकीय कार्य किए जाएं। रोजगारमूलक और समाज कल्याण के कार्यों को गति दी जाए। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सौंपे गए दायित्वों को पूरा करते हुए शासकीय जिम्मेदारी पूरी करें और लक्ष्य प्राप्त करें। सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कार्यालय में तथा शासकीय कार्य के दौरान पालन किया जाए।
      संभागायुक्त श्री चौधरी, शासकीय विभागों के संभागीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास अरविंद यादव भी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री चौधरी ने कहा कि संभागीय अधिकारी अधीन कार्यालयों और कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानी के साथ शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रशिक्षित और जागरूक करें। 
संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि संभागीय अधिकारी अगले एक सप्ताह अधिक से अधिक दफ्तरों का निरीक्षण  करें तथा रिपोर्ट दें। देखें कि दफ्तर खुल रहे हैं या नहीं तथा शासकीय कामकाज को गति प्रदान कराएं। लॉकडाउन के तीसरे चरण में अभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। अधिकारियों की श्रमिकों और छात्रों को अपने घरों तक पहुंचाने के कार्य में ड्यूटी लगाई जाएगी। शासन ने इसे प्राथमिकता में लिया है। सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना सुनिश्चित किया जाए। उद्योग और औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ कराई जाएं। रोजगार सृजन के कार्यों को गति दी जाए।
संभागायुक्त श्री चौधरी ने कृषि विभाग के अंतर्गत निर्देश दिए कि उर्वरक, खाद, कीटनाशकों आदि आदान सामग्री के सैम्पल जांच की जाए तथा अमानक होने पर कार्रवाई की जाए। गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कलेक्टर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी और तहसीलदार नियमित रूप से करें। संयुक्त संचालक कृषि ने बताया कि ग्रीष्मकालीन फसलों की बोनी संभाग के एक लाख पांच हजार हेक्टेयर क्षेत्र में हो चुकी है जो कि गत वर्ष की तुलना में अधिक है। मूंग, उड़द तथा ग्रीष्मकालीन धान की बोनी हुई है। संभागायुक्त ने संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारिता से गेहूं उपार्जन में उपार्जन केन्द्र की व्यवस्था, परिवहन, कृषकों को भुगतान की जानकारी उपार्जन केन्द्रवार प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। अपर संचालक उच्च शिक्षा लॉकडाउन के दौरान जबलपुर संभाग में रह रहे अन्य जिलों और राज्यों के छात्रों की जानकारी एकत्र करेंगे। हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे। बाहर के विद्यार्थियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें अपने घर तक सुरक्षित पहुंचाने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।
संभागायुक्त ने श्रम विभाग के संभागीय अधिकारी से कहा कि विभाग के जिला अधिकारी उद्योग तथा आर्थिक गतिविधियों से संबंधित यूनिट प्रारंभ कराएं ताकि रोजगार सृजन हो सके। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। यही निर्देश नगरीय प्रशासन तथा उद्योग विभाग के संभागीय अधिकारियों को भी दिए गए।
      आदिम जाति कल्याण विभाग के संभागीय अधिकारी विभागीय छात्रावासों का सघन निरीक्षण करें। उन्हें अनुसूचित जाति, जनजाति बहुल क्षेत्रों में खाद्यान्न आपूर्ति का आंकलन करने के लिए कहा गया। इन क्षेत्रों में खाद्यान्न की कमी नहीं होनी चाहिए।
      महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा बताया गया कि पोषण आहार बच्चों तथा गर्भवती माताओं को उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। बिना पकाये खाने योग्य पौष्टिक खाद्य पदार्थ जो चना, मूंगफली, गुड़, दाल आदि का उपयोग कर बनाए जा सकते हैं। उन्हें तैयार कराकर बच्चों को वितरित करने के निर्देश दिए गये।
      संयुक्त संचालक शालेय शिक्षा ने बताया कि छात्रों को स्कालरशिप वितरण कार्य 99 प्रतिशत पूरा हो गया है।
क्रमांक/4125/मई-33/खरे॥

कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन
जबलपुर 04 मई 2020
कोरोना से लड़ने के लिए शिक्षा विभाग के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक दिन का वेतन दान किया है। विकासखण्ड पाटन के समस्त प्राचार्य, शिक्षक संवर्ग, अध्यापक संवर्ग एवं कार्यालय सहायकों ने यह राशि दान की है। ब्लॉक पाटन के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के 10 संकुलों के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख 11 हजार 820 रूपए की राशि दान की है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ए.पी. शुक्ला ने समस्त प्राचार्य और शिक्षकों के इस नेक कार्य की सराहना की है। 
क्रमांक/4126/मई-34/मनोज॥
गरीब, बेसहारा और बेघर लोगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस को बढ़-चढ़कर दें दान
कलेक्टर की नागरिकों से अपील
जबलपुर, 04 मई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर वासियों से  जरूरतमन्दों की मदद के लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी को बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है । श्री यादव ने लॉक डाउन के दौरान अभी तक मिली सहयोग राशि के लिये दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अभी और लम्बी चलेगी।  यही वह समय है जब उन्हें उन लोगों की मदद करने आगे आना होगा, जिनकी लॉक डाउन के कारण जिनकी आय का जरिया चला गया है और उन्हें सहायता की अधिक जरूरत है । कलेक्टर ने बताया कि दानदाताओं द्वारा लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्यों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी को एक करोड़ 25 लाख रूपये के लगभग राशि दान में दी गई है । उन्होंने नागरिकों से कहा कि दान देकर रेडक्रॉस को और मजबूत बनायें ताकि चुनौती के इस दौर में यह गरीब, बेसहारा, बेघर एवं मजदूरों की ज्यादा मददगार साबित हो सके ।
श्री यादव ने कहा कि शहर की विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों ने भी जिला रेडक्रॉस सोसायटी के साथ गरीबों, बेसहारा एवं मजदूरों की मदद करने, उन्हें भोजन और राशन उपलब्ध कराने के पुनीत कार्य में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई है । उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान समाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं दारा करीब 15 हजार लोंगो को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, तीन हजार से अधिक लोगों को राशन के पैकेट का वितरण किया गया है,  मूक पशुओं के लिए चारा एवं जलपात्रों की व्यवस्था की गई  तथा विषम परिस्थितियों के बीच ब्लड बैंकों को रक्त की आपूर्ति बनाये रखने के लिये रक्दान शिविर लगाए गये ।
कलेक्टर ने बताया कि रेडक्रॉस समिति द्वारा दानदाताओं के सहयोग से फ्रंट लाईन में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे सफाई एवं स्वास्थ्य कर्मियों को ग्लब्ज, मास्क, हैण्ड सेनिटाइजर और पीपीई किट जैसे सुरक्षा के संसाधन उपलब्ध कराए गये । इसी तरह ब्रम्होस एयरोस्पेस प्रोजेक्ट द्वारा भी रेडक्रॉस के माध्यम से कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिये थर्मल स्केनर, पीपीई किट और एन-95 मास्क उपलब्ध कराए गये । श्री यादव ने बताया की जबलपुर में लॉकडाउन में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों एवं छात्रों को भी रेडक्रॉस समिति द्वारा राशन की व्यवस्था की गई । इसी तरह पंजाब से लापता मानसिक  दिव्यांग लवप्रीत सिंह को भी उसके माता-पिता के पास घर भेजा गया है ।
कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रॉस समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान कई गरीब परिवारों के सदस्यों के उपचार के लिये दवाईयां, आर्थिक सहायता एवं एम्बुलेंस भी उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने बताया कि इस सब दानदाताओं द्वारा दी गई सहयोग राशि के कारण ही सम्भव हो सका है । श्री यादव ने नागरिकों तथा सामाजिक संस्थाओं एवं संगठनों से अपील की की वे रेडक्रॉस सोसायटी को निरन्तर सहयोग प्रदान करना जारी रखें । उन्होंने और भी संगठनों एवं लोगों से पीड़ित मानवता की सेवा के पुनीत कार्य मे रेडक्रॉस सोसायटी के साथ जुड़ने का आग्रह किया है ।
श्री यादव ने कहा कि रेडक्रॉस समिति को दान करने के इच्छुक व्यक्ति अपनी सहयोग राशि इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, जबलपुर के नाम पर चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से सीधे उन्हें सौंप सकते हैं । इसके साथ ही सहयोग राशि सीधे रेडक्रॉस सोसायटी को ऑनलाइन गेट-वे https://redcrossjabalpur.nic के माध्यम से भी दी जा सकती है । सहायता राशि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के भारतीय स्टेट बैंक की सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा में खाता क्रमांक 38010798266 आईएफसी कोड SBIN0000390 में भी जमा की जा सकती है । उन्होंने कहा कि सामग्री के तौर पर मदद करने वाले दानदाता इसके लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित से सम्पर्क कर सकते हैं ।
क्रमांक/4127/मई-35/जैन

कंटेनमेंट क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में दी जा रही नि:शुल्क रोग प्रतिरोधक औषधियाँ
जबलपुर 04 मई 2020
शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एलएल अहिरवाल के निर्देशन में कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु शहर के कंटेनमेंट क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों में घर-घर जाकर आज सोमवार को 14 हजार 364 व्यक्तियों को नि:शुल्क आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का वितरण किया जा चुका है। इसमें 6 हजार 85 लोगों को काढ़ा पिलाया गया और 8 हजार 279 को आरसेनिक एलबम-30 होम्योपैथिक दवा का वितरण शामिल है
इस कार्य की मॉनीटरिंग संस्था प्रमुख डॉ एलएल अहिरवाल की निगरानी में चिकित्सकों की टीम गली-मोहल्लों में भ्रमण कर औषधियाँ वितरित कर रही हैं सोमवार को हनुमान मंदिर करमेता, हाथीताल, कछपुरा गढ़ा, घमापुर, हनुमानताल कंटेनमेंट क्षेत्र, मिलौनीगंज, गोपालपुरम् बिलहरी, धन्वतरि नगर, अधारताल, जहांगीर अपार्टमेंट, मथुरा बिहार, गुप्तेश्वर पहाड़ी, रांझी में नि:शुल्क आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक औषधियों का वितरण किया गया
क्रमांक/4128/मई-36/मनोज

श्रमिकों को नहीं लगेगा ट्रेन किराया ; शासन करेगा भुगतान
जबलपुर 04 मई 2020
राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि अन्य प्रदेशों में फँसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से प्रदेश लाने में उनके किराये का भुगतान शासन द्वारा किया जायेगा। श्रमिकों से किराया नहीं लिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव एवं प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम श्री आई.सी.पी. केशरी ने स्टेट कॉर्डिनेटर और कलेक्टरों  को प्रभार के राज्यों के नोडल अधिकारी एवं रेलवे से समन्वय कर इस निर्णय के क्रियान्वयन के निर्देश दिये है। 
क्रमांक/4129/मई-37/मनोज॥

जबलपुर के शहरी क्षेत्रों की दुकानों को छोड़कर
अन्य क्षेत्रों की खुलेंगी मदिरा व भांग दुकान
जबलपुर 04 मई 2020
राज्य शासन ने प्रदेश में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मदिरा एवं भांग दुकानों के संचालन की जोनवार वर्गीकृत जिलों में नई व्यवस्था 5 मई से लागू की है।
नई व्यवस्था के मुताबिक प्रदेश में रेड जोन में आने वाले भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन जिलों में मदिरा एवं भांग की समस्त दुकानें आगामी आदेश तक बंद रहेंगी। रेड जोन के अन्य जिलों जबलपुर, धार, बड़वानी, पूर्वी निमाड़(खण्डवा), देवास एवं ग्वालियर जिलों के मुख्यालय की शहरी क्षेत्रों की दुकानों को छोड़कर अन्य क्षेत्रों की मदिरा एवं भांग की दुकानें संचालित की जाएंगी। ऑरेंज जोन के अंतर्गत आने वाले खरगौन, रायसेन, होशंगाबाद, रतलाम, आगर-मालवा, मंदसौर, सागर, शाजापुर, छिन्दवाड़ा, अलीराजपुर, टीकमगढ़, शहडोल, श्योपुर, डिण्डौरी, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, विदिशा, मुरैना एवं रीवा के कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर शेष मदिरा एवं भांग दुकानें संचालित की जाएंगी। ग्रीन जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों की सभी मदिरा एवं भांग दुकानों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
सभी लायसेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे दुकानों पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार तथा वाणिज्यिक कर विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एसओपी और दो गज की दूरी का पालन भी सुनिश्चित करें।
क्रमांक/4130/मई-38/मनोज॥