News.19.05.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए कार्ययोजना पर मंथन और समीक्षा
जबलपुर 19 मई 2020
      संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित समिति की बैठक संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ आगे की कार्ययोजना के लिए विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्र, मेडिकल कालेज जबलपुर के डीन डॉ पीके कसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
      बैठक में कहा गया कि शासकीय और निजी चिकित्सालय फीवर क्लीनिक स्थापित करें और बुखार वाले मरीजों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को दी जाए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि एसडीएम, सीएसपी और तहसीलदार की समिति निरीक्षण कर देखे कि फीवर क्लीनिक प्रारंभ हुए है या नहीं तथा उनके द्वारा नियमित जानकारी दी जा रही है या नहीं। सभी निजी चिकित्सालय और क्लीनिक सोशल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाइजेशन के नियमों का पालन करते हुए खुलें।
      कंटेनमेंट जोन में रहने वाले तथा कोरोना पाजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य की दृष्टि से हाई रिस्क कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्ति शासन द्वारा स्थापित क्वारेंटाइन सेंटर में रखे जाएं। कोरोना पाजिटिव मरीज के निकट संपर्क वाले व्यक्तियों के सैम्पल क्वारेंटाइन सेंटर से ही एकत्र किए जाएं। अन्य स्थानों से जांच के सेम्पल नियत कार्ययोजना के मुताबिक एकत्र किए जाएं। क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों को रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाली दवाएं दी जाएंगी। कोरोना संक्रमण पर विजय प्राप्त कर चुके व्यक्तियों का सहयोग क्वारेंटाइन सेंटर में और आवश्यकतानुसार मनोबल बढ़ाने के लिए लिया जाएगा।
      कलेक्टर ने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और अन्य मैदानी कर्मचारी होम क्वारेंटाइन व्यक्तियों के घरों में नियमित जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सतत् रूप से हासिल करते रहें। बताया गया कोरोना संक्रमण के रोकथाम के उपायों के तहत कार्ययोजना के मुताबिक आवश्यकता होने पर पांच निजी चिकित्सालयों को संपूर्ण रूप से लेना है तथा अन्य निजी चिकित्सालयों में प्रत्येक में 20 बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित रखे जाएंगे। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निजी चिकित्सालयों से कहा गया कि स्वास्थ्य की क्रिटिकल स्थिति वाले मरीजों की सूचना जिला चिकित्सालय को तुरंत दी जाए।
      संभागायुक्त श्री चौधरी ने निर्देश दिए कि रात्रि 7 बजे से सुबह सात बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रेड तथा ग्रीन जोन में आर्थिक गतिविधियों तथा जन सुविधा के कार्यों के निर्धारण के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया। कलेक्टर ने बताया कि इस संबंध में आमजन को सूचित किया जाएगा। संभागायुक्त श्री चौधरी ने सख्त निर्देश दिए कि जिले का जो क्षेत्र खोला जाए वहां भी अनिवार्य रूप से हर व्यक्ति को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और साफ-सफाई का पूर तरह पालन करना होगा।
क्रमांक/4434/मई-243/खरे॥  

कोरोना से स्वस्थ हुए छह और व्यक्ति डिस्चार्ज
अब तक 107 हुये स्वस्थ
जबलपुर 19 मई 2020
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार की दोपहर मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से चार लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वालों इन व्यक्तियों में पीटर उम्र 23 बर्ष, केशव उम्र 29 बर्ष, अच्छइया कोरी उम्र 34  बर्ष एवं राजू 23 बर्ष शामिल है  
सुखसागर कोविड केयर सेंटर से भी नई गाईडलाइन के मुताबिक आइसोलेशन के दस दिन पूरे होने और कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देने पर आज मंगलवार को दो व्यक्तियों को छुट्टी दी गई है इनमें दिग्पाल कोरी उम्र 27 बर्ष एवं पी जेकब उम्र 24 बर्ष शामिल है नई गाइड लाइन के मुताबिक दोनों को घर में सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण अगले सात दिनों के लिये सुखसागर क्वारेन्टीन सेंटर में रखा जायेगा इन छह लोगों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से पीड़ित 107 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबलपुर में कुल कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या 185 है अब तक नौ व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और एक्टिव केस 69 हैं
क्रमांक/4435/मई-244/जैन॥  


समाजसेवी संस्था अंश फाउण्डेशन ने
बस स्टैण्ड में प्रवासी श्रमिकों को नाश्ता और भोजन दिया
जबलपुर 19 मई 2020
रेडक्रॉस सोसायटी की सहयोगी समाजसेवी संस्था  प्रथम अंश फाउंडेशन द्वारा दीनदयाल टर्मिनल बस स्टैंड से कटनी जिले के लिए  प्रवासी मजदूरों को लेकर बस  सुबह 10 बजे रवाना की गई। बस को रवाना करने के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से सेनिटाइज करवाया गया।
यात्रियों को सुबह नाश्ते में पोहा चाय दोपहर के खाने में पूड़ी सब्जी एवं रास्ते के लिए भोजन, बच्चों के लिए जूस, नमकीन, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतल एवं फल भी दिए गए, साथ ही  डॉक्टर के माध्यम से सभी का हैल्थ चेकअप भी किया गया। जिन मजदूरों एवं बच्चों के पास जूते-चप्पल नही थे उन्हें जूते-चप्पल भी वितरित किये गए।
क्रमांक/4436/मई-245/जैन॥  

कोरोना संक्रमितों की जानकारी सार्वजनिक न करें
स्वास्थ्य आयुक्त ने संभागायुक्त और कलेक्टर्स को दिये निर्देश
जबलपुर, 19 मई, 2020
     स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई ने आज एक आदेश जारी कर सभी संभागायुक्तों, कलेकटर्स और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना संक्रमित (कोविड-19) व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में पूरी गोपनीयता बरती जाय ।  किसी भी संक्रमित व्यक्ति की जानकारी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर नहीं प्रदर्शित की जाय और ना ही उपलब्ध कराई जाय ।
     स्वास्थ्य आयुक्त ने कहा है कि यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ जिलों के द्वारा कोविड-19 के टेस्ट परिणामों की जानकारी जिले की वेबसाइट और एनआईसी प्लेटफार्म अथवा अन्य सार्वजनिक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराई जा रही है । जो गलत है ।  इस संबंध में भारत सरकार तथा राज्य शासन द्वारा संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी के संबंध में गोपनीयता बनाये रखने के निर्देश पूर्व में ही दिए जा चुके हैं ।
     आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया गया है कि कोरोना संक्रमितों की कोई भी जानकारी यदि किसी सार्वजनिक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराई गई हो या प्रदर्शित की गई हो तो ऐसे प्रकरणों की जानकारी को सार्वजनिक प्लेटफार्म से तत्काल विलोपित कराया जाये ।
क्रमांक/4437/मई-246/मनोज

अतिवर्षा एवं बाढ़ से निपटने संबंधी तैयारी बैठक आज
जबलपुर, 19 मई, 2020
     कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 20 मई को प्रात: 11 बजे से अतिवर्षा एवं बाढ की स्थिति से निपटने की पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर भरत यादव करेंगे । बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को अनिवार्यत: उपस्थित रहने के निर्देश दिए गये हैं ।
क्रमांक/4438/मई-247/मनोज

जिले में 13 एक्टिव कंटेनमेंट जोन
जबलपुर, 19 मई, 2020
     वर्तमान में जिले में कुल 13 कंटेनमेंट जोन क्रियाशील (एक्टिव) हैं ।  इनमें सराफा (कोतवाली), चाँदनी चौक (हनुमानताल), नर्मदा नगर (गोहलपुर), घमापुर (सरकारी कुंआ), ए.पी.आर. कालोनी दो बिलहरी, ग्राम दरौली खुर्द सिहोरा, सर्वोदय नगर, नई बस्ती (बड़ी ओमती), आजाद चौक, सैफनगर, रद्दी चौकी, नगीना मस्जिद और सिंधी कैंप शामिल है ।
क्रमांक/4439/मई-248/मनोज

एकलव्य विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के
रिक्त सीटों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित
जबलपुर, 19 मई, 2020
     एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नर्रईनाला में कक्षा सातवीं, आठवीं एवं ग्यारहवीं में रिक्त अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के सीटों की पूर्ति की जाना है । इसके लिए पात्र आवेदकों से 10 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया हैं ।
     प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कक्षा 7वीं, आठवीं और ग्यारहवीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए 4-4 सीटें रिक्त हैं ।  इसके लिए आवेदक को सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पिछली कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । चयन मेरिट के आधार पर होगा ।  इच्छुक आवेदक अपना आवेदन आवश्यक दस्तावेजों सहित 10 जून तक विद्यालय की ई-मेल आईडी-amrs.jbp@gmail.com अथवा विद्यालय में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं ।
क्रमांक/4440/मई-249/मनोज

महाराष्ट्र से आये 60 हजार से अधिक श्रमिकों को भेजा सीमावर्ती राज्य की सीमा तक
जबलपुर, 19 मई, 2020
लॉकडाउन के मद्देनजर महाराष्ट्र से बड़ी संख्या मे उत्तर प्रदेश एवं बिहार जाने के इच्छुक मजदूर, बड़ी बिजासन (सेंधवा) से मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं। विगत 12 मई से अभी तक मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1351 बसों से 60 हजार 795 श्रमिकों को उनके सीमावर्ती राज्य की सीमा तक निःशुल्क भेजा गया है। भेजने के पहले श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के साथ ही उन्हें भोजन-पानी और मास्क भी निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया है।
मंगलवार 19 मई को सुबह 6 से शाम 4 बजे तक 278 बसों के माध्यम से 12 हजार से अधिक श्रमिकों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थल के लिये रवाना किया जा चुका है। साथ ही सतत रहे श्रमिकों की भी स्क्रीनिंग, काउसंलिंग एवं रूट चार्ट अनुसार बसों के माध्यम से भेजा जा रहा है। बड़वानी कलेक्टर और एस.पी. द्वारा इस कार्य की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।
क्रमांक/4441/मई-250/मनोज

एक लाख 34 हजार 701 श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन पहुँची मध्यप्रदेश
जबलपुर, 19 मई, 2020
कोरोना संक्रमण के कारण विभिन्न प्रदेशों में फँसे श्रमिकों को लेकर अब तक 100 ट्रेन मध्यप्रदेश चुकी हैं। इन ट्रेनों से एक लाख 34 हजार 701 श्रमिक लाये जा चुके हैं।
इन 100 ट्रेनों में मुख्य रूप से रीवा 30, मेघनगर 13, ग्वालियर 9, जबलपुर 6 और छतरपुर 6 ट्रेन आयी हैं।
अपर मुख्य सचिव एवं स्टेट कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आई.सी.पी. केशरी ने जानकारी दी है कि 2 मई को नासिक से भोपाल 347 श्रमिक, 6 मई को हैदराबाद से भोपाल 1030, हैदराबाद से कटनी 997, पनवेल से रीवा 1140, 7 मई को पनवेल से भोपाल 1200, 8 मई को लुधियाना से ग्वालियर 1365, राजकोट से रतलाम 1233, अकोला से जबलपुर 1354, अहमदनगर से विदिशा 1256, कोजिकोड से विदिशा 1135, ओरंगाबाद से ओबेदुल्लागंज 1223, रिवाड़ी से सागर 1239, दिल्ली से छतरपुर 1032, हैदराबाद से जबलपुर 1185, पुणे से रीवा, 1093, हैदराबाद से रीवा 1250, 9 मई को राजकोट से रतलाम 1299, पोरबंदर से मेघनगर 1180, जूनागढ़ से मेघनगर 1250, हैदराबाद से विदिशा 1160, अकोला से खण्डवा 1347, औरंगाबाद से जबलपुर 1329, गोवा से ग्वालियर 1200, रिवाड़ी से सागर 1280, 10 मई को पोरबंदर से मेघनगर 1261, रिवाड़ी से छतरपुर 1347, जूनागढ़ से मेघनगर 1243, मोरवी से रतलाम 1200, पनवेल से रीवा 1143, औरंगाबाद से खण्डवा 1170, 11 मई को पोरबंदर से मेघनगर 1319, भिवाणी से छतरपुर 1228, मौरवी से भोपाल 1416, मौरवी से शाजापुर 1434, जूनागढ़ से मेघनगर 1597, राजकोट से रतलाम 1230, पुणे से ग्वालियर 1307, बेंगलुरू से ग्वालियर 1070, कसरगोड से ग्वालियर 1116, पालघर से मेघनगर 1150 और थाने से रीवा 1252 श्रमिक लाये जा चुके हैं।
इसी तरह 12 मई को मेहसाणा से ग्वालियर 1200 श्रमिक, गांधीधाम से मेघनगर 1240, कोल्हापुर से जबलपुर 1209, पुणे से जबलपुर 1408, राजकोट से सतना 1560, जूनागढ़ से मेघनगर 1598, फरीदाबाद से दमोह 1417, जालंधर से कटनी 1091, 13 मई को भुज से रतलाम 1233, नारनौल से छतरपुर 1434, पनवेल से रीवा 1600, सतारा से रीवा 1440, राजकोट से मेघनगर 1200, भरूच से रीवा 1546, गोंडल से मेघनगर 1519, रिवाड़ी से सागर 1590, गुड़गांव से टीकमगढ़ 1759, 14 मई को बापी से रीवा 1600, राजकोट से रतलाम 1257, पनवेल से रीवा 1604, नासिक से रीवा 1600, पुणे से रीवा 1259, नारनौल से मेघनगर 1601, रोहतक से टीकमगढ़ 1649, रिवाड़ी से छतरपुर 1650, बेंगलुरू से सतना 1440, इंदौर से रीवा 1480, पलवल से टीकमगढ़ 1816, 15 मई को पुणे से रीवा 1300, पुणे से रीवा 1500, सांगली से रीवा 1605, पुणे से रीवा 1233, राजकोट से रतलाम 1266, सुरेन्द्रनगर से ग्वालियर 1614, गुड़गांव से छतरपुर 1603, बेंगलूरू से ग्वालियर 1537, 16 मई को भोपाल से रीवा 1404, ओंगोले से रीवा 1100, सरहिन्द से कटनी 1145, पुणे से रीवा 1690, पुणे से रीवा 1530, मडगांव से रीवा 1464, पुणे से जबलपुर 1350, हैदराबाद से रीवा 767, 17 मई को पालनपुर से भिण्ड 1218, बापी से रीवा 1643, मुंबई से सतना 1443, चैन्नई से रीवा 1445, इंदौर से रीवा 1480, 18 मई को सोलापुर से ग्वालियर 1314, पटियाला से रीवा 981 और 19 मई को विजयवाड़ा से उज्जैन 1153, गांधीधाम से रीवा 1600, अलवर से छतरपुर 1500, जयपुर से सीहोर 1682, सांगली से ग्वालियर 1092 अमृतसर से कटनी 1278, बोरिवली से रीवा 1176, भिवाणी से छतरपुर 1461 एवं मडगांव से रीवा 1520 श्रमिक ट्रेनों से लाये जा चुके हैं।
क्रमांक/4442/मई-251/मनोज