News.30.11.2019_C


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
आने वाले समय में किसानों को बारह घंटे बिजली देगी सरकार—श्री प्रियव्रत सिंह
मार्च तक सभी किसानों का हो जायेगा 2 लाख तक का कर्जा माफ
सरकार के वचन पत्र में जनता से किये हर वादे को निभाने प्रतिबद्ध
दिनारी खम्हरिया में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार योजना के शिविर में प्रभारी मंत्री ने किया दो करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभों का वितरण
जबलपुर, 30 नवंबर, 2019
      प्रदेश के ऊर्जा एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश की सरकार आने वाले समय में किसानों को सिंचाई के लिए बारह घंटे बिजली उपलब्ध करायेगी ।  उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए प्रयासरत है और बजट में प्रावधान करने के बाद अपने वचन पत्र में किये गये इस वादे को भी जल्दी ही पूरा करेगी ।
      प्रभारी मंत्री आज जिले के मझौली विकासखण्ड के ग्राम दिनारी खम्हरिया में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित समस्या निवारण शिविर को संबोधित कर रहे थे ।  शिविर में ग्रामीणों से कुल 502 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निराकरण किया गया और शेष बच गये आवेदनों के निपटारे के लिए पन्द्रह दिन की समय-सीमा तय की गई ।  शिविर में पाटन विधायक श्री अजय विश्नाई, बरगी के विधायक श्री संजय यादव, पूर्व विधायक श्री नीलेश अवस्थी एवं जनपद पंचायत मझौली की श्रीमती रूकमणि बाई भी मौजूद थी ।
      प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में किसानों को दस घंटे बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं के साथ-साथ दस हॉस पावर तक के सिंचाई पम्प वाले किसानों के बिजली बिलों की गड़बड़ियों को दूर करने वितरण केन्द्र पर प्रत्येक मंगलवार को शिविर आयोजित करने की हिदायत अधिकारियों को दी ।  प्रभारी मंत्री ने इस मौके पर किसानों की कर्ज माफी पर चर्चा करते हुए कहा कि उनकी सरकार वचन पत्र में किये गये हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है ।  उन्होंने बताया कि अभी तक पचास फीसदी किसानों के कर्ज माफ किये जा चुके हैं और आगामी मार्च महीने तक दो लाख रूपये तक के कर्ज वाले शत-प्रतिशत किसानों का कृषि ऋण माफ कर दिया जायेगा ।
      प्रभारी मंत्री ने समारोह में आम नागरिकों एवं किसानों के राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण के लिए पौंड़ा में सिहोरा तहसील का केम्प ऑफिस लगाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि स्थानीय नागरिकों की सहूलियत के लिए जिला योजना समिति की अगली बैठक में पौड़ा सर्किल को तहसील बनाने का प्रस्ताव रखा जायेगा । पास कराकर राज्य शासन को स्वीकृति हेतु भेजा जायेगा ।
      प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में पिछले खरीफ सीजन में आपरेटर की गलती और ऑफ लाइन खरीदी के कारण किसानो के अटके करीब एक करोड़ रूपये का भुगतान शीघ्र कराने का वादा करते हुए कलेक्टर से कहा कि इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही की जाये इस मामले में यदि शासन से अनुमति प्राप्त करने की जरूरत होगी तो वह भी दिलाई जायेगी । किसानों को उनके हक का एक-एक पैसा यह सरकार दिलायेगी ।
      प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम में अतिवृष्टि से फसल को हुए नुकसान की किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए आपसी मतभेद भुलाकर सभी राजनैतिक दलों से केन्द्र शासन से मध्यप्रदेश को आवश्यक राशि दिलाने में सहयोग का आग्रह किया । श्री सिंह ने अपने संबोधन में दिनारी खम्हरिया की शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की बाउंड्रीवाल बनाने एवं दिनारी खम्हरिया में गौशाला खोलने की घोषणा भी की ।  उन्होंने किसानों से भी वादा किया कि समर्थन मूल्य पर उनकी पूरी-पूरी धान खरीदी जायेगी ।  किसानों की सहूलियत के मुताबिक जहां आवश्यकता होगी वहां धान खरीदी केन्द्र खोले जायेंगे ।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में उर्वरक की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है ।
      आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित इस शिविर को क्षेत्रीय विधायक श्री अजय विश्नोई, बरगी के विधायक श्री संजय यादव एवं पूर्व विधायक श्री नीलेश अवस्थी ने भी संबोधित किया । शिविर में विभिन्न योजनाओं के तहत 625 हितग्राहियों को 2 करोड़ रूपये से अधिक के हितलाभों का वितरण किया गया । इस मौके पर पांच दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल प्रदान की गई ।  शिविर में श्री राधेश्याम चौबे, श्री सम्मति सैनी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला दाहिया एवं श्रीमती रीता पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष मझौली श्री आजाद साहू, जनपद पंचायत मझौली के उपाध्यक्ष श्री शैलेष अवस्थी, कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे ।
      प्रभारी मंत्री ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया ।  उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं पर आधारित लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया । इस अवसर पर उन्होंने करीब 21 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया ।
क्रमांक/2330/नवम्बर-324/जैन

प्रभारी मंत्री ने 21 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी
तीन विद्युत उप केन्द्रों का भूमि पूजन
जबलपुर, 30 नवंबर, 2019
      प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने दिनारी खम्हरिया में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगाये गये शिविर में क्षेत्रवासियों को करीब 21 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की सौगात भी दी । श्री सिंह ने शिविर में गुणवत्ता बिजली की आपूर्ति के लिए तीन विद्युत उप केन्द्रों ग्राम खिरहनी खुर्द में 1 करोड़ 91 लाख रूपये, ग्राम गौरहा में 2 करोड़ 21 लाख रूपये और ग्राम निगवानी में 2 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से बनने वाले विद्युत उप केन्द्र का भूमि पूजन किया ।
  उन्होंने ग्राम कोनीकलॉ में 13 लाख 98 हजार रूपये की लागत से तालाब निर्माण, ग्राम पड़वार एवं मोहला में करीब 15 लाख 60 हजार रूपये से बनने वाले आंगनबाड़ी भवन, ग्राम मोहला में 20 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक भवन, ग्राम दोनी में 14 लाख 46 हजार रूपये की लागत से तालाब निर्माण, ग्राम अमौदा में 21 लाख रूपये एवं ग्राम उमरिया जुझारी में 53 लाख रूपये से बनने वाली नल-जल योजना की आधारशिला रखी ।
      प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने इस अवसर पर सुहजनी में एक करोड़ रूपये की लागत से बने हाई स्कूल भवन, हाई स्कूल कूड़ा में 13 लाख 67 हजार रूपये से बने अतिरिक्त कक्ष, ग्राम गौरहा भिटौनी, अभाना एवं बम्हौरी में 23 लाख 40 हजार रूपये से बने आंगनबाड़ी भवन, गांधीगंज में दस लाख एवं गौरहा भिटौनी में 20 लाख रूपये से बने सामुदायिक भवन, गांधीगंज में 15 लाख रूपये से बने तालाब एवं 3 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से बने कटाव पुल का लोकार्पण किया ।
बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए कराये जायेंगे 9.22 करोड़ रूपये के कार्य:
      प्रभारी मंत्री ने शिविर में बताया कि मझौली क्षेत्र में बेहतर गुणवत्ता की बिजली की सतत् आपूर्ति के लिए ग्राम लमकना से खिन्नी उप केन्द्र एवं ग्राम इन्द्राना से बिछुआ उप केन्द्र 1 करोड़ 61 लाख रूपये के इंटर कनेक्शन कार्य कराये जा रहे हैं । इससे किसी भी एक लाईन में खराबी आने पर दूसरी लाईन से बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी ।  उन्होंने बताया कि इसके अलावा मझौली और सिहोरा क्षेत्र में 33 अतिरिक्त ट्राँसफार्मर लगाये जायेंगे तथा 31 वितरण ट्राँसफार्मरों की क्षमता वृद्धि भी की जायेगी ।  ये कार्य मार्च 2020 तक पूरे कर लिये जायेंगे ।
क्रमांक/2331/नवम्बर-325/जैन


प्रभारी मंत्री द्वारा नगर पंचायत मझौली में
पांच करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
जबलपुर, 30 नवंबर, 2019
      प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आज मझौली में नगर पंचायत द्वारा आयोजित समारोह में करीब पांच करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया । प्रभारी मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार वचन पत्र में जनता से किये हर वादे को पूरा करेगी ।  यह सरकार जनता के लिए और जनकल्याण के लिए काम करने प्रतिबद्ध है ।
      श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों का कर्जा माफ और बिजली बिल हाफ का वादा पूरा कर दिया है ।  उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी तीन सौ रूपये से बढ़ाकर 600 रूपये कर दी गई है और इसे बढ़ाकर एक हजार रूपये प्रतिमाह किया जायेगा । प्रभारी मंत्री ने समारोह में बड़ी संख्या में मौजूद नागरिकों को विश्वास दिलाया कि यह सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ अपना फर्ज निभायेगी और जनता के हित में काम करेगी।
      समारोह में बरगी के विधायक श्री संजय यादव, पूर्व विधायक श्री नीलेश अवस्थी, श्री राधेश्याम चौबे, श्री सम्मति सैनी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे । समारोह में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के तहत 3 करोड़ रूपये के विकास कार्य, 1 करोड़ 17 लाख रूपये के पन्द्रह आंगनबाड़ी केन्द्र भवन के निर्माण तथा 70 लाख रूपये की राशि से सड़क एवं नाली निर्माण के कार्यों का भूमिपूजन किया गया ।
क्रमांक/2332/नवम्बर-326/जैन