News.11.11.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रभारी मंत्री का आगमन आज
जबलपुर, 11 नवंबर, 2019
      प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह का अल्प प्रवास पर कल मंगलवार 12 नवंबर की सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा ।  ऊर्जा मंत्री यहां सर्किट हाऊस में कुछ देर रूकने के बाद सुबह 8.30 बजे कार द्वारा मण्डला रवाना होंगे । श्री सिंह मण्डला में रोटरी राहत मेडिकल मिशन के तहत आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे तथा शाम 7 बजे वापस जबलपुर आयेंगे । प्रभारी मंत्री मंगलवार को ही रात 11.50 बजे ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2108/नवंबर-101/जैन

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया आज मण्डला जाएंगे
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंगलवार 12 नवम्बर की सुबह 10 बजे जबलपुर से कार द्वारा मण्डला रवाना होंगे। श्री घनघोरिया मण्डला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होंगे तथा शाम 5.30 बजे वापस जबलपुर आएंगे।
क्रमांक/2109/नवंबर-102/जैन॥

लोकसभा निर्वाचन में अधिग्रहित वाहनों के किराया देयक 20 नवम्बर तक जमा करने होंगे
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। सहायक नोडल अधिकारी परिवहन द्वारा सभी वाहन मालिकों को सूचित किया गया है कि वाहन किराया देयक बिल 20 नवंबर 2019 की सायंकाल की 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-20 में जमा कर दिए जाने चाहिए। इस निर्धारित तिथि और समय तक किराया देयक बिल जमा नहीं करने पर किराया देयक की राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी वाहन मालिकों की होगी।
क्रमांक/2110/नवंबर-103/खरे॥

सामाजिक न्याय मंत्री ने किया करियापाथर में स्पोर्टस काम्पलेक्स के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण
छुई खदान में भी मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
जबलपुर, 11 नवंबर, 2019
      सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज करियापाथर में प्रस्तावित स्पोर्टस काम्पलेक्स के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण किया और इसका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये हैं ।  श्री घनघोरिया के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी मौजूद थे ।
      सामाजिक न्याय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान करियापाथ्र में प्रस्तावित स्पोर्टस काम्पलेक्स में बॉस्केटबाल, व्हालीबाल और बेडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ कबड्डी जैसे देशी खेलों के लिए भी प्रावधान करने का सुझाव दिया ।  उन्होंने कहा कि स्पोर्टस काम्पलेक्स को कुछ इस तरह का स्वरूप दिया जाये ताकि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय एवं सामान्य परिवारों के युवाओं को इसका लाभ मिले और खेलकूद की गतिविधियों में शामिल होकर वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें ।  निरीक्षण के दौरान बताया गया कि करियापाथर में स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कांट्रेक्टर भी तय हो चुका है । करीब चार करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के तहत बनने वाले इस स्पोर्टस काम्पलेक्स में व्हालीबाल, बॉस्केटबाल एवं बेडमिंटन कोर्ट, जिम और जॉगिंग ट्रेक के साथ-साथ कम्युनिटी गार्डन भी बनाया जायेगा ।
छुई खदान में मिनी स्टेडियम का प्रस्ताव तैयार करें:
      सामाजिक न्याय मंत्री ने करियापाथ्र के बाद फूटाताल स्थित मैदान का निरीक्षण भी किया और यहां प्रस्तावित स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण की कार्ययोजना पर चर्चा की ।  उन्होंने अतिक्रमण और पहुंचमार्ग की काफी कम चौड़ाई को देखते हुए इस मैदान को स्पोर्टस काम्पलेक्स के लिए अनुपयुक्त बताया ।  श्री घनघोरिया ने स्थानीय निवासियों से भी इस बारे में विचार-विमर्श किया और उनकी राय पर फूटाताल मैदान में स्पोर्टस काम्पलेक्स के निर्माण की बजाय छुई खदान में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये । 
      श्री घनघोरिया ने नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ छुई खदान में उपलब्ध भूमि का मुआयना भी किया । 
क्रमांक/2111/नवंबर-104/जैन


समय-सीमा बैठक :-
 कलेक्टर ने कानून व्यवस्था बनाए रखने में मिले सहयोग के लिए नागरिकों का जताया आभार
राजस्व वसूली में सख्ती बरतने के अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने अयोध्या प्रकरण में आये फैसले के बाद शहर और जिले में शांति एवं सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन को दिए गए सहयोग के लिए नागरिकों का आभार जताया है श्री यादव ने आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी सम्प्रदाय के जिम्मेदार लोंगो ने जिस तरह अपने-अपने धार्मिक  कार्यक्रमों को स्थगित कर आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है उससे जबलपुर शहर और जिले का मान देश भर में बढ़ा है कलेक्टर ने बैठक में कानून- व्यवस्था की डयूटी पर तैनात प्रशासन एवं पुलिस के सभी अधिकारियों तथा सुरक्षाकर्मियों का भी  सौंपे गए दायित्वों का सजगता से निर्वाह करने के लिए आभार माना और उन्हें धन्यवाद दिया 
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करते हुए आवेदनों का त्वरित और प्राथमिक स्तर पर ही  निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक से नगर निगम के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की। श्री यादव ने इसके लिए निगम के सम्बन्धित अधिकारी का सात दिन का वेतन काटने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये हैं
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व वसूली की कमजोर स्थिति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए खराब परफार्मेंस वाले तहसीलदारों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को दिए।  उन्होंने राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों के कामकाज पर नजर रखने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि जो पटवारी और आरआई काम नहीं कर रहे हैं उन पर सख्ती बरते और परफार्मेंस के आधार पर उनकी अन्यत्र पदस्थापना करें अथवा निलंबन की कार्यवाही भी करें
कलेक्टर ने राजस्व वसूली में बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती बरतने की हिदायत  बैठक में दी उन्होंने नामांतरण, बंटबारा और सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी राजस्व प्रकरण लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्राप्त किया जाए ताकि उनका निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जा सके
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत  पात्र किसान परिवारों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड करने के कार्य की प्रगति का ब्यौरा लिया  उन्होंने कहा कि  वनाधिकार पत्र धारक किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलना है यह ध्यान रखना होगा उन्होंने कहा कि एसडीएम खुद इस कार्य की समीक्षा करें ताकि कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ से वंचित रहे
कलेक्टर ने बैठक में अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों , सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन एवं स्वत्वों के भुगतान के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी अदिकारियों को दिए  उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिये परामर्शदात्री समिति की बैठकों के नियमित रूप से आयोजन की बात कही
श्री यादव ने बैठक में मौजूद स्थानीय निकायों  के अधिकारियों को अवैध रूप से लगे होर्डिंग, बैनर-पोस्टर को तत्काल हटाने की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि जहाँ भी बिना अनुमति के होर्डिंग, बैनर - पोस्टर एवं कटआउट लगे पाए जाए सम्बन्धित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए
कलेक्टर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार  25 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारम्भ होनी है। उन्होंने इसके पहले उपार्जन केन्द्रों पर सभी जरूरी इंतजाम कर लेने की हिदायत अधिकारियों को  दी श्री यादव ने पंजीकृत किसानों के सत्यापन की कार्यवाही भी शीघ्र पूरी कर लेने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने रबी सीजन के मद्देनजर किसानों को खाद बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खाद बीज की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये विक्रय प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच करने और कमी पाए जाने पर लायसेंस निरस्त करने एवं एफ आई आर दर्ज कराने की हिदायत दी। श्री यादव ने बैठक में शहरी क्षेत्र में ऐसे निजी भवनों से जहां बच्चों की दर्ज संख्या के लिहाज से पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं है आंगनबाड़ी केंद्रों को अन्य उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस मौके पर मोतीनाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र के अपने निरीक्षण में पाई गई कमियों का उल्लेख करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर इस आंगनबाड़ी केंद्र को दूसरे भवन में स्थान्तरित करने तथा संबंधित पर्यवेक्षक के विरूद्ध कार्यवाही करने की हिदायत दी
बैठक में जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की  समीक्षा भी कलेक्टर ने की श्री यादव ने कहा कि एहतियात के तौर पर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे बैठक में जिला पंचायत जे सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जी आर भी मौजूद थे
क्रमांक/2112/नवंबर-105/जैन॥
पावर जनरेटिंग कम्पनी ने 38 अभियंताओं को दिया 30 वर्षीय समयमान
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी द्वारा 38 अभियंता को 30 वर्षीय समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया है। कम्पनी ने 2 अधिक्षण अभियंता एवं 32 कार्यपालन अभियंता को अतिरिक्त मुख्य अभियंता पद का तथा एक को कार्यपालन अभियंता, 2 सहायक अभियंता एवं एक कनिष्ठ अभियंता को अधिक्षण अभियंता पद का समयमान वेतनमान स्वीकृत किया गया है।
क्रमांक/2113/नवम्बर-106/खरे॥
जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराने
कलेक्टर ने अपर कलेक्टरों, जिला अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
जोनवार गठित किये स्वच्छता दल
रोज सुबह करेंगे अधिकारी साफ-सफाई के कार्य पर निगरानी
जबलपुर, 11 नवंबर, 2019
      जबलपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल पांच शहरों में शामिल कराने के लक्ष्य को लेकर आज कलेक्टर श्री भरत यादव ने नगर निगम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली और हर हाल में इसे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं ।  श्री यादव ने कहा कि जबलपुर शहर अच्छा है शहरवासी भी अच्छे हैं बस जरूरत इस शहर को साफ-सुथरा बनाने की है जिसे सभी को मिलजुलकर संकल्प के साथ पूरा करना होगा ।
      श्री यादव ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सभी को लेनी होगी इसलिए नगर निगम के साथ-साथ अब अपर कलेक्टरों समेत सभी विभागों के जिला अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है ।  उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है और नगर निगम के प्रत्येक जोन पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है । ये अधिकारी प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपने नियत स्थान पर पहुंचेंगे और साफ-सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखेंगे, स्थानीय रहवासियों से मिलेंगे, उनसे फीडबैक प्रापत करेंगे तथा डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था की मॉनीटरिंग भी करेंगे ।
      श्री यादव ने दल प्रभारी बनाये गये सभी अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत सौंपी गई जिम्मेदारियों का उन्हें पूरी गंभीरता से निर्वाह करना होगा ।  जो अधिकारी इस काम में रूचि नहीं लेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
      कलेक्टर ने कहा वो खुद प्रतिदिन डेढ़ से दो घंटे शहर को साफ-सुथरा बनाने में अपना समय देंगे ।  उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग संग्रहण पर जोर दिया ।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण का यह आधार है और इसमें यह शहर पिछड़ रहा है ।  उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी इस बारे में समझाईश देना होगा कि वे गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें ।
      श्री यादव ने शहर को व्यवस्थित और साफ-सुथरा बनाने के कार्य में आम जनता की भागीदारी भी सुनिश्चित करने पर बल दिया ।  उन्होंने कहा कि इस कार्य में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, स्वैच्छिक एवं व्यापारिक संगठनों को भी भागीदार बनाना चाहिए ।  श्री यादव ने कहा कि नागरिकों को जागरूक और उनकी सक्रिय भागीदारी के बगैर लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन होगा ।
      कलेक्टर ने बैठक में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में लगे सभी वाहनों में तीन दिन के भीतर जीपीएस लगाने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन और मॉनीटरिंग के लिए सभी अधिकारियों को जियोफेन्सिंग की जाये । उन्होंने जोनवार बनाये गये स्वच्छता दलों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों की मॉनीटरिंग पर भी जोर दिया।
      श्री यादव ने कहा कि स्वच्छता दल के प्रभारी अधिकारियों के सहयोग के लिए नगर निगम के जोन प्रभारी, संभाग प्रभारी, स्वच्छता निरीक्षक और सफाई कर्मियों को भी तैनात किया गया है । उन्होंने कहा कि दल में शामिल इन अधिकारियों-कर्मचारियों को भी प्रतिदिन सुबह अपने तय स्थानों पर एकत्र होना होगा । 
      श्री यादव ने कहा कि जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराना हमारे लिए बड़ी चुनौती है लेकिन विश्वास है कि सभी के मिलेजुले और समन्वित प्रयासों से इस चुनौती से पार पाया जा सकता है । यह कोई कठिन काम नहीं है ।  श्री यादव ने इस मौके पर कचरा ट्रांसफर स्टेशनों की हालत को बेहतर बनाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिये ।
      कलेक्टर ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा बनाने नागरिकों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।  किसका घर, कौन-सा क्षेत्र सबसे ज्यादा साफ-सुथरा है इसके लिए प्रतियोगितायें आयोजित की जायें और अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत किया जाये ।  श्री यादव ने जोनवार बनाये गये स्वच्छता दल के काम की रैकिंग भी होगी और अच्छा परफार्मेंस देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जायेगा ।
      कलेक्टर ने कहा है कि जो अधिकारी-कर्मचारी जिस दिन काम नहीं करेंगे अथवा लापरवाही बरतेंगे उनक विरूद्ध उसी दिन कार्यवाही की जायेगी ।  उन्होंने कहा कि अभी हमारा फोकस सिर्फ शहर को साफ-सुथरा बनाने पर होगा ।  बाद में हम चौराहे और रोटरियों को व्यवस्थित करने, यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने, स्मार्ट पार्किंग का विकास करने और राजस्व संग्रहण करने वाले बिन्दुओं को भी शामिल करेंगे । श्री यादव ने कहा कि फिलहाल उन्होंने शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल पांच शहरों में ही शामिल करने का लक्ष्य ही रखा है । क्योंकि हम ठोस करने में ही विश्वास रखते हैं दिखावे के काम से हम दूर रहेंगे ।
      बैठक के प्रारंभ में स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार पाठक ने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को टॉप फाइव में लाने के कार्ययोजना पर पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन दिया ।  उन्होंने बताया कि कार्ययोजना में मेन-टू-मेन मार्किंग, सेल्फ मॉनीटरिंग और रिसोर्स मोबिलाइजेशन पर खास ध्यान दिया गया है ।  श्री पाठक ने बताया कि जोनवार बनाये गये दल में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के लिए नियुक्त एजेंसी के कर्मचारी भी शामिल रहेंगे ।  उन्होंने हर दल की मॉनीटरिंग जियोफेन्सिंग की वयवस्था की गई है और कार्य की मॉनीटरिंग के लिए जोनवार व्हाट्स ग्रुप भी बनाये गये हैं । 
      बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, नगर निगम के सभी वरिष्ठ अधिकारी, शहर के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2114/नवम्बर-107/जैन

अनंतिम चयनित आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सूची जारी
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 5 में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों की पद पूर्ति के लिए अनंतिम सूची जारी की गई है। चयनित आवेदिकाओं के विरूद्ध दावा आपत्तियां परियोजना अधिकारी माध्व सिंह यादव के कार्यालय में 19 नवम्बर 2019 तक कार्यालयीन समय में ली जा सकेंगी।
      इस अवधि के बाद प्राप्त होने वाली दावा आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा। सभी आवेदिकाओं की अनंतिम स्थिति एवं अंकों की गणना कार्यालय सूचना पटल एवं कार्यालय की स्थापना शाखा में देखी जा सकती है।
      परियोजना अधिकारी ने बताया कि जबलपुर नगर के रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 33 नूरी नगर में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के लिए अनंतिम रूप से रोशनजहां का चयन हुआ है। ठक्कर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 85 शंकर चौक के लिए कु. सुरेखा चौधरी और नया वार्ड क्रमांक 79 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 115 महगवां (ककरतला) के लिए अनंतिम रूप से सपना कोल का चयन हुआ है।
क्रमांक/2115/नवम्बर-108/खरे॥

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तहत शहपुरा के टाउन हाल में एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
      प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना अधिकारी डॉ कांता देशमुख की उपस्थिति में हुआ। इसमें सभी पर्यवेक्षक उपस्थित रहीं। पर्यवेक्षक अनीता शुक्ला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के लक्ष्य और उद्देश्यों के बारे में विस्तार से बताया। योजना के मुख्य उद्देश्यों जैसे कन्या भ्रूण हत्या रोकना, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, बाल विवाह रोकना, महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करते हुए प्रशिक्षित किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं लाड़ली लक्ष्मी, लाडो अभियान, किशोरी शक्ति योजना, उषा किरण योजना, किशोरी दिवस से अवगत कराया गया। 
क्रमांक/2116/नवम्बर-109/खरे॥

अंजनिया के वनरक्षक आनंद कुमार झारिया निलंबित
समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेकर की गई थी जांच
जबलपुर 11 नवंबर 2019
      मण्डला जिले के अंजनिया में पदस्थ वनरक्षक आनंद कुमार झारिया को जलाऊ चट्टों की बिक्री राशि में हेराफेरी के आरोप में प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर मण्डला वनमण्डल पूर्व के वनमण्डलाधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
      जबलपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में 6 सितम्बर 2019 के अंक में प्रकाशित समाचार " वनरक्षक ने शासकीय पैसा लिया अपने खाते में " में कहा गया था कि वनरक्षक अंजनिया द्वारा जलाऊ चट्टों की राशि अपने खाते में जमा की जा रही है। इस खबर को संज्ञान में लेकर संभागायुक्त राजेश बहुगुणा ने मुख्य वन संरक्षक को जांच करने के निर्देश दिए। वनमण्डलाधिकारी सामान्य पूर्व मण्डला वनमण्डल से प्राप्त जांच प्रतिवेदन में पाया गया कि वनरक्षक द्वारा निस्तार सीजन 2019 के जलाऊ चट्टों के अलग-अलग दिनांकों में विक्रय उपरांत विक्रय मूल्य की राशि को अपने खातों में जमा रखना और चट्टों की संख्या में कमी की खबर सही पाई गई। समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के तथ्य जांच में सत्य पाए जाने के आधार पर वन रक्षक अंजनिया आनंद कुमार झारिया को निलंबित किया गया।
क्रमांक/2117/नवम्बर-110/खरे॥