News.27.11.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
जिला पंचायत के सीईओ ने किया कुंडम विकासखण्ड के निर्माण कार्यों का अवलोकन
जबलपुर, 27 नवंबर, 2019
      जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने आज बुधवार को कुण्डम विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान निर्माण एवं विकास कार्यों का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने ग्राम खिन्हा में बन रही गौशाला का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ इसका निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये ।  जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने माध्यमिक शाला अमझर और कन्या छात्रावास कुण्डम का निरीक्षण भी किया ।
क्रमांक/2290/नवम्बर-283/जैन॥

गढ़ा शिविर में हुआ 220 दिव्यांगों का परीक्षण
जबलपुर, 27 नवंबर, 2019
      कृत्रिम उपकरण प्रदान हेतु दिव्यांगों को चिन्हांकित करने जिला प्रशासन द्वारा सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से लगाये जा रहे शिविरों की श्रृंखला में आज रामलीला मैदान गढ़ा में आयोजित किये गये शिविर में 220 दिव्यांगों का परीक्षण किया गया ।
      संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित ने बताया कि शिविर में चिन्हित इन दिव्यांगों को उनकी आवश्यकता के मुताबिक 15 कैलीपर, 132 जिंक ईयर बेटरी, 22 एमएसआईडी किट, 18 ब्रेल किट, 76 स्मार्ट कैन, 77 स्मार्ट फोन, 40 डेजी  व्हील, 22 वैशाखी, 13 छड़ी, 19 व्हीलचेयर, 2 मोटरराइज्ड ट्राईसाइकिल, 10 ट्राइसाइकिल, 2 रोलेटर, 2 सीपी चेयर, 2 एडीएल किट एवं 2 सेल फोन इस तरह कुल 477 उपकरण प्रदान किये जायेंगे ।  संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय के मुताबिक शिविर में 25 दिव्यांगों का यूडीआईडी हेतु पंजीयन भी किया गया । श्री दीक्षित ने बताया कि कृत्रिम उपकरणों हेतु दिव्यांगों के चिन्हांकन के लिए गुरूवार 28 नवंबर को श्याम टाकीज के पास जार्ज टाउन स्कूल में शिविर का आयोजन किया जायेगा । इसी तरह केंट विधानसभा के सामुदायिक भवन व्हीकल मोड़ रांझी में 29 नवंबर को शिविर लगाया जायेगा ।
क्रमांक/2291/नवम्बर-284/जैन

मोटर दुर्घटना दावा के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निराकरण करने सार्थक प्रयास करें
जस्टिस श्री यादव ने बीमा कंपनियों के अधिकारियों की बैठक ली
जबलपुर, 27 नवंबर, 2019
      प्रदेश में 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के निराकरण के संबंध में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधिपति एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष श्री संजय यादव द्वारा बीमा कंपनियों के अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की आज शाम म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर में बैठक ली गयी ।
      बैठक में कार्यपालक अध्यक्ष ने कहा कि लोक अदालत एक संस्था का रूप ले चुकी है अत: लोक अदालतों में बीमा कंपनियों द्वारा मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरणों के अधिक से अधिक संख्या में निराकरण हेतु सार्थक एवं प्रभावी कदम उठाये जायें । उन्होंने बीमा कंपनियों के अधिकारियों से लोक अदालत की प्री-सीटिंग बैठकों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर प्रकरणों के निराकरण के संबंध में सहयोग प्रदान करने अनुरोध किया ।  साथ ही यह भी कहा गया कि सभी बीमा कंपनियों के सक्षम व अधिकार संपन्न अधिकारियों को लोक अदालतों में दावा राशि के निर्धारण के संबंध में उपस्थित रहने के लिये निर्देशित किया जाये ।
      बैठक में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की सदस्य सचिव गिरिबाला सिंह, जिला न्यायाधीश श्री संजय शुक्ला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शरद भामकर, जबलपुर उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति के सचिव श्री राजीव कर्महे, म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के उप सचिव श्री डी.के. सिंह, श्री अरविंद श्रीवास्तव, विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी, श्री राजेश सक्सेना एवं मनीष कौशिक तथा डॉ. योगेश कौशिक, प्रबंधक नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बी.सी. सेठी, रीजनल मैनेजर न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड साकेत सौरभ, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड नवीन जैन, प्रबंधक ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड वरिष्ठ अधिवक्तागण भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2292/नवम्बर-285/जैन