News.02.11.2019_A

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
केन्द्रीय मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल आज आयेंगे
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल कल रविवार 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा जबलपुर आयेंगे ।  श्री पटेल यहां दोपहर 12.30 बजे छोटी लाईन फाटक स्थित समन्वय सेवा केन्द्र में प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे तथा दोपहर 3.15 बजे कार द्वारा दमोह प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2018/नवम्बर-11/जैन॥

केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते आज आयेंगे
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते का 3 नवंबर को शाम 4.10 बजे मुंबई से वायुयान द्वारा जबलपुर आगमन होगा। श्री कुलस्ते यहाँ से शाम 4.30 बजे कार द्वारा मण्डला जिले के ग्राम जवेरा के लिए रवाना होंगे। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री मानीकसरा, बीजाडांडी से 4 नवंबर को शाम 7.15 बजे वापस जबलपुर आयेंगे और यहां से रात 8.10 बजे विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/2019/नवम्बर-12/जैन॥

पंचायतों में आकस्मिक रिक्तियों की जानकारी ऑनलाइन भेजने के निर्देश
जबलपुर 02 नवंबर 2019
      सचिव, मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग श्रीमती सुनीता त्रिपाठी ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को पंचायतों में आकस्मिक रिक्तियों की जानकारी 30 नवम्बर तक ऑनलाइन भेजने के निर्देश दिये हैं। ऑनलाइन जानकारी भेजने के लिये यूआरएल का लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसी जानकारी के आधार पर उप निर्वाचन करवाये जायेंगे।
क्रमांक/2020/नवम्बर-13/खरे॥

तिलहरी पहुंचे कलेक्टर
विस्थापितों से सुनी समस्यायें
अधिकारियों को दिये निराकरण के निर्देश
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज शनिवार को तिलहरी पहुंचकर यहां मदन महल पहाड़ी के विस्थापितों से चर्चा की और उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।
      श्री यादव आज दोपहर तिलहरी पहुंचे थे। उन्होंने यहां विस्थापितों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को विस्थापितों की बस्ती में सभी खम्बों पर स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शीघ्र पूरा करने तथा पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
      कलेक्टर ने इस दौरान पुनर्वास स्थल पर निर्माणाधीन सड़क का मुआयना भी किया तथा सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये ।  श्री यादव ने पात्रता पर्ची जनरेट न हो पाने के कारण विस्थापितों को राशन उपलब्ध कराने की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु शासन से अनुमति प्राप्त करने के निर्देश खाद्य नियंत्रक को दिये ।
      कलेक्टर ने पुनर्वास स्थल पर प्रारंभ की गई शाला में आवश्यकता के अनुरूप शिक्षकों की शीघ्र पदस्थापना करने की हिदायत भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी । श्री यादव ने विस्थापितों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उपलब्ध कराई गई मदद से बनाये जा रहे आवासों का अवलोकन भी किया । उन्होंने शेष बचे विस्थापितों को भी आवास निर्माण के लिए शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।  इस मौके पर बताया गया कि तिलहरी में मदन महल पहाड़ी के 384 विस्थापितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त उपलब्ध कराई जा चुकी है ।  इसमें से 329 विस्थापितों द्वारा आवास का निर्माण प्रारंभ भी किया जा चुका है ।  तिलहरी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2021/नवम्बर-14/जैन

अवैध होर्डिग एवं बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही शुरू
पहले दिन जिले के नगरीय क्षेत्र से हटाये गये 22 सौ से अधिक होर्डिंग, बैनर-पोस्टर
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      शासन द्वारा तय की गई नई होर्डिंग नीति का पालन सुनिश्चित कराने आज कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर नगर निगम सहित जिले के सभी नगरीय निकायों में अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स एवं बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है । कार्यवाही के तहत आज पहले दिन 22 सौ से अधिक होर्डिेग्स, फ्लेक्स एवं बैनर-पोस्टर हटाये गये हैं ।  इनमें अकेले नगर निगम क्षेत्र से हटाये गये फ्लेक्स, होर्डिंग्स एवं बैनर-पोस्टर की संख्या करीब 1688 थी ।
      नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची के मुताबिक अवैध होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर हटाने के लिए नगर निगम क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया था तथा अन्याक्रांति दल की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी । उन्होंने बताया कि आज हटाये गये फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर में से एम्पायर टाकीज चौक से 5 फ्लेक्स एवं 13 बैनर-पोस्टर, रेल्वे स्टेशन से 3 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, सिविल लाईन चौराहे से 7 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर, इंदिरा मार्केट से 6 होर्डिंग एवं 21 बैनर-पोस्टर, हाईकोर्ट चौराहे से 5 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, कलेक्ट्रेट चौराहे से 6 होर्डिग एवं 17 बैनर-पोस्टर, घंटाघर से 5 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, नौदरा ब्रिज से 11 होर्डिंग एवं 28 बैनर-पोस्टर, रसल चौक से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, शास्त्री ब्रिज चौक से 5 होर्डिंग एवं 11 बैनर-पोस्टर, तीनपत्ती चौराहे से 8 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, मालवीय चौक से 10 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर, गंजीपुरा से 16 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, गोहलपुर से 10 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, दमोहनाका से 12 होर्डिंग एवं 25 बैनर पोस्टर, गढ़ा चौक से 13 होर्डिंग एवं 27 बैनर-पोस्टर, मेडिकल कॉलेज से 16 होर्डिंग एवं 34 बैनर-पोस्टर, बाजनामठ से 2 होर्डिंग एवं 9 बैनर-पोस्टर, बरगी हिल्स से 3 होर्डिंग एवं 7 बैनर-पोस्टर, तिलवारा से 5 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, डॉक्टर कालोनी से 2 होर्डिंग एवं 7 बैनर-पोस्टर, धनवंतरी नगर से 12 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, अंधमूक चौक से 7 होर्डिंग एवं 20 बैनर-पोस्टर, रानीताल चौक से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, यादव कालोनी से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, लेबर चौक से 9 होर्डिंग एवं 41 बैनर-पोस्टर, गढ़ा ओव्हर ब्रिज से 3 होर्डिंग एवं 12 बैनर-पोस्टर, गढ़ा रेल्वे फाटक से 5 होर्डिंग एवं 16 बैनर-पोस्टर, गुलौआ चौक से 4 होर्डिंग एवं 16 बैनर-पोस्टर, शाहीनाका से 7 होर्डिंग एवं 19 बैनर-पोस्टर, संजीवनी नगर से 7 होर्डिंग एवं 27 बैनर-पोस्टर, गढ़ा बजरिया से 3 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, घमापुर से 6 होर्डिंग एवं 21 बैनर-पोस्टर, बाई का बगीचा से 4 होर्डिंग एवं 14 बैनर-पोस्टर, कांचघर से 2 होर्डिंग एवं 8 बैनर-पोस्टर, सतपुला ब्रिज से 12 होर्डिंग एवं 31 बैनर-पोस्टर, बप्पा स्वीट्स रांझी से 13 होर्डिंग एवं 33 बैनर-पोस्टर, गोकलपुर से 8 होर्डिंग एवं 20 बैनर-पोस्टर, झण्डा चौक से 16 होर्डिंग एवं 31 बैनर-पोस्टर, संभाग क्रमांक-10 के सामने से 11 होर्डिंग एवं 29 बैनर-पोस्टर, चुंगी चौकी से 16 होर्डिंग एवं 49 बैनर-पोस्टर, बजरंग कालोनी से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, गोकुलदास धर्मशाला से 16 होर्डिंग एवं 49 बैनर-पोस्टर, घमापुर चौराहे से 13 होर्डिंग एवं 40 बैनर पोस्टर, सिंधी कैम्प से 19 होर्डिंग एवं 58 बैनर-पोस्टर, मदार टेकरी से 15 होर्डिंग एवं 46 बैनर-पोस्टर, बहोराबाग से 14 होर्डिंग एवं 43 बैनर-पोस्टर, रद्दी चौकी से 12 होर्डिंग एवं 37 बैनर-पोस्टर, आनंद नगर से 3 होर्डिंग एवं 10 बैनर-पोस्टर, रामनगर रोड से 4 होर्डिंग एवं 13 बैनर-पोस्टर, बिरसा मुण्डा चौक से 9 होर्डिंग एवं 22 बैनर-पोस्टर, अधारताल थाने के सामने से 8 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, कृषि कॉलेज के सामने से 7 होर्डिंग एवं 17 बैनर-पोस्टर, सुहागी जोन कार्यालय से 7 होर्डिंग एवं 18 बैनर-पोस्टर तथा महाराजपुर से 12 अवैध होर्डिंग एवं 18 अवैध बैनर-पोस्टर हटाये गये ।
      नगर निगम के अलावा आज जिले के नगरीय निकायों से अवैध होर्डिंग एवं बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही के तहत नगर पालिका सिहोरा क्षेत्र में 50 होर्डिंग्स एवं 120 बैनर-पोस्टर, नगर पालिका पनागर में 175 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत पाटन से 12 होर्डिंग एवं 15 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत बरेला से 60 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत कटंगी से 16 होर्डिंग एवं 23 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत मझौली से 11 होर्डिंग एवं 5 बैनर-पोस्टर तथा नगर पंचायत भेड़ाघाट से 4 होर्डिंग एवं 25 बैनर पोस्टर हटाये गये हैं ।
      राज्य शासन की नई होर्डिंग नीति का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स तथा बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।
क्रमांक/2022/नवम्बर-15/जैन

आंगनबाड़ी सहायिका की अनन्तिम सूची जारी
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-02 जबलपुर अंतर्गत रिक्त एक पद के लिये आंगनबाड़ी सहायिका की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है ।  सूची कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्रमांक-107 कलेक्ट्रेट जबलपुर एवं कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी क्रमांक-02 जबलपुर के सूचना पटल पर चस्पा की गई है ।  इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय में प्रात: 11 बजे से सायं 5.30 बजे तक अवलोकन कर सकते हैं ।
      परियोजना अधिकारी ने बताया कि सहायिका की अनन्तिम सूची के संदर्भ में प्राप्त अभ्यावेदनों के निराकरण हेतु जिला स्तर पर समिति का गठन किया गया है ।  अनन्तिम सूची के संबंध में अभ्यावेदन 13 नवंबर को शाम 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जबलपुर (शहरी) क्रमांक-02 नायक नर्सिंग होम के सामने यूको बैंक के ऊपर रानीताल जबलपुर से प्राप्त किये जायेंगे । आवेदक को अभ्यावेदन में आपत्ति के संबंध में वांछित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा ।  जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा आवेदनों का निराकरण नियमानुसार किया जायेगा तथा उसके पश्चात् अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी ।
क्रमांक/2023/नवम्बर-16/खरे

मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के तहत
प्रशिक्षण हेतु अजा के युवाओं से आवेदन आमंत्रित
जबलपुर, 02 नवंबर, 2019
      जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति ने मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के तहत डाटा एंट्री आपरेटर, डोमेस्टिक इलेक्ट्रिशियन एवं सेल्फ इम्पलाईड टेलर के प्रशिक्षण हेतु अनुसूचित जाति के युवक-युवतियों से 11 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किये हैं ।  प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को अपने आवेदन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा ।
      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन प्रशिक्षण योजना के तहत जिला अंत्यावसायी समिति को तीनों व्यवसायों में 100-100 और कुल मिलाकर अनुसूचित जाति के 300 युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं को मध्यप्रदेश का मूल निवासी तथा न्यूनतम आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए ।  प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए ।  उसकी अथवा उसके माता-पिता की आय गरीबी रेखा की सीमा के लिए निर्धारित आय से कम होनी चाहिए ।  मुख्य कार्यपालन अधिकारी के मुताबिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पाठ्यक्रम के अनुसार भी मान्य की जायेगी ।  इसी तरह अभ्यर्थी स्वयं की या उसके माता-पिता अथवा अभिभावक की आय भारत सरकार द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता हेतु निर्धारित सीमा के सामान भी मान्य की जायेगी ।  उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसी अभ्यर्थी द्वारा प्रशिक्षण का लाभ केवल एक बार ही लिया जा सकेगा ।
क्रमांक/2024/नवम्बर-17/जैन

पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर कार्यशाला 4 नवम्बर को
जबलपुर 02 नवंबर 2019
      पर्यावरणीय स्वीकृति एवं उसके अनुपालन पर कार्यशाला 4 नवम्बर को 11 बजे से स्वर्ण जयंती सभागार, आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में होगी। यह राज्य-स्तरीय कार्यशाला पर्यावरण समाघात निर्धारण प्राधिकरण (सिया) द्वारा की जा रही है। इसका उद्देश्य परियोजना प्रस्तावकों को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार की ईआईए अधिसूचना-2006 में पर्यावरणीय स्वीकृति के आवेदनों की नवीन ऑनलाइन प्रक्रिया (परिवेश), पर्यावरण प्रभाव आकलन, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रबंधन तथा पर्यावरणीय स्वीकृति में निहित शर्तों के अनुपालन के प्रभावी क्रियान्वयन के बारे में जानकारी देना है।
कार्यशाला में पर्यावरणीय स्वीकृति से परियोजना प्रस्तावक, जिलों के खनिज अधिकारी, पर्यावरण सलाहकार, रजिस्टर्ड क्वालिफाइड पर्सन (RQPs), खनिज संसाधन विभाग, स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन, मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण मंडल, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, उद्योग विभाग आदि के लगभग 500 प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, पर्यावरण और श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, चेयरमेन, सिया भी शामिल होंगे।
क्रमांक/2025/नवम्बर-18/खरे॥

मध्यप्रदेश की समृद्ध गोंड कला परम्पराएँ पूरे वर्ष दुनिया को दिखेंगी
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देश पर कार्यवाही प्रारंभ
जबलपुर 02 नवंबर 2019
      मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजाति गोंड की समृद्ध कलात्मक विशेषताओं और परम्पराओं को देश-दुनिया के सम्मुख लाकर प्रचारित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में एक नवम्बर को राज्य-स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में एक नवम्बर-2019 से एक नवम्बर 2020 तक की अवधि में गोंड कला वर्ष मनाये जाने की घोषणा की है। इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गोंड कलाओं को प्रदर्शित और मंचित किया जायेगा। साथ ही पूरे वर्ष देश-विदेश के श्रेष्ठ संग्रहालयों में भी विशिष्ट गोंड कलाओं के शिविर लगाये जाएंगे।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। गोंड कलाओं का पूरा वर्ष मनाने के अभिनव विचार को क्रियान्वित करने के लिये संस्कृति विभाग ने रूपरेखा तैयार कर ली है। इसे शीघ्र ही अंतिम रूप दिया जा रहा है। विभाग के जनजातीय संग्रहालय भोपाल द्वारा पूरे वर्ष का कैलेण्डर तैयार किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न गतिविधियों का समावेश रहेगा।
गोंड कला वर्ष में प्रमुख रूप से प्रदेश के जनजातीय बहुल इलाकों में संचालित आश्रम स्कूलों में चित्र शिविर लगाये जाएंगे। तैयार चित्रों को स्कूल परिसर और छात्रावास में संयोजित किया जाएगा। इस गतिविधि से बच्चों को चित्रों की प्रतीकात्मकता, जनजातीय कथाओं के अंकन की शैली और कला परम्परा के लिये प्रेरणा मिलेगी। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों पर गोंड कलाओं पर आधारित आकल्पन भी किये जाएंगे। देश और प्रदेश के साथ ही दुनिया के श्रेष्ठ कला संग्रहालयों में भी मध्यप्रदेश की विशिष्ट धरोहर गोंड जनजाति के प्रमुख कलारूपों के प्रदर्शनी-सह-शिविर गोंड कला वर्ष में लगाना प्रस्तावित है। इससे देश-विदेश के पर्यटक और आमजन गोंड जनजाति की सांस्कृतिक परम्पराओं से परिचित हो सकेंगे।
गोंड जनजाति
मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी जनजाति गोंड है, जो बैतूल, होशंगाबाद, छिन्दवाड़ा, बालाघाट, शहडोल, मंडला, सागर, दमोह आदि जिलों में निवास करती है। प्राचीन समय में मध्यप्रदेश के विन्ध्य और सतपुड़ा पर्वत श्रंखला के जंगलों में नर्मदा नदी के उदृगम अमरकंटक से लेकर भड़ौच (गुजरात) तक नदी के मार्ग में गोंड जनजाति की कोई कोई शाखा निवास करती रही है। ऐतिहासिक साक्ष्यों के अनुसार यहाँ कभी बड़ा भू-भाग गोंडवाना कहलाता था। गोंड समुदाय में नृत्य, संगीत, चित्र और शिल्प की भी पुरानी और समृद्ध परम्परा है जिसमें घरों की सज्जा की एक खास शैली प्रचलित है। इसके अलावा गोंड जीवन में आभूषण और अलंकरण की केन्द्रीय भूमिका है। गोंड कला वर्ष में इस जनजाति की इन्हीं अद्भुत, समृद्ध और बहुरंगी कला विशेषताओं को और अधिक समृद्ध, संरक्षित और रेखांकित करने के लिये बहुआयामी प्रयास किये जाएंगे।
क्रमांक/2026/नवम्बर-19/खरे॥

शिशु और मातृ मृत्यु दर न्यूनतम करना है सरकार का लक्ष्य

"राईट टू हेल्थ कॉन्क्लेव" में नगरीय विकास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह

जबलपुर 02 नवंबर 2019
      प्रदेश में शिशु और मातृ मृत्यु दर न्यूनतम करना ही सरकार का लक्ष्य है। यह लक्ष्य जिस दिन पूरा होगा, वह दिन हमारे लिये सबसे अच्छा होगा। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने भोपाल में 'राईट टू हेल्थ कॉन्क्लेव' में 'क्लाइमेट चेंज, पॉपुलेशन, अर्वनाइजेशन एण्ड हेल्थ' सत्र में चर्चा में यह बात कही।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हम शहरों में स्वच्छता पर ज्यादा जोर दे रहे हैं, जिससे गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके। स्वच्छता के लिये सभी शहरों में इंदौर मॉडल पर कार्य किया जा रहा है। नागरिकों में स्वच्छता के प्रति व्यवहारिक परिवर्तन लाने के प्रयास किये जा रहे है। घर में ही गीला और सूखा कचरा अलग करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुराने भोपाल में छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में किये गये कार्यो के अनुसार स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
श्री सिंह ने कहा कि शहरों को पॉल्यूशन फ्री करने के प्रयास किये जा रहे है। जल जनित बीमारियों से बचाव के लिये नगरों की जल संरचनाओं को साफ करवाया जा रहा है। घर-घर नल के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाने की योजना है। सीवरेज सिस्टम को ठीक किया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री के साथ संभाग स्तर पर करेंगे समीक्षा
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहर के अस्पतालों में पानी और स्वच्छता की व्यवस्था संबंधित नगरीय निकाय करेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट के साथ संभाग स्तर पर इसकी समीक्षा भी करेंगे। श्री सिंह ने श्रोताओं की शंकाओं का समाधान भी किया।
सत्र में यूनीसेफ के स्टेट हेड श्री माइकल जुमा ने कहा कि प्रदेश के बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे। मातृ मृत्यु दर को कम करने के प्रयासों में सहयोग करेंगे। पैरी की सीनियर फैलो डॉ. मीना सहगल ने कहा कि शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयास में सहभागिता करेंगे। इस दौरान अन्य सदस्यों ने भी विचार व्यक्त किये।
क्रमांक/2027/नवम्बर-20/खरे॥