News.14.11.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
क्यों मनाया जाता है बाल दिवस के रूप में नेहरू जी का जन्मदिन
कलेक्टर ने रिठौरी शाला के बच्चों से किया सवाल
जबलपुर, 14 नवंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव आज पनागर विकासखंड के ग्राम रिठौरी स्थित शासकीय हाई स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए ।  यहां उनका जाना पहले से तय नहीं था, लेकिन पनागर विकासखंड भ्रमण के दौरान इन स्कूली बच्चों को शाला परिसर में एकत्र देख वे अपने आपको यहां जाने से रोक न सके ।
      कलेक्टर ने बच्चों से जब शाला मैदान में एक स्थान पर इकट्ठा होने का कारण पूछा तब बच्चों ने उन्हें बताया कि आज बाल दिवस पर वे सब देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस मनाने यहां एकत्र हुए हैं ।  श्री यादव ने इस मौके पर बच्चों से पंडित नेहरू से जुड़े कुछ सवाल किये । उन्होंने पूछा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है । एक छात्रा ने उनके सवाल का जवाब देते हुए बताया कि चाचा नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था इसलिए उनका जन्मदिन हम हर वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाते हैं ।
      कलेक्टर ने इस मौके पर शाला के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियों में भी भाग लेने की सलाह दी ।  उन्होंने कहा कि पढ़ाई मुख्य है लेकिन व्यक्तित्व के विकास के लिए सिर्फ पढ़ाई ही सब कुछ नहीं है इसलिए इन गतिविधियों में निरंतर भाग लेते रहना होगा ।
      कलेक्टर ने इस अवसर पर दसवीं कक्षा के पिछले वर्ष वार्षिक परिणामों को बेहतर करने के निर्देश शाला के शिक्षकों को दिये ।  उन्होंने बच्चों को भी इस वर्ष शाला का हाई स्कूल वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लाने का संकल्प दिलाया।
      श्री यादव ने शाला की समस्याओं की जानकारी भी इस दौरान ली ।  उन्होंने शाला परिसर की बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिये ।  इसके साथ ही उन्होंने शाला परिसर में लगे हैण्डपंप के पास सोख्ता गड्ढा बनाने के निर्देश जनपद पंचायत के सीईओ को दिये ताकि पानी को व्यर्थ बहने से रोका जा सके और शाला परिसर में साफ-सफाई भी नजर आये ।  उन्होंने शाला परिसर में गंदगी फैलाने की प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी ग्रामवासियों को इसके लिए समझाईश दी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कोटवारों से शाला परिसर में गंदगी फैलाने वाले की सूचना प्राप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को बांटी टॉफी :
      श्री यादव रिठौरी शाला के पहले पनागर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करने भी पहुंचे ।  इस समय यहां भी स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से बाल दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था । श्री यादव ने इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों को टॉफी बांटी और पानी की बोतलें भेंट की । इस दौरान श्री यादव ने स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं भी दी ।  उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों को मुखर बनाने में और उनके व्यक्तित्व के विकास में सहायक होंगे ।
क्रमांक/2146/नवम्बर-139/जैन
कलेक्टर ने किया पनागर में राशन दुकानों का निरीक्षण
उपभोक्ताओं की लम्बी लाइनें लगी देख जताई नाराजी
खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने दिये अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर, 14 नवंबर, 2019
कलेक्टर भरत यादव ने आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पनागर में उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया । श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान पर  उपभोक्ताओं की लगी लंबी लाइनों पर नाराजी जाहिर की और व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार लाने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये । 
            कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान राशन दुकानों पर मौजूद लोगों से भी चर्चा की तथा उनसे जाना कि  उन्हें उनके हिस्से का गेहूँ, चाँवल, नमक और मिट्टी तेल मिलता है या नहीं श्री यादव ने इस अवसर पर उपभोक्ताओं से कहा कि पीओएस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने और हस्ताक्षर करने के पहले यह देखलें की जो वस्तुएं उन्हें प्राप्त हुई है उनसे हस्ताक्षर भी उन्हीं पर लिये जा रहे है या नहीं कलेक्टर ने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य दुकान से मिले खाद्यान्न की पावती भी लेने कहा उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार रसीद नहीं देता है तो उसकी शिकायत क्षेत्र के एसडीएम, खाद्य अधिकारी या सीधे उन्हें दें  
          श्री यादव ने सभी राशन दुकानों के सूचना पटल पर क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक के साथ-साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक और खुद उनका मोबाइल नम्बर भी दर्ज करने के निर्देश भी दिये  कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न की वितरण व्यवस्था में तुरन्त सुधार लाने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि आगे से यहां खाद्यान्न और केरोसिन प्राप्त करने के लिए लम्बी लाइनें दिखी या उपभोक्ताओं को देर तक इंतजार करना पड़ा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । 
            श्री यादव ने एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश भी दिये है उन्होंने कहा कि पनागर की राशन दुकानों से खाद्यान्न वितरण व्यवस्था में जल्दी सुधार नहीं हुआ तो दुकान संचालक के विरुद्ध कार्यवाही की जाए   श्री यादव ने कहा कि लोगों को नियमित रूप से उनके हिस्से का पूरा-पूरा खाद्यान्न मिले और उन्हें लम्बी लाइनों में लगना पड़े यह हर हाल में सुनिश्चित करना होगा उन्होंने इस मौके पर उपभोक्ताओं को वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न की जांच भी की
क्रमांक/2147/नवम्बर-140/जैन

मदना और इमलिया में कलेक्टर ने की छापामार कार्यवाही
रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त नाव, मशीनें और कई उपकरण जप्त
जबलपुर 14 नवंबर 2019
कलेक्टर भरत यादव ने आज पनागर तहसील के ग्राम मदना में छापामार कार्यवाही कर परियट नदी से रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त हाई- फाई डिवाइस के पाइप, नावें और उपकरण जप्त कराये।  श्री यादव ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर  कार्यवाही करने पहुंचे थे  
         मदना के बाद कलेक्टर इमलिया टिकारी भी पहुँचे और यहां हिरन नदी से रेत के अवैध उत्खनन में लगी नावों और उपकरणों को  तुरंत जप्त करने के निर्देश दिए उन्होंने यहां  बीच नदी से रेत निकालने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले हाई-फाई डिवाइस और मशीनों को भी जप्त करने की हिदायत दी।
        श्री यादव ने पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को मौके से ही फोन कर तुरन्त वहाँ पहुँचने निर्देशित किया कलेक्टर खनिज एवं पुलिस के अमले के वहाँ पहुँचने तक और अवैध उत्खनन में प्रयुक्त नावों , हाई-फाई डिवाइसऔर पाइप की जप्ती की कार्यवाही शुरू होने तक परियट और हिरन के घाटों पर मौजूद भी  रहे उन्होंने अवैध उत्खनन के इन मामलों में जाँच की कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं
            कलेक्टर श्री यादव की इस आकस्मिक कार्यवाही में रेत उत्खनन में लगी चार नावें , बीच नदी से रेत निकालने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले पाईप, एक हाई-फाई डिवाइस, एक मोटर वोट तथा बड़ी संख्या में छुपाकर रखे गए फावड़े, तसले, लोहे की सीढ़ियां, ड्रम आदि जप्त किये गए। जप्ती की यह कार्यवाही देर शाम तक चलती रही कलेक्टर के क्षेत्र के भ्रमण की सूचना पाकर अवैध उत्खनन में लिप्त लोग वहाँ से भाग चुके थे आकस्मिक कार्यवाही के दौरान एसडीएम मणिन्द्र सिंह और तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी भी मौजूद थे
क्रमांक/2148/नवम्बर-141/जैन॥

कलेक्टर ने किया बंधी और इमलिया में निर्माणाधीन गौशालाओं का किया निरीक्षण
एक माह के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के दिये निर्देश
जबलपुर, 14 नवंबर, 2019
            कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज ग्रामीण क्षेत्र के प्रवास के दौरान पनागर विकासखंड के ग्राम बंधी और ग्राम इमलिया टिकारी में गौशाला परियोजना के तहत निर्माणाधीन गौशालाओं का निरीक्षण भी किया ।
      श्री यादव करीब 12-12 एकड़ क्षेत्र में बन रही इन गौशालाओं में गौवंश के लिए शेड और भूसा-चारा रखने के गोदामों के निर्माण की गुणवत्ता से संतुष्ट नजर आये । कलेक्टर ने यहां चारागाह के विकास का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये ।  उन्होंने दोनों गौशालाओं का निर्माण एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश भी मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिये तथा गौशाला परिसर  की फेंसिंग का काम भी शीघ्र प्रारंभ करने की बात कही ।  निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने गौशालाओं में जलापूर्ति, बिजली का कनेक्शन, गौशाला की देखरेख की व्यवस्था आदि के बारे में भी मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली ।
क्रमांक/2149/नवम्बर-142/जैन

जिले भर के लाखों बच्चों ने मनाया आंगनवाड़ियों में बाल दिवस
पनागर में सम्मिलित हुए कलेक्टर श्री भरत यादव
जबलपुर 14 नवंबर 2019

जबलपुर जिले की 7 ग्रामीण परियोजनाओं तथा 6 नगरी परियोजनाओं कुल 13 बाल विकास परियोजनाओं तथा 2484 आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहली बार 3 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें लगभग एक लाख 24 हजार बच्चों की सहभागिता रही है पनागर विकासखंड में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत बाल मेले में कलेक्टर श्री भरत यादव की मौजूदगी उल्लेखनीय रही है  
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब संपूर्ण प्रदेश की आंगनवाड़ियों में भी बाल दिवस पर विभिन्न आयोजन संपन्न हुए   जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एम एल मेहरा ने बताया कि- जिले के समस्त विकासखंड मुख्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्रों पर बाल दिवस के अवसर पर बाल खेल तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जबलपुर नगर में परियोजना मुख्यालय पर बाल रंग मेले का आयोजन शासन के निर्देशानुसार किया गया जबकि बाल भवन में विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया है  
प्रत्येक खंड स्तरीय एवं संस्थागत आयोजन जिले स्तर से अधिकारियों ने भी प्रवास किया है जिसमें कलेक्टर श्री भरत यादव जी की पनागर में उपस्थिति विशेष तौर पर उल्लेखनीय है  
क्रमांक/2150/नवम्बर-143/जैन॥

बाल दिवस पर आयोजित हुई बाल भवन में विशेष बाल सभा
जबलपुर 14 नवंबर 2019
संभागीय बाल भवन में भारत सरकार की प्रतिनिधि सृष्टि कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं सुश्री अर्पिता वर्मा की अध्यक्षता में विशेष बाल सभा का आयोजन किया गया। इस बाल सभा में बच्चों द्वारा सुमधुर गीतों का गायन किया गया साथ ही बच्चों ने चाचा नेहरू जी के संस्मरण सुनाए कार्यक्रम का संचालन बाल कलाकार कुमारी इशिता तिवारी ने किया। रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बालक बालिकाओं में श्रद्धा दासगुप्ता,सर्मिष्ठा दासगुप्ता ,वेदिका देवगन ,आशिका ताम्रकार ,साक्षी साहू ,एलिसा बर्नार्ड ,नैतिक अग्रवाल ,आन्या जैन ,आकर्ष जैन ,ईशान सराफ ,हर्षिता ,इशिता तिवारी ,इशिता रावल ,समीर सराठे , सौम्या वैद्य ,आर्या , का नाम उल्लेखनीय है  
कार्यक्रम में संचालक संभागीय बाल भवन गिरीश बिल्लौरे, श्रीमती विजयलक्ष्मी अय्यर, श्रीमती मीना सोनी डॉ शिप्रा सुल्लेरे, श्री देवेंद्र यादव श्री सोमनाथ सोनी उपस्थित रहे  
क्रमांक/2151/नवम्बर-144/जैन॥