News.25.11.2019_A


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सामाजिक न्याय मंत्री ने की पूर्व विधानसभ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा
गुणवत्ता के साथ समय पर हो कार्य
पेयजल आपूर्ति के कार्यों को प्राथमिकता देने के दिये निर्देश
जबलपुर, 25 नवंबर, 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों की बैठक लेकर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की ।  श्री घनघोरिया ने साफ शब्दों में कहा कि विकास के सभी कार्यों में गुणवत्ता पर खास ध्यान दिया जाये साथ ही ये कार्य तय समय सीमा के भीतर पूरे किये जाने चाहिए ।  उन्होंने पेयजल आपूर्ति के कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश भी बैठक में दिये । सर्किट हाउस क्रमांक-एक में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार एवं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष कुमार सहित नगर निगम के सभी अधिकारी तथा पूर्व पार्षद राममोहन गुप्ता कल्लन भी मौजूद थे ।
      श्री घनघोरिया ने बैठक में घमापुर से रांझी तक स्मार्ट सिटी के तहत निर्माणाधीन सड़क की प्रगति का ब्यौरा लिया ।  उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण कुछ इस तरह किया जाये जिससे इसके किनारे रहने वाले लोगों को कम से कम तकलीफ हो ।  इस सड़क के उस हिस्से का पुन: सर्वे कराने के निर्देश भी श्री घनघोरिया ने दिये जहां वर्तमान में इसकी चौड़ाई कम है ।  उन्होंने सड़क के ऐसे हिस्से के 70 फिट के दायरे में आने वाले मकानों, दुकानों को चिन्हित करने की बात भी कही ।
      सामाजिक न्याय मंत्री ने बैठक में करियापाथर के समीप बनने वाले स्पोर्टस काम्पलेक्स पर भी चर्चा की और श्मशानघाट के पुराने हिस्से से छेड़छाड़ किये बिना समीप में स्थित भूमि पर नये श्मशानघाट का निर्माण करने और खूबसूरत उद्यान बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये ।
      श्री घनघोरिया ने बैठक में वर्षाकाल के दौरान जलप्लावन की स्थिति से निपटने के लिए नाले-नालियों के पुनर्निर्माण के तैयार प्रस्तावों पर हुई अभी तक की प्रगति का ब्यौरा भी लिया । उन्होंने कहा कि यदि निगम के पास नाले-नालियों के पुनर्निर्माण के लिए वित्तीय संसाधनों की कमी है तो इसकी जानकारी उन्हें तत्काल दी जाये ।
      बैठक में बर्न कंपनी के छुई खदान स्थित मैदान पर स्मार्ट सिटी से मिनी स्टेडियम बनाने का शीघ्र प्रस्ताव तैयार किये जाने पर जोर देते हुए श्री घनघोरिया ने कहा कि कलावीथिका और हाट बाजार से लगे होने के कारण इस स्थान को खूबसूरत स्वरूप में विकसित करने की अच्छी संभावना है । उन्होंने रामलीला मैदान घमापुर में बन रहे सामुदायिक भवन, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र का भी उल्लेख बैठक में किया और यहां पॉलीक्लीनिक के निर्माण की मिली स्वीकृति की जानकारी भी बैठक में दी । 
      उन्होंने स्मार्ट सिटी के सीईओ द्वारा डीएमएफ और स्मार्ट सिटी की राशि अभिसरण से घमापुर स्कूल को स्मार्ट स्कूल का स्वरूप देने, यहां डिजिटल लायब्रेरी एवं डिजिटल स्टूडियो बनाने के प्रस्ताव पर सहमति देते हुए शीघ्र ही इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये ।
      सामाजिक न्याय मंत्री ने बैठक में घमापुर के समीप दंगल मैदान की पानी की टंकी के सामने वाली सड़क के बार-बार क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में होने वाली असुविधा को स्थाई तौर पर हल करने के लिए नई पुलिया के निर्माण और पाइंप लाइनों की मरम्मत का काम शीघ्र प्रारंभ करने की हिदायत भी निगम अधिकारियों को दी ।  श्री घनघोरिया ने अधारताल से शोभापुर मार्ग, दमोहनाका से बिरसा मुण्डा चौराहा मार्ग एवं गोहलपुर थाने के पहले पुलिया के चौड़ीकरण की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी भी ली ।  उन्होंने अम्बेड़कर चौक से घोड़ा अस्पताल मार्ग के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश बैठक में दिये ।  श्री घनघोरिया ने घंटाघर से बड़ी ओमती और बड़ी ओमती से करमचंद चौक तक के मार्ग के चौड़ीकरण के लिए सभी स्टेक होल्डर से चर्चा कर कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया ।
      पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या के स्थायी निराकरण के लिए श्री घनघोरिया ने जहां किलकारी गार्डन की पानी की टंकी से वितरण लाइन बिछाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने की बात कही वहीं कुली हिल के पास ओम टोरिया और टेढ़ी नीम क्षेत्र में नई पानी की टंकियों के निर्माण की जरूरत भी बताई । इस दिशा में जरूरी पहल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।
      श्री घनघोरिया ने बैठक में गुरंदी स्थित मछली मार्केट के समीप मटन मार्केट को भी अपग्रेड करने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिये ।  श्री घनघोरिया ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र की घनी बस्तियों में साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान दिये जाने की हिदायत निगम अधिकारियों को दी ।  उन्होंने शीतलामाई से मुलिया बाई की धर्मशाला तक कव्हर्ड नाले को तोड़कर इसके पुनर्निर्माण की बात कही ताकि भविष्य में यहां जलप्लावन की स्थिति न बने ।
      बैठक में नगर निगम अधिकारियों ने सामाजिक न्याय मंत्री के समक्ष पूर्व विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण एवं विकास के कार्यों तथा प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी तथा उनके द्वारा की गई अनुशंसाओं पर हुई कार्यवाही का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया ।
क्रमांक/2261/नवम्बर-254/जैन

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में तत्परता बरतें
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर के अधिकारियों को निर्देश
जबलपुर, 25 नवंबर, 2019
 कलेक्टर श्री भरत यादव ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल-वन स्तर पर हो रहे बिलम्ब पर नाराजी जताई है आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए  श्री यादव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करें , एल- वन स्तर पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित करें  तथा बिलम्ब होने पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी करें
        कलेक्टर ने बैठक में एल-वन स्तर पर नगर निगम से सम्बंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को  इसके लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी होगी कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को तीन सौ दिनों से अधिक समय से लम्बित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी उन्होंने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों के निराकरण में पूर्व की अपेक्षा आये सुधार की तारीफ भी इस अवसर पर की
        कलेक्टर ने बैठक में एल-वन स्तर पर नगर निगम से सम्बंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को  इसके लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी होगी कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को तीन सौ दिनों से अधिक समय से लम्बित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी श्री यादव ने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों के निराकरण में पूर्व की अपेक्षा आये सुधार की तारीफ भी इस अवसर पर की
        समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में धान उपार्जन की चल रही तैयारियों पर भी चर्चा की गई कलेक्टर ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में समर्थन मूल्य पर का धान उपार्जन अब 25 नबम्बर के स्थान पर 2 दिसम्बर से किया जाएगा श्री यादव ने कहा कि एफएक्यू मापदण्ड से निम्न गुणवत्ता की धान की खरीदी किसी भी  हालत में स्वीकार नहीं की जाएगी , इससे उपार्जन व्यवस्था से जुड़े सभी अमले को सपष्ट अवगत करा दिया जाये । उन्होंने बैठक में धान खरीदी केन्द्रों पर सर्वेयर की नियुक्ति और सहायक कृषि विस्तार अधिकारी , राजस्व निरीक्षक और पटवारियों को एक-एक खरीदी केन्द्रों के लिए जिम्मेदार बनाने के निर्देश दिए उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों  एवं तहसीलदारों को भी खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने की हिदायत दी
         कलेक्टर ने बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविरों में नागरिकों से मिली शिकायतों के निराकरण में तत्परता दिखाने के निर्देश  दिए उन्होंने कहा कि शिविरों में प्राप्त शिकायतों का तथ्यात्मक निराकरण करें और की गई कार्यवाही से आवेदनकर्त्ता को भी अनिवार्यतः सूचित किया जाये ।
        बैठक में स्वरोजगार योजनाओं के तहत स्वीकृत प्रकरणों में ऋण वितरण की स्थिति ब्यौरा भी कलेक्टर ने लिया उन्होंने कहा कि बार्षिक लक्ष्य के मुताबिक सभी प्रकरणों में हितग्राहीयों ऋण का वितरण इस माह के अंत तक कर लिया जाना चाहिए
           कलेक्टर ने  खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सत्यापन की धीमी गति खासतौर पर नगर क्षेत्र में  सत्यापन का कार्य प्रारम्भ ही नहीं होने पर जमकर अप्रसन्नता व्यक्त की    उन्होंने कहा कि जो सत्यापन दल  शाम तक पोर्टल पर लॉग इन नहीं करेंगे उनके वेतन के आहरण पर रोक लगाई जाए । श्री यादव ने पात्रता पर्ची धारी परिवारों के सर्वे के कार्य मे पारदर्शिता और निष्पक्षता बरतने के निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि सत्यापन दलों को सपष्ट तौर पर बता दिया जाए कि चूक होने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
       श्री यादव ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की बैठक में की उन्होंने नामांतरण , बंटबारा और सीमांकन के प्रकरण  लोकसेवा केन्द्रों के माध्यम से ही प्राप्त करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए उन्होंने राजस्व वसूली की तहसीलवार जानकारी भी बैठक में ली श्री यादव ने लोकसेवा केन्द्रों में आगन्तुकों के लिए बैठने और  पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा सूचना पटल पर इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को दी जाने वाली सेवाओं और दरों की सूची प्रदर्शित करने की हिदायत भी दी
           कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के पोर्टल पर दर्ज किए गए डेटा में जरूरी सुधार का काम शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये श्री यादव ने वनाधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त व्यक्तिगत दावों का पुनर्परीक्षण के कार्य मे तेजी लाने तथा पात्र हितग्राहियों को शीघ्र वनाधिकार पत्र प्रदान करने पर जोर दिया
         कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को भूमि के पट्टे प्रदान करने के कार्य में हुई प्रगति की समीक्षा भी की उन्होंने नगर निगम जबलपुर द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं भेजे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निगम के सम्बन्धित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
         कलेक्टर ने बैठक में राज्य शासन द्वारा तय समयावधि के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण करने की हिदायत अधिकारियों को दी उन्होंने बताया कि जिला योजना समिति की बैठक 30   नवम्बर को आयोजित की जाएगी उन्होंने बैठक के लिये तय बिंदुओं और पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी शीघ्र कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कलेक्टर ने अवैध  होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी रखने की हिदायत दी उन्होंने किसानों को गुणवत्ता पूर्ण खाद- बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये विक्रय प्रतिष्ठानों की जॉच की कार्यवाही को निरन्तर जारी रखने के निर्देश कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को दिए उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी खाद- बीज एवं कीटनाशकों के विक्रय प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जाँच करने के लिये कहा
       समय सीमा प्रकरण की समीक्षा बैठक में मिशन इंद्रधनुष अभियान 2.0 पर भी चर्चा की गई बताया गया कि 2 दिसम्बर से प्रारम्भ होने वाले चार चरणों के इस अभियान में दो बर्ष तक की आयु के ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा जो नियमित टीकाकरण से छूट गये हैं कलेक्टर ने मिशन इंद्रधनुष को महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए सभी विभागों के अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए
            श्री यादव ने मिशन इंद्रधनुष अभियान में कंस्ट्रक्शन साइट , घनी  और दूरदराज की बस्तियों में बच्चों के टीकाकरण पर खास ध्यान देने के निर्देश दिए गए बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार , जिला के पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर भी मौजूद ठीक।
      कलेक्टर ने बैठक में नगर निगम के अमले द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी परिवारों के  सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम आयुक्त को अप्रसन्नता जताई उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सत्यापन के कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्दश भी दिए श्री यादव ने सम्पत्ति कर, जल कर और अन्य सभी करों की वसूली में तेजी लाने के और बड़े बकायादारों पर सख्ती बरतने पर भी जोर दिया  उन्होंने कहा कि यदि निगम राजस्व वसूली नही कर पा रहा है तो सफाई कार्य की तरह राजस्व वसूली में भी जिला प्रशासन उसका सहयोग करने तैयार है श्री यादव ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिए जोनवार नोडल अधिकारी के तौर पर तैनात किये गए प्रशासनिक अधिकारियों की रिपोर्ट पर भी चर्चा की और आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए
क्रमांक/2262/नवम्बर-255/जैन

मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने अधिकारियों को दिलाया संकल्प
जबलपुर, 25 नवंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने नियमित टीकारण से छूट गये दो वर्ष तक की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले में चार चरणों में चलाये जाने वाले मिशन इंद्रधनुष अभियान-2.0 के सफल क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभाने जिले के सभी अधिकारियों को आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संकल्प दिलाया ।
      कलेकटर ने अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि वे सभी जिले में मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, कड़ी मेहनत एवं उत्साह और उमंग के साथ स्वास्थ्य विभाग के अमले का पूरा सहयोग करेंगे तथा उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेंगे ।
क्रमांक/2263/नवम्बर-256/जैन

कलेक्टर ने लिया रजा चौक और नेता कालोनी में सफाई व्यवस्था का जायजा
जबलपुर, 25 नवंबर, 2019
 कलेक्टर श्री यादव ने आज सोमवार की सुबह आधारताल क्षेत्र के अंतर्गत रजा चौक और नेता कालोनी पहुँचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया श्री यादव ने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग का आग्रह किया उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घरों से निकलने वाला कचरा खुद सड़कों और नालियों में डालें साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोके, यही उनका सबसे बड़ा योगदान होगा श्री यादव ने इस दौरान चाय-पान और किराना दुकानों का निरीक्षण भी किया उन्होंने दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की हिदायत दी इस दौरान सड़क पर गन्दगी फैलाने पर एक पान की दुकान का चालान कर जुर्माना वसूलने के निर्देश मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को दिए   कलेक्टर ने क्षेत्र के नाले-नालियों की नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की उन्होंने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाये गए रेम्प को तोड़ने की कार्यवाही के निर्देश निगम अधिकारियों को  दिये श्री यादव ने क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां रोज नहीं पहुंचने की नागरिकों शिकायतों का निराकरण करने की सख्त हिदायत भी दी श्री यादव ने कहा कि कचरा उठाने वाले वाहन प्रतिदिन अपने तय रुट पर जाए और साथ ही प्रत्येक घर से कचरा भी एकत्र करें यह हरहाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए
क्रमांक/2264/नवम्बर-257/जैन

पीएमईजीपी योजना तहत ऋण स्वीकृत आवेदकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण
जबलपुर 25 नवंबर 2019
      पीएमईजीपी योजना अंतर्गत जिन आवेदकों के बैंकों से ऋण आवेदन स्वीकृत हो गए हैं उनके ऑनलाइन ईडीपी प्रशिक्षण हेतु मोबाइल एप विकसित किया गया है। पीएमईजीपी योजना में मार्जिन मनी प्राप्त करने इसका प्रशिक्षण अनिवार्य है।
      महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक पीएमईजीपी ई-पोर्टल एवं मोबाइल एप से अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अपनी रजिस्टर्ड आईडी से लॉग इन कर ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु विविध विषयों पर 11 माड्यूल ईडीपी पाठ्यक्रम अनुमोदित किए गए हैं। प्रशिक्षण उपरांत पोर्टल से ई-सर्टिफिकेट, ग्रेड एवं प्रशंसा पत्र जनरेट होंगे जिसे बैंक में प्रस्तुत कर योजना में ऋण एवं मार्जिन मनी प्राप्त हो सकेगी।
      ऑनलाइन ईडीपी प्रशिक्षण के लिए आवेदक पीएमईजीपी ई-पोर्टल (www.kviconline.gov.in/pmegp ) अथवा केव्हीआईसी की वेबसाइट www.kvic.org.in का उपयोग कर सकता है। आवेदक अपने मोबाइल से भी प्ले स्टोर से उद्यमी एप सर्च कर इंस्टाल कर सकता है।
क्रमांक/2265/नवम्बर-258/खरे॥

कई खाद-बीज दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण
कारण बताओ नोटिस जारी
जबलपुर 25 नवंबर 2019
      किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आज सोमवार को कृषि विभाग के अमले ने पाटन एवं कुण्डम तथा बरेला क्षेत्र में खाद-बीज एवं कीटनाशक के कई विक्रय प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दस प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये ।
      उप संचालक कृषि डॉ. एस.के. निगम के मुताबिक सोमवार को पाटन में अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ. इंदिरा त्रिपाठी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकांत यादव द्वारा गणेश फर्टिलाईजर ट्रेडर्स पाटन एवं पचौरी कृषि केन्द्र पाटन के औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर एवं कीटनाशक के प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं पाये जाने पर उर्वरक, कीटनाशक दवा एवं बीज के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया गया एवं कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । दोनों प्रतिष्ठानों को तीन दिवस के अंदर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं तथा जवाब संतोषजनक नहीं होने पर लायसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई है।
डॉ. निगम ने बताया कि आज कुण्डम विकासखण्ड के बघराजी में भी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एसके पिल्लई के नेतृत्व में चार दुकानों का निरीक्षण किया । जिसमें मेसर्स नवीन ट्रेडर्स, मेसर्स दिनेश ट्रेडर्स, मेसर्स नम्रता ट्रेडर्स तथा गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र शामिल थे। इनमें दो दुकानों से उर्वरक नमूने व एक दुकान से कीटनाशक का नमूना लिया गया तथा गुप्ता कृषि सेवा केन्द्र को मूल्य सूची एवं स्कंध पटल नहीं पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 
डॉ निगम के मुताबिक अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्रीमती प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीसी नामदेव, ग्राम कृषि विकास अधिकारी एनएल चौधरी तथा पीके श्रीवास्तव ने बरेला क्षेत्र की उमा ट्रेडर्स, शिवम् कृषि केन्द्र, चौरसिया कृषि केन्द्र तथा पटेल कृषि केन्द्र का भी आज सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद, बीज एवं दवाओं के रिकार्ड संधारण नहीं किए जाने पर दुकान संचालकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
क्रमांक/2266/नवम्बर-259/जैन॥  

वृत्तचित्रों पर आधारित राष्ट्रीय वृत्तचित्र समारोह का आयोजन 4 दिसम्बर से जबलपुर में
जबलपुर, 25 नवंबर, 2019
भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत फिल्म प्रभाग की स्थापना वर्ष 1948 में  की गई थी, विगत 6 दशकों से सक्रिय इस संस्थान ने देश की सामाजिक राजनीति का एवं सांस्कृतिक परिकल्पना और यथार्थ को सेल्युलाइड के सशक्त माध्यम से दर्ज करने का अभिनव कार्य किया है, यही नही फिल्म प्रभाग ने देश में फिल्म निर्माण की संस्कृति को प्रोत्साहित करने तथा उसका संवर्धन करने की दिशा में भी अपनी उत्कृष्ट भूमिका का निर्वहन किया है, वह भी व्यक्तिगत दृष्टि ओर सामाजिक प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए फिल्म प्रभाग ने 800 वृत्त चित्रों का निर्माण किया है
वृत्तचित्रों पर आधारित राष्ट्रीय वृत्तचित्र समारोह-शैक्षणिक संसाधन विकास केन्द्र, कलानिकेतन पॉलीटेकनिक जबलपुर एवं .प्र. हिन्दी साहित्य सम्मेलन जबलपुर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 4 दिसम्बर से 8 दिसम्बर तक स्टूडियो थिएटर, राज्य मिशन शिक्षण संस्थान, पी.एस.एम. परिसर में आयोजित किया जा रहा है, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, जबलपुर द्वारा भी सक्रिय सहभागिता की जा रही है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन सायं 7 से 9.30 बजे तक फिल्मों का प्रदर्शन होगा।
            जबलपुर में पहली बार होने जा रहे अपने तरह के अभिनव फिल्म समारोह की थीम पुरातत्व- कला- साहित्य/पर्यावरण- पर्यटन/राष्ट्रीय एकता/भारतीय परम्परा - उत्सव/ स्थानीय फिल्मों का स्वर रखी गयी है, इन पर आधारित सुरुचिपूर्ण एवं मनोरंजक  फिल्मों में भारतीय स्थापत्य और मूर्तिकला पर आधारित- पत्थरों में संगीत, कुल्लु- हैप्पी वैली, हमारा जंगल, ताजमहलहिमाचल, भारतीय खेल , हम एक हैं, वतन की आबरु, हिम के गीत, नर्मदा, रामलीला, स्वयंवर, कलकत्ता में दुर्गा पूजा, टोटो, त्रिवेणी, फिराक गोरखपुरी, आग की उडान, मधुबनी पेंटिंग, कुम्भ मेला, धरती पर स्वर्ग, वृक्ष और मनुष्य, बिरसा मुंडा, अबुल कलाम आजाद, मुशायरा 1983, अमर जवानमेरा वृक्ष, गुमनाम चेहरे, गाँधी जीः कार्टूनिस्ट की आँखों से, कबीर, इस युग की अरुंधति, बलिदान, पिता आसमान और माँ धरती, मदर टेरेसा, वेदना, ओम नमः शिवाय, ऊँट की भूमि, राधा कृष्ण, महात्मा कलाम, एक लम्हे का मौन, सहेजें जल अनमोल, जल जंगल ओर जन फिल्मों को प्रदर्शित किया जाएगा।
समारोह में प्रतिदिन फिल्मों के प्रदर्शन के पूर्व रंग, फिल्म एवं साहित्य समीक्षक डॉ. भारती शुक्ला, श्री समरसेन गुप्ता, श्री दिनेश चौधरी एवं श्री पंकज स्वामी अपनी सार्थक टिप्पणियों के साथ फिल्मों को प्रस्तुत करेगें। समारोह में अपनी विशेष उपस्थिति के साथ  श्री बी.डी.वंशकार, चीफ कैमरामैन, फिल्म प्रभाग, मुम्बई का प्रतिनिधित्व करेगें। वृत्तचित्र समारोह में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मों में प्रवेश पूर्णतः निशुल्क रखा गया है ।
क्रमांक/2267/नवम्बर-260/जैन