News.03.11.2019


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
रविवार को भी जारी रही अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही
जबलपुर, 03 नवंबर, 2019
      राज्य शासन द्वारा निर्णय के परिपालन में शहर में अवैध रूप से लगाये गये विज्ञापन श्रेणी के होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर एवं कटआऊट हटाने की कार्यवाही अवकाश के दिन आज रविवार को भी लगातार दूसरे दिन जारी रही ।  आज दूसरे दिन नगर निगम क्षेत्र से कुल 1 हजार 950 अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर हटाये गये ।  इनमें पांच बड़े होर्डिंग और 345 फ्लेक्स शामिल थे।
      नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची के मुताबिक कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देश पर निगमायुक्त आशीष कुमार की निगरानी में की जा रही कार्यवाही के तहत नगर निगम के अन्याक्रांति विभाग के अमले द्वारा गढ़ा, गोरखपुर, सिविक सेंटर, राईट टाउन स्टेडियम, इंदिरा मार्केट, घमापुर, भानतलैया, गलगला, हनुमानताल, खेरमाई रोड, अधारताल आदि क्षेत्रों से अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही की गई ।  उन्होंने बताया कि कार्यवाही के लिए नगर निगम क्षेत्र को छह हिस्सों में बांटा गया है तथा अन्याक्रांति विभाग के अमले के अलग-अलग दल गठित किये गये हैं । श्री अयाची के मुताबिक मध्यप्रदेश आउटडोर विज्ञापन मीडिया नियम 2017 और मध्यप्रदेश सम्पत्ति विरूपण अधिनियम-1994 के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने के राज्य शासन के निर्णय के मुताबिक अवैध होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर-पोस्टर को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
अन्य नगरीय निकायों से भी हटाये गये साढ़े बारह सौ होर्डिंग, बैनर-पोस्टर:
      नगर निगम क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य सभी नगरीय निकायों में भी अवैध होर्डिंग्स, बैनर-पोस्टर हटाने की कार्यवाही आज रविवार को की गई । आज की कार्यवाही में कुल 1256 होर्डिंग, बैनर-पोस्टर हटाये गये । इनमें नगर पालिका सिहोरा क्षेत्र से 15 होर्डिग्स एवं 20 बैनर-पोस्टर, नगर पालिका पनागर से 12 होर्डिंग एवं 140 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत पाटन से 17 होर्डिंग एवं 12 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत बरेला से 38 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत कटंगी से 16 होर्डिंग एवं 11 बैनर-पोस्टर, नगर पंचायत मझौली से 07 होर्डिंग एवं 03 बैनर-पोस्टर तथा नगर पंचायत शहपुरा क्षेत्र से 4 होर्डिंग एवं 10 बैनर-पोस्टर हटाये गये हैं ।
क्रमांक/2031/नवम्बर-24/जैन॥
  
राष्ट्रीय बालभवन द्वारा आयोजित एकीकरण शिविर में भाग लेने के इच्छुक
बच्चों से पंजीयन कराने आग्रह
जबलपुर 03 नवंबर 2019
राष्ट्रीय बाल भवन कोटला रोड नई दिल्ली में 14, 15 एवं 16 नवंबर को आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने के लिए 10 से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चों से संभागीय बालभवन जबलपुर द्वारा नामांकन आहूत किए गए हैं इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों के नाम जो एक जनवरी 2019 को 10 वर्ष पूर्ण कर चुके हों तथा  30 नवंबर 2019 को 16 वर्ष पूर्ण कर रहे हो को नामांकित कर सकते हैं इच्छुक आवेदक 4 एवं 5 नवंबर को संभागीय बाल भवन जबलपुर में डॉक्टर रेणु पांडे अनुदेशक कला प्रभाग से संपर्क कर अपने बच्चे का नाम पंजीकृत करा सकते हैं इस हेतु तीन पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड अथवा जन्म प्रमाण पत्र या ऐसा कोई दस्तावेज जिसमें जन्म तिथि अंकित हो के अतिरिक्त निवास संबंधी प्रमाण पत्र सहित प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:30 तक संपर्क कर सकते हैं  
संचालक संभागीय बालभवन गिरीश बिल्लौरे के अनुसार राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेने वाले बच्चे साहसी खेलों, कार्टून निर्माण, कैलीग्राफी चित्रकला में मधुबनी शैली सांझी आर्ट कहानी लेखन एवं कहानी पठन विषयों पर केंद्रित कार्यशाला में भाग ले सकेंगे जबलपुर बाल भवन की ओर से केवल चार चयनित बच्चों को भेजा जा सकेगा शिविर में भाग लेने के लिए चयनित बच्चे की स्वास्थ्य जांच अभिभावकों को स्वयं करानी होगी चयनित बच्चे को टिकट एवं यात्रा देयक का भुगतान बाल भवन नई दिल्ली से किया जाएगा आवासीय व्यवस्था भी राष्ट्रीय बाल भवन कोटला रोड परिसर में सुनिश्चित की गई है दिव्यांग बच्चे की स्थिति में परिवार से अभिभावक को जाने की अनुमति होगी उन्हें यात्रा भत्ते एवं आवासीय सुविधा की पात्रता होगी।
क्रमांक/2032/नवम्बर-25/जैन॥