News.22.11.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन के लिये कलेक्टर ने की तारीफ
राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जबलपुर 22 नवम्बर 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने पिछले करीब एक माह के दौरान राजस्व वसूली में आई प्रगति को तुलनात्मक रूप से बेहतर बताते हुए उन राजस्व अधिकारियों की सराहना की है जिन्होंने बड़े बकायादारों के खिलाफ सख्ती कर शासन के खजाने में एक मुश्त बड़ी राशि जमा कराई है  
           श्री यादव ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई राजस्व अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि नामान्तरण, बंटबारा और सीमांकन के लम्बित प्रकरणों के निराकरण में भी गति लाने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में राजस्व की अच्छी वसूली हुई है वहां के अधिकारियों से अन्य राजस्व अधिकारियों को सीख लेनी होगी और अपने क्षेत्र में भी बड़े बकायादारों के खिलाफ वसूली में सख्ती बरतनी होगी
        कलेक्टर ने बैठक में तहसीलवार और अनुविभाग वार राजस्व वसूली और राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की उन्होंने राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में दूसरे विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों एवं निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए उन्होंने खासतौर पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सत्यापन के चल रहे कार्य  की निगरानी रखने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी   
         कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में शासकीय भूमि पर हुए  अतिक्रमणों को सख्ती से हटाने के निर्देश भी दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक राजस्व अधिकारी की यह जिम्मेदारी होगी कि उनके क्षेत्र में तालाबों की भूमि पर अतिक्रमण हो इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार धार्मिक स्वरूप के अतिक्रमण भी ही इस पर  खास ध्यान देना होगा
       श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को अपने- अपने क्षेत्र में धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण के निर्देश दिए उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन के मामलों पर तत्काल कार्यवाही करने और इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों को जप्त करने की हिदायत दी उन्होंने राजस्व अमले के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया ताकि किसी भी तरह की घटना, दुर्घटना या गतिविधि की जानकारी तत्काल प्रशासन को मिले ताकि फौरन आवश्यकतानुसार कदम उठाए जा सके श्री यादव ने पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों को ज्यादा जबाबदेह बनाने की जरूरत भी बताई उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों के लिए राजस्व वसूली और राजस्व प्रकरणों के निराकरण का साप्ताहिक लक्ष्य तय करने और लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की नियमित  समीक्षा करने के निर्देश भी दिए  
    बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को पट्टे के वितरण में तेजी लाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए गए श्री यादव ने नारंगी क्षेत्र के रूप में चिन्हित भूमि को वन विभाग से समन्वय स्थापित कर राजस्व मद में दर्ज करने की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश भी दिये
              बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र , अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर तथा सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी , तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार मौजूद थे पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह भी कुछ देर राजस्व अधिकारियों की बैठक में शामिल हुए थे
क्रमांक/2236/नवम्बर-229/जैन॥

मैरिज गार्डन संचालकों, बैण्ड, आतिशबाजों, डीजे संचालकों एवं केटरर्स की बैठक 24 को
जबलपुर 22 नवम्बर 2019
मैरिज गार्डन संचालकों, बैण्डबाजे वालों, आतिशबाजों, डीजे संचालकों एवं केटरर्स की बैठक रविवार 24 नवम्बर को शाम 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष क्रमांक 57 में आयोजित की गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट ने सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थिति का आग्रह किया है।
क्रमांक/2237/नवम्बर-230/जैन॥