News.30.11.2019_B


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
जिला स्तरीय प्रशासनिक समिति का भी गठन
अनुविभागीय अधिकारी करेंगे गुणवत्ता सुनिश्चित करने
खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
जबलपुर, 30 नवंबर, 2019
     कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में दो दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था के लिए नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया है और उन्हें अलग-अलग दायित्व सौंपे हैं ।  श्री यादव ने जिल स्तर पर उपार्जन के पर्यवेक्षण, गुणवत्ता एवं उपार्जन से जुड़े विषयों पर निर्णय लेने जिला स्तरीय प्रशासकीय समिति का गठन भी किया है । इस समिति के अध्यक्ष खुद कलेक्टर होंगे ।
     कलेक्टर ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित को संपूर्ण उपार्जन कार्य के संचालन एवं पर्यवेक्षण का दायित्व सौंपा है । धान उपार्जन की माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आशीष शुक्ला, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक एम.एन.एच. खान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, जिला विपणन अधिकारी विवेक तिवारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम प्रियंका राय, क्षेत्र प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, जिला प्रबंधक भण्डार गृह निगम अतुल सोरठे, मंडी समिति के सचिव राजेश कुमार सय्याम एवं निरीक्षक नापतौल श्री पटले को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा उन्हें उपार्जित धान की गुणवत्ता, परिवहन, भण्डारण, स्वीकृति पत्रक, बारदानों की व्यवस्था, किसानों को भुगतान, खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं से संबंधित अलग-अलग दायित्व सौंपे गये हैं।
     कलेक्टर ने जिला स्तर पर उपार्जन के पर्यवेक्षण, स्कंध की गुणवत्ता तथा उपार्जन से जुड़े अन्य विषयों पर निर्णय लेने के लिए गठित समिति में जिला आपूर्ति नियंत्रक, जिला लीड बैंक अधिकारी, उप संचालक कृषि, उपायुक्त सहकारिता, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक भंडार गृह निगम, नोडल मंडी सचिव एवं जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को सदस्य नियुक्त किया है ।
खरीदी केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु अनुभाग स्तर पर दल गठित:
     कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिए बनाये गये खरीदी केन्द्रों की आकस्मिक जाँच के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में अनुविभाग स्तर पर निरीक्षण दलों का गठन भी किया है ।  अनुविभाग स्तर पर गठित इन दलों में तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, सहकारिता निरीक्षक, सहायक अथवा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक एवं संबंधित कृषि उपज मंडी समिति के सचिव को शामिल किया गया है ।  ये दल खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर धान की गुणवत्ता सुनिश्चित करेंगे, विवादों का निराकरण करेंगे तथा खरीदी केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे ।
धान के अनाधिकृत विक्रय रोकने रखी जायेगी निगरानी:
     कलेक्टर ने पड़ोसी राज्यों या जिलों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों पर बेची न जा सके इसके लिए सीमावर्ती अनुविभागों के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को उपार्जन अवधि के दौरान जिले से लगी सीमा पर निगरानी रखने तथा आवश्यक जाँच करने के निर्देश भी दिये हैं ताकि उपार्जन व्यवस्था का कोई भी अनुचित लाभ न उठा सके । श्री यादव ने कृषि उपज मंडी समितियों के सचिवों को भी मंडी परिक्षेत्र के लायसेंसी व्यापारियों द्वारा भण्डारित धान की जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं उपार्जन एजेंसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके ताकि व्यापारियों के स्कंध का धान खरीदी केन्द्रों पर विक्रय न हो सके ।
क्रमांक/2327/नवम्बर-320/जैन

अनियमिततायें पाये जाने पर चार खाद-बीज विक्रय प्रतिष्ठानों को नोटिस
जबलपुर 30 नवंबर 2019
      राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कृषि विभाग के निरीक्षण दल ने चार खाद एवं बीज विक्रय प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जाँच की और इन प्रतिष्ठानों में अनियमिततायें पाये जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किये गये ।
      उप संचालक किसान कल्‍याण एवं कृषि विकास डॉ. एस.के. निगम के मुताबिक कृषि विभाग के निरीक्षण दल ने आज शनिवार को चेरीताल स्थित शक्ति एग्रोटेक, चंडोक मशीनरीज शिवनगर, एसबी एग्रो कृषि उपज मंडी एवं सिंघई ट्रेडलिंग मनमोहन नगर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान प्रतिष्ठानों से कीटनाशक एवं बीज के नमूने लिए गए। प्रतिष्ठानों में स्टॉक एवं भाव फलक का प्रदर्शन नहीं करना, क्रय-विक्रय रिपोर्ट न देना एवं कैश मेमो नहीं काटने की अनियमितताओं के चलते कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। चारों प्रतिष्ठानों को तीन दिन के भीतर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिये गये हैं। उप संचालक कृषि के मुताबिक निरीक्षण दल में अनुविभागीय कृषि अधिकारी प्रतिभा गौर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी बीसी नामदेव एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जी.पी. बिल्थरे शामिल थे ।        
क्रमांक/2328/नवम्बर-321/जैन॥

एल एण्ड टी कंपनी में रोजगार हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जबलपुर 30 नवंबर 2019
      वन विभाग जबलपुर सामान्य द्वारा आज शनिवार को वन क्षेत्र बरगी के अंतर्गत ग्रामीण वनांचल में रहने वाले कक्षा पांचवी से 12वीं तक के बेरोजगार युवकों को एलएण्डटी कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराने वन परिक्षेत्र बरगी कार्यालय परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में बरगी क्षेत्र से लगे हुए वनांचल के लगभग 500 बेरोजगार युवकों ने हिस्सा लिया। चयनित युवाओं को छिंदवाड़ा एवं महबूबनगर तेलंगाना में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण उपरांत उनको संबंधित कंपनी द्वारा प्लेसमेंट भी दिया जाएगा। इस मौके पर एलएण्डटी कंपनी के समन्वयक कमल चंद्रवंशी, वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय झारिया एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
क्रमांक/2328/नवम्बर-322/जैन॥

सस्ती और भरपूर बिजली का वादा  निभाया - ऊर्जा मंत्री
जबलपुर 30 नवंबर 2019
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने आज जबलपुर जिले के मंझोली एवं पाटन तहसील के अंतर्गत 33/11 के. वी. के 3 विद्युत उपकेंद्र खिरहनी खुर्द, गोरहा एवं निगवानी का भूमिपूजन किया लगभग 6.61 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इन उपकेंद्रों से क्षेत्र के 61 गांव लाभांवित होंगे तथा बेहतर गुणवत्तापूर्ण एवम सतत बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी ऊर्जा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि उपभोक्ताओं को सस्ती और भरपूर बिजली देने का वचन हमारी सरकार ने निभाया है उन्होंने कहा कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली की मासिक खपत पर 100 रुपये का बिल दिया जा रहा है   श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में 97 लाख उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा रहे हैं इसी तरह इंदिरा किसान ज्योति योजना के द्वारा कृषि पंप उपभोक्ताओं के बिजली  बिल आधी दरों पर जारी किए जा रहे है इस अवसर पर पाटन विधायक श्री अजय विश्नोई, बरगी के विधायक श्री संजय यादव, पाटन के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, कलेक्टर श्री भरत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह एवं श्री प्रकाश दुबे मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र तथा श्री अरविंद चौबे अधीक्षण अभियंता जबलपुर (ओ एण्ड एम) उपस्थित थे।
क्रमांक/2329/नवम्बर-323/जैन॥