News.04.11.2019_C


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय-जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
जिले के प्रभारी सचिव संजय दुबे का आगमन आज
शहर में चल रहे विकास कार्यों का करेंगे निरीक्षण
नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे
शाम को कलेक्ट्रेट में लेंगे जिला अधिकारियों की बैठक
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जनसंपर्क श्री पी. नरहरि भी साथ आयेंगे
जबलपुर, 04 नवंबर, 2019
      जबलपुर जिले के प्रभारी सचिव एवं प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे का कल मंगलवार 5 नवंबर की सुबह ग्वालियर से रेल मार्ग द्वारा जबलपुर आगमन होगा । श्री दुबे के साथ आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जनसंपर्क श्री पी. नरहरि का भी जबलपुर आगमन होगा ।
      प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे तथा आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि जबलपुर प्रवास के दौरान सुबह 8 बजे से शहर में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण करेंगे ।  दोनों अधिकारी सुबह 10.30 बजे से एक बजे तक नगर निगम के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगे तथा ढ़ाई बजे से शाम 5 बजे तक संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में जबलपुर संभाग के सभी नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा करेंगे ।
      जिले के प्रभारी सचिव श्री संजय दुबे मंगलवार को शाम 5 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे ।
क्रमांक/2038/नवम्बर-31/जैन

अपर कलेक्टरों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन
जबलपुर, 04 नवंबर, 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने जिले में पदस्थ अपर कलेक्टरों के बीच नये सिरे से कार्य विभाजन किया है ।  प्रशासनिक कार्य में सुविधा की दृष्टि से भी किये गये कार्य विभाजन आदेश के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हर्ष दीक्षित को अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी शहर-एक अधारताल एवं गोरखपुर बनाया गया है ।  उन्हें रेडक्रॉस, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नेशनल हेल्थ मिशन, खाद्य विभाग, उपार्जन संबंधी कार्य, सहकारिता विभाग, मदन महल पहाड़ी से संबंधित सभी कार्य, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन का नोडल अधिकारी, जनशिकायत निवारण प्रकोष्ठ, एसडब्ल्यू शाखा प्रभारी अधिकारी भाड़ा नियंत्रण एवं लोक परिसर बेदखली का प्रभार भी सौंपा गया है ।
      भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्रा अपर कलेक्टर विकास का दायित्व संभालेंगे ।  उन्हें कलेक्टर कार्यालय की विकास शाखा, प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं हरियाली योजना, राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पंचायत एवं समाजसेवा, खेल एवं युवक कल्याण, आम आदमी समूह बीमा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, कृषि, ग्रामोद्योग, मत्स्यपालन, पशु चिकित्सा, रेशम, उद्यानिकी मिशन, ग्राम स्वास्थ्य गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय मिशन, जनसंपर्क निधि शाखा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है । श्री मिश्रा ई-गवर्नेंस, लोकसेवा प्रबंधन, आपकी सरकार आपके द्वार योजना, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रभारी अधिकारी भी होंगे ।
      कार्य विभाजन आदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी संदीप जीआर को अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी शहर-दो रांझी अनुविभाग की जिम्मेदारी दी गई है ।  श्री संदीप जीआर खनिज शाखा, जिला पंजीयक, पीआईयू, लोक निर्माण विभाग, पुरातत्व, शहरी विकास अभिकरण एवं नगरीय निकायों से जुड़े सभी विषयों, कालोनी प्रकोष्ठ, सत्कार शाखा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, आबकारी विभाग, शस्त्र अनुज्ञप्ति शाखा के प्रभारी अधिकारी भी बनाये गये हैं ।
      राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी व्ही.पी. द्विवेदी को नये कार्य विभाजन आदेश में अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दंडाधिकारी ग्रामीण का दायित्व दिया गया है ।  श्री द्विवेदी कलेक्टर कार्यालय की वित्त, स्थापना शाखा, अधीक्षक शाखा, कालोनी सेल (ग्रामीण क्षेत्र), मीसा बंदी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, धर्मस्व एवं पुनर्वास शाखा, दंगा पीड़ित शाखा, खनिज विभाग से संबंधित पर्यावर्णीय सुनवाई, भू-अभिलेख, भू-प्रबंध, डायवर्सन, सीलिंग प्रकोष्ठ, नजूल एवं नजूल स्थापना, राजस्व अभिलेखागार, नाजरात शाखा के प्रभारी अधिकारी भी होंगे ।  उन्हें जिला सतर्कता अधिकारी भी बनाया गया है । श्री द्विवेदी विदेशी नागरिकों के बीजा संबंधी कार्य, पासपोर्ट संबंधी दस्तावेजों का सत्यापन, विवाह अधिकारी एवं शोध क्षमता प्रमाण पत्र का कार्य भी देंगे ।
क्रमांक/2039/नवम्बर-32/जैन

कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्रा के कार्यकाल में 4 वर्ष की वृद्धि
जबलपुर, 04 नवंबर, 2019
      राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा के कार्यकाल में चार  वर्ष की वृद्धि की है। जारी आदेशानुसार प्रो. मिश्रा का वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने के बाद कार्यभार  ग्रहण करने की दिनांक से 4 वर्ष वृद्धि की  कालावधि प्रारम्भ होगी। राज्यपाल द्वारा मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उप धारा एक में  प्रदत्त  शक्तियों के  तहत कुलपति प्रो. मिश्रा के कार्यकाल में वृद्धि की गई है। 
क्रमांक/2040/नवम्बर-33/जैन

इस वर्ष 119.18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में होंगी रबी फसलें
जबलपुर, 04 नवंबर, 2019
      प्रदेश में इस वर्ष रबी सीजन की प्रमुख फसलों की 119.18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी संभावित है। कृषि विभाग के आकलन के आधार पर इस वर्ष अनाज और दलहन सहित कुल खाद्यान्न की 109 लाख हेक्टेयर में बोनी संभावित है। इसमें गेहूँ 64 लाख हेक्टेयर तथा जौ और अन्य अनाज की 1.35 लाख हेक्टेयर में बोनी संभावित है। इसी प्रकार, दलहन में चना 34.15 लाख हेक्टेयर, मटर 3.50 लाख हेक्टेयर, मसूर 5.50 लाख हेक्टेयर तथा अन्य दालों की 50 हजार हेक्टेयर में बोनी होगी।
रबी 2019-20 में तिलहन में प्रमुख रूप से रेपसीड/सरसों 7.50 लाख हेक्टेयर और अलसी तथा अन्य तिलहन की बोनी 1.68 लाख हेक्टेयर में आकलित है। जानकारी के अनुसार एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की बोनी होगी।
क्रमांक/2041/नवम्बर-34/जैन