NEWS -30-07-2020-B

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना से स्वस्थ होने पर 11 व्यक्ति डिस्चार्ज

जबलपुर 30 जुलाई, 2020

कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर आज गुरुवार को 11 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है इनमें से चार व्यक्तियों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से, एक को सुखसागर कोविड केयर सेंटर  से और होम आईसोलेशन में रहकर कोरोना से स्वस्थ हुये छह व्यक्ति शामिल हैं आज गुरुवार को डिस्चार्ज किये गये इन 11 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से अब तक 778 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं कल बुधवार की शाम छह बजे से आज गुरुवार की शाम छह बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिले 49 पॉजिटिव व्यक्तियों को मिलाकर कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1179 हो गई है इनमें से 27 की मृत्यु हुई है जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 374 हो गये हैं

क्रमांक/5167/जुलाई-350/मनोज

  दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बने

जबलपुर 30 जुलाई, 2020

कोरोना संक्रमण के एक से अधिक प्रकरण मिलने पर शहर में दो नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं। नये बनाये गये कन्टेनमेन्ट जोन में झाडू कम्पनी श्रीनाथ मन्दिर तमरहाई चौक के आसपास का प्रभावित क्षेत्र तथा ललित कॉलोनी घमापुर के आसपास का प्रभावित क्षेत्र शामिल है जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव नये कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया है

क्रमांक/5168/जुलाई-351/मनोज

 

रोको-टोको अभियान :

289 व्यक्तियों पर 1 लाख रुपए का जुर्माना

जबलपुर 30 जुलाई, 2020

मास्क पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज गुरुवार को 289 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 1 लाख 07 हजार 110 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर भरत यादव के निर्देशानुसार चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज की गई कार्यवाही में नगर निगम द्वारा 259 व्यक्तियों से 1 लाख 3 हजार 110 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है। रोको टोको अभियान के तहत कोरोना गाईड लाइन का उल्लंघन करने पर अभी तक 62 हजार से 695 व्यक्तियों से 69 लाख 79 हजार 477 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है।

क्रमांक/5169/जुलाई-352/मनोज