NEWS -16-07-2020-A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

जिले में अब तक 207.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
            जबलपुर 16 जुलाई, 2020
      जिले में एक जून से 16 जुलाई तक 207.4 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 244.8 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 209.2 मिलीमीटर, पनागर में 156.7 मिलीमीटर, कुण्डम में 274 मिलीमीटर और पाटन में 143.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 127.6 मिलीमीटर, सिहोरा में 298.4 मिलीमीटर और मझौली में 242.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
      भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।
क्रमांक/5300/जुलाई-183/मनोज

वन नेशन-वन राशन कार्ड :
डाटाबेस तैयार करने हितग्राहियों के आधार सीडिंग का कार्य 31 जुलाई तक पूरा करें
कलेक्‍टर श्री यादव ने जारी किया निर्देश
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
      वन नेशन-वन राशन कार्ड व्‍यवस्‍था अंतर्गत राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित समस्‍त पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग का कार्य पूर्ण किया जाना है। राज्‍य सरकार के निर्णयानुसार कलेक्‍टर भरत यादव ने जिले के शेष पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार सीडिंग के कार्य को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देते हुये 31 जुलाई तक हरहाल में पूरा करने के निर्देश दिये हैं।
      कलेक्‍टर ने सभी पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया है कि जिन व्‍यक्तियों के आधार पी.ओ.एस. मशीन में दर्ज नहीं है, वे किसी भी नजदीकी शासकीय उचित मूल्‍य दुकान में जाकर सीडिंग करवायें। जिन हितग्राहियों के द्वारा 31 जुलाई तक आधार नंबर उपलब्‍ध नहीं करायें जायेंगे। उनको माह अगस्‍त में आधार नंबर की सीडिंग कराने पर ही दोनों माह का राशन वितरण कराया जा सकेगा।
क्रमांक/5301/जुलाई-184/मनोज




कोरोना के संक्रमण से मुक्त हुए आठ व्यक्तियों को किया गया डिस्चार्ज
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर आज गुरुवार को आठ व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । आठों को मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है । इनमें  लाल स्कूल के पीछे गढ़ा फाटक निवासी 38 वर्षीय महिला, 13 वर्ष का बालक एवं 15 साल की बालिका, छोटी ओमती उड़िया मोहल्ला निवासी 46 साल की महिला एवं 29 वर्ष का पुरुष, आनंद भवन कंचनपुर निवासी 38 साल की महिला एवं आईटीआई  माढ़ोताल शिवधाम निवासी 70 वर्ष की महिला शामिल है । इनके अलावा खेरमाई गेट नम्बर दो के सामने रहने वाले 61 वर्षीय पुरुष को कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर कोविड वार्ड से डिस्चार्ज कर अन्य गम्भीर बीमारियों के ईलाज के लिये मेडिकल कॉलेज के ही एमआईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया है ।
क्रमांक/5302/जुलाई-185/मनोज

तीन नये कन्टेनमेन्ट जोन बने
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
कोरोना के एक से अधिक मरीज मिलने की वजह से जबलपुर शहर में तीन और कन्टेनमेन्ट जोन बनाये गये हैं । नये कंटेनमेंट  जोन में पटेरिया जी का बाडा सराफा बाजार नुनहाईमहावीर कम्पाउंड सदर और एपीआर कालोनी कटंगा शामिल है । नये कन्टेनमेन्ट बनाने के आदेश जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने आज जारी कर दिये हैं ।
क्रमांक/5303/जुलाई-186/मनोज


बरेला में जब्त ईंटों की नीलामी कल
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
जबलपुर तहसील के ग्राम बरेला राजस्व निरीक्षक मंडल खम्हरिया के खसरा नंबर 295 से जब्त 80 हजार ईंटों की नीलामी 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे से नगर परिषद बरेला में की जायेगी।
जब्तशुदा ईंटों का ऑफसेट मूल्य एक लाख 60 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति या संस्था ऑफसेट मूल्य का 10 प्रतिशत राशि नीलामी तिथि 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक जमाकर नीलामी में भाग लिया जा सकता है।
क्रमांक/5304/जुलाई-187/मनोज




पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु अंतिम शिविर आज
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा लंबित पेंशन प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण के उद्देश्य से पेंशन निराकरण के क्रम में अंतिम शिविर शुक्रवार 17 जुलाई को आयोजित किया गया है। पेंशन शिविर में अन्य सभी विभागों के लंबित 21 पेंशन प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।
सभी विभाग और जिला प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि लंबित पेंशन प्रकरणों का शिविर में निराकरण करायें। शिविर के बाद भी जिले के जिस भी विभाग या कार्यालय में पेंशन प्रकरण लंबित होगा, वहां के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। 
 क्रमांक/5305/जुलाई-188/मनोज

कलेक्टर ने किया शाल्बी अस्पताल का निरीक्षण
जबलपुर 16 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आज सुबह अहिंसा चौक विजय नगर स्थित शाल्बी हॉस्पिटल का अवलोकन किया और कोरोना मरीजों के उपचार के लिहाज से यहाँ उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया नर्सिंग होम एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जीतेंद्र जामदार, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी इस मौके पर कलेक्टर के साथ मौजूद थे
क्रमांक/5306/जुलाई-189/मनोज