NEWS -24-07-2020-A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

जिले में अब तक 275.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
जिले में एक जून से 24 जुलाई तक 275.4 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 273.8 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 255.1 मिलीमीटर, पनागर में 219.0 मिलीमीटर, कुण्डम में 331.0 मिलीमीटर और पाटन में 227.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 164.5 मिलीमीटर, सिहोरा में 379.00 मिलीमीटर और मझौली में 351.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
      भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।
क्रमांक/5069/जुलाई-252/ मनोज

गोहलपुर ईदगाह में किया गया पौधारोपण
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
कलेक्टर एवं अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी भरत यादव के मार्गदर्शन में सोसाइटी फ़ॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा मोमिन ईदगाह गोहलपुर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर ईदगाह कमेटी से हाजी असगर अंसार, इंजीनियर नसीम, मोहियउद्दीन अंसारी, फकीर मुहम्मद अंसारी, हाजी अकील अहमद, मुहम्मद शाहिद, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी से सुनील गर्ग तथा हस्सान अहमद, अनवार हुसैन, शाहिद अहमद, अब्दुल सलाम, मोहम्मद इस्हाक़, मोहम्मद शोऐब, हामिद, ज़ाहिद, नफ़ीस, तौसीफ, एहतेशाम, यासिर अम्मार, अबुजर, फ़ैज़, शाहनवाज़, इश्तियाक़ अहमद, राशिद अंसारी, उमर फ़ारूक़ उपस्थित थे।
क्रमांक/5070/जुलाई-253/ मनोज

उच्च न्यायालय परिसर में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम
से विशेष लोक अदालत आज
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति .के. मित्तल के संरक्षण में तथा संजय यादव एवं न्यायमूर्ति सुजय पॉल के मार्गदर्शन में शनिवार 25 जुलाई को उच्च न्यायालय परिसर में वीडियों कान्फ्रेंसिंग के द्वारा विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस लोक अदालत में प्रमुख रूप से मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति एवं चेक वाउंस से संबंधित प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये हैं। 
      उल्लेखनीय है कि प्रकरण से संबंधित अधिवक्तागण पूर्व की भांति वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से खण्डपीठ से संपर्क करेंगे। इस लोक अदालत हेतु न्यायमूर्ति सुजय पॉल एवं अधिवक्ता प्रणय वर्मा की खण्डपीठ बनाई गई है।
क्रमांक/5071/जुलाई-254/ मनोज


शाम 7 बजे से अनलॉक-2 के तहत दी गई छूटों पर विराम लागू
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन के गृहमंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश तथा जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुई चर्चा के तहत 24 जुलाई शुक्रवार की शाम 7 बजे से 27 जुलाई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में विराम लागू हो गया है। 
      जिला दण्डाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर जिले की नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अति आवश्यक वस्तुऐं यथा दूध, मेडीकल स्टोर, पेट्रोलपंप, गैस एजेंसी आदि की दूकानें खुलीं रहेंगी। इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी आदि की दुकानें निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। जिनकी शादी की तिथि 24 जुलाई, 25 जुलाई एवं 26 जुलाई को पूर्व से नियत है, उनको इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। केवल 20 व्यक्ति वर-वधु सहित शादी में शामिल हो सकेंगे। साथ ही लोग घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
      दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा। किन्तु विराम से अति आवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे - नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य, विद्युत, दूर संचार, नगर शासकीय, आपदा प्रबंधन, पेयजल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त रहेंगे। लेकिन ऐसे कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना अनिवार्य होगा। हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले निजी वाहनों को एवं ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक और रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचने वाले निजी वाहन, आटो, रिक्शा, टैक्सी को छूट रहेगी। यात्रियों की टिकट ही पास के रूप में मान्य रहेगी। लॉज, धर्मशाला के कर्मचारी अपने कार्य स्थल में कार्य करने हेतु इस विराम से मुक्त रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना आवश्यक होगा। इसके साथ ही अति अतिआवश्यक सेवा में लगे हुये परिवहन (ट्रांसपोर्ट) इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
      आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्य सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
      आदेश 24 जुलाई शुक्रवार सायं 7 बजे से 27 जुलाई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सोमवार 27 जुलाई को प्रात: 5 बजे के पश्चात कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के अंतर्गत जारी सभी अनुमतियाँ कोविड-19 के नियमानुसार यथावत प्रभावशील होगी।
शनिवार के विराम से जी.सी.एफ., .एफ.के., व्हीड.एफ.जे., सी..डी., जी.आई.एफ. और अधारताल रिछाई की औद्योगिक इकाइयाँ प्रतिबंध से रहेंगी मुक्त :
जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने एक अन्य  आदेश जारी कर शुक्रवार की शाम सात बजे से सोमवार की सुबह पाँच बजे तक के विराम के दौरान शनिवार 25 जुलाई को केंद्रीय रक्षा उत्पादन इकाइयां जी.सी.एफ., .एफ.के., व्हीड.एफ.जे., सी..डी., जी.आई.एफ. तथा नगर निगम सीमा क्षेत्र के भीतर स्थित आधारताल एवं रिछाई की औद्योगिक इकाइयों को प्रतिबन्ध से मुक्त रखा है। विभागीय औद्योगिक ईकाइयों द्वारा जारी परिचय पत्र ही कर्फ्यू पास के रूप में मान्य होगा। आदेश के अनुसार विराम के दौरान केंद्र एवं राज्य शासन के सभी कार्यालय शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः बन्द रहेंगे किंतु अति आवश्यक सेवाओं वाले विभागों जैसे नगर निगम, स्वास्थ, विद्युत, दूरसंचार, नगर सैनिक, आपदा प्रबंधन, पेयजल तथा पंजीयन एवं वाणिज्यिक कर जैसे राजस्व अर्जित करने वाले विभागों को और इमरजेंसी डयूटी वाले कर्मचारियों को केवल ड्यूटी के प्रयोजन से प्रतिबन्धों से छूट रहेगी। इन सभी के लिए संबंधित संस्थानों द्वारा जारी परिचय पत्र ही कर्फ्यू पास के रुप में मान्य होगा। इसी के साथ पूर्व से शनिवार और रविवार को नियत परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं परीक्षकों को भी परीक्षा स्थल तक घर से आने-जाने की छूट कर्फ्यू दी गई है। शेष सभी गैर आवश्यक (शराब दुकानों सहित) गतिविधियां विराम के दौरान पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगीं
क्रमांक/5072/जुलाई-255/मनोज

आई.टी.आई. प्रवेश प्रारंभ
रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 31 जुलाई तक
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
अगस्त माह से प्रारंभ नए शैक्षणिक सत्र में शासकीय एवं निजी आई.टी.आई. में प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया एक जुलाई से प्रारंभ है। संचालक, कौशल ने जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय अथवा प्राइवेट आई.टी.आई में प्रवेश के लिए अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 61 हजार 499 रजिस्ट्रेशन तथा 55 हजार 755 अभ्यार्थियों ने च्वाइस फिलिंग की है। श्री धनराजू ने बताया कि इस सत्र में अन्य राज्यों के आवेदकों के प्रवेश की व्यवस्था निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि एम.पी. ऑनलाइन में रजिस्ट्रेशन तथा त्रुटि सुधार एवं इच्छित संस्थाओं में व्यवस्थाओं की प्राथमिकता के क्रम का विकल्प तथा च्वाईस फिलिंग में त्रुटि सुधार के लिए पोर्टल पर व्यवस्था निर्धारित की गई है। इस सत्र में आवेदक 100 विकल्प भर सकते है।
संचालक ने बताया कि प्रवेश की कार्यवाही मेरिट अनुसार निर्धारित है। चयनित अभ्यार्थी जिसे उसका प्रथम विकल्प आवंटित हुआ है, यदि वह प्रवेश नहीं लेता है तो उसका प्रवेश निरस्त हो जाएगा तथा वह आगे की काउंसिलिंग के लिए पात्र नहीं होगा। प्रदेश में 243 शासकीय तथा 900 प्राइवेट कुल 1200 आई.टी.आई. है। शासन द्वारा शासकीय आई.टी.आई. में तीन वर्षों से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया लागू है। अशासकीय आई.टी.आई में पिछले वर्ष से यह व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष दसवीं कक्षा के परिणाम में देरी के कारण आई.टी.आई. प्रवेश की अंतिम तिथि को 19 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई किया गया है।
क्रमांक/5073/जुलाई-256/ मनोज

हेलो आशा फोन इन कार्यक्रम 4 अगस्त को
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान विषय पर ''हेलो आशा फोन इन'' कार्यक्रम मंगलवार 4 अगस्त को दोपहर 1.00 से 2.00 बजे के मध्य आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।
कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन . 0755-2660902, 2660903 पर अपने सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गाँव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने के लिये कहा गया है।
क्रमांक/5074/जुलाई-257/ मनोज

आपदा ड्यूटी में आँगनवाड़ी सहायिका की मृत्यु होने पर
परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी नौकरी
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
राष्ट्रीय राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यदि आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका की ड्यूटी लगाई जाती है और इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार की महिला सदस्य को आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के पद पर नियुक्ति दी जायेगी। महिला सदस्य निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण करती है, तो ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा सीधे नियुक्त किया जायेगा। इस सबंध में महिला बाल विकास द्वारा आदेश जारी किया गया है। आदेश के मुताबिक आँगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के कोविड-19 के दौरान कर्त्तव्य पालन करते हुए दिवंगत होने पर तथा भविष्य में राष्ट्रीय राज्य स्तरीय आपदा घोषित होने पर अगर इनकी ड्यूटी लगाई जाती है और इस दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार की महिला सदस्य, निर्धारित अर्हताएँ पूर्ण करती है, तो ऐसी स्थिति में नियुक्तिकर्ता अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा उन्हें सीधे नियुक्त किया जायेगा।
क्रमांक/5075/जुलाई-258/ मनोज

फोटो निर्वाचक नामावली का कार्य करने निर्वाचक और
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नियुक्ति आदेश
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने जिले में फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित समस्त कार्य समयावधि में संपन्न कराने के उद्देश्य से विधानसभावार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दिया है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामान्य निर्वाचन शाखा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र 95-पाटन का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आशीष पांडे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी तहसीलदार पाटन एवं श्याम नंदन चंदेले प्रभारी तहसीलदार मझौली को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 96-बरगी का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुराग तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)शहपुरा तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीता कोरी तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण एवं राजेश कुमार सिंह तहसीलदार शहपुरा को, विधानसभा क्षेत्र 97 जबलपुर पूर्व (.जा.) का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रिषभ जैन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अधारताल तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा तहसीलदार अधारताल एवं गौरव पांडेय नायब तहसीलदार अधारताल को, विधानसभा क्षेत्र 98 जबलपुर उत्तर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल एवं सुषमा धुर्वे, नायब तहसीलदार अधारताल को, विधानसभा क्षेत्र 99 जबलपुर केन्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिव्या अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रांझी को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाती आर सूर्या, तहसीलदार रांझी एवं नीरज तखरया, नायब तहसीलदार केंट को, विधानसभा क्षेत्र 100 जबलपुर पश्चिम का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मणीन्द्र कुमार सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार गोरखपुर एवं श्याम सुंदर आनंद, नायब तहसीलदार गोरखपुर को, विधानसभा क्षेत्र 101 पनागर नम: शिवाय अरजरिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जबलपुर ग्रामीण को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिलीप चौरसिया, प्रभारी तहसीलदार पनागर एवं नेहा जैन, नायब तहसीलदार पनागर को, विधानसभा क्षेत्र 102 सिहोरा (..जा.) चंद्रप्रताप गोहल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश चौरसिया तहसीलदार सिहोरा और प्रदीप कुमार कौरव तहसीलदार कुंडम को नियुक्त किया गया है।
क्रमांक/5076/जुलाई-259/ मनोज

आयकर विभाग ने मनाया 160वीं वर्षगांठ
प्रधान आयकर आयुक्त ने रेडक्रास और पुलिस को दिया 100-100 पीई किट
जबलपुर 24 जुलाई, 2020
प्रदेश में घोषित राजकीय शोक एवं कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रधान आयकर आयुक्त सैयद नसीर अली की उपस्थिति में आयकर विभाग द्वारा सादे समारोह में 160 वी वर्षगांठ मनाई गई। इस कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु कोरोना योद्धाओं के लिए प्रधान आयकर आयुक्त ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी और पुलिस विभाग को 100-100 पीई किट प्रदान किया।
रेडक्रास सोसायटी की ओर से सचिव एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित तथा पुलिस विभाग की ओर से डीएसपी श्रद्धा सोनकर ने पीई किट प्राप्त की। कार्यक्रम में वस्तु एवं सेवाकर आयुक्त दिनेश पी पागकर, शंकर हलदर संयुक्त आयकर निर्देशक, आशीष डेहरिया संयुक्त आयुक्त वस्तु एवं सेवाकर, अपर आयुक्त एसके नामदेव सहित महाकोशल चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष रवि गुप्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में इंकम टैक्स आफीसर सतीश कुमार, दीप सिक्का, अनिल कुमार तिवारी, रेडक्रास से रमेश नायडू और डॉ. मनीष दुबे की विशेष भूमिका रही।
क्रमांक/5077/जुलाई-260/ मनोज