NEWS - 09-07-2020-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

जिले में अब तक 183.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
                                             जबलपुर 09 जुलाई, 2020
      जिले में एक जून से नौ जुलाई तक 183.1 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 243.6 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
      अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक वर्षामापी केन्‍द्र जबलपुर में 184.8 मिलीमीटर, पनागर में 120.4 मिलीमीटर, कुण्‍डम में 229 मिलीमीटर और पाटन में 114 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्‍द्र में अब तक 116.4 मिलीमीटर, सिहोरा में 283 मिलीमीटर और मझौली में 234.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
      भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक जिला मुख्‍यालय की औसत सामान्‍य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्‍य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।  
क्रमांक/5240/जुलाई-122/मनोज

बरेला में जब्‍त ईंटों की नीलामी 15 को
जबलपुर 09 जुलाई, 2020
      जबलपुर तहसील के ग्राम बरेला राजस्‍व निरीक्षक मंडल खम्‍हरिया में जब्‍त की गई दो लाख पक्‍की ईंटों एवं 50 हजार कच्‍ची ईंटों की नीलामी 15 जुलाई को बरेला में होगी। नीलामी की प्रक्रिया 5 लाख ऑफ सेट मूल्‍य मानकर की जायेगी।
     नायब तहसीलदार खम्‍हरिया ने बताया कि खसरा नम्‍बर 295 की भूमि पर लगे ईंट के भट्टे की नीलामी के संबंध में जिस किसी भी व्‍यक्ति या संस्‍था को काई आपत्ति हो तो वे अपनी आपत्ति 15 जुलाई तक प्रस्‍तुत कर सकते हैं।
क्रमांक/5241/जुलाई-123/मनोज

मरणासन्‍न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा हेतु कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट्स तय
जबलपुर
09 जुलाई, 2020
     कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी भरत यादव ने जबलपुर नगर के थाना क्षेत्रों से संबंधित मरणासन्‍न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा करने हेतु पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये कार्यपालक मजिस्‍ट्रेट्स का नए सिरे से ड्यूटी आदेश जारी किया है।
     जिला दण्‍डाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट अतिरिक्‍त तहसीलदार रांझी नीरज तखरया मरणासन्‍न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा से संबंधित कार्य संपादित करायेंगे। वहीं मंगलवार को नायब तहसीलदार अधारताल गौरव पाण्‍डे, बुधवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर श्‍याम सुंदर आनंद, गुरूवार को नायब तहसीलदार रांझी रूपेश्‍वरी कुंजाम मरणासन्‍न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा कार्य संपादित करायेगी। वहीं शुक्रवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर कर्तव्‍य अग्रवाल और शनिवार को नायब तहसीलदार अधारताल सुषमा धुर्वे मरणासन्‍न कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा संबंधी कार्य करायेंगे।
     माह जुलाई में प्रथम रविवार को अतिरिक्‍त तहसीलदार नीरज तखरया, द्वितीय रविवार को नायब तहसीलदार अधारताल गौरव पाण्‍डे, तृतीय रविवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर श्‍याम सुंदर आनंद और चतुर्थ रविवार को नायब तहसीलदार गोरखपुर कर्त्‍तव्‍य अग्रवाल मृत्‍यु कथन, शव परीक्षण एवं पंचनामा आदि का कार्य संपन्‍न करायेंगे।
क्रमांक/5242/जुलाई-124/मनोज

विधायक श्री रोहाणी और संभागायुक्‍त ने कोरोना वारियर्स को किया सम्‍मानित
जबलपुर 09 जुलाई, 2020
    केन्‍ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विधायक अशोक रोहाणी ने आज संभागायुक्‍त महेशचन्‍द्र चौधरी की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र के कोरोना वारियर्स को उत्‍कृष्‍ट सेवाओं के लिये प्रमाण पत्र, स्‍मृति चिन्‍ह व पौधा प्रदान कर सम्‍मानित किया। केन्‍ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण में कोरोना वारियर्स का सम्‍मान किया गया, यह कार्य आगे भी जारी रहेगा, जिन्‍होंने संकटकाल के दौरान समाज को किसी भी प्रकार से सुरक्षा प्रदान की है उन्‍हें भी सम्‍मानित कर आगे भी ऐसे कार्य करने प्रेरित किया जायेगा।
     इस अवसर पर संभागायुक्‍त महेशचन्‍द्र चौधरी ने कोरोना वारियर्स के सम्‍मान कार्य की प्रशंसा करते हुये कहा कि समाज में अच्‍छा कार्य करने वालों का सम्‍मान होना अनिवार्य है मुझे खुशी है कि विधायक श्री रोहाणी के द्वारा ऐसे समस्‍त लोगों को सम्‍मानित किया जा रहा है। विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि हमें आगे भी ऐसे कार्यों को करते रहना है तथा कोरोना जैसी महामारी को समाज में पनपने नहीं देना है।
     इस अवसर पर दामोदर सोनी, आशीष राव, गुड्डा केवट, संजय वर्मा, सचिन जैन, पार्षद सुन्‍दर अग्रवाल, अजय पदम, रिषी यादव, गुल्‍लू दुबे, संजय ठाकुर, गोविंद यादव, सोना वर्मा, तृष्‍णा चटर्जी, विभा उपाध्‍याय, संजय कपूर, बाबा श्रीवास्‍तव, संजय जैन, अंकित फ्रांसिस, संतोश रजक, संतोष यादव, आशीष चौधरी, कैलाश रजक, दीपचंद गुप्‍ता, वेद महावर, अर्पित गुप्‍ता, राजेश श्रीवास, आकाश मलिक आदि अनेक लोग उपस्थित रहे। 
क्रमांक/5243/जुलाई-125/मनोज
"रेडियो स्कूल" कार्यक्रम शुक्रवार सुबह 10 बजे से 
जबलपुर 09 जुलाई, 2020
शिक्षा विभाग द्वारा आकाशवाणी एवं वन्या रेडियो केन्द्रों से प्रसारित होने वाला शैक्षणिक कार्यक्रम 'रेडियो स्कूल'' 10 जुलाई को सुबह 10 से 11 बजे तक प्रसारित होगा। 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का प्रसारण होने के कारण 'रेडियो स्कूल' कार्यक्रम के प्रसारण समय में परिवर्तन किया गया है। आगामी दिवसों में रेडियो स्कूल कार्यक्रम का प्रसारण पूर्व की भाँति निर्धारित समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य ही होगा।
क्रमांक/5244/जुलाई-126/मनोज

शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश
हेतु 12 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित
जबलपुर 09 जुलाई 2020
अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय शारदा नगर रांझी में सत्र 2020-21 में कक्षा 7 वीं, 8 वीं एवं 11 वीं में प्रवेश परीक्षा के माध्‍यम से प्रवेश हेतु नि:शुल्‍क प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्रों का वितरण कार्यालयीन समय में आरंभ हो चुका है। प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है। अन्‍य जानकारी कार्यालय से संपर्क कर प्राप्‍त की जा सकती है।
क्रमांक/5245/जुलाई-127/मनोज

भिक्षावृत्ति में संलग्न 4 महिलाओं के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
जबलपुर 09 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव के द्वारा गठित भिक्षावृत्ति एवं बाल श्रम पर अंकुश लगाने हेतु टीमों ने आज तीन पत्ती चौक एवं समदड़िया मॉल के समीप कार्यवाही की।
   कार्यवाही के दौरान 9 बच्चों सहित चार महिलाएं भिक्षावृत्ति में संलग्न पाई गईं उनके द्वारा छोटे-छोटे बच्चों से भिक्षावृत्ति कराई जा रही थी। इन पर कार्यवाही करते हुए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 76 के तहत प्रकरण ओमती थाने में दर्ज करवाए गए।
   चारों महिलाओं पर प्रकरण दर्ज कराए गए तथा एक बाल श्रम का मामला भी श्रम विभाग के निरीक्षक द्वारा पंजीबद्ध किया गया। यह कार्रवाई सतत विभिन्न स्थानों पर आगे भी जारी रहेगी।
   बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. मनीष पांडे के नेतृत्व में मेघा पवार सदस्य बाल कल्याण समिति सरोज तिवारी, विशेष किशोर पुलिस इकाई के मंगल सिंह एवं राजबाला बागड़े महिला एवं बाल विकास की ब्रजमोहन कोर्चे प्रियंक प्राणेश तिवारी, जबलपुर चाइल्ड लाइन के अखिल चौकसे, पवन सोनी, अंकिता पटेल, प्रतीक्षा भानसुर तथा श्रम विभाग के निरीक्षक शिव शंकर मेहरा शामिल रहे।
बाल कल्याण समिति द्वारा नागरिकों से आग्रह किया गया है कि बच्चों को भीख न देवें ताकि भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाई जा सके और इस कुरीती से मुक्ति मिल सके।
क्रमांक/5246/जुलाई-128/मनोज