NEWS -19-07-2020-B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
एक और नया कंटेनमेंट जोन बना
जबलपुर 19 जुलाई, 2020
कोरोना वायरस के पॉजिटिव प्रकरणों के मिलने पर गुरुद्वारा राँझी के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है। जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने गुरुद्वारा राँझी के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को कन्टेनमेन्ट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया है।
क्रमांक/5038/जुलाई-221/जैन

रोको-टोको अभियान :
अब तक 58 हजार व्यक्तियों से 60.48 लाख का जुर्माना वसूला गया
जबलपुर 19 जुलाई, 2020
मास्क पहनने, मास्क सही ढ़ंग से पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत अभी तक 57 हजार 920 व्यक्तियों से 60 लाख 48 हजार 702 रूपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। कलेक्टर भरत यादव की पहल पर जिले में शुरू किये गये इस अभियान के तहत आज रविवार को 216 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 37 हजार 350 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। एसडीएम जबलपुर द्वारा 19 व्यक्तियों से 2050 रुपए, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 65 व्यक्तियों से 6 हजार 500 रुपए, एसडीएम अधारताल द्वारा 115 व्यक्तियों से 11 हजार 500 रुपए, एसडीएम रांझी द्वारा चार व्यक्तियों से 16 हजार रुपए, एसडीएम पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपए, एसडीएम शहपुरा द्वारा एक व्यक्ति से 100 रुपए तथा नगर पालिका परिषद पनागर में 6 व्यक्तियों से 600 रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।
क्रमांक/5038/जुलाई-221/जैन

होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वाले
व्यक्ति से वसूला दो हजार का जुर्माना
जबलपुर 19 जुलाई, 2020
एसडीएम रांझी एवं संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में राजस्व विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही कर होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वाले ग्राम पिपरिया निवासी कोरोना संदिग्ध से दो हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
क्रमांक/5039/जुलाई-222/जैन