NEWS -23-07-2020-A

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
जिले में अब तक 262.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
जिले में एक जून से 23 जुलाई तक 262.7 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान 273.8 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई थी।
            अधीक्षक भू-अभिलेख द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अब तक वर्षामापी केन्द्र जबलपुर में 254.4 मिलीमीटर, पनागर में 186.2 मिलीमीटर, कुण्डम में 323.0 मिलीमीटर और पाटन में 215.7 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई। इसी प्रकार शहपुरा वर्षामापी केन्द्र में अब तक 162.3 मिलीमीटर, सिहोरा में 370.4 मिलीमीटर और मझौली में 326.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
            भू-अभिलेख कार्यालय के मुताबिक जिला मुख्यालय की औसत सामान्य वर्षा 1298.3 मिलीमीटर और जिले की औसत सामान्य वर्षा 1178.6 मिलीमीटर है।
क्रमांक/5051/जुलाई-234/ मनोज
कलेक्टर ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का लिया जायजा
स्पाईनल इंज्यूरी सेंटर और स्टेट कैंसर इंस्ट्टीयूट का किया निरीक्षण
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
कोरोना से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मेडीकल कॉलेज परिसर स्थित स्पाईनल इंज्यूरी सेंटर और स्टेट कैंसर इंस्ट्टीयूट पहुँचकर जायजा लिया। श्री यादव ने दोनों स्थानों पर ऑक्सीजन की सप्लाई लाईन के साथ-साथ कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार शेष जरूरी सुविधाएँ भी शीघ्र जुटाने के निर्देश दिये ताकि मरीजों को उपचार के लिये यहाँ भेजा जा सके  
कलेक्टरर श्री यादव ने कहा कि कोरोना के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये हमें हर स्थिति के लिये तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि स्पाईनल इंज्यूरी सेंटर और स्टेट कैंसर इंस्ट्टीयूट के भवन का कोरोना मरीजों के उपचार के लिये कभी भी इस्तेमाल करना पड़ सकता है इसलिये इन दोनों स्थानों पर मरीजों के उपचार के लिये सभी जरूरी व्यवस्थायें समय पर कर ली जानी चाहिये
मेडीकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्ड नम्बर दो, तीन, चार और पाँच का निरीक्षण किया और इन वार्डों में भी ऑक्सीजन सप्लाई लाइन सहित कोरोना के मरीजों के उपचार के लिये सभी जरुरी संसाधन जुटाने के निर्देश दिये है निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार तथा डॉ जीतेन्द्र भार्गव में मौजूद थे
क्रमांक/5052/जुलाई-235/ जैन         
कलेक्टर ने किया राशन दुकान का आकस्मिक निरीक्षण
कितने उपभोक्ताओं को राशन बाँटा नहीं बता पाया सेल्समेन
दुकान निलंबित करने के निर्देश
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने आज धन्वन्तरी नगर रोड स्थित उचित मूल्य दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया और यहाँ मिली अनियमितताओं को देखते हुये इस दुकान को तत्काल निलंबित करने के निर्देश खाद्य विभाग के अधिकारियों को दिये
कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान इस उचित मूल्य दुकान पर तो कहीं दुकान होने का बोर्ड पाया गया और खाद्यान्न की दरों का उल्लेख भी नहीं था। यहाँ तक की काफी समय देने के बावजूद उचित मूल्य दुकान का सेल्समेन कलेक्टर श्री यादव को माह जुलाई में प्राप्त आबंटन और उपभोक्ताओं को वितरित राशन की जानकारी तक नहीं दे पाया। श्री यादव ने इन सब कमियों को देखते हुए मौके पर मौजूद खाद्य निरीक्षकों को भी जमकर फटकार लगाई उन्होंने खाद्य निरीक्षकों से पूछा कि आखिर वे कर क्या रहे हैं उचित मूल्य दुकानों की ये सब कमियाँ उन्हें क्यों दिखाई नहीं देती कलेक्टर ने खाद्य निरीक्षकों को उचित मूल्य दुकान को तत्काल निलंबित कर इसके उपभोक्ताओं को दूसरी दुकान से अटैच करने के निर्देश दिये। उन्होंने राशन वितरण में अनियमितताओं की मिलने वाली शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने की हिदायत भी खाद्य अधिकारियों को दी
श्री यादव ने कहा कि अनियमितता बरतने वाली उचित मूल्य दुकानों के खिलाफ कार्यवाही में देर हुई तो संबंधित खाद्य निरीक्षक के विरुद्ध एक्शन लिया जायेगा।
क्रमांक/5053/जुलाई-236/ जैन
मात्र 10 मिनट में एक एकड़ खेत में कीटनाशक
का छिड़काव करती है फाल्कन स्प्रे  मशीन
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
            किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य शासन ने किसानों को अनुदान पर उन्नत कृषि उपकरण मुहैया कराने की व्यवस्था की है। आजकल कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि यंत्रीकरण का योगदान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे जुताई, बुवाई, सिंचाई, रोपाई और दवाइयों के छिड़काव, कटाई, थ्रेसिंग भंडारण आदि कार्य किये जा रहे हैं।
जिले के पाटन विकासखंड ग्राम मनगुनिया में यूपीएल लिमिटेड द्वारा निर्मित फाल्कन स्प्रे मशीन का श्री जगन्नाथ सोनी की खेत पर प्रदर्शन किया गया, जो 8- 10 मिनट में ही एक एकड़ खेत में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर सकता है। इस मशीन के दोनों तरफ 12-12 फिट की स्प्रेविंग लगे है, जो कम समय में ज्यादा काम करते हैं। साथ ही इसमें छिड़काव के दौरान होने वाली हानियों से बचा जा सकता है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि फाल्कन स्प्रे मशीन बहुत ही उपयोगी है जिससे कम लागत समय से अधिक कार्य किया जा सकता है। किसानों में इस मशीन की उपयोगिता को देखते हुए  काफी उत्सुकता है।
क्रमांक/5054/जुलाई-237/ उइके
तीन-चार दिन में हो जाये जुलाई  माह के खाद्यान्न का वितरण
ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने दिये निर्देश
राशन दुकानों का किया निरीक्षण
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के उपभोक्ताओ को जुलाई माह के खाद्यान्न का वितरण तीन-चार दिनों के भीतर पूरा कर लेने के निर्देश आज गुरुवार को पनागर, सिहोरा, मझौली एवं कटंगी के अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को दिये श्री यादव ने भ्रमण के दौरान कुछ उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण भी किया और खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जानकारी ली  
कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से सभी पात्र उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग का काम भी शीघ्र पूरा  करने की हिदायत दी है उन्होंने अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न के वितरण पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं श्री यादव ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में जहाँ भी शिकायतें मिले सम्बन्धित दुकानदार के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाये कलेक्टर ने पिछले छह माह से राशन नहीं लेने वाले उपभोक्ताओं का नाम पात्रता सूची से  हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये उन्होंने प्रवासी मजदूरों  तथा केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं के तहत पात्र उपभोक्ताओं को राशन के वितरण का ब्यौरा भी लिया
कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान प्राथमिक कृषि साख समिति कछपुरा एवं सिहोरा कृषि उपज मंडी स्थित खाद भंडारण केंद्र का भी निरीक्षण किया उन्होंने किसानों की जरूरत के मुताबिक डबल लॉक केंद्रों एवं समिति स्तर पर पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
 श्री यादव ने भ्रमण के दौरान गौ शाला परियोजना के तहत ग्राम पुरानी टिकरिया में निर्माणाधीन और ग्राम पौड़ा  में नवनिर्मित गौशाला भवन का निरीक्षण भी किया उन्होंने गौशाला भवनों में रोशनी के लिये सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करने पर जोर दिया इसके पहले उन्होंने पनागर तहसील के ग्राम केवलारी में नवनिर्मित आंगनवाड़ी केंद्र का भी अवलोकन किया और यहाँ आसपास रिक्त भूमि पर पौधारोपण करने के निर्देश दिये
श्री यादव ने सिहोरा तहसील के ग्राम मोहतरा के पास खेत में धान का रोपा लगा रहे मजदूरों से भी चर्चा की इस दौरान उन्होंने इन मजदूरों से राशन दुकानों से खाद्यान्न की उपब्धता की जानकारी भी ली साथ ही उन्हें रोपाई के दौरान और घर में भी कोरोना के संक्रमण से बचने मास्क पहनने, एक दूसरे से दो मीटर की दूरी बनाये रखने जैसी जरूरी एहतियात बरतने की सलाह भी दी।
 कटंगी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण :
ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने  कटंगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहॉं स्थित फीवर क्लिनिक का क्षेत्रवासियों के बीच प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये ताकि सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज ज्यादा संख्या में अपनी जांच कराने यहाँ आये कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कटंगी में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये बनाये गये आइसोलेशन वार्ड भी देखा  और यहाँ उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। श्री यादव ने स्वास्थ केंद्र में डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने के लिये  चयनित स्थल का अवलोकन भी किया। कलेक्टर के ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम , उप संचालक पशुपालन डॉ वाजपेयी, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री खटीक, एसडीएम सिहोरा सी पी गोहल, तहसीलदार सिहोरा आर के चौरसिया भी मौजूद थे
क्रमांक/5055/जुलाई-238/जैन
 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल नहीं होने के इच्छुक
किसानों के आवेदन वापसी की अंतिम तिथि आज
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के तहत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। लेकिन ऐसे ऋणी किसान जो बीमा नहीं कराना चाहते हैं वह 24 जुलाई तक योजना में शामिल नहीं होने के लिए अपने बैंक में आवेदन दे सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन करने पर विचार नहीं किया जा सकेगा।
क्रमांक/5056/जुलाई-239/मनोज
नागपंचमी त्यौहार: सर्पों के विरुद्ध अत्याचार
रोकने हेल्पलाइन नंबरों में दें सूचना
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
नागपंचमी पर्व पर सर्पों को पकडऩे एवं प्रदर्शन की रोकथाम के लिए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन मंडल जबलपुर के समस्त परिक्षेत्रों में एवं उप वन मंडल स्तर पर उडऩदस्ता दल बनाकर सतत गश्त करने की योजना बनाई गई है। वन मंडल अधिकारी रवीन्द्रमणि त्रिपाठी के मार्गदर्शन में इस वर्ष इस कार्य में वन सुरक्षा समिति एवं ग्राम वन समितियों का सहयोग लेकर उडऩदस्ता दल को और प्रभावी बनाया गया है। समस्त वरिष्ठ अधिकारी गश्त में स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करेंगे।
सपेरों द्वारा सर्पों को पकडऩे के दौरान सर्प घायल हो जाते हैं उनका विषदंत तोडऩे से वे अपनी रक्षा नहीं कर पाते हैं एवं कई सर्पों की मृत्यु भी हो जाती है। सर्पों को पकडऩे एवं प्रदर्शन करने के लिए किसी व्यक्ति को उकसाना भी समतुल्य अपराध की श्रेणी में आता है। सर्पों को पकडऩा एवं उनका प्रदर्शन भारतीय वन प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध है, जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है।
आमजनों से आग्रह है कि इस प्रकार के अपराधिक कृत्य को हतोत्साहित करने के लिए वन विभाग के हेल्पलाईन नंबरों पर सूचना देवें। इसके लिए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर 9424792700 है इसी प्रकार परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर का मोबाइल नंबर 9424792629, परिक्षेत्र अधिकारी बरगी का मोबाइल नंबर 9424792646, परिक्षेत्र अधिकारी पाटन का मोबाइल नंबर 9424792652, परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा का मोबाइल नंबर 9424792715, परिक्षेत्र अधिकारी सिहोरा का मोबाइल नंबर 9424792671, परिक्षेत्र अधिकारी कुंडम का मोबाइल नंबर 9424792665 और परिक्षेत्र अधिकारी पनागर का मोबाइल नंबर 9424792678 है।
क्रमांक/5057/जुलाई-240/मनोज
गोंड समाज के लिए आयोजित 10 दिवसीय ऑनलाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण संपन्न
प्रशिक्षण के समापन समारोह में शामिल हुए न्यायमूर्ति संजय यादव
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
गोंड समाज के प्रतिभागियों को मध्यस्थता पद्धति की खूबी की जानकारी देने के उद्देश्य से मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायमूर्ति संजय यादव की विशेष मौजूदगी में समापन हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित गौंड समाज के समस्त प्रतिभागियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मध्यस्थता विषय की प्रासंगिता, मध्यस्थता के विविध पक्षों, प्रशिक्षण से प्राप्त मार्गदर्शन के साथ ही आने वाली कठिनाईयों इत्यादि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही गोंड समाज के समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए समाज में समय-समय पर उत्पन्न होने वाली विभिन्न कठिनाईयों के निराकरण में मध्यस्थता पद्धति को अपनाने और उसके व्यापक प्रचार-प्रसार देने पर बल दिया।
विवादों के अंतहीन परिस्थितियों में सिविल प्रक्रिया संहिता की धारा 89 के अंतर्गत विवादों के वैकल्पिक निराकरण की पद्धति के रुप में मध्यस्थता पद्धति की एक विशेष प्रासंगिकता एवं पहचान स्थापित हो चुकी है, जिसके द्वारा समय, धन एवं न्यायिक व्यवस्था संसाधनों पर बोझ कम किया जा सकता है और समाज के अंतिम स्तर तक न्याय की सौहाद्र्रपूर्ण रीति से व्यवस्था कायम की जा सकती है।
मध्यस्थता पद्धति को साकार करने के उद्देश्य से मुख्य न्यायाधिपति एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एके मित्तल की प्रेरणा से तथा न्यायमूर्ति संजय यादव न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, के आदेशानुसार मार्गदर्शन में 13 जुलाई से शुरू 10 दिवसीय ऑन लाइन सामुदायिक मीडिएशन प्रशिक्षण कार्यक्रम, गोंड समाज के नामांकित बुद्धिजीवी सामाजिक रुप से सक्रिय प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रशिक्षण  दिया गया। प्रशिक्षण पोटेंशियल ट्रेनर मीडिएटर गिरिबाला सिंह, तथा राजीव कर्महे, सचिव उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति द्वारा प्रदाय किया गया। गोंड समुदाय के इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रकाश उइके, रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया है।
सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीके सिंह, अतिरिक्त सचिव तथा अरविंद श्रीवास्तव उप सचिव राज्य प्राधिकरण के अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
क्रमांक/5058/जुलाई-241/मनोज
बिना स्वीकृति के भूखंड बेचने पर अरुण महेश्वर के
विरुद्ध खम्हरिया थाना में एफआईआर दर्ज
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर तहसीलदार पनागर द्वारा सुंदरपुर ग्राम में बिना किसी सक्षम स्वीकृति के भूखंड निर्मित कर विक्रय करने की वजह से होमसाइंस कॉलेज के समीपस्थ निवासी अरुण महेश्वर के विरुद्ध पुलिस थाना खम्हरिया में एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही संबंधित खसरा नंबर 602, 603, 604, 608, 610, 611, 612 615 को खसरे के कालम नंबर 12 में तहसीलदार ने अहस्तांतरणीय दर्ज करा दिया है।
क्रमांक/5059/जुलाई-242/मनोज
आज शाम 7 बजे से सोमवार को प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-2 की छूट में रहेगा विराम
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यादव ने जारी किया आदेश
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
            कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भरत यादव ने कोरोना वायरस संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन के गृहमंत्रालय द्वारा दिये गये निर्देश तथा जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में हुई चर्चा के तहत 24 जुलाई शुक्रवार की शाम 7 बजे से 27 जुलाई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक अनलॉक-2 के तहत दी गई छूट में विराम देने संबंधी आदेश आज जारी किया है। 
            जिला दण्डाधिकारी श्री यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जबलपुर जिले की नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में अति आवश्य वस्तुऐं यथा दूध, मेडीकल स्टोर, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि की दूकानें खुलीं रहेंगी। इनके अतिरिक्त अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था  यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स, फल, सब्जी आदि की दुकानें निजी कार्यालय पूर्णत: बंद रहेंगे। जिनकी शादी की तिथि 24 जुलाई, 25 जुलाई एवं 26 जुलाई को पूर्व से नियत है, उनको इस प्रतिबंध से छूट रहेगी। केवल 20 व्यक्ति वर-वधु सहित शादी में शामिल हो सकेंगे। साथ ही लोग घरों से अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
            दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा। किन्तु विराम से अति आवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे - नगर निगम, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य , विद्युत, दूर संचार, नगर शासकीय, आपदा प्रबंधन, पेयजल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया आदि साथ ही इमरजेंसी ड्यूटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्यूटी के प्रयोजन से मुक्त  रहेंगे। लेकिन ऐसे कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना अनिवार्य होगा। हेल्थ  इमरजेंसी की स्थिति में उपयोग किये जाने वाले निजी वाहनों को एवं ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन तक और रेलवे स्टेशन से गंतव्य तक पहुंचने वाले निजी वाहन, आटो, रिक्शा, टैक्सी को छूट रहेगी। यात्रियों की टिकट ही पास के रूप में मान्य  रहेगी। लॉज, धर्मशाला के कर्मचारी अपने कार्य स्थल में कार्य करने हेतु इस विराम से मुक्त रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को अपने साथ परिचय पत्र (आईकार्ड) रखना आवश्यक होगा। इसके साथ ही अति अतिआवश्यक सेवा में लगे हुये परिवहन (ट्रांसपोर्ट) इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।
            आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं अन्यू सभी कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।
            आदेश 24 जुलाई शुक्रवार सायं 7 बजे से 27 जुलाई सोमवार को प्रात: 5 बजे तक प्रभावशील रहेगा। सोमवार 27 जुलाई को प्रात: 5 बजे के पश्चात कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी विभिन्न आदेशों के अंतर्गत जारी सभी अनुमतियाँ कोविड-19 के नियमानुसार यथावत प्रभावशील होगी।
क्रमांक/5060/जुलाई-243/मनोज
मुख्यमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग से
संवाद कार्यक्रम में कोरोना से निपटने  लोगों से करेंगे चर्चा
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 24 जुलाई को शाम 6 बजे 'मुख्यमंत्री संवाद' कार्यक्रम में कोविड-19 के संबंध में विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से चर्चा करेंगे। भोपाल में कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने की यह नई पहल की जा रही है। वेबकास्ट के जरिये लगभग 40 मिनिट के कार्यक्रम में लोग अपने-अपने मोबाइल पर सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
चिकित्सा शिक्षा एवं गैस राहत मंत्री श्री विश्वास सारंग ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के विरुद्ध जागरूक करना है। भोपाल में कार्यक्रम की सफलता को देखने के बाद संवाद कार्यक्रम कोरोना हाट स्पॉट बनने वाले अन्य जिलों में भी किया जायेगा। श्री सारंग ने कहा कि शासन प्रशासन के साथ लोगों का सहयोग भी कोरोना के खातमें के लिये बहुत आवश्यक हैं। मोबाइल पर जुड़ने से लोगों तक सीधी पहुँच होने से जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान विभिन्न धर्म गुरूओं, खेल संगठन प्रतिनिधि, कर्मचारी, अधिवक्ता, इंजीनियर, सीए, उद्योग, सामाजिक आदि संघों के प्रतिनिधि से कोरोना से बचाव और निपटने के संबंध में संवाद करेंगे। वेबकास्ट से जुड़ने के लिये गूगल पर Video.nic.in टाईप करना होगा।
मंत्री श्री सांरग की अध्यक्षता में आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक मंV कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, आयुक्त नगर निगम श्री के.वी.एस. चौधरी, एनआईसी, आवास एवं स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भाग लिया।
क्रमांक/5061/जुलाई-244/मनोज
जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक आज
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
जिला पंचायत जबलपुर की प्रशासकीय समिति की बैठक 24 जुलाई को अपरान्ह एक बजे से जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक कोविड-19 संबंधी गाईड लाइन सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का पालन करते हुए की जायेगी।
जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र ने बताया कि बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत पूर्व एवं वर्तमान में चल रहे सभी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। साथ ही अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यों की अद्यतन योजना की प्रगति की विभागवार समीक्षा और जिला पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं एवं गतिविधियों सहित खनिज विभाग की समीक्षा की जायेगी। अन्य विषयों पर प्रधान प्रशासकीय समिति की अनुमति से चर्चा होगी। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की जायेगी। सभी संबंधितों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।
क्रमांक/5062/जुलाई-245/मनोज