NEWS -23-07-2020-C

आज के समाचार के लिए देखें -  www.projbp.blogspot.com
संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

रोको-टोको अभियान के जागरूकता के कार्यक्रम में बढ़ने
लगी स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
कलेक्टर भरत यादव के पहल पर जिले में चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के कार्य में स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी बढ़ने लगी है। अभियान के तहत जन समस्या निवारण संस्थान के द्वारा आज पिसनहारी की मढ़िया में गीतों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही जिनके पास मास्क  नहीं था उनको संस्था के द्वारा 100 मास्क वितरण किए गए। संस्थान के पदाधिकारी राकेश सोनकर, रानू शर्मा मधु जैन डॉक्टर माधव सिंगरौली, राहुल शर्मा, नमिता गुप्ता युवा टीम, आयुष, रमन, अभिषेक, हर्ष, हिमांशु, राज, अंकित, राजा, शर्मा, शुभम जैन गुरुकुल सभी के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी तरह मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना महानगर प्रकोष्ठ, द्वारा रेडक्रास सोसायटी के तत्वा वधान में रोको-टोको अभियान के तहत लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिये जागरूक किया गया। वहीं पंडा की मडिया, महाराणा प्रताप वार्ड, वीरेंद्र पूरी वार्ड, इंदिरा गांधी वार्ड, गढ़ा वार्ड, सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के क्षेत्रो के 200 परिवारों के गरीब एवं जरूरतमंद लोगो को राशन किट और लोगों की स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता करते हुए शिवराज सुरक्षा किट भी वितरित की गई। जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, साबुन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक काढ़ा शामिल है।
इस अवसर पर प्रकोष्ठ के संयोजक अमर मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत लोगो को जागरूक भी किया। कार्यक्रम में उपस्थित पप्पू खटीक, हेमंत साहू, लालू बर्मन, रविकांत साहू, अखिलेश दुबे, नारायण पटेल, राजकुमार पाटकर थे।
क्रमांक/5066/जुलाई-249/जैन


खादी तथा ग्रामोद्योग कर्मियों की अधिवार्षिकी आयु अब 62 वर्ष
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
राज्य सरकार द्वारा खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारियों की अधिवार्षिकी आयु सीमा 1 जुलाई 2020 से 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई है। लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने मध्यप्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग अधिनियम 1978 के प्रावधानों में संशोधन कर आयु सीमा में वृद्धि की स्वीकृति प्रदान की है।
उल्लेखनीय है कि इस निर्णय का लाभ बोर्ड में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को प्राप्त होगा।
क्रमांक/5067/जुलाई-250/मनोज
 
रोको-टोको अभियान :
आज 235 व्यक्तियों से 74 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया
जबलपुर 23 जुलाई, 2020
मास्क पहनने, मास्क सही ढ़ंग से पहनने, फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ  कलेक्टर भरत यादव की पहल पर जिले में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज गुरुवार को 235 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 74 हजार 270 रूपये का जुर्माना वसूला गया है। इसमें नगर निगम द्वारा 160 लोगों से 65 हजार 270 रुपए, एसडीएम जबलपुर द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपए, एसडीएम आधारताल द्वारा दस व्यक्तियों से एक हजार तथा एसडीएम पाटन द्वारा 26 व्यक्तियों से 3 हजार रुपए का वसूला गया जुर्माना शामिल है।
क्रमांक/5068/जुलाई-251/मनोज