News.27.01.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये सीएम मॉनिट से प्राप्त प्रकरणों को प्राथमिकता देने के निर्देश
जबलपुर, 27 जनवरी, 2020
          कलेक्टर भरत यादव ने आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सीएम मॉनिट से प्राप्त होने वाले प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने की हिदायत सभी विभागों के जिला अधिकारियों को दिए हैं
 श्री यादव ने कहा कि सीएम मॉनिट से प्राप्त प्रकरणों के निराकरण को हर अधिकारी को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी ,यदि समय पर और स्पष्ट जबाब नहीं दिया गया तो सम्बन्धित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी कलेक्टर ने  लोकायुक्त और विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों पर भी त्वरित कार्रवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए
       बैठक में गृह निर्माण सहकारी समितियों से सम्बंधित जानकारियाँ तय समय पर प्रस्तुत नहीं करने के कारण उपपंजीयक सहकारिता को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश बैठक में दिए गए श्री यादव ने गृह निर्माण समितियों की आम नागरिकों से प्राप्त हुई शिकायतों पर 29 जनवरी को कलेक्टर कार्यालय में होने वाली सुनवाई की व्यवस्थाओ की जानकारी भी बैठक में ली
          कलेक्टर ने पीडीएस सर्वे में गति लाने खासतौर पर शहरी क्षेत्र में इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत बताई उन्होंने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए शुक्रवार तक शेष सभी ईपीओ जारी करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जा सके उन्होंने धान उपार्जन करने वाली समितियों को भी प्रासंगिक व्यय एवं लोडिंग - अनलोडिंग व्यय तथा ट्रांसपोर्टर्स को परिवहन व्यय के भुगतान के लिए भी समय पर ईपीओ जारी करने के निर्देश उपार्जन  व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को दिये
          कलेक्टर ने राज्य शासन के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये जिले में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया एक फरवरी से शुरू  करने के निर्देश दिये उन्होंने  गेहूँ के भण्डारण के लिये अभी से गोदामों और अगर सायलो या ओपन केप के निर्माण की आवश्यकता हो तो समय रहते स्थल का चयन करने की बात कही
         बैठक में श्री यादव ने माफिया के विरुद्ध कार्यवाही एक बार  पुनः तेजी से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये उन्होंने गृह निर्माण सहकारी समितियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों पर भी कार्यवाही शुरू करने पर जोर दिया शहर में आवारा पशुओं एवं शूकरों को पकड़ने की कार्यवाही में भी तेजी लाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए उन्होंने कहा कि कार्यवाही में व्यवधान पैदा करने वाले पशु पालकों पर भी सख्ती बरतने तथा सीधे एफआईआर दर्ज कराने की हिदायत दी
              श्री यादव ने घमापुर में सड़क निर्माण कार्य में हो रहे बिलंब पर नाराजी व्यक्त करते हुए स्मार्ट सिटी से शहर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा के लिये अलग से बैठक बुलाने की बात कही   
शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 2 फरवरी को निकलेगी रैली:
              कलेक्टर ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत 2 फरवरी को सुबह 10 बजे से राईट टाउन स्टेडियम से शहीद स्मारक गोलबाजार तक निकाली जाने वाली रैली की व्यापक तैयारियों के निर्देश दिए उन्होंने इस रैली का प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी देते हुए रैली में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे
            कलेक्टर ने बैठक में एक फरवरी को नर्मदा जयंती के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के समुचित इंतजाम  तथा पर्याप्त संख्या में गोताखोर एवं नौकाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में नर्मदा कुम्भ की तैयारियों पर भी चर्चा की उन्होंने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों तथा आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए
          कलेक्टर ने बैठक में दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर भी चर्चा की तथा पिछले बर्ष के खराब रिजल्ट वाले स्कूलों के बच्चों के लिये चल रही रेमेडियल कक्षाओं के बारे में जानकारी ली उन्होंने ऐसे स्कूलों के प्राचार्यों की शीघ्र ही बैठक बुलाने के निर्देश भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिये । श्री यादव ने तिलवारा से बरगी तक राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से पर हो रही दुर्घटनाओं के मद्देनजर घुमावदार मोड, सर्विस रोड, डिवाइडर और मार्किंग में शीघ्र आवश्यक सुधार लाने की हिदायत दी ।  उन्होंने कहा कि यदि इनमें सुधार नहीं किया गया और इनकी वजह से दुर्घटनाएं हुई तो ठेकेदार कंपनी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाये ।
      कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों के स्थानांतरण आदेश पर सख्ती से अमल सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी ।  उन्होंने कहा कि स्थानांतरित अधिकारियों-कर्मचारियों को तत्काल उनके नये पदस्थापना के लिए कार्य मुक्त किया जाये ।  श्री यादव ने बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं को सही समय पर, सही मात्रा और गुणवत्ता में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की हिदायत खाद्य विभाग के अधिकारियों को बैठक में दी ।  उन्होंने किसानों को खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत शेष बच गये किसानों से भी 30 जनवरी तक गुलाबी फार्म में आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिये ।  बैठक में अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे ।
क्रमांक/2953/जनवरी-353/जैन

समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु एक फरवरी से होगा किसानों का पंजीयन
जबलपुर 27 जनवरी 2020
      रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए जिले में किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया एक फरवरी से प्रारंभ होगी। कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के मुताबिक समर्थन मूल्य गेहूं के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 28 फरवरी तक संबंधित समितियों, मोबाइल एप एवं ई-उपार्जन मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। कलेक्टर श्री भरत यादव ने इस बारे में एक आदेश जारी कर सभी समितियों में पंजीयन हेतु सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक/2956/जनवरी-356/जैन


कलेक्टर ने किया ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड आरक्षण का अवलोकन
जबलपुर, 27 जनवरी, 2020
कलेक्टर श्री भरत यादव ने त्रिस्तरीय पंचायतीराज संस्थाओं के चुनावों के मद्देनजर आज सोमवार 27 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में  जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के आरक्षण की चल रही प्रक्रिया का अवलोकन किया जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा इस दौरान उनके साथ थे
क्रमांक/2954/जनवरी-354/जैन

लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व का शानदार आयोजन
जबलपुर, 27 जनवरी, 2020
गणतंत्र दिवस की शाम लोकतंत्र का लोकोत्सव भारत पर्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए गोलबाजार स्थित शहीद स्मारक के सभागार में जिला प्रशासन और फोटो जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा सयुंक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भोपाल के राजीव सिंह और उनके साथी कलाकारों का सुराज गान रहा वहीं कटनी से आये एम आर व्ही नायडू एवं उनके सहयोगी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्यों ने भी दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरी ।कार्यक्रम का एक और प्रमुख आकर्षण श्याम बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुत मधुर धुनें रही कार्यक्रम की शुरूआत शहनाई वादन से हुई । इस अवसर पर स्वाति मोदी तिवारी एवं श्री अखिलेश पटेल ने भी अपने ग्रुप के कलाकारों के साथ समूह नृत्य प्रस्तुत किये ।
भारत पर्व के इस सांस्कृतिक आयोजन में वित्त मंत्री श्री तरुण भनोत, सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया, अध्यक्ष नदी न्यास महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा, डॉ. स्वामी प्रज्ञानन्द, जगतगुरू स्वामी राघव देवाचार्य, स्वामी कालिकानन्द जी महाराज, स्वामी पगलानन्द जी महाराज, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी, श्री विनय सक्सेना एवं श्री संजय यादव, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रयागदत्त जुयालसम्भागायुक्त रवीन्द्र कुमार मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक भागवत सिंह चौहान, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, भारतीय जीवन निगम के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ठाकुर एवं श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू भी मौजूद थे । कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए समाज सेवा अलंकरण भी प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर सम्भागीय जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई प्रदर्शनी में पिछले एक साल के दौरान हुए विकास कार्यों के चित्रों को खूबसूरती से संजोया गया था
क्रमांक/2955/जनवरी-355/जैन