News.17.01.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
निर्वाचन साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव एवं स्वीप नोडल अधिकारी एवं सी..ओ. जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय निर्वाचन साक्षरता प्रशिक्षण कार्यशाला का आज शुक्रवार को मॉडल स्कूल के सभागार में समापन हुआ । कार्यशाला में 176 शासकीय एवं 86 अशासकीय स्कूलों के सक्रिय शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं मतदान साक्षरता में वृद्धि के लिये मास्टर ट्रेनर्स डॉ. गजेश खरे, प्रमोद श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा के साथ राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. गिरीश मैराल ने भी प्रशिक्षण प्रदान किया। जबलपुर जिले में स्वीप गतिविधियों का समन्वय उपेन्द्र यादव एवं अरूण सिंह  द्वारा किया जा रहा है।
क्रमांक/2846/जनवरी-196/जैन

अनूपपुर में सेना भर्ती रैली 7 फरवरी से
जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
      सेना भर्ती (मुख्यालय) कार्यालय जबलपुर के सौजन्य से 7 फरवरी से 19 फरवरी तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय परिसर अनूपपुर में सेना भर्ती का आयोजन किया जायेगा । यह भर्ती सेना में सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक लिपिक (क्लर्क)/स्टोर कीपर, सैनिक ट्रेड्समैन (10वीं एवं 8वीं पास), सैनिक नर्सिंग सहायक पशु चिकित्सा एवं सैनिक तकनीकी के लिए है । इस भर्ती में जबलपुर, कटनी, बालाघाट, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, सतना, अनूपपुर, मण्डला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, डिण्डौरी एवं रीवा जिलों के युवा ही भाग ले सकते हैं । ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण की प्रक्रिया वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 22 जनवरी तक चालू रहेगी ।  सभी आवेदकों से कहा गया है कि समय से अपना पंजीकरण करें और एडमिट कार्ड एवं अन्य दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल पर निर्धारित समय और तिथि को रिपोर्ट करें ।
क्रमांक/2847/जनवरी-197/जैन