News.19.01.2020


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री यादव आज जबलपुर आयेंगे
जबलपुर, 19 जनवरी, 2020
      प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सुभाष सचिन यादव सोमवार 20 जनवरी को सुबह 6.25 बजे भोपाल से नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा ।  श्री यादव यहां सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्त्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे तथा दोपहर 2 बजे जैव उर्वरक केन्द्र जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में कृषि, उद्यानिकी एवं मण्डी के संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेंगे । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री सोमवार को ही शाम 5.30 बजे जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2855/जनवरी-205/जैन

लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा आज अल्प प्रवास पर डुमना आयेंगे
जबलपुर, 19 जनवरी, 2020
      प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा अल्प प्रवास पर सोमवार 20 जनवरी की शाम 5 बजे हेलीकाप्टर द्वारा पृथ्वीपुर से डुमना विमानतल आयेंगे । श्री वर्मा डुमना विमानतल से शाम 5.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2856/जनवरी-206/जैन

श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया आज आयेंगे
जबलपुर, 19 जनवरी, 2020
      प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया सोमवार 20 जनवरी की शाम 4 बजे दतिया से वायुयान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगे । श्री सिसौदिया लोक निर्माण मंत्री के साथ डुमना विमानतल से भोपाल प्रस्थान करेंगे ।       
क्रमांक/2857/जनवरी-207/जैन

खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल का जबलपुर आगमन आज
जबलपुर 19 जनवरी 2020
      प्रदेश के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल सोमवार 20 जनवरी की शाम 4 बजे दतिया से शासकीय विमान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल आयेंगे । श्री जायसवाल डुमना विमानतल पर कुछ देर रूकने के बाद वायुयान से ही भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2858/जनवरी-208/जैन

पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 79 फीसदी बच्चों ने पी पोलियो की दवा
वित्त मंत्री श्री भनोत एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने किया बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ
जबलपुर 19 जनवरी 2020
      बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए आज रविवार से तीन दिनों के राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का प्रारंभ हुआ। अभियान के पहले दिन करीब 79.03 फीसदी बच्चों को निकट के स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बनाए गए पोलियो बूथों पर दवा पिलाई गई। पहले दिन दवा पीने से छूट गए बच्चों को टीकाकरण दलों में तैनात कर्मचारियों द्वारा सोमवार 20 जनवरी को एवं मंगलवार 21 जनवरी को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
      राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत द्वारा पल्स पोलियो बूथ सिविल डिस्पेंसरी गोरखपुर में एवं सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित पल्स पोलियो बूथ में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री श्री चंद्रकुमार भनोत, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष कुमार मिश्र, सिविल सर्जन डॉ राजकुमार चौधरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एसएस दाहिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरज दवंडे, डॉ केके वर्मा एवं डॉ सीबी अरोरा उपस्थित रहे।
      अभियान के अंतर्गत जिले में 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के कुल तीन लाख 85 हजार 901 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
क्रमांक/2859/जनवरी-209/जैन॥

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया आज जयपुर जायेंगे
जबलपुर, 19 जनवरी, 2020
      सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया सोमवार 20 जनवरी की सुबह 11.30 बजे जबलपुर से दयोदय एक्सप्रेस द्वारा जयपुर रवाना होंगे । श्री घनघोरिया जयपुर में विवाह समारोह में शामिल होंगे तथा मंगलवार 21 जनवरी को दोपहर 1.20 बजे विमान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे ।
क्रमांक/2860/जनवरी-210/जैन

गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक आज
जबलपुर 19 जनवरी 2020
      जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सोमवार 20 जनवरी को होगी । प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद आयोजित गौशाला परियोजना समन्वय समिति की इस बैठक में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत गौशालाओं के निर्माण कार्य में प्रगति की समीक्षा की जायेगी और नवीन गौशालाओं के निर्माण हेतु स्थल चयन पर चर्चा की जायेगी ।
क्रमांक/2861/जनवरी-211/जैन॥

पुरस्कार हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने का आज अंतिम दिन
जबलपुर 19 जनवरी 2020
      गणतंत्र दिवस पर पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों एवं कार्यकर्त्ताओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।
      जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने समाज हित में काम करने वाली सभी संस्थाओं एवं कार्यकर्त्ताओं से पुरस्कार हेतु सोमवार 20 जनवरी तक अपने प्रस्ताव जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि संस्थाओं एवं कार्यकर्त्ताओं से अपने प्रस्ताव पांच मिनट की अवधि के प्रस्तुतीकरण की स्क्रिप्ट एवं वीडियो सहित पेन ड्राइव पर अथवा जिला पंचायत के ई-मेल ceozpjab@mp.gov.in पर 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होंगे।
क्रमांक/2862/जनवरी-212/जैन