News.17.01.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
अंतराज्यीय बस स्टेंड का आयुक्त निःशक्तजन ने किया निरीक्षण
दिव्यांगों को किराए में 50%छूट के दिए निर्देश।
जबलपुर 17 जनवरी 2020
निःशक्तजन आयुक्त मध्यप्रदेश श्री संदीप रजक ने आज शुक्रवार को दीनदयाल चौक स्थित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान श्री रजक ने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत सभी यात्री बसों में दिव्यांगजनों को 50% किराये में छूट एवं 5 सीटों का आरक्षण के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त नि:शक्तजन ने कहा कि प्रत्येक यात्री बस में दिव्यांगजनों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट और पांच सीटें आरक्षित होने की सूचना चस्पा किया जाना अनिवार्य है। निरीक्षण के दौरान यह सूचना ज्यादातर बसों में नहीं पाई गई जिस पर श्री रजक द्वारा आपत्ति ली  गई और एक सप्ताह में इस कमी को पूर्ण करने के आदेश दिए गए। 
नि:शक्तजन आयुक्त ने कहा कि दिव्यांगजनों द्वारा निरन्तर शिकायत की जा रही है कि जबलपुर में बसों में उन्हें 50% छूट अन्य सुविधाएँ नही दी जा रही है। निरीक्षण के दौरान आयुक्त नि:शक्तजन के साथ  संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्री आशीष दीक्षित एवं आरटीओ श्री संतोष पाल एवं अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे
क्रमांक/2839/जनवरी-189/जैन॥

कलेक्टर ने फूटाताल और ओमती में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया
जबलपुर 17 जनवरी 2020
       कलेक्टर श्री यादव ने आज शुक्रवार की सुबह ओमती चौराहा और फूटाताल क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने नागरिकों को शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग का आग्रह किया और दुकान संचालकों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी   
              श्री यादव ने नाले- नालियों में घरों का कचरा फेंकने का अनुरोध करते हुए लोगों से कहा कि इससे नालियां चोक होंगी और उनकी ही कठिनाइयां बढेंगी  उन्होंने घरों और दुकानों  का कचरा नालियों  में फेंकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और नालियों को जाली से ढंकने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए श्री यादव ने गन्दगी पाये जाने जाने  पर भोला ब्रास बैंड सहित कुछ अन्य दुकानदारों पर तत्काल चालानी कार्यवाही के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए हैं
क्रमांक/2840/जनवरी-190/जैन॥
चौराहों के लेफ्ट टर्न से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कलेक्टर ने किया कई चौराहों का निरीक्षण
जबलपुर 17 जनवरी 2020
 कलेक्टर भरत यादव ने आज शुक्रवार की सुबह घमापुर चौराहा, तैय्यब अली चौक, ब्लूम चौक, त्रिपुरी चौक, पंडा की मढिया एवं बंदरिया तिराहा का निरीक्षण किया और इन चौराहों से लेफ्ट टर्न निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं श्री यादव ने इन चौराहों और इनके आसपास सड़क के बीच के विद्युत खम्बों को शीघ्र हटाने की बात कही उन्होंने यह कार्यवाही पन्द्रह दिन में पूरी करने के निर्देश भी अधिकारियों दिए चौराहों के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा एवं उपायुक्त नगर निगम राकेश अयाची मौजूद थे  
चौराहों के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ब्लूम चौक के आसपास स्थित कोचिंग एवं व्यावसायिक संस्थानों के सामने वाहनों  को खड़ा होने देने और इन संस्थानों को अपने भवन में ही पार्किंग का निर्माण करने निर्देशित किया कलेक्टर ने इस अवसर पर चौराहों पर बने लेफ्ट टर्न पर कैमरे लगाने और उन्हें आईटीएमएस से लिंक करने की कार्यवाही भी पन्द्रह दिन में पूरी करने की हिदायत दी
चौराहों के निरीक्षण के साथ-साथ श्री यादव ने आज मदनमहल पहाड़ी के सरंक्षण के कार्यों का निरीक्षण भी किया उन्होंने चौहानी में बनाये जा रहे उद्यान का अवलोकन भी किया श्री यादव ने पहाड़ी का विकास के कार्य यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को बरकरार रखते हुए ही करने के निर्देश दिए उन्होंने चौहानी स्थित कुएं को धरोहर के रूप में विकसित करने की बात भी कही
क्रमांक/2841/जनवरी-191/जैन॥

मनकेड़ी में एक एकड़ शासकीय भूमि से हटाये गये अतिक्रमण
जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
      राजस्व विभाग के अमले ने आज शहपुरा तहसील के ग्राम मनकेड़ी में करीब एक एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा लिया है ।
      तहसीलदार शहपुरा श्याम नंदन चंदेले के अनुसार एसडीएम शहपुरा जे.पी. यादव के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में भूमि पर ली जा रही गन्ने की फसल को जेसीबी मशीन से नष्ट कर दिया गया ।  उन्होंने बताया कि इस भूमि पर मुन्नीलाल गौंड द्वारा अवैध कब्जा कर इसे चारों ओर कंटीली झाड़ियों से घेर लिया गया था और झोपड़ी भी बना रखा थी । तहसीलदार शहपुरा के मुताबिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उप तहसील कार्यालय पिपरिया कलां के भवन निर्माण के लोक निर्माण विभाग की परियोजना क्रियान्वयन इकाई को इसका कब्जा सौंप दिया गया है ।
      तहसीलदार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत आज मनकेड़ी में ही राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में बाधा बने दो मकानों को भी जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया ।
क्रमांक/2842/जनवरी-192/जैन

पल्स पोलियो अभियान :
रविवार को पिलाई जायेगी बच्चों को पोलियो की दवा
जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
      राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान रविवार 19 जनवरी को आयोजित है । अभियान के प्रथम दिवस पोलियो बेथ में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जायेगी एवं अभियान के दूसरे व तीसरे दिवस छूट हुए शेष बच्चों को घर-घर जाकर पल्स पोलियो टीम द्वारा पोलियो की दवा पिलाई जायेगी ।
      अभियान अंतर्गत ‍जिले में 0 से 5 वर्ष तक की उम्र के कुल 3,85,901 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है । इन बच्चों को दवा पिलाने कुल 2239 बूथ बनाये गये हैं ।  इन बूथों में सेवाएं देने हेतु 4478 कर्मचारी (बूथ कार्यकर्त्ता) नियुक्त किये गये हैं ।  इस कार्य के सुपरविजन हेतु शहरी क्षेत्र में 124 सुपरवाइजर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 200 सुपरवाइजर नियुक्त किये गये हैं ।  जबलपुर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को पल्स पोलियो बूथ बनाया गया है । दुर्गम एवं पहुंचविहीन स्थानों में बच्चों को दवा पिलाने के लिये 66 मोबाइल टीम का गठन किया गया है एवं बस स्टैण्ड, मुख्य चौराहे एवं रेल में यात्रा कर रहे बच्चों को दवा पिलाने हेतु 106 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है ।  जबलपुर शहर को 32 सेक्टर में विभाजित किया गया है, जिसमें आंतरिक मूल्यांकन कार्य के लिये सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये हैं ।
कलेक्टर ने नागरिकों से किया बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का आग्रह:
      कलेक्टर श्री भरत यादव एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष कुमार मिश्र ने जिले के सभी जिम्मेदार अभिभावकों से अपील की है कि अभियान के प्रथम दिवस 19 जनवरी (पोलियो रविवार) को ही अपने 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को निकट के पल्स पोलियो बूथ में ले जाकर 2 बूंद जिंदगी की अवश्य पिलायें एवं अभियान को सफल बनाने आवश्यक सहयोग प्रदान करें ।
क्रमांक/2843/जनवरी-193/जैन

गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक 20 को
जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
      जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वय समिति की बैठक सोमवार 20 जनवरी को होगी । प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के तुरंत बाद आयोजित गौशाला परियोजना समन्वय समिति की इस बैठक में मुख्यमंत्री गौ सेवा योजना के तहत गौशालाओं के निर्माण कार्य में प्रगति की समीक्षा की जायेगी और नवीन गौशालाओं के निर्माण हेतु स्थल चयन पर चर्चा की जायेगी ।
क्रमांक/2844/जनवरी-194/जैन

विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25 पुस्तक वेबसाइट पर उपलब्ध

जबलपुर, 17 जनवरी, 2020
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा भोपाल में विमोचित पुस्तक 'विजन टू डिलिवरी रोडमेप 2020-25' को राज्य योजना आयोग की वेबसाइट mpplanningcommisson.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। पुस्तक को इस वेबसाइट तथा http://mpplanningcommission.gov.in/international-aided projects/pmpsu/ publication/vision-to-delivery-roadmap-2020-25.pdf लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य योजना आयोग द्वारा समस्त विभागों तथा सभी जिला कलेक्टर को इस आशय की सूचना भेज दी गयी है
क्रमांक/2845/जनवरी-195/मनोज