News.21.01.2020


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष आज जबलपुर आकर डिंडौरी जाएंगे
जबलपुर 21 जनवरी 2020
      राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष डॉ नंदकुमार साय (केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) और सदस्य (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) श्रीमती माया चिन्तामण इवनाते का बुधवार 22 जनवरी को वायुयान द्वारा शाम 7.45 बजे दिल्ली से जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। वे यहां से सड़क मार्ग द्वारा डिंडौरी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। गुरूवार 23 जनवरी को शाम 6.30 बजे डिंडौरी से वापस जबलपुर आएंगे और नियमित वायुयान द्वारा डुमना विमानतल से रात्रि 8.10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
क्रमांक/2873/जनवरी-223/मनोज॥

मुख्यमंत्री कन्या विवाह और निकाह योजना का कैलेण्डर जारी
जबलपुर 21 जनवरी 2020
      राज्य शासन ने वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और निकाह योजना के लिए कैलेण्डर जारी कर दिया है।
      इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन 30 जनवरी बसंत पंचमी, एक फरवरी नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल अक्षय तृतीया और 7 मई वैशाखी पूर्णिमा को किया जाएगा। एक जून गंगा दशहरा, 29 जून भड़ली नवमी, 25 नवम्बर तुलसी विवाह-देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्बर उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर विवाह पंचमी पर भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कार्यक्रम किए जाएंगे।
      इसी तरह मुख्यमंत्री निकाह योजना में 5 जनवरी, 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवम्बर और 21 दिसम्बर को कार्यक्रम आयोजित होंगे। 
क्रमांक/2874/जनवरी-224/मनोज॥

जनसुनवाई में आए 99 आवेदन
जबलपुर 21 जनवरी 2020
कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में आम नागरिकों से करीब 99 आवेदन प्राप्त हुए। प्रभारी कलेक्टर संदीप जीआर ने जनसुनवाई में आए नागरिकों से उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर व्हीपी द्विवेदी भी मौजूद थे।
क्रमांक/2875/जनवरी-225/जैन॥

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सालीवाड़ा में शिविर अब 28 को
जबलपुर 21 जनवरी 2020
      आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा बरगी में बुधवार 22 जनवरी को आयोजित होने वाला शिविर अब 28 जनवरी को उप कृषि उपज मण्डी बरगी में आयोजित किया जाएगा।
      जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में जय किसान फसल ऋण माफी योजना द्वितीय चरण का प्रमाण पत्र भी वितरित किया जाएगा।
क्रमांक/2876/जनवरी-226/मनोज॥

रूपा श्रीपाल के परिवार के लिए वरदान बनी स्वरोजगार योजना
जबलपुर 21 जनवरी 2020
जबलपुर के बरगी के पास ग्राम निगरी निवासी श्रीमती रूपा श्रीपाल के परिवार की आजीविका अब पटरी पर गई है उनके जीवन में यह आर्थिक सुधार म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के माध्यम से संभव हो पाया है इस आर्थिक आत्मनिर्भरता से श्रीमती रूपा श्रीपाल और उसके परिवार में खुशी और प्रसन्नता का माहौल है
जबलपुर जिले के बरगी के पास ग्राम निगरी निवासी श्रीमती रूपा श्रीपाल के पति का देहांत हो जाने के कारण एकाएक परिवार में आई विपदा से परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी अपने दो बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और खान पान का निवर्हन मुश्किल हो गया था श्रीमती रूपा श्रीपाल द्वारा स्कूल के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर एवं कपड़ा सिलाई करके बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का खर्च चलाया करती थी
0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर के सहयोग से श्रीमती रूपा अन्य महिलाओं द्वारा समूह गठन किया गया ग्राम के नोडल/समूह प्रेरक द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना की जानकारी दी गई जिससे प्रेरित होकर श्रीमती रूपा श्रीपाल द्वारा स्टेट बैंक आफ इंडिया की बरगी शाखा में जनरल स्टोर एवं साड़ी कपड़े की दुकान के लिए ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे बैंक के द्वारा स्वीकृत किया जाकर श्रीमती रूपा श्रीपाल के खाते में 95 हजार रूपये की राशि ऋण के रूप में प्रदाय की गई जिसमें 30 हजार रूपये का अनुदान भी शामिल है इन पैसो से श्रीमती रूपा श्रीपाल द्वारा बरगी के पास निगरी में जनरल स्टोर एवं साड़ी कपड़े की दुकान का संचालन किया जा रहा है जिससे उन्हें प्रतिमाह लगभग 8000/- की आय हो जाती है जिससे बैंक की किस्त, बच्चों की पढ़ाई एवं अन्य खर्च अच्छे से हो जाते है   उनका परिवार अब खुश है।
क्रमांक/2877/जनवरी-227/कोष्टा॥

ड्रिप एरीगेशन से सब्जी की पैदावार बढ़ी
जबलपुर 21 जनवरी 2020
        जबलपुर जिले से 25 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम बहोरीपुर की अंजनी कुशवाहा पति किसान प्रकाश काछी कई वर्षो से परम्परागत तरीके से अपने 02 एकड़ भूमि में सब्जी उत्पादन करके अपने परिवार की आजीविका चलाती थी जिससे उन्हें कम पैदावार होने के कारण मुनाफा नहीं मिल पा रहा था 0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से अंजनी कुशवाहा ने अपने खेत में ड्रिप इरीगेशन (टपक विधि) सिस्टम लगाया अंजनी देवी द्वारा ड्रिप इरीगेशन आधुनिक विधि अपनाये जाने से कम लागत से अपने खेतो से सब्जी का कम से कम 30 प्रतिशत अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा रहा है
        0प्र0 ग्रामीण आजीविका मिशन जबलपुर के द्वारा हाट्रीकल्चर विभाग से समन्वय के बाद शिव कंपनी के द्वारा सभी करों में छूट देते हुए अंजनी कुशवाहा के 02 एकड़ में मात्र 13000/- रूपये में ड्रिप इरीगेशन (टपक विधि) सिस्टम लगाया गया उन्होंने बताया कि ड्रिप इरीगेशन जिसमें ऊचे स्थान पर एक पंप सेट अप रहता है और पतले प्लास्टिक कंडयुट पाइप रहते है जो पौधों की जड़ों तक लगे रहते है जिसके माध्यम से पानी, दवा, खाद आवश्यकतानुसार बूंद-बूंद करके सीधे पौधों की जड़ों में दी जाती है अंजनी कुशवाहा ने बताया कि ड्रिप इरीगेशन लगवाने से सिंचाई एवं दवा छिड़काव में 50 प्रतिशत की कमी आई है। साथ ही खरपतवार नहीं होती है जिससे मजदूरी, समय एवं पैसे की बचत हो रही है ड्रिप इरीगेशन लगवाने से कीट रोग का प्रभाव भी कम हो गया है जिससे कीटनाशक के व्यय में भी 50 प्रतिशत तक की कमी आई है
अंजनी कुशवाहा ने बताया कि ड्रिप इरीगेशन (टपक विधि) सिस्टम से प्रेरित होकर ग्राम के अन्य कृषक भी इस विधि को अपनाने के लिए अग्रसर हो रहे हैं
क्रमांक/2878/जनवरी-228/कोष्टा॥