News.25.01.2020_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदान की शपथ
मॉडल स्कूल में संपन्न हुआ जिले का मुख्य कार्यक्रम
जबलपुर 25 जनवरी 2020
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज शनिवार 25 जनवरी को मॉडल स्कूल के सभागार में सम्भागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित  जिला स्तरीय कार्यक्रम में नये जुड़े  मतदाताओं को वोटर आईडी कार्ड वितरित किये गए और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। 
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव , नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, सीईओ जिला पंचायत प्रियंक  मिश्रा भी मौजूद थे इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के सन्देश का वाचन किया गया तथा मतदाता जागरूकता पर केंद्रित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।  कार्यक्रम को संभागायुक्त श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने संबोधित भी किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मतदाता दिवस के संदर्भ में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या अवस्थी भी मौजूद थीं कार्यक्रम का संचालन  एवं समन्वयन श्री उपेंद्र यादव ने किया
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जबलपुर जिले में जिला मुख्यालय के अलावा विधानसभा स्तर एवं बूथ स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
क्रमांक/2934/जनवरी-334/जैन॥

गृह निर्माण समितियों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई 29 को
जबलपुर, 25 जनवरी, 2020
     गृह निर्माण सहकारी समितियों से संबंधित आम लोगों से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-7 में होगी।  शिकायतों पर सुनवाई ‍डिप्टी कलेक्टर अनुराग तिवारी, अधीक्षक भू-अभिलेख ललित ग्वालवंशी एवं उप पंजीयक सहकारी संस्थायें शिवम मिश्रा द्वारा की जायेगी ।
क्रमांक/2935/जनवरी-335/जैन

महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8.15 बजे होगा ध्वजारोहण
जबलपुर, 25 जनवरी, 2020
     गणतंत्र दिवस पर महाधिवक्ता कार्यालय में सुबह 8.15 बजे ध्वजारोहण होगा । महाधिवक्ता श्री शशांक शेखर ध्वजारोहण करेंगे ।
क्रमांक/2936/जनवरी-336/जैन

कलेक्टर कार्यालय में सुबह 8 बजे होगा ध्वजारोहण
जबलपुर, 25 जनवरी, 2020
     गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर कार्यालय में सुबह 8 बजे कलेक्टर श्री भरत यादव ध्वजारोहण करेंगे ।
क्रमांक/2937/जनवरी-337/जैन

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस
कार्यक्रम का आयोजन
जबलपुर, 25 जनवरी, 2020
     शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय ग्वारीघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं उनको 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन पुरस्कृत किया जायेगा । उक्त कार्यक्रम का निर्देशन प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवाल के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. पंकज मिश्रा सह प्रभारी मोहम्मद रजा सिद्दिकी के संयोजन से सम्पन्न हुआ ।  उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. आर.के. तिवारी प्रोफेसर, डॉ. भूपेन्द्र कुमार मिश्रा रीडर, डॉ. प्रतिभा बघेल, डॉ. सुजाता के साथ-साथ संस्था के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।
क्रमांक/2938/जनवरी-338/खरे