News.13.01.2020_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
प्रभारी मंत्री का आगमन आज
जबलपुर, 13 जनवरी, 2020
      प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह का मंगलवार 14 जनवरी की सुबह 7.15 बजे भोपाल से श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा जबलपुर आगमन होगा। प्रभारी मंत्री सुबह 10 बजे सर्किट हाउस में जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल होंगे तथा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जिला योजना समिति की बैठक लेने के बाद दोपहर 1.30 बजे कार द्वारा सांकलघाट जिला नरसिंहपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
क्रमांक/2801/जनवरी-151/जैन

जिला योजना समिति की बैठक आज
जबलपुर, 13 जनवरी, 2020
      जिला योजना समिति की बैठक मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। प्रभारी मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा करने के अलावा धान खरीदी, पीडीएस सर्वे, उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण, जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति, आपकी सरकार आपके द्वार योजना, गौशाला निर्माण कार्य, पल्स पोलियो एवं मिशन इंद्रधनुष अभियान की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा नगर निगम क्षेत्र में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान, आवारा पशुओं पर कार्यवाही तथा यातायात एवं चौराहों को व्यवस्थित करने किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी जिला योजना समिति की बैठक में होगी।
क्रमांक/2802/जनवरी-152/जैन

सड़क पर गंदगी फैलाने पर दूध डेयरी पर दो हजार रूपए का स्पॉट फाइन
जबलपुर 13 जनवरी 2020

      जिला प्रशासन द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने नियुक्त अधिकारियों में संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में गठित दल द्वारा आज सोमवार को प्रातः कालीन भ्रमण के दौरान लिटिल किंग्डम स्कूल के बाजू में संचालित दूध डेयरी पर रोड किनारे बर्तन धोकर गंदगी फैलाई जाने पर दो हजार रूपए का स्पॉट फाइन किया गया। कार्यवाही में संभागीय अधिकारी राकेश तिवारी,  सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल जैन, सीएसआई अर्जुन यादव मौजूद रहे।

क्रमांक/2803/जनवरी-153/जैन॥

समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक :-
तय समय पर निराकृत करें सीएम हेल्पलाइन और
आपकी सरकार आपके द्वार योजना के शिविरों में प्राप्त शिकायतों एवं
आवेदनों का निराकरण
जबलपुर, 13 जनवरी, 2020
शासकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ-साथ इस बार 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के जिले के मुख्य समारोह में  समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली संस्थाओं एवं व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा
        इस आशय की जानकारी आज समय-सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दी गई कलेक्टर श्री भरत यादव ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मान के लिए समाजसेवी संगठनों एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों से 20 जनवरी तक जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्ताव आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं
         कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट और आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत प्राप्त शिकायतों एवं आवेदनों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में एल-वन स्तर पर शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की श्री यादव ने कहा कि एसडीएम अपने स्तर पर अपने अनुविभाग के  अधिकारियों की हर सप्ताह अनिवार्यतः बैठक लें और सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करें कलेक्टर ने आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के भीतर निराकरण होने पर पनागर, मझौली और कुंडम के तहसीलदार एवं सीईओ जनपद को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
       बैठक में धान उपार्जन की व्यवस्था की समीक्षा के दौरान ऐसे परिवहन कर्त्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये जो खरीदी गई धान के उठाव में रुचि नहीं ले रहे हैं श्री यादव ने खरीदी केन्द्रों में बारदानों की उपलब्धता पर खास ध्यान देने की हिदायत उपार्जन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को दी उन्होंने किसानों को अभी तक हुए भुगतान की जानकारी ली और इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिये
          कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण और राजस्व वसूली की स्थिति का ब्यौरा भी बैठक में लिया उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान राजस्व वसूली में प्रगति होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की श्री यादव ने कहा कि वसूली की स्थिति में जल्दी ही सुधार नहीं आया तो सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों पर कार्यवाही होगी उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने - अपने क्षेत्र के तहसीलदारआरआई एवं पटवारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और कमी पाये जाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए
         श्री यादव ने बैठक में पीडीएस सर्वे की शहपुरा जनपद सहित कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में धीमी गति पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने नगर निगम जबलपुर क्षेत्र में भी पीडीएस सर्वे की धीमी गति पर नाराजी व्यक्त की श्री यादव ने पीडीएस सर्वे में खराब  परफार्मेंस वाले निकायों के अधिकारियों को नोटिस जारी करने की चेतावनी बैठक में दी
         बैठक में सीमांकन, नामांकन और बंटबारा के लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर जोर दिया गया  श्री यादव ने कहा कि यदि एक माह के भीतर  तीन माह से अधिक समय से लम्बित राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं हुआ सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी कलेक्टर ने राजस्व वसूली पर जोर दिया और वित्तीय बर्ष समाप्त होने के पहले वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने की हिदायत दी
           समय सीमा प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा बैठक में किसानों को यूरिया की उपलब्धता , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना के तहत गुलाबी आवेदन पत्रों के निराकरण  की प्रगति की समीक्षा भी की गई इस अवसर पर बताया गया कि राज्य शासन द्वारा हाल ही में आदेश जारी कर ऐसे सभी एनपीए खाते वाले किसानों से 15 से 31 जनवरी तक गुलाबी फार्म में आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं जो किन्ही कारणवश योजना प्रारम्भ होने के समय ऋण माफी के लिए आवेदन नहीं भर पाये थे बैठक में 25 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों, स्वच्छता सर्वेक्षण, गौशालाओं के निर्माण में हुई प्रगति, हाई-वे पुलिस चौकियों के निर्माण के लिए भूमि का चयन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई श्री यादव ने मकर संक्रांति एवं अन्य त्यौहारों पर नर्मदा तट और घाटों पर लगने वाले मेलों के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त बंदोबस्त करने के निर्देश दिए उन्होंने समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने पर होमगार्ड के अधिकारी को एक दिन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए
       बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर संदीप जीआर एवं अपर कलेक्टर वही. पी. द्विवेदी भी मौजूद थे  
कल होगी जिला योजना समिति की बैठक :
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में कल मंगलवार 14 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की जाएगी कलेक्टर श्री यादव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को जिला योजना समिति की बैठक के तय बिंदुओं के मुताबिक जरूरी जानकारी कलेक्टर कार्यालय की योजना शाखा को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
क्रमांक/2804/जनवरी-154/जैन

चेम्बर ट्रस्ट द्वारा रेडक्रॉस को आर्थिक सहयोग
जबलपुर 13 जनवरी 2020
महाकोशल चेम्बर ट्रस्ट द्वारा आज इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी , जबलपुर के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री भरत यादव को वृद्धाश्रम हेतु 51 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर प्रबंध न्यासी महेन्द्र सिंघई  एवं ट्रस्टीगण आंनद कुमार जैन , नरेश ग्रोवर , रवीन्द्र वाजपेयी , योगेश अग्रवाल उपस्थित थे कलेक्टर श्री यादव ने ट्रस्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए इस योगदान की प्रशंसा की। ट्रस्ट द्वारा भविष्य में रेडक्रॉस को और सहायता का आश्वासन देते हुए वर्तमान में संचालित सेवा कार्यों की जानकारी भी दी।
क्रमांक/2805/जनवरी-155/जैन॥

गणतंत्र दिवस पर पुरस्कार हेतु समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली
संस्थाओं एवं कार्यकर्त्ताओं से 20 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित
जबलपुर 13 जनवरी 2020
      गणतंत्र दिवस पर पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं, व्यक्तियों एवं कार्यकर्त्ताओं को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया जायेगा।
      जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा ने समाज हित में काम करने वाली सभी संस्थाओं एवं कार्यकर्त्ताओं से पुरस्कार हेतु 20 जनवरी तक अपने प्रस्ताव जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि संस्थाओं एवं कार्यकर्त्ताओं से अपने प्रस्ताव पांच मिनट की अवधि के प्रस्तुतीकरण की स्क्रिप्ट एवं वीडियो सहित पेन ड्राइव पर अथवा जिला पंचायत के ई-मेल ceozpjab@mp.gov.in पर 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होंगे।
क्रमांक/2806/जनवरी-156/जैन