NEWS -29-11-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन समाचार

 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी गुरु नानक जयंती की बधाई

जबलपुर, 29 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुनानक जयंती पर प्रदेश के नागरिकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि गुरुनानक देव जी ने आजीवन मानव कल्याण के लिए कार्य किया। वे परिश्रम, समानता, सद्भाव और भाईचारे के मूल्यों को प्रोत्साहित करते रहे। गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गुरुनानक जयंती पर हो रहे कार्यक्रमों की सफलता की कामना करते हुए कोरोना के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने का आग्रह किया है।

क्रमांक/6695/नवंबर-324/जैन

 रोको-टोको अभियान :

639 व्यक्तियों से वसूला गया 63 हजार रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 29 नवंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 639 व्यक्तियों से 63 हजार 250 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 573 व्यक्तियों से 56 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 18 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रूपये, एसडीएम पाटन द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रूपये तथा नगर पालिका परिषद सीहोरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है ।

क्रमांक/6696/नवंबर-325/जैन

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 89 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 41 कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 29 नवंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 29 नवम्बर को 89 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 440 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 41 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 89 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 334 हो गई है और रिकवरी रेट 93.85 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 41 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 207 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 223 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 650 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 460 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6697/नवंबर-326/जैन

माफिया के विरुद्ध प्रशासन की कार्यवाही जारी

बड़ी ओमती में दर्जी शोरूम का चौथी मंजिल का अवैध निर्माण तोड़ा

जबलपुर, 29 नवंबर 2020

माफिया के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज रविवार को जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की सयुंक्त कार्यवाही में ओमती स्थित रेडीमेड वस्त्रों के शोरूम दर्जी के चौथे माले को तोड़ दिया गया । शो रूम की चौथी मंजिल पर 875 वर्गफीट क्षेत्र में नगर निगम से बिना स्वीकृति प्राप्त किये निर्माण किया गया था ।

अवैध निर्माण को हटाने की कार्यवाही के दौरान तहसीलदार रांझी स्वाति सूर्या, थाना प्रभारी ओमती एसडीएस बघेल, नगर निगम अतिक्रमण दस्ता के प्रभारी सागर बोरकर भी मौजूद थे । नगर निगम भवन शाखा के उपयंत्री मनीष तड़से के अनुसार शो रूम सरताज एवं अन्य के नाम पर दर्ज है ।

क्रमांक/6698/नवंबर-327/जैन

 निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने के मामलों में

नौ दुकानों से एक दिन के लिए शराब के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध

जबलपुर, 29 नवंबर 2020

निर्धारित अधिकतम मूल्य से ज्यादा कीमत पर मदिरा का विक्रय करने के प्रकरणों में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने जिले की नौ देशी-विदेशी मदिरा दुकानों पर शराब के क्रय-विक्रय को एक दिन के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया है। इन दुकानों से बुधवार दो दिसंबर को शराब नहीं बेची जा सकेगी। इनके  लायसेंस इस दिन के निलंबित कर दिये गये हैं।

सहायक आबकारी आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकतम विक्रय मूल्य से ज्यादा कीमत पर मदिरा बेचने के प्रकरणों में जिन नौ दुकानों पर एक दिन के लिये शराब के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। उनमें देशी मदिरा दुकान महाराजपुर, देशी मदिरा दुकान करमेता, देशी मदिरा दुकान पिपरिया, देशी मदिरा दुकान खितौला, देशी मदिरा दुकान कुंडम, विदेशी मदिरा दुकान घमापुर, विदेशी मदिरा दुकान महाराजपुर, विदेशी मदिरा दुकान माढ़ोताल चुंगीनाका एवं विदेशी मदिरा दुकान बरगी शामिल है। सभी नौ दुकानों के लायसेंस दो दिसंबर के लिए निलंबित कर दिये गये हैं। इन दुकानों पर मदिरा के क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाने की यह कार्यवाही राज्य स्तरीय उडऩदस्ता एवं जिला स्तर पर आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अधिक कीमत पर शराब बेचने के प्रकरण दर्ज किये गये थे।

क्रमांक/6699/नवंबर-328/जैन