NEWS -18-11-2020-B

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

198 व्यक्तियों पर 27 हजार 650 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 18 नवंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 198 व्यक्तियों से  27 हजार 650 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 167 व्यक्तियों से 16 हजार 700 रुपये, नगर निगम द्वारा 13 व्यक्तियों से 2 हजार 750, एसडीएम जबलपुर द्वारा 10 व्यक्तियों से 1000 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 4 व्यक्तियों से 4000 रुपये , एसडीएम सिहोरा द्वारा 2 व्यक्तियों से 3000 रूपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 2 व्यक्तियों से 200 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6546/नवंबर-175/जैन

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 38 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 12 हजार 657 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

आज 60 कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 18 नवंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर बुधवार 18 नवम्बर को 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 432 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 60 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 38 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 657 हो गई है और रिकवरी रेट  93.52 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 60 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 533 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 215 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 661 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 631 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6547/नवंबर-176/जैन

 पाँच नये कण्टेनमेंट जोन बने

जबलपुर, 18 नवंबर 2020

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने  कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील बने पाँच क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन अधिसूचित किया है । पाँचो क्षेत्रों को कण्टेनमेंट जोन बनाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है । नये अधिसूचित कण्टेनमेंट जोन में आजाद वार्ड पनागर का प्रभावित क्षेत्र, साकार सनराइज अपॉर्टमेंट नेपियर टॉउन का प्रभावित क्षेत्र, सागर बिल्डिंग पुरानी पुलिस लाइन रांझी का प्रभावित क्षेत्र, पीएनबी कॉलोनी दमोहनाका का प्रभावित क्षेत्र तथा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड बिलहरी का प्रभावित क्षेत्र शामिल है ।

क्रमांक/6548/नवंबर-177/जैन