NEWS -15-11-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 24 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 12 हजार 556 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

आज 29 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 15 नवंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर रविवार 15 नवम्बर को 24 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 955 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 29 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 24 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 556 हो गई है और रिकवरी रेट कम होकर 93.83 प्रतिशत हो गया है । कल शनिवार की शाम 6 बजे से आज रविवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 29 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 13 हजार 381 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है । जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 213 ही है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 612 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 140 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6517/नवंबर-146/जैन

 कलेक्टर ने वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां

जबलपुर, 15 नवंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने वृद्धाश्रम पहुँचकर अपनों द्वारा ठुकराये गये वृद्धजनों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटी । श्री शर्मा कल दोपहर सपत्नीक वृद्धाश्रम पहुँचे थे । वृद्धाश्रम पहुँचते ही सबसे पहले उन्होंने वृद्धजनों से आशीर्वाद लिया और उन्हें दीपावली की बधाई दी । कलेक्टर ने वृद्धजनों से उनके हालचाल जाने तथा उनके स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की । इस अवसर पर श्री शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती डॉ अपूर्वा शर्मा ने अपने हाथों से वृद्धजनों को वस्त्र, फल और मिठाई भी प्रदान की ।

        जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित वृद्धाश्रम को प्रकाश के पर्व दीपावली पर खासतौर से सजाया गया था । वृद्धजनों द्वारा जगह- जगह रंगोली डाली गई थी और प्रवेश द्वार को फूलों से सजाया गया था । त्यौहार की खुशी वृद्धजनों के चेहरे पर अलग दिखाई दे रही थी । 

         दीपावली पर कलेक्टर के वृद्धाश्रम आने की सूचना आश्रम के वृद्ध महिला और पुरुषों को पहले ही मिल चुकी थी । श्री शर्मा के वहाँ पहुँचते ही वृद्धजनों ने परिवार के सदस्य की तरह सबसे पहले उनका स्वागत किया । आत्मीयता भरे माहौल में हुई  बातचीत में कलेक्टर ने सभी के हालचाल जाने । श्री शर्मा के सहज, सरल और अपनापन लिये लहजे से उत्साहित इन वृद्धजनों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया । 

            वृद्धजनों का स्नेह पाकर भाव विभोर हुये कलेक्टर ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त भी व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों को जो सम्मान और आदर दिया गया उसे सहेजकर रखने की जरूरत है । श्री शर्मा ने घर के बुजुर्गों को जीवन की सबसे बड़ी पूंजी बताते हुये कहा कि उनका साथ रहना ऊर्जा और सकारात्मकता का मजबूत आवरण हमें उपलब्ध कराता है । उन्होंने वृद्धजनों से कहा कि दीपावली पर अपने घर माता-पिता के पास नहीं जा पाये इसलिये वे उनका आशीर्वाद लेने यहॉं आये हैं । 

             कलेक्टर ने इस अवसर पर वृद्धजनों से वृद्धाश्रम  में उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली । उन्होंने कहा कि सभी एक साथ मिलजुलकर रहें और एक दूसरे का संबल बनें, एक दूसरे को सहारा दें । श्री शर्मा ने वृद्धजनों को किसी भी तरह की कठिनाई होने पर तत्काल उसका निराकरण का भरोसा भी दिया । उन्होंने वृद्धजनों से बार-बार उनसे मिलने वृद्धाश्रम आने का वादा भी किया ।

             कलेक्टर ने जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित के साथ वृद्धाश्रम भवन का अवलोकन भी किया और आश्रम परिसर में आम का पौधा भी रोपा ।

क्रमांक/6518/नवंबर-147/जैन

सूदखोरों पर कार्यवाही के लिये बनाया अजजा ऋण विमुक्ति अधिनियम : मुख्यमंत्री श्री चौहान

आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनेगा क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा का जन्म-दिन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्योपुर जिले के ग्राम बरगवां में सहरिया जन-चौपाल में किया संवाद

जबलपुर, 15 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज चौहान ने कहा है कि सूदखोरों पर कार्यवाही करने के लिये अनुसूचित-जनजाति ऋण विमुक्ति अधिनियम-2020 बनाया गया है। अधिनियम के अंतर्गत 15 अगस्त, 2020 तक के नियम विरुद्ध तरीके से दिये गये कर्जों को माफ करने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा का जन्म-दिन आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। श्री चौहान श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के गाँव बरगवां में सहरिया जन-चौपाल में संवाद कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सहरिया समुदाय के व्यक्तियों ने जो सूदखोरों के यहाँ गिरवी रखा है, उसे वापस करना होगा। वापस नहीं करने पर 3 साल की सजा होगी। उन्होंने कहा कि कलेक्टरों की जवाबदारी है कि सभी पात्र लोगों को इस कानून का लाभ दिलायें। श्री चौहान ने कहा कि गलत काम करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।

आदिवासी गौरव दिवस

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्रांतिकारी बिरसा मुण्डा का जन्म-दिन दीपावली पर आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिरसा मुण्डा ने अंग्रेजों को भारत से बाहर करने और अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ जबरदस्त लड़ाई लड़ी थी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान सम्मान-निधि योजना में मुख्यमंत्री कल्याण-निधि योजना जोड़ी गई है। इससे किसानों को 10 हजार रुपये मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पौन एकड़ जमीन पर भी योजना का लाभ दिया जायेगा, छूटे हुए नाम जोड़े जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि श्योपुर जिले में 7 हजार खाद्यान्न पात्रता पर्ची जारी की गई हैं। इन पर्चियों में से जो वंचित रह गये हैं, उनके नाम सर्वे करा कर जोड़े जायेंगे। उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा की सूची में अमीर लोगों के नाम हों, तो उन्हें हटाएं। श्री चौहान ने कहा कि अगर राशन दुकान दूर हो, तो इनका युक्ति-युक्तकरण किया जाये।

छात्र-छात्राओं को स्व-सहायता समूहों के माध्यम से गणवेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जन-चौपाल में सीधा संवाद करते हुए कहा कि स्कूली विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करा दी गई हैं। आगामी सत्र से इन्हें स्व-सहायता समूहों के माध्यम से गणवेश बनवा कर दिये जायेंगे। मातृ वंदना योजना में 6096 रुपये की राशि दी जा रही है। योजना में 3556 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। सहरिया परिवार की मुखिया को पोषण-आहार के रूप में एक हजार रुपये की राशि दी जा रही है। सर्वे करा कर सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अटल प्रोग्रेस-वे के माध्यम से श्योपुर जिले में विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भील जनजाति के लोगों के प्रमाण-पत्र बनाने की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। संबल योजना के परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरेगी। सहरिया परिवारों के लिये 100 रुपये बिजली बिल देने की सुविधा दी गई है। उन्होंने विधायक श्री सीताराम आदिवासी की माँग पर डैम, तालाब और सड़क निर्माण का आश्वासन दिया।

सीधा संवाद

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सहरिया जन-चौपाल पर ग्राम बरगवां की सरपंच श्रीमती रामवती आदिवासी, कराहल के सरपंच श्री नंदू आदिवासी, गौरस जय दुर्गे समूह की श्रीमती सुनीता आदिवासी, राधास्वामी समूह मालीपुरा की श्रीमती विमला बाई, कराहल समूह की श्रीमती कलीयाबाई, गढ़ला समूह की श्रीमती निकुड़ी आदिवासी, डूडीखेड़ा की श्रीमती सुनीता भिलवाड़ और जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई से सीधे बातचीत की। क्षेत्रीय विधायक श्री सीताराम आदिवासी ने भी विचार व्यक्त किये।

चाक घुमाकर बनाये मिट्टी के बर्तन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम बरगवां में श्री कल्याण प्रजापति के घर पहुँचकर पहले मिट्टी के बर्तन बनाने की विधि जानी फिर चाक घुमाकर मिट्टी की बोतल बनाई। उन्होंने मिट्टी से बनने वाले बर्तनों से होने वाली आमदनी की भी जानकारी ली।

सरपंच श्रीमती रामवती के घर किया भोजन

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्राम बरगवां में सहरिया जन-चौपाल के बाद सरपंच श्रीमती रामवती आदिवासी के घर पत्तल पर भोजन किया। सरपंच श्रीमती रामवती ने मुख्यमंत्री की इस सहजता के प्रति उनका धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज के लिये प्रसन्नता का विषय है कि मुख्यमंत्री ने उनके घर में भोजन किया। इस दौरान क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

क्रमांक/6519/नवंबर-148/जैन

आज से होगी समर्थन मूल्य की खरीदी

जिले में 103 कक्षों पर होगी खरीदी

जबलपुर, 14 नवंबर 2020

जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन कल 16 नवंबर से किया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिहाज से जिले में अभी तक 92 खरीदी केन्द्र बनाये जा चुके हैं। सभी खरीदी केन्द्रों पर बारदानों, तुलाई मशीन आदि की पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।

किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन 1868 रुपए प्रति क्विंटल रुपए की दर से किया जायेगा। जिले में इस बार धान उपार्जन के लिए लगभग 46 हजार किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया था। जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल के मुताबिक जिले में साढ़े चार लाख टन गेंहू के उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है उन्होंने बताया कि किसानों से समर्थन मूल्य पर धान के उपार्जन के लिए इस बार जिले में 110 खरीदी केन्द्र बनाये जाएंगे। जिले में इस वर्ष करीब साढ़े चार लाख टन धान उपार्जन का लक्ष्य रखा गया है।

क्रमांक/6520/नवंबर-149/जैन

 जननायक बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई

जबलपुर, 14 नवंबर 2020

राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर की तरह आज जबलपुर जिले में भी क्रांतिकारी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती मनाई गई। जबलपुर में जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला स्तरीय आयोजन प. लज्जाशंकर झा उ.मा.वि. मॉडल स्कूल के ईव्हीएम हॉल में किया गया।

कार्यक्रम में अमर शहीद बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, पूर्व विधायक श्री नन्हेलाल धुर्वे, जिला पंचायत की पूर्व सदस्य छोटी बाई कुंजाम, जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मोहित भारती भी मौजूद थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा सहित सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे। वक्ताओं ने जननायक बिरसा मुंडा के कृतित्व एवं व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला तथा अंग्रेजों से देश को आजाद कराने, अन्याय एवं अत्याचार के खिलाफ किये गये उनके संघर्ष का स्मरण किया।

कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के स्नात्कोत्तर विद्याथी डॉ. योगेश सिंह कौरव द्वारा बच्चों में कोरोना के प्रति जागरूकता पैदा करने बनाये गये खेल का विमोचन भी किया गया।

क्रमांक/6521/नवंबर-150/जैन