NEWS -02-11-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 46 व्यक्ति डिस्चार्ज

अब तक 12 हजार 069 कोरोना मरीज हुये स्वस्थ

रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 93.73 प्रतिशत

आज 39 नये कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 02 नवंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर सोमवार 2 नवम्बर को 46 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 523 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 39 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 46 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 12 हजार 069 हो गई है । जबलपुर का रिकवरी रेट बढ़कर अब 93.73 प्रतिशत हो गया है । अर्थात कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 93.73 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं । कल रविवार की शाम 6 बजे से आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 39 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 12 हजार 876 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान  कोरोना से दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 206 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 601 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 710 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6379/अक्टूबर-08/जैन

 रोको-टोको अभियान :

88 व्यक्तियों पर 41 हजार 620 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 02 नवंबर 2020

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 88 व्यक्तियों से 41 हजार 620 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 44 व्यक्तियों से 4 हजार 400,  नगर निगम द्वारा 21 व्यक्तियों से 35 हजार 120 रूपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 6 व्यक्तियों से 400 रूपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 9 व्यक्तियों से 900 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6380/अक्टूबर-09/जैन


कोरोना के संक्रमण को रोकने आक्रामक रणनीति अपनाये

कलेक्टर ने दिये स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश

अस्पतालों में बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की

जबलपुर, 02 नवंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज शाम आयोजित स्वास्थ अधिकारियों की बैठक में ठंड के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने की जताई जा रही आशंकाओं को देखते हुये सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं । श्री शर्मा ने कहा कि हमें न केवल बुजुर्ग और गम्भीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों की सेम्पलिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा बल्कि कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के पक्ष को और मजबूत बनाना होगा । उन्होंने कोरोना को रोकने आक्रामक रणनीति और प्रो-एक्टिव अप्रोच अपनाने पर भी जोर दिया ।

कलेक्टर ने बैठक में सेम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश देते हुये कहा कि ठण्ड में होने वाली तकलीफों के मद्देनजर पचास वर्ष से अधिक आयु के कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आइसोलेशन के स्थान पर संस्थागत आइसोलेशन में रखा जाये। उन्होंने कण्टेनमेंट जोन के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निगरानी व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये । श्री शर्मा ने कहा कि अभी वक्त है कोरोना संक्रमण को रोकने हम जितनी सख्ती बरत सकते हैं बरती जाये । ताकि बाद में कठिनाइयों का सामना न करना पड़े ।

श्री शर्मा ने स्वास्थ परीक्षण कराने  फीवर क्लीनिक आने वाले सर्दी-खाँसी, बुखार और साँस लेने में तकलीफ वाले हर व्यक्ति की अनिवार्य रूप से सेम्पल लेने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि  अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों तथा पचास से अधिक उम्र के फीवर क्लीनिक आने वाले व्यक्तियों के भी सेम्पल लिये जायें । कलेक्टर ने कोरोना पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के परिवार के बुजुर्ग एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ पर लगातार नजर रखने की बात कही ।

उन्होंने कोरोना पर नियंत्रण पाने आक्रामक रणनीति अपनाने पर जोर देते हुये कहा कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में उपचार के लिये आने वाले गम्भीर रोगों से ग्रसित हर व्यक्ति की सूची प्राप्त की जाये । उनका डेटा संकलित किया जाये और कोरोना कन्ट्रोल रूम से उनके स्वास्थ पर लगातार निगरानी रखी जाये तथा उन्हें कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने लगातार सचेत किया जाये । श्री शर्मा ने कहा कि ठंड के दिनों में बुजुर्ग, बीमार, दस साल से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को कोरोना से बचाने क्या उपाय करना है और कौन-कौन सी सावधानियों बरतना है इस बारे में हर माध्यम से सूचना लोगों तक पहुंचाई जाये ।

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये बुजुर्ग और बीमार व्यक्तियों को चिन्हित करने, उनके स्वास्थ पर नजर रखने, उनकी काउंसलिंग करने तथा जरूरत पड़ने पर सेम्पलिंग करने के निर्देश दिये । श्री शर्मा ने  कहा कि मेडिकल स्टोर्स के संचालकों की भी शीघ्र बैठक बुलाई जाये तथा उन्हें हाइपरटेंशन, डायबिटीज और श्वांस सबंधी रोगों की दवाइयां लेने आने वाले ग्राहकों को कोरोना से बचाव के उपायों की जानकारी देने निर्देशित किया जाये ।

कलेक्टर ने कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने की बताई जा रही आशंकाओं को देखते हुये शासकीय और निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की उपलब्धता तथा इनकी संख्या बढ़ाने की दिशा में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा भी की । उन्होंने कहा कि बिस्तरों की संख्या और सुविधाओं में विस्तार का कार्य  जबलपुर के साथ ही दूसरे जिलों से यहाँ आने वाले कोरोना मरीजों की संख्या को भी ध्यान में रखना करना होगा ।

श्री शर्मा ने कोरोना मरीजों के उपचार के लिये दवाओं की उपलब्धता का ब्यौरा भी बैठक में लिया । उन्होंने फीवर क्लीनिक की निगरानी व्यवस्था को और मजबूत बनाने की हिदायत बैठक में दी । कलेक्टर ने ऑक्सीजन की आपूर्ति पर भी चर्चा करते सप्लाई चेन को और सुदृढ़ बनाने की बात कही । उन्होंने कहा कि 50 बिस्तरों से अधिक क्षमता वाले निजी अस्पतालों को समय रहते एयर सेपरेशन यूनिट लगाने के निर्देश दिये जायें । बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया एवं सभी विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी भी मौजूद थे ।

क्रमांक/6381/अक्टूबर-10/जैन

            विभिन्न प्रकार की सब्सिडी समाप्त कर किसानों को एकमुश्त राशि देने की योजना बनाई जायेगी

ग्रामीणों को गांव की जमीन / मकान पर स्वामित्व दिलाया जायेगा
12
वीं उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये मिलेगी सहायता
कृषि वानिकी के अंतर्गत बनाया जायेगा नया कानून
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 5 लाख किसानों के खातों में किसान कल्याण योजना की 100 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की 

जबलपुर, 02 नवंबर 2020

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार वर्तमान में किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी की राशि अब उनके खाते में एक मुश्त अंतरित करने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों को जमीन एवं मकान पर स्वामित्व प्रदान किया जायेगा, जिससे वे उस पर बैंक ऋण आदि सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे। आगमी तीन वर्षां में जिनके कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान बनाने के लिये सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश के पांच लाख किसानों को (उपचुनाव वाले 19 जिलों को छोड़कर) दो-दो हजार रुपए के मान से कुल 100 करोड़ रुपए की राशि का उनके खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया गया।

प्रति वर्ष मिलेंगे 10 हजार रूपये

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष तीन किश्तों में 2-2 हजार रूपये की राशि, कुल 6 हजार रूपये प्रदान की जा रही है। इसके अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अब उन्हें वर्ष में दो बार 2-2 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार प्रति वर्ष किसान के खाते में कुल 10 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी। इस योजना से प्रदेश के लगभग 80 लाख किसान लाभांवित हो रहे हैं।

किसान को नहीं लेनी होगी पेड़ लगाने/काटने की अनुमति

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कृषि वानिकी के अंतर्गत अभी किसानों को पेड़ लगाने व काटने के लिए जटिल प्रक्रिया से गुजरना होता है। इस संबंध में नया कानून बनाया जाएगा, जिससे उन्हें पेड़ लगाने, काटने व विक्रय करने के लिए कोई अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी।

छात्राओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिये सहायता

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि सरकार 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को रोजगार स्थापित करने के लिये सहायता देने की योजना बना रही है, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े होकर राज्य का नाम रौशन कर सकें। साथ ही वे 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हैं।

मक्के की प्रोत्साहन राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा धान एवं बाजरे की खरीदी शीघ्र प्रारंभ की जाएगी तथा किसानों का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। मक्के के लिए प्रोत्साहन राशि किसानों के खातों में पहुंचाई जाएगी।

 क्रमांक/6382/अक्टूबर-11/मनोज

 केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री कुलस्ते आज अल्प प्रवास पर जबलपुर आएंगे

जबलपुर, 02 नवंबर 2020

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मंगलवार 3 नवंबर को सड़क मार्ग से वाया निवास, कुंडम होते हुए कार द्वारा प्रात: 8.45 बजे जेवारा मंडला से जबलपुर आएंगे। श्री कुलस्ते प्रात: 9.45 बजे नियमित वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

क्रमांक/6383/अक्टूबर-12/मनोज