NEWS -27-11-2020-C

 

आज के समाचार के लिए देखें - www.projbp.blogspot.com

संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

 

कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 72 व्यक्ति डिस्चार्ज

आज 48 कोरोना मरीज मिले

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

कोरोना से स्वस्थ होने पर शुक्रवार 27 नवम्बर को 72 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1 हजार 681 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 48 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 72 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 13 हजार 167 हो गई है और रिकवरी रेट 93.36 प्रतिशत हो गया है । कल गुरुवार की शाम 6 बजे से आज शुक्रवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 48 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 14 हजार 103 हो गई है । बीते चौबीस घण्टे के दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से मृत होने वाले मरीजों की संख्या 222 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस 714 हो गये हैं । आज कोरोना टेस्ट हेतु 1 हजार 783 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

क्रमांक/6681/नवंबर-310/जैन

 

रोको-टोको अभियान :

485 व्यक्तियों से वसूला गया 79 हजार 620 रुपये का जुर्माना

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 485 व्यक्तियों से 79 हजार 620 रुपए का जुर्माना वसूला गया है । इसमें पुलिस द्वारा 317 व्यक्तियों से 31 हजार 800 रुपये, नगर निगम द्वारा 109 व्यक्तियों से 42 हजार 070 रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 7 व्यक्तियों से 700 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 12 व्यक्तियों से 1 हजार 200 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 8 व्यक्तियों से 1 हजार 800 रूपये, एसडीएम पाटन द्वारा 12 व्यक्तियों 1 हजार 200 रूपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 4 व्यक्तियों से 250 रुपये तथा नगर परिषद कटंगी द्वारा 8 व्यक्तियों से 800 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर रोको टोको अभियान के तहत बीते 24 घण्टे के दौरान सील की गई एक दुकान को मिलाकर अभी तक 138 दुकानों को इस अभियान के तहत सील किया गया है ।

क्रमांक/6682/नवंबर-311/जैन

गुरूनानक जयंती मनाये जाने के सबंध में बैठक

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

गुरुनानक जयंती 30 नवंबर को मनाये जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट में हर्ष दीक्षित अपर कलेक्टर की अध्यक्षता ने आयोजित की गई। बैठक में मणीन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम गोरखपुर तथा गुरूद्वारा समिति मढ़ाताल से गुरदेव सिंह रील, प्रताप सिंह एवं श्री एमएस नेगी उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित गुरूद्वारा समिति के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये तथा जिले में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश के पालन में गुरूनानक जयंती में किसी प्रकार की रैली का आयोजन नहीं किया जायेगा। केवल गुरूद्वारा में ही पूजा-पाठ किया जायेगा। पूजा उपरांत प्रसाद का वितरण पहले से तैयार बंद पैकट के माध्यम से किया जायेगा। इसके साथ ही सभी सिख धर्मालंबियों से निवेदन किया गया है कि जो जिस क्षेत्र में रहता है उस क्षेत्र के गुरूद्वारा में ही जाकर पूजा-अर्चना करें। अनावश्यक अन्य गुरूद्वारा न जायें।

अपर कलेक्टर श्री दीक्षित ने बैठक में गुरूद्वारा समिति के सदस्यों को बताया गया कि जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू है अत: उसका पूर्णत: पालन किया जाये। किसी प्रकार की रैली, जुलूस न निकाला जावे। पूजा-अर्चना के दौरान कोविड-19 के नियमों तथा फेस मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग तथा सेनेटाईजर का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एसडीएम द्वारा जारी अनुमति में दी गई शर्तो का पालन करने कहा गया।

क्रमांक/6683/नवंबर-312/जैन

 

सहायिका व कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम सूची जारी

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना कुंडम  ने जानकारी दी है कि महिला एवं बाल विकास परियोजना कुंडम अंतर्गत आज ब्लॉक चयन समिति ने कुंडम गुड़िया, झिरमिला केंद्र में सहायिका एवं डोली केंद्र में कार्यकर्ता पद के लिए अनंतिम चयन सूची जारी किया है। मेरिट सूची या विस्तृत जानकारी उक्त कार्यालय में देखी जा सकती है, यदि अनंतिम चयन पर किसी को आपत्ति है तो वह 4 दिसंबर तक अपनी शिकायत उक्त कार्यालय में दर्ज करा सकते हैं।

कुंडम में मेरिट के आधार पर सहायिका पद के लिए प्रथम नाम उमा बर्मन, द्वितीय नाम  संजो झारिया और तृतीय नाम रजनी झारिया है। गुरैया केंद्र में सहायिका के लिए प्रथम नाम मधु मरावी द्वितीय नाम अर्चना सैयाम और तृतीय नाम दुर्गा का है। झिरमिला केन्द्र में प्रथम नाम पूजा विश्वकर्मा ,द्वितीय नाम सोमवती ,तृतीय नाम पूजा का है। इसी प्रकार डोली केंद्र में कार्यकर्ता के लिए प्रथम नाम आरती गौड ,द्वितीय नाम संगीता कुशराम और तृतीय नाम मीना का है।

क्रमांक/6684/नवंबर-313/जैन