NEWS -27-11-2020-B

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

घटना स्थल पर पहुंचकर मृत हाथी का मौका मुआयना किया गया

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

     वनमण्डल अधिकारी अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी दी है कि वनमण्डल जबलपुर के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बरगी के ग्राम-डुगरिया, ग्राम पंचायत- मोहास, तहसील-बरगी, ..नं.-38 रा.नि.मं.- बरगी, जिला-जबलपुर के अंतर्गत् स्थानीय ग्रामीणों तथा ग्राम कोटवार के द्वारा प्रात: 8 बजे राजस्व क्षेत्र खसरा नं. 18 में मृत हाथी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वन मण्डल अधिकारी जबलपुर को अवगत कराया गया। जिसके उपरांत घटना स्थल पर वनमंडल अधिकारी, (सामान्य) वनमण्डल जबलपुर, उप वनमण्डल अधिकारी जबलपुर एवं अन्य स्थानीय विभागीय अमला तथा राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के स्टॉफ द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मृत हाथी का मौका मुआयना किया गया। घटना स्थल पर डॉ. .बी. श्रीवास्तव, सेवानिवृत वन्यप्राणी विशेषज्ञ, वाइल्ड लाईफ सेल, विटनरी कॉलेज जबलपुर एवं अन्य सहायक चिकित्सकों के द्वारा पहुंचकर प्रोटोकॉल के तहत मृत हाथी का निरीक्षण किया गया। तदोपरांत उनके निर्देशानुसार क्रेन के माध्यम से उठाकर हाईवा में रखा गया जिसके पश्चात् सुरक्षित स्थान पर पोस्ट मार्टम करने हेतु काष्ठगार गोसलपुर परिवहन किया गया। तदोपरांत डिपो में पोस्टमार्टम कर मृत हाथी की देह को दफनाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

क्रमांक/6679/नवंबर-308/उइके

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक संपन्न

जबलपुर, 27 नवंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में  214 ग्रामों के शत प्रतिशत घरों में टैप कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य बताया गया। जिसके तहत 46 हजार 26 कनेक्शन प्रस्तावित है और कार्य प्रगति पर है। जिले में कुल एक हजार 578 शालायें एवं एक हजार 796 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिसमें 100 दिवसीय कार्ययोजना के अंतर्गत टेप कनेक्शन के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा।

क्रमांक/6680/नवंबर-309/उइके