NEWS -03-11-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का आगमन 5 को

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

             प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा का गुरुवार 5 नवम्बर की सुबह 9.15 बजे नईदिल्ली से विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा । श्री सखलेचा यहाँ सुबह 10 बजे उद्योग भवन कटंगा में औद्योगिक संघो के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे तथा सुबह 11 बजे कार द्वारा सतना जिले के सज्जनपुर के लिये रवाना होंगे ।

क्रमांक/6384/अक्टूबर-13/जैन

 दवायें खरीदने तीन हजार की आर्थिक सहायता

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने रांझी निवासी गणेश चौधरी को दवायें खरीदने जिला रेडक्रॉस सोसायटी से तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है । श्री शर्मा ने स्वीकृत सहायता राशि का चेक आज दोपहर गणेश चौधरी को अपने हाथों से प्रदान किया साथ ही मेडिकल कॉलेज के डीन को फोन कर शासकीय खर्च पर समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिये । बासठ बर्षीय गणेश ह्रदय रोग से पीड़ित हैं और करीब दो वर्ष पहले बीमारी के चलते एक पैर भी गवाँ चुके हैं । वे फिलहाल मोची का काम कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं ।

क्रमांक/6385/अक्टूबर-14/जैन

 स्कूलों, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के बारे में बैठक आज

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय शालाओं, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं अन्य शासकीय संस्थाओं में नलजल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने के सौ दिवसीय अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करने कल बुधवार 4 नवम्बर की सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता के आयोजित इस बैठक में सभी सबंधित विभागों के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से मौजूद रहने के निर्देश दिये गये हैं ।

क्रमांक/6386/अक्टूबर-15/जैन

 अवैध खनन में लिप्त दो रेत ट्राली जब्त

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

एसडीएम पाटन आशीष पांडे के नेतृत्व में आज मंगलवार को की गई कार्यवाही में पाटन तहसील के ग्राम थाना में अवैध खनन में लिप्त दो रेत ट्राली जब्त की गई । कार्यवाही के दौरान तहसीलदार पाटन प्रमोद चतुर्वेदी भी मौजूद थे ।

क्रमांक/6387/अक्टूबर-16/जैन

 आईटीआई में रिक्त 9969 सीटों के लिये 20 नवम्बर तक पुन: प्रक्रिया होगी 

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

प्रदेश के शासकीय एवं निजी आईटीआई में रिक्त सीटों को भरने के लिये प्रवेश प्रक्रिया पुन: शुरू की गई है। अब तक कुल 44 हजार 372 सीटों में से लगभग 34 हजार 403 सीटों में प्रवेश पूर्ण हो चुका है। रिक्त 9969 सीटों के लिये तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा पुन: प्रवेश प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू की गई है। यह प्रक्रिया 20 नवम्बर तक जारी रहेगी।

शासकीय आईटीआई के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 नवम्बर से शुरू है। आवेदक 8 नवम्बर तक रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों की प्राथमिकता क्रम का चयन करना, इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता के क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। जिन आवेदकों ने पूर्व में रजिस्ट्रेशन करा लिया है, उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें च्वाइस फिलिंग कराना अनिवार्य होगा। एम.पी. ऑनलाइन द्वारा 9 नवम्बर को एसएमएस के माध्यम से मैरिट सूची जारी की जायेगी। मैरिट सूची के आवेदकों का प्रवेश 10 एवं 11 नवम्बर को होगा।

मैरिट सूची के आवेदक 12 से 16 नवम्बर के मध्य रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन में त्रुटि सुधार, नवीन च्वाइस फिलिंग तथा इच्छित संस्थाओं में प्राथमिकता क्रम में त्रुटि सुधार कर सकते हैं। इस समयावधि में नये आवेदक भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। द्वितीय मैरिट सूची 17 नवम्बर को जारी होगी तथा 18 एवं 19 नवम्बर को प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। मैरिट सूची के आधार पर वोटिंग लिस्ट के आवेदकों की प्रवेश प्रक्रिया 20 नवम्बर, 2020 तक पूर्ण कर ली जायेगी।

निजी आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया 19 नवम्बर तक सम्पन्न होगी। इच्छुक आवेदकों का शासकीय आईटीआई द्वारा डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन 20 नवम्बर तक होगा।

क्रमांक/6388/अक्टूबर-17/मनोज

 दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, जवारे विसर्जन और कार्तिक पूर्णिमा स्नान में

सिविल डिफेंस और होमगार्ड का रहा विशेष योगदान

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन, जवारे विसर्जन एवं पूर्णिमा कार्तिक स्नान में सिविल डिफेंस के वार्डेनों एवं होमगार्ड के जवानों ने विशेष सहयोग दिया। इस कार्य को शांति व सुरक्षित ढंग से कराने में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नीरज सिंह ठाकुर, सुनील गर्ग डिविजनल वार्डन सिविल डिफेंस, आपदा प्रबंधन के संतोष सिंह, सीडीआई पुष्पेंद्र अहिरवार, अनिमेष राजपूत, नेहा कार्तिकेय, गायत्री वर्मा प्लाटून कमांडर एवं  नीतू श्रीवास्तव, गंगाराम बर्मन आदि ने सुरक्षित व सावधानी पूर्वक विसर्जन एवं स्नान कराया।

क्रमांक/6389/अक्टूबर-18/मनोज

 रक्तदान शिविर में 28 यूनिट ब्लड संकलित

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

सोसाइटी फार ब्राइट फ्यूचर टीम द्वारा ईद मिलाद-उन-नबी पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर जि़ला कलेक्टर व अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसायटी कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में तथा जिला संयोजक हस्सान अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। रक्तदान शिविर 28 यूनिट ब्लड एकत्र कर सेठ गोविन्ददास विक्टोरिया हॉस्पिटल के ब्लड बैंक को सौंपा गया। इस अवसर पर सुनील गर्ग, ज़ाहिद, यासिर अम्मार, नफीस खान तथा दिनेश कुमार का अहम योगदान रहा।

क्रमांक/6390/अक्टूबर-19/मनोज

 जिला स्तरीय युवा मंडल पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

जबलपुर, 03 नवंबर 2020

नेहरू युवा केंद्र द्वारा जिला स्तर पर वर्ष 2019- 20 में आयोजित गतिविधियों के आधार पर जिला स्तरीय सर्वश्रेष्ठ युवा मंडल पुरस्कार प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे युवा मंडल जिन्होंने जागरूकता, खेलकूद, सांस्कृतिक, पर्यावरण, सामाजिक एवं रचनात्मक गतिविधियों में हिस्सेदारी दी है वे अपना आवेदन नेहरू युवा केंद्र, जबलपुर के कार्यालय 1827, प्रेम नगर, गुलाटी पेट्रोल पंप के पास, जबलपुर से प्राप्त कर 25 नवंबर 2020 तक जमा कर सकते हैं।

आवेदन हेतु आवश्यक जानकारियां वांछित है जिनकी प्रतिपूर्ति आवश्यक है। युवा मंडल- जो फम्र्स एवं सोसायटी एक्ट के तहत पंजीकृत हो ,जिन्होंने वर्ष 2019-20 का लेखा परीक्षण ऑडिट कराया हो, पंजीकृत नियमावली हो, ऑनलाइन मंडल पंजीकृत हो, कार्य योजना, प्रगति प्रतिवेदन, फोटोग्राफ्स, अखबार कटिंग सहित आवेदन निर्धारित प्रपत्र 11 ए पूरी तरह भरकर स्पाइरल बाइंडिंग में जमा किया जाए।

जिला स्तर पर चयनित युवा मंडल को 25000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित होने पर 75000 रुपए और प्रशस्ति पत्र, साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर क्रमश: तीन लाख रुपए एवं एक लाख रुपए तथा पचास हजार रुपए के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह जानकारी प्रतीक सिन्हा, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केंद्र द्वारा दी गई।

क्रमांक/6391/अक्टूबर-20/मनोज