NEWS -13-11-2020-A

 संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर

मध्य प्रदेश शासन

समाचार

रोको-टोको अभियान :

154 व्यक्तियों से 20 हजार रुपये का जुर्माना वसूल

जबलपुर, 13 नवंबर 2020

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के तहत आज 154 व्यक्तियों से  20 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया । इसमें पुलिस द्वारा 87 व्यक्तियों से 9 हजार 300 रुपये, नगर निगम द्वारा 39 व्यक्तियों से 8 हजार 150 रूपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 5 व्यक्तियों से 550 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रूपये, एसडीएम रांझी द्वारा 1 व्यक्तियों से 100 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद पाटन द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये तथा नगर परिषद बरेला द्वारा 6 व्यक्तियों से 600 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है।

क्रमांक/6515/नवंबर-144/मनोज

 कलेक्टर ने स्व-सहायता समूहों से गोबर  निर्मित

इकोफ्रेंडली दीया और अगरबत्ती खरीदा

नागरिकों से की वोकल फॉर लोकल की अपील

जबलपुर, 13 नवंबर 2020

अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये वोकल फॉर लोकल के मंत्र का अनुसरण करते हुए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीपावली के त्यौहार के लिए आज स्व-सहायता समूहों द्वारा गाय के गोबर से निर्मित इको फ्रेंडली दीये और अगरबत्ती खरीदी।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वर्तिका आउटलेट में प्रदर्शित मुठिया बाबा स्व-सहायता समूह ग्राम सलैया की सचिव शीला चौधरी और मयूरी स्व-सहायता समूह देवरी पटपरा की सदस्य गीता लोधी से दो पैकेट गाय के गोबर से बने दीये और दो पैकेट अगरबत्ती खरीदा। श्री शर्मा ने समूह की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित दीयों और अगरबत्तियों की तारीफ की और कहा इस कार्य से गांव की अधिक से अधिक महिलाओं को जोडें।

कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि गोबर से बने दीये जलाने से पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचता और धार्मिक नजरिये से भी यह शुभ है तथा इससे दीया जलाने की परंपराओं का पालन भी होता है। श्री शर्मा ने कहा हमें अपने यहां बने लोकल सामानों पर न केवल गर्व करना होगा, बल्कि उत्पादों की तारीफ कर उनकी मार्केटिंग भी करनी होगी। तभी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि अब हम लोकल के लिए वोकल बनें।

क्रमांक/6516/नवंबर-145/मनोज