News.31.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शहरवासियों को मिलेंगी
43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
वित्त मंत्री श्री भनोत करेंगे भूमिपूजन
जबलपुर 31 अक्टूबर 2019
मध्यप्रदेश के 64 वें स्थापना दिवस पर कल शुक्रवार एक नवम्बर को शहरवासियों को विकास की अनेक सौगातें मिलने जा रही हैं। प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरुण भनोत के प्रयासों से 43.33 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा। भूमिपूजन समारोह का आयोजन अपरान्ह 12 बजे से पुराना बस स्टैंड परिसर मेडिकल रोड गढ़ा में किया गया है। समारोह में वित्तमंत्री श्री तरुण भनोत मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे जबकि महापौर डॉ श्रीमती स्वाती सदानंद गोडबोले समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर-निगमायुक्त ने किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री भरत यादव ने निगमायुक्त श्री आशीष कुमार के साथ आज शाम पुराना बस स्टैण्ड गढ़ा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को भूमिपूजन समारोह के गरिमामय आयोजन के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर नगर निगम के अपर आयुक्त वित्त श्री रोहित सिंह कौशल, कार्यपालन यंत्र श्री अजय शर्मा, के साथ साथ कार्यालय अधीक्षक श्री दिलीप दुबे, प्रशासनिक अधिकारी श्री रवि राव आदि उपस्थित रहे।  
क्रमांक/2001/अक्टूबर-257/जैन॥

कलेक्टर श्री यादव ने राष्ट्र की एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई
जबलपुर 31 अक्टूबर 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने लौह पुरूष और देश के प्रथम गृह मंत्री स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आज कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और सुरक्षा की शपथ दिलाई।
क्रमांक/2002/अक्टूबर-258/जैन॥

रन फॉर यूनिटी में दौड़े युवा
कलेक्टर ने दिलाया प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प
जबलपुर 31 अक्टूबर 2019
      राज्य शासन के निर्देशानुसार स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को आज राष्ट्रीय एकता दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सुबह 7 बजे हाईकोर्ट चौक से "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन किया गया। "रन फॉर यूनिटी" दौड़ को कलेक्टर श्री भरत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ कलेक्ट्रेट से तैय्यब अली पेट्रोल पंप, नौदरा ब्रिज, नगर निगम चौक होते हुए पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में समाप्त हुई। रन फॉर यूनिटी में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जबलपुर का नाम रोशन कर चुके खिलाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौड़ में शामिल हुए। कलेक्टर श्री यादव और अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने स्टेडियम तक दोड़ पूरी भी की । दौड़ को हरी झंडी दिखाने के पहले कलेक्टर ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता का संकल्प दिलाया। रन फॉर यूनिटी के समापन पर पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में सरदार पटेल एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भरत यादव ने दौड़ में शामिल हुए सभी प्रतिभागियों का आभार माना।
क्रमांक/2003/अक्टूबर-259/जैन॥

उत्साह से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
राइट टाउन स्टेडियम में होगा जिले का मुख्य समारोह
वित्त मंत्री तरूण भनोत होंगे मुख्य अतिथि
जबलपुर 31 अक्टूबर 2019
            प्रदेश का 64वां स्थापना दिवस समारोह एक नवंबर को जिले भर में उत्साह और उमंग से मनाया जायेगा   मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर जिले का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पं. रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा   जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत ध्वजारोहण करेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे  तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
            जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के अलावा जिले के सभी जनपद मुख्यालयों और नगरीय निकायों में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायेगा
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवम्बर की शाम 6 बजे से पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इसके पहले दोपहर 3 बजे से मॉडल स्कूल परिसर में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, कौशल उन्नयन विभाग के विशेष स्टाल भी लगाए जाएंगे।
कलेक्टर ने की नागरिकों से स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने की अपील
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवंबर को सुबह 10.30 बजे से पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में आयोजित जिले के मुख्य समारोह में शहर के सभी नागरिकों से शामिल होने का आग्रह किया है ।  उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के निर्देश भी दिये हैं ।  श्री यादव ने स्थापना दिवस की शाम पं. लज्जाशंकर झा मॉडल स्कूल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी शामिल होकर तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करने का अनुरोध नागरिकों से किया है ।
क्रमांक/2004/अक्टूबर-260/जैन॥