News.30.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत जबलपुर में मप्र स्थापना दिवस
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
जबलपुर 30 अक्टूबर 2019
    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के मुख्य आतिथ्य में एक नवम्बर को भोपाल में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का राज्य-स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कांवरे बालाघाट में स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
    राज्य शासन ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाने के लिये मंत्रियों को जिलों का आवंटन किया है। जारी आदेशानुसार मंत्री श्री तरुण भनोत जबलपुर, मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत सागर, डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविंद सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर निवाड़ी, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट उज्जैन,  श्रीमती इमरती देवी दतिया, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चैधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्द्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया रीवा, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर ग्वालियर, श्री सचिन यादव रतलाम और श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल झाबुआ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
क्रमांक/1986/अक्टूबर-242/जैन॥


सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया ने दी जरूरतमंदों को दस लाख की आर्थिक सहायता
जबलपुर, 30 अक्टूबर, 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने आज ब्यौहारबाग स्थित अपने कार्यालय में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा क्षेत्र के करीब सवा तीन सौ जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता के रूप में दस लाख रूपये की राशि के चेक वितरित किये ।  श्री घनघोरिया ने जरूरतमंदों को यह राशि अपनी स्वेच्छानुदान निधि से प्रदान की है ।  आर्थिक सहायता बीमारी के उपचार एवं बच्चों की शिक्षा में मदद के लिए उपलब्ध कराई गई है ।
क्रमांक/1991/अक्टूबर-247/जैन॥


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों पर रोशनी करने के निर्देश
जबलपुर 30 अक्टूबर 2019
            राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवम्बर को सभी शासकीय भवनों में रोशनी करने के निर्देश दिए हैं।
क्रमांक/1987/अक्टूबर-243/जैन॥

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने किया निरीक्षण
जबलपुर 30 अक्टूबर 2019
एक नवम्बर को मनाये जाने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह को लेकर कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण किया । मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह राईट टाउन स्थित पं. रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया जायेगा  यहां प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत ध्वजारोहण करेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे ।
कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारियों को स्थापना दिवस समारोह के आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी उन्होंने अधिकारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह की तैयारी स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तरह ही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल भी मौजूद थे ।
क्रमांक/1988/अक्टूबर-244/जैन

प्रदेश में 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा
जिला मुख्यालय पर होगी रन फॉर यूनिटी दौड़
जबलपुर 30 अक्टूबर 2019
मध्यप्रदेश में 31 अक्टूबर स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म-तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इसी दिन पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गाँधी की पुण्य-तिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। आयोजन के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं।
जिला मुख्यालय पर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को शामिल करते हुए 'रन फॉर यूनिटी'' दौड़ होगी। नागरिकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जायेगी।
सुबह 7 बजे हाईकोर्ट चौराहे से प्रारंभ होगी रन फॉर यूनिटी
राज्य शासन के निर्देशानुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय जबलपुर में रन फॉर यूनिटी 31 अक्टूबर की सुबह 7 बजे से हाईकोर्ट चौराहा से प्रारंभ होगी तथा पर्यटन तिराहा से क्राइस्ट चर्च स्कूल नौदरा ब्रिज, तीन पत्ती चौक होते हुए पं.रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में इसका समापन होगा। रन फॉर यूनिटी के समापन पर नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई जाएगी।
क्रमांक/1989/अक्टूबर-245/जैन॥

उत्साह से मनाया जायेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
राइट टाउन स्टेडियम में होगा जिले का मुख्य समारोह
जबलपुर 30 अक्टूबर 2019
            प्रदेश का 64वां स्थापना दिवस समारोह एक नवंबर को जिले भर में उत्साह और उमंग से मनाया जायेगा   जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित पं. रविशंकर शुक्ल क्रीडांगन में सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया गया है   जहां समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री तरूण भनोत ध्वजारोहण करेंगे तथा प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे इस अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे  तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
            जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य समारोह के अलावा जिले के सभी जनपद मुख्यालयों और नगरीय निकायों में भी मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया जायेगा
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे
      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर एक नवम्बर की शाम 6 बजे से पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। इसके पहले दोपहर 3 बजे से मॉडल स्कूल परिसर में महिला एवं बाल विकास, कृषि विभाग, कौशल उन्नयन विभाग के विशेष स्टाल भी लगाए जाएंगे।
क्रमांक/1990/अक्टूबर-246/जैन॥