News.07.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण को दें प्राथमिकता
ढिलाई बरतने पर होगी वेतन में कटौती
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर की अधिकारियों को चेतावनी
जबलपुर 07 अक्टूबर 2019
कलेक्टर श्री भरत यादव ने सीएम हेल्पलाईन की लम्बित शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश अधिकारियों दिए हैं ।श्री यादव ने आज समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए सी एम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की उन्होंने इसके लिए दोषी अधिकारियों को अवैतनिक करने के साथ- साथ निलंबन की कार्यवाही की चेतावनी भी दी है
कलेक्टर ने बैठक में मौजूद सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने तथा एल- वन स्तर पर ही आवेदक की संतुष्टि के साथ उनका निराकरण करने की हिदायत दी श्री यादव ने अधिकारियों को चेताया कि सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त प्रत्येक शिकायत को उन्हें गम्भीरता से लेना होगा  अन्यथा उन्हें अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा उन्होनें शिक्षा, स्वास्थ्यआदिम जाति कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, राजस्व, ग्रामीण विकासपिछड़ा वर्ग कल्याण, नगर निगम, सामाजिक न्याय जैसे विभागों के अधिकारियों पर सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी के लिए कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश बैठक में दिए।
कलेक्टर ने बैठक में राजस्व वसूली एवं राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा भी की उन्होंने राजस्व वसूली के साथ-साथ नामांतरण, बंटबारा एवं सीमांकन के प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने और इसके लिए  शिविरों के नियमित आयोजन पर जोर दिया।  श्री यादव ने आवेदकों को खसरा-खतौनी की समय पर नकल प्रदान करने की हिदायत देते हुए अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अधीनस्थ कार्यालयों के कामकाज नजर रखने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने बैठक में प्रदेश में कई स्थानों पर ट्रांसपोर्टर्स की चल रही हड़ताल का उल्लेख करए हुए कहा कि जिले के सभी पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल एवं डीजल का रिजर्व स्टॉक रखने के लिए निर्देशित किया जाए  उन्होंने इस बारे में सभी पेट्रोल पंप संचालकों की शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए श्री यादव ने कहा कि निर्देशों के बावजूद जो पेट्रोल पम्प निर्धारित मात्रा में पेट्रोल - डीजल का रिजर्व स्टॉक नहीं रखेंगे उनके विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाए
कलेक्टर ने बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को खराब रिकार्ड वाले और कार्य करने में अक्षम ऐसे सभी कर्मचारियों - अधिकारियों की सूची गुरुवार तक कलेक्टर कार्यालय को भेजने के निर्देश  दिए जो 20 बर्षों की सेवा अथवा 50 बर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं श्री यादव ने कहा कि जो जिला अधिकारी समय पर सूची नहीं भेजेंगे उन्हें भी ऐसे कर्मचारी - अधिकारियों में शामिल माना जायेगा
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में भेड़ाघाट में शरद पूर्णिमा पर आयोजित किए जा रहे दो दिनों के नर्मदा महोत्सव की चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई कलेक्टर ने  नर्मदा महोत्सव के आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों को उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का सजगता के साथ समय पर पूरा करने के निर्देश दिए उन्होंने केंद्र सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा 14 एवं 15 अक्टूबर को शहर के ह्रदय स्थल शहीद स्मारक प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की और सभी विभागों को सौपे गए दायित्वों का निर्वाह जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिए
कलेक्टर ने बैठक में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के मद्देनजर विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत दी   उन्होंने कहा कि विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोर तैनात किया जाएं तथा नाव,लाईफ जैकेट एवं सुरक्षा के सभी जरूरी उपकरण उपलब्धता सुनिश्चित की जाए श्री यादव ने विसर्जन स्थलों पर प्रकाश एवं बेकअप सहित विद्युत आपूर्ति के समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए उन्होंने दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन केवल प्रशिक्षित व्यक्तियों से ही कराने एवं नाविक एवं गोताखोरों के अलावा किसी अन्य को विसर्जन वाली नौकाओं पर सवार नहीं होने देने की हिदायत भी दी
कलेक्टर ने धान उपार्जन के लिए किसानों के चल रहे पंजीयन कार्य की प्रगति का ब्यौरा भी बैठक में लिया उन्होंने कहा कि इस बार पंजीयन की अवधि नहीं बढाई जाएगी इसे देखते हुए जिले के सभी किसानों को  16 अक्टूबर तक हरहाल में अपना पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया जाए   श्री यादव ने कहा कि पूर्व में पंजीयन करा चुके किसानों को दुबारा अपना पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन उन्हें फसल लेकर खरीदी केंद्र पहुंचने की तीन सम्भावित तारीख पंजीयन केंद्र जाकर बतानी होगी पूर्व बर्ष में पंजीयन करा चुके  किसान यदि अपने डेटा को अपडेट कराना चाहते हैं तो वे निर्धारित पंजीयन केंद्र पहुँचकर अपने डेटा में जरूरी परिवर्तन भी करा सकेंगें।
बैठक में विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए भूमि आबंटन के मामलों की समीक्षा भी की गई कलेक्टर ने सीलिंग वाली भूमि के ऐसे अपील प्रकरणों में जिनमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा शासन के पक्ष में आदेश  पारित किये गए हैं ,भूमि का कब्जा शीघ्र प्राप्त करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए श्री यादव ने अनुविभागीय राजस्व को  अधिकारियों को अपने -अपने क्षेत्र के लैंड बैंक को अपडेट करने के तथा निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए शासकीय विभागों को भूमि आबंटन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश भी दिए
श्री यादव ने बैठक  में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं पॉलीथिन के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता की गतिविधियों के नियमित आयोजन करने पर बल दिया उन्होंने नागरिकों को इनसे होने वाले नुकसान की जानकारी देने तथा इनका इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करने की बात कही
श्री यादव ने बैठक में अतिवृष्टि और जलप्लावन से मकानों को हुई क्षति के लिए प्रभावितों को वितरित की गई राहत राशि के बारे में भी जानकारी ली उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा की यदि किसी प्रकरण में राहत राशि का वितरण अभी तक नहीं हो पाया है उनमें तुरन्त राहत राशि प्रभावित को प्रदान की जाए
कलेक्टर ने बैठक में सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सड़क की मरम्मत के कार्य में तत्परता बरतने तथा बारिश से खराब हुई सभी सड़कों की रिपेयरिंग 30 नवम्बर तक हर हालत में कर लेने के निर्देश दिए
समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में रेत के अवैध उत्खनन को रोकने की जा रही कार्यवाही में और सख्ती बरतने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि बारिश खत्म होने के बाद रेत के अवैध उत्खनन बढ़ने की सम्भावनाओं के मद्देनजर ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी श्री यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्रता पर्चीधारी परिवारों के सत्यापन के लिए की जा रही तैयारी , सम्बल (नया सवेरा) योजना के हितग्राहियों के सत्यापन कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण वितरण की धीमी प्रगति पर असन्तोष जताया उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं के  हितग्राहियों को ऋण प्रदान करने के कार्य मे गति लाने के लिए खण्ड स्तर पर साख समन्वय समितियों की बैठक बुलाने और बैंकर्स को इस बारे में निर्देशित किया जाए
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, अपर कलेक्टर व्ही पी द्विवेदी भी मौजूद थे।
क्रमांक/1806/अक्टूबर-62/जैन॥

दशहरा उत्सव 8 अक्टूबर को शाम 4 बजे से बंद रहेंगी मदिरा दुकानें
जबलपुर 07 अक्टूबर 2019
      कलेक्टर भरत यादव ने दशहरा उत्सव के अवसर पर जबलपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकानें, बार, होटल बार, केंटीन जहां मदिरा बिकती है, एम्बी वाईन शॉप, देशी मद्यभण्डारागार जबलपुर तथा विदेशी मदिरा मद्यभण्डारागार करमेता को 8 अक्टूबर के दिन शाम 4 बजे से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
      शाम 4 बजे से मदिरा दुकानें और बार रेस्टारेंट बंद होने तक की निर्धारित अवधि को शुष्क अवधि घोषित किया गया है। इस अवधि में मदिरा का विक्रय, परिवहन और संग्रहण पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
क्रमांक/1807/अक्टूबर-63/खरे॥

दशहरा चल समारोह के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने अधिकारी तैनात
जबलपुर, 07 अक्टूबर, 2019
      जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने मुख्य दशहरा चल समारोह के दौरान जुलूस प्रारंभ होने से इसके समापन तक कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है ।
      इस बारे में जारी आदेश के मुताबिक तहसीलदार अधारताल रश्मि चतुर्वेदी को दशहरा चल समारोह के आगे, तहसीलदार गोरखपुर प्रदीप मिश्रा को चल समारोह के मध्य में और तहसीलदार रांझी राजेश सिंह को चल समारोह के पीछे कानून व्यवस्था बनाये रखने तैनात किया गया है ।
      तीनों कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को क्षेत्र के एसडीएम, पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी, नगर निगम, होमगार्ड एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहकर चल समारोह को निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं ।  इसके अलावा इन्हें अपने-अपने क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमाओं का निर्विघ्न विसर्जन संपन्न कराने तथा अपने क्षेत्र के चल समारोहों की निगरानी रखने की जिम्मेदारी भी दी गई है । ज्ञात हो कि मुख्य दशहरा चल समारोह कल मंगलवार 8 अक्टूबर को तीनपत्ती चौराहे से प्रारंभ होगा तथा मालवीय चौक, लार्डगंज, बड़ा फुहारा होते हुए हनुमानताल पर इसका समापन होगा ।
क्रमांक/1808/अक्टूबर-64/जैन

विसर्जन स्थलों के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त
जबलपुर, 07 अक्टूबर, 2019
      जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने विसर्जन स्थलों पर दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कार्य की निगरानी हेतु प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की है ।  श्री यादव ने भटौली और तिलवारा स्थित विसर्जन कुंड, सूपाताल तालाब, अधारताल तालाब एवं हनुमानताल तालाब में दुर्गा प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी तथा उदय नगर (गोकलपुर) तालाब, बिलपुरा तालाब एवं मानेगांव तालाब में दुर्गा प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को प्रभारी अधिकारी बनाया है ।  दोनों अधिकारियों को सभी प्रतिमाओ का विसर्जन संपन्न होने तक विसर्जन स्थलों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश भी दिये गये हैं ।
क्रमांक/1809/अक्टूबर-65/जैन

निर्धारित स्थलों पर ही हो प्रतिमाओं का विसर्जन
नहरों, पुल-पुलियों पर विसर्जन प्रतिबंधित
कलेक्टर ने जारी किया आदेश
जबलपुर, 07 अक्टूबर, 2019
      जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री भरत यादव ने भोपाल में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुई घटना को देखते हुए जबलपुर जिले में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित स्थलों पर ही सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं । इस बारे में जारी किये गये आदेश में श्री यादव ने सुरक्षा के मद्देनजर बरगी नहर की नहरों, पुल-पुलियों एवं नदियों के घाटों पर प्रतिमाओं के विसर्जन को प्रतिबंधित भी किया है ।
      कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि प्रतिमाओं का विसर्जन, विसर्जन स्थलों पर तैनात कुशल नाविकों, होमगार्ड के प्रशिक्षित जवानों एवं नगर निगम के अमले द्वारा ही किया जायेगा । दुर्गा उत्सव समितियों को प्रतिमाओं के सीधे विसर्जन करने की अनुमति किसी भी सूरत में नहीं दी जायेगी ।  श्री यादव ने प्राकृतिक जल स्त्रोतों में प्रतिमाओं के विसर्जन पर भी रोक लगाई है । उन्होंने प्रतिमाओं के विसर्जन के समय डीजे और लाउडस्पीकर के हस्तेमाल को भी पूर्णत: प्रतिबंधित किया है ।  श्री यादव ने आदेश में स्पष्ट किया है कि विसर्जन को लेकर लगाये गये प्रतिबंधों का दुर्गा उत्सव समितियों को अनिवार्य रूप से पालन करना होगा ।
      कलेक्टर ने आदेश में विसर्जन स्थ्ल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, प्रकाश के समुचित इंतजाम करने तथा नावों, लाइफ जैकेट, ट्यूब्स, रस्सा, टार्च, पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं बचाव दल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने विसर्जन स्थलों पर बेरीकेटिंग करने, सूचना पटल लगाने, सीसीटीव्ही कैमरे से निगरानी करने तथा वीडियोग्राफी कराने के भी निर्देश दिये हैं ।
      श्री यादव ने कहा कि जबलपुर जिले में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आठ अक्टूबर से शुरू होगा और यह चार-पांच दिनों तक ग्वारीघाट के पास भटौली स्थित विसर्जन कुंड, तिलवाराघाट स्थित विसर्जन कुंड, हनुमानताल तालाब, गोकलपुर तालाब, अधारताल तालाब, सूपाताल तालाब, बिलपुरा तालाब, मानेगांव तालाब, पनागर तालाब एवं अन्य तालाबों में लगातार चार-पांच दिनों तक चलेगा । उन्होंने विसर्जन के कार्य संपन्न होने तक सभी तरह की सावधानियाँ बरतने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं ।
क्रमांक/1810/अक्टूबर-66/जैन