News.17.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार     
आदर्श आईटीआई में कैंपस साक्षात्कार आज 
जबलपुर 17 अक्टूबर 2019
शासकीय आदर्श आईटीआई जबलपुर में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, टर्नर, ड्राफ्ट्समैन, मैकेनिकल व्यवसायों के लिए आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों का 18 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे से कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया गया है I
प्लेसमेंट अधिकारी ललित डेहरिया ने बताया कि मेसर्स कार्बोरंदम यूनिवर्सल लिमिटेड द्वारा अपरेंटिस ट्रेनी हेतु सीधे साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगाI प्रशिक्षण के दौरान मासिक मानदेय सात हजार रूपए प्रदान कि जाएंगेI इच्छुक पुरुष प्रशिक्षार्थी जिनकी अधिकतम आयु 30 वर्ष है, अपने साथ बायोडाटा, 10वीं, 12वीं तथा आईटीआई की मार्कशीट और आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ शासकीय आदर्श आईटीआई, माढोताल जबलपुर में उपस्थित हो सकते हैंI
क्रमांक/1886/अक्टूबर-142/खरे॥

सोनोग्राफी सेंटर के पंजीयन, भौतिक सत्यापन के लिए
सीएमएचओ डॉ मिश्रा नोडल अधिकारी नियुक्त
जबलपुर 17 अक्टूबर 2019
      कलेक्टर भरत यादव ने जिले के सभी सोनोग्राफी सेंटर, जेनेटिक क्लीनिक के पंजीयन, नवीनीकरण और भौतिक सत्यापन के लिए रेडियोलॉजिस्ट सीएमएचओ जबलपुर डॉ मनीष कुमार मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। यह आदेश गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक लिंग निर्धारण का वर्जन अधिनियम 1994 की धारा 17-क में प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत जारी किया गया है।
क्रमांक/1887/अक्टूबर-143/खरे॥

राजस्व अधिकारियों की बैठक आज
जबलपुर, 17 अक्टूबर, 2019
      राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुलायी गयी है ।  बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर भरत यादव करेंगे ।
क्रमांक/1888/अक्टूबर-144/खरे
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना से आयकरदाता की शर्त समाप्त
जबलपुर 17 अक्टूबर 2019
      राज्य शासन ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी ऋण योजना तथा कृषक उद्यमी ऋण योजना से आयकरदाता संबंधी शर्त समाप्त कर दी है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र देवव्रत मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य शासन द्वारा 7 अक्टूबर 2019 को जारी आदेश के तहत आयकरदाता संबंधी शर्त समाप्त कर दी गई है। इस शर्त की समाप्ति से अब ऐसे युवा भी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं कृषक उद्यमी ऋण योजना के तहत पात्र होंगे जो आयकरदाता होने के कारण इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे थे।
क्रमांक/1889/अक्टूबर-145/खरे॥

पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण आदेश जारी
जबलपुर 17 अक्टूबर 2019
      राज्य शासन ने सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय कर्मचारियों की पेंशन स्वीकृति और भुगतान प्रक्रिया के सरलीकरण के संबंध में आदेश जारी किया है। वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब पेंशन पेमेंट आर्डर (पी.पी.ओ.) कम्प्यूटर पर उपलब्ध डाटाबेस के आधार पर ऑनलाईन जारी किये जा सकेंगे। पेंशन का भुगतान भी कर्मचारी को उसके वेतन प्राप्त होने वाले बैंक खाते में त्वरित रूप से प्राप्त हो सकेगा।
क्रमांक/1890/अक्टूबर-146/खरे॥