News.12.10.2019_B


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार
नर्मदा महोत्सव की शानदार शुरूआत
कत्थक , राजस्थानी चकरी नृत्य , शास्त्रीय गायन और सुगम संगीत रहा पहले दिन का आकर्षण
जबलपुर 12 अक्टूबर 2019
      श्वेत धवल संगमरमरी चट्टानों के बीच माँ नर्मदा की अथाह जलराशि को समेटे भेड़ाघाट में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आज शानदार आगाज हुआ सुर-ताल और नृत्य से सजी नर्मदा महोत्सव की आज की महफिल का मुख्य आकर्षण प्रख्यात गायिका सुजाता त्रिवेदी और रवि त्रिपाठी का पार्श्व गायन था
      धुआंधार जलप्रपात की वजह से विश्व के पर्यटक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बना चुके भेड़ाघाट में खास शरद पूर्णिमा के अवसर पर नर्मदा महोत्सव के आयोजन का यह लगातार पन्द्रहवां वर्ष है महोत्सव का शुभारंभ नर्मदा पूजन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बरगी विधायक श्री संजय यादव ने की। जबलपुर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे नर्मदा महोत्सव के शुभारम्भ के अवसर पर नगर पंचायत भेड़ाघाट की अध्यक्ष श्रीमती शैला सुनील जैन , संभागायुक्त राजेश बहुगुणा , कलेक्टर भरत यादव , जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्र, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष महेश तिवारी एवं सुनील जैन भी उपस्थित थे
      मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने अपने उद्बोधन में संस्कारधानी के नाम से पहचाने जाने वाले नर्मदा किनारे बसे जबलपुर को सँस्कृति और पंरपराओं का शहर बताया उन्होंने कहा कि जिस तरह माँ नर्मदा के प्रति लोंगो में आस्था बढ़ रही है नर्मदा महोत्सव को भी और भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए जरूरी पहल की जाएगी तथा इसे अलग और विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे श्री घनघोरिया ने अगले बर्ष से नर्मदा महोत्सव के आयोजन में संस्कृति विभाग के साथ-साथ धर्मस्व विभाग की भागीदारी सुनिश्चित की जाने की बात भी कही   उन्होंने लगातार पन्द्रह बर्षों से नर्मदा महोत्सव का आयोजन करने के लिये प्रशासन को साधुवाद दिया तथा दो दिनों के  इस आयोजन में अपनी कला की प्रस्तुति देने आए कलाकारों का जबलपुर जिले के नागरिकों की ओर से स्वागत किया
      जबलपुर उत्तर क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नर्मदा महोत्सव को जो महत्व मिलना चाहिए था अभी तक नहीं मिला उन्होंने कहा कि अगले बर्ष से इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिये क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के साथ शासन स्तर पर प्रयास किये जायेंगे प्रारम्भ में नगर पंचायत भेड़ाघाट की अध्यक्ष श्रीमती शैला सुनील जैन ने स्वागत भाषण दिया
जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा राज्य शासन के संस्कृति विभाग, पर्यटन विकास निगम, जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम जबलपुर और भेड़ाघाट नगर पंचायत के सहयोग से मुक्ताकाशीय मंच पर आयोजित नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत जबलपुर की प्रसिद्ध कलाकार श्रीमती शालिनी खरे एवं उनकी सहयोगियों द्वारा भगवान गणेश की वंदना पर कत्थक नृत्य की प्रस्तुति से हुई 
श्रीमती खरे के कत्थक नृत्य के बाद रायपुर के श्री प्रदीप चौबे द्वारा शास्त्रीय गायन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई नर्मदा महोत्सव के पहले दिन के कार्यक्रमों की अगली प्रस्तुति संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली की श्रीमती ममता कुमारी एवं उनके दल द्वारा राजस्थान का प्रसिद्ध चकरी नृत्य था। 
नर्मदा महोत्सव के पहले दिन की अंतिम प्रस्तुति सुप्रसिद्ध गायक इंडियन आयडल 2006 के रनरअप और प्रख्यात गायक सुरेश वाडकर के शिष्य रवि त्रिपाठी और लता मंगेशकर अवार्डी सुजाता त्रिवेदी का गायन था रवि त्रिपाठी ने गायन की शुरुआत नर्मदा अष्टक प्रस्तुत कर की इसके बाद उन्होंने अपनी सुरीली आवाज में " मुस्कराने की वजह तुम हो , गुनगुनाने की वजह तुम हो, जिया जाये जाये जाये , ओरे पिया रेप्रस्तुत कर समां बांध दिया रवि त्रिपाठी ने "गुलाबी आंखे जो मैंने देखी , शराबी ये दिल हो गयागाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया वे गाते - गाते दर्शकों के बीच भी पहुंचे उन्होंने " यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी " गाकर भी खूब वाहवाही लूटी
रवि त्रिपाठी के बाद लता मंगेशकर अवार्डी मुंबई ग्रुप की ही सुजाता त्रिवेदी ने भी अपनी सुरीली आवाज में "नाम गुम जाएगा" , चेहरा ये बदल जायेगा , मेरी आवाज ही पहचान है , गर याद रहे " प्रस्तुत कर की इसके बाद उन्होंने " आजा रे परदेशी , मैं तो कब से खड़ी तेरे द्वारऔर " चुरा लिया है तुमने जो दिल को , नजर नहीं चुराना सनम " की प्रस्तुति दी सुजाता त्रिवेदी ने "ताल से ताल मिला ..." गाकर भी श्रोताओं का मनमोह लिया । उन्होंने "झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में" की सुरमयी प्रस्तुति  भी दी।
नर्मदा महोत्सव में आज :-                        
नर्मदा महोत्सव के कल रविवार 13 अक्टूबर को दूसरे और समापन दिवस पर प्रख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्य की सुरीली आवाज संगमरमरी वादियों में गूंजेगी। प्रख्यात लोक नृत्य कलाकार श्रीमती रत्ना दत्ता की प्रस्तुति भी महोत्सव के दूसरे दिन का प्रमुख आकर्षण होगी
नर्मदा महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का आगाज भी शाम 7 बजे माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से होगा। दूसरे दिन के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत होंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया करेंगे।
दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत शाम 7.20 बजे जबलपुर के भजन एवं शास्त्रीय गायक श्री विवेक कर्महे के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति से होगी। रात्रि 8.30 बजे संगीत नाटक एकेडमी नई दिल्ली से श्री मनप्रीत सिंह, पटियाला एवं ग्रुप की ओर से मनमोहक भांगड़ा नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रख्यात गायक अभिजीत भट्टाचार्य का गायन रात 9 बजे से शुरू होगा
क्रमांक/1847/अक्टूबर-103/जैन