News.16.10.2019_A


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय जबलपुर
मध्य प्रदेश शासन
समाचार

सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया का आगमन आज
जबलपुर, 16 अक्टूबर, 2019
      प्रदेश के सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण एवं अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया का कल गुरूवार 17 अक्टूबर की सुबह ओव्हर नाईट एक्सप्रेस द्वारा भोपाल से जबलपुर आगमन होगा।
क्रमांक/1882/अक्टूबर-138/जैन॥


डेंगू, चिकुनगुनिया और मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लगाएं स्वास्थ्य शिविर
समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
त्यौहारों के पहले करें उपभोक्ताओं को खाद्यान्न का वितरण श्री यादव
जबलपुर 16 अक्टूबर 2019
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने डेंगू, चिकुनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करने तथा इन रोगों से बचने के उपायों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के अलावा ग्रामीण और शहरी इलाकों में दवाइयों का छिड़काव भी किया जाए तथा साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए श्री यादव आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे यह बैठक प्रत्येक सोमवार को आयोजित की जाती है, लेकिन महामहिम राज्यपाल के जबलपुर प्रवास के मद्देनजर इसका आयोजन सोमवार के स्थान पर आज बुधवार को किया गया 
कलेक्टर ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं स्थानीय निकायों के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर लार्वा को विनिष्ट करने की तथा जहां भी लार्वा पाए सम्बन्धित भवन या भूस्वामी पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए उन्होने सभी  एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों को रोकथाम के लिये की जा रही कार्यवाही और स्वास्थ्य शिविरों की नियमित रूप से समीक्षा करें
कलेक्टर ने बैठक में सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त प्रकरणों के त्वरित निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत अधिकारियों को दी हालांकि उन्होंने पिछले एक सप्ताह के दौरान सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त आवेदनों के निराकरण में आई तेजी की तारीफ की और अच्छा परफार्मेंस देने वाले अधिकारियों को बधाई दी
         श्री यादव ने स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत बैंकों को प्रेषित प्रकरणों में तेजी से ऋण वितरण कराने के निर्देश लीड बैंक अधिकारी को दिए उन्होंने कहा कि जो बैंक हितग्राहियों को ऋण वितरित करने में आनाकानी करेंगें उन बैंकों से शासकीय जमा राशि वापस लेकर अच्छा परफार्मेंस देने वाले बैंकों में स्थानान्तरित की जाएगी
कलेक्टर ने बैठक में शहपुरा तहसील कार्यालय के हाल ही के अपने निरीक्षण का उल्लेख करते कहा कि बिना वजह लम्बी अवधि की पेशी देकर राजस्व प्रकरण लम्बित रखने का रवैया किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जएगा उन्होंने नामांतरण , बंटबारा और सीमांकन के प्रत्येक आवेदन को लोकसेवा केंद्र में दर्ज कराने के निर्देश भी दिए ताकि उनका समय सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जा सके कलेक्टर ने तहसील तहसील कार्यालयों स्थित लोकसेवा केन्द्रों में दी जाने वाली सभी सेवाओं को सूचना पटल पर प्रदर्शित करने की हिदायत भी दी उन्होंने कहा सभी कि लोकसेवा केन्द्रों में नागरिकों के लिये बैठने की आरामदेह  व्यवस्था एवं पीने के पानी की व्यवस्था भी की जाए
         बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ-साथ राजस्व वसूली की समीक्षा भी की गई   कलेक्टर ने अक्टूबर माह के अंत तक बार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध बीस प्रतिशत वसूली होने पर सम्बन्धित तहसीलदार के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही की जाएगी श्री यादव ने बड़े बकायादारों के खिलाफ राजस्व वसूली में सख्ती बरतने के निर्देश भी बैठक में दिए उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को अपने-अपने  क्षेत्र में राजस्व वसूली की नियमित रूप से समीक्षा करने की हिदायत दी तथा इसमें ढिलाई बरतने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए
श्री यादव ने अनुविभागीय राजसब अधिकारियों को नवीनीकृत अस्थाई एवं फुटकर फटाका लाइसेंसों का भी शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश बैठक में दिए उन्होंने कहा कि पटाखा दुकानें निर्धारित स्थानों पर ही लगें, दुकानों के बीच सुरक्षित दूरी हो और सुरक्षा के सभी जरूरी इंतजाम हो यह भी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को सुनिश्चित करना होगा श्री यादव ने कहा कि एसडीएम अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारी एवं नगरीय निकाय के अधिकारी के साथ पटाखों दुकानों एवं बाजारों का निरीक्षण करें उन्होंने कहा कि फटाखा बाजारों में सुरक्षा से किसी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी उपभोक्ताओं को दीपावली के पहले खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी उन्होंने शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं आकस्मिकता निधि के ऐसे सभी कर्मचारियों को भी त्यौहार के पहले वेतन का भुगतान करने के निर्देश  कोषालय अधिकारी को दिए
कलेक्टर ने त्यौहार के मद्देनजर मिलावटी एवं दूषित खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे आकस्मिक जांच के अभियान में और सख्ती बरतने के निर्देश भी बैठक में दिये
बैठक में आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत लगाए जा रहे शिविरों में नागरिकों से प्राप्त और मौके पर ही निराकरण से बच गए आवेदनों पर की गई कार्यवाही की समीक्षा भी की गई श्री यादव ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे ऐसे आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें कलेक्टर ने कहा कि आपकी सरकार आपके द्वार योजना के शिविरों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की राज्य स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि इस मामले में  छोटी सी भी चूक बड़ी कार्यवाही का कारण बन सकती हैं
श्री यादव ने बैठक में  नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये पात्र पाए गए हितग्राहियो की सूची शीघ्र जिला शहरी विकास अभिकरण को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं श्री यादव ने बैठक में गौशाला के लिए उमरिया में उपलब्ध कराई गई भूमि का शीघ्र उपयोग सुनिश्चित करने की हिदायत नगर निगम के अधिकारियों को दी।
क्रमांक/1874/अक्टूबर-130/जैन॥

आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत
आज सिहोरा के महगवां में लगेगा जनसमस्या निवारण शिविर
जबलपुर 16 अक्टूबर 2019
      ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों की समस्याओं का निराकरण और विकास के सुझावों पर अमल के लिए आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जिले में इस माह का दूसरा जनसमस्या निवारण शिविर कल गुरूवार 17 अक्टूबर को विकासखंड सिहोरा की ग्राम पंचायत महगवां में लगाया जायेगा।
      शिविर के पहले चरण में सुबह 9 बजे से आम लोगों से सीधे जुड़े विभागों के जिला अधिकारी महगवां इसके आसपास के गांवों का भ्रमण करेंगे तथा शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति का जायजा लेंगे एवं गांवों की विकास की जरूरतों पर ग्रामवासियों से चर्चा करेंगे। भ्रमण के दौरान अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, राशन दुकान, स्वास्थ्य केन्द्र एवं ग्राम पंचायत कार्यालय जैसी सभी शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण भी किया जायेगा। अधिकारियों द्वारा गांवों का भ्रमण दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा।
      आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत आयोजित शिविर का दूसरा चरण दोपहर दो बजे से शुरू होगा। दूसरे चरण में जनसमस्या निवारण शिविर में आने वाले आवेदक समस्याओं का तत्काल निराकरण प्राप्त करेंगे। जिन आवेदनों का तुरंत निराकरण संभव नहीं होगा उसके संबंध में आवेदकों को सूचित किया जायेगा तथा एक समय-सीमा में निराकरण का कार्य किया जायेगा। शिविर में आम जनता से सीधे संबंध वाले राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, वन, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति जैसे विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा लोगों से प्राप्त समस्याओं का तुरंत निराकरण करेंगे। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितलाभों का वितरण भी किया जायेगा।
      कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को शिविर में अनिवार्य रूप से मौजूद रहने तथा जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के साथ-साथ शिविर में आये ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं ।
क्रमांक/1875/अक्टूबर-131/जैन॥

दलहन तथा तिलहन फसलों के लिए पंजीयन 23 अक्टूबर तक
 जबलपुर 16 अक्टूबर 2019
समर्थन मूल्य पर दलहन तथा तिलहन फसलों सोयाबीन, अरहर, उड़द, मूंग तथा तिल का उपार्जन निर्धारित खरीदी केन्द्रों में किया जायेगा। इसके लिए किसानों का पंजीयन 23 अक्टूबर तक निर्धारित सभी खरीदी केन्द्रों में किया जा रहा है। जिन किसानों ने गतवर्ष पंजीयन करा लिया है उन्हें नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं है। उनका पंजीयन राजस्व विभाग के गिरदाबरी एप पर कराया जा रहा है। पूर्व से पंजीकृत किसान एमपी किसान मोबाइल एप्लीकेशन से भी अपना पंजीयन का नवीनीकरण करा सकते हैं। केवल पंजीकृत किसानों को ही समर्थन मूल्य पर खरीदी का लाभ मिलेगा। 
जिले में दलहन एवं तिलहनी फसलों के लिए उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 3 अक्टूबर से आरंभ हो गया है। पंजीयन कराने के लिए किसान आधार कार्ड, बैंक पासबुक, समग्र आईडी अथवा पेन कार्ड, ऋण पुस्तिका की छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा। वनाधिकार पट्टाधारी किसान वनाधिकार पत्र की छायाप्रति तथा बटाई अथवा अधियां में खेती करने वाले किसान अनुबंध पत्र की प्रति प्रस्तुत करना होगा। गतवर्ष की पंजीयन पर्ची की हस्ताक्षर प्रति भी प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पूर्व से पंजीकृत किसान अपने पंजीयन का नवीनीकरण निर्धारित पंजीयन केन्द्रों में अथवा एमपी किसान मोबाइल एप के द्वारा करा सकते हैं। 
क्रमांक/1876/अक्टूबर-132/जैन॥

अल्पकालीन लेखा प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक
जबलपुर 16 अक्टूबर 2019
      शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला जबलपुर में 21 अक्टूबर से 21 नवम्बर तक संभाग के सभी शासकीय कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए अल्पकालिक लेखा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में पहले लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारी भी सम्मिलित हो सकते हैं।
      प्राचार्य शासकीय लेखा प्रशिक्षण शाला ने बताया कि संभाग के सभी कार्यालय प्रमुखों से अपील की गई है कि प्रशिक्षण के लिए कार्यालय से कर्मचारियों का नाम प्रस्तावित करें। प्रशिक्षण सशुल्क है। जिसकी राशि विभाग द्वारा प्रवेश के समय चालान के माध्यम से जमा की जाएगी। पेंशन संबंधी प्रशिक्षण 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक, अंकेक्षण प्रशिक्षण 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, भण्डार प्रबंधन एक नवम्बर से सात नवम्बर तक और कैशियर एवं एकाउंटेंट संबंधी कार्य का प्रशिक्षण 8 नवम्बर से 21 नवम्बर तक दिया जाएगा। पेंशन के 500 रूपए, अंकेक्षण हेतु 1000 रूपए, भण्डार प्रबंधन के लिए एक हजार रूपए और कैशियर एवं एकाउंटेंट कार्य प्रशिक्षण शुल्क प्रति प्रशिक्षार्थी दो हजार रूपए होगा।
क्रमांक/1877/अक्टूबर-133/जैन॥

संतान पीड़ित बुजुर्गों को न्याय दिलाने में थाना प्रभारियों की महत्वपूर्ण भूमिका
हर पुलिस थाने में बुजुर्गों के लिये होनी चाहिये एक पंजी
जबलपुर, 16 अक्टूबर, 2019
      प्रत्येक पुलिस थाने में संतान से पीड़ित बुजुर्गों के संबंध में एक पंजी रखी जानी चाहिये। यह शासन का आज्ञात्मक प्रावधान है। जिसका पालन गंभीरतापूर्वक थाना प्रभारियों को करना चाहिये । पुलिस अधिकारियों का यह दायित्व भी है । वे देखें कि प्रत्येक 15 दिवस या एक माह के समय अंतराल में बुजुर्ग अपनी संतान द्वारा प्रताड़ना या दुर्व्यवहार से पीड़ित तो नहीं है। पुलिस मॉनीटरिंग का इन्द्राज संबंधित पंजी में किया जाना चाहिये ।
      यह जानकारी पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध जबलपुर जोन के पुलिस अधिकारियों के जोन स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव शरद भामकर द्वारा दी गयी। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 से संबंधित प्रकरणों में पुलिस की भूमिका विषय पर प्रकाश डाला गया ।  बताया गया कि इस अधिनियम के तहत मामले संज्ञेय प्रकृति के होते हैं ।  जिसमें एफ.आई.आर. की जाकर अनुसंधान किया जाकर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा सकती है । ऐसे संतान पीड़ित असमर्थ बुजुर्गों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक पहुंचाया जाकर इनके भरण-पोषण और सम्पत्ति और शरीर संरक्षण के संबंध में नि:शुल्क विधिक सेवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दिलायी जा सकती है ।  बुजुर्गों को 90 दिन के भीतर शीघ्र न्याय दिलाया जा सकता है ।
      कार्यशाला में सचिव द्वारा पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के संबंध में पुलिस की क्या भूमिका है को स्पष्ट करते हुए अवगत करवाया गया कि अपराध पीड़ित हितग्राही को एफ.आई.आर. होने के पश्चात पुलिस अधिकारी को यह अवगत करवाना चाहिए कि पॉक्सो के मामले में अवयस्क अभियोक्त्री को तथा अपराध मृत्यु के मामले में मृतक के परिवारजनों को पीड़ित प्रतिकर प्राप्त करने की पात्रता है, जिसका आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किया जा सकता है ।  उक्त संबंध में सीनियर सिटीजन एक्ट तथा पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 के पम्पलेट्स, जिसमें विस्तृत प्रावधान वर्णित है, भी प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को प्रदान किए गए ।  पुलिस महानिरीक्षक महिला अपराध जबलपुर जोन आर.के. आरूसिया ने कार्यशाला में सचिव शरद भामकर को विशेष सहयोग हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर धन्यवाद किया।
क्रमांक/1878/अक्टूबर-134/खरे

धान उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की समय-सीमा बढ़ी
किसान अब 25 अक्टूबर तक करा सकेंगे अपना पंजीयन
जबलपुर, 16 अक्टूबर, 2019
      राज्य शासन ने धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की समय-सीमा बढ़ा दी है ।  अब किसान 25 अक्टूबर तक निर्धारित केन्द्रों पर जाकर अपना पंजीयन करा सकेंगे । किसानों के पंजीयन के लिए पूर्व में तय की गई अवधि आज बुधवार 16 अक्टूबर को खत्म हो रही थी । खरीफ उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की समय-सीमा बढ़ाने का अनुरोध कलेक्टर जबलपुर भरत यादव ने पत्र भेजकर राज्य शासन से किया था । किसानों के पंजीयन की अवधि पूरे प्रदेश में एक साथ बढ़ाकर 25 अक्टूबर कर दी गई है ।
अब तक 32 हजार किसानों ने कराया पंजीयन:
      जिले में धान उपार्जन के लिए आज 16 अक्टूबर तक करीब 32 हजार किसान अपना पंजीयन करा चुके है ।  पिछले चार-पांच दिनों में किसानों के पंजीयन में काफी तेजी आई थी । किसानों के पंजीयन के लिए जिले में 63 पंजीयन केन्द्र बनाये गये हैं ।  इन केन्द्रों पर खरीफ उपार्जन के लिए किसानों का अब पंजीयन 25 अक्टूबर तक किया जायेगा ।
      कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में खरीफ उपार्जन के लिए पूर्व वर्ष में भी 31 हजार 778 किसान अपना पंजीयन करा चुके थे । हालॉकि पूर्व में पंजीकृत इन किसानों को दुबारा पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी । लेकिन इन्हें अपने पुराने पंजीयन को अपडेट कराने एवं खरीदी केन्द्र पर फसल के विक्रय की तीन संभावित तिथियां पंजीयन केन्द्रों पर जाकर बतानी होगी और पोर्टल पर अपलोड कराना होगा ।
        वर्ष 2019-20 खरीफ विपणन के लिए विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना के अंतर्गत धान कॉमन 1815 रूपए प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड- 1835 रूपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय की जाएगी। खरीफ उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन अब 25 अक्टूबर तक प्रात: 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर किया जाएगा। किसान शासकीय अवकाश के दिन छोड़कर इन केन्द्रों पर खरीफ उपर्जान के लिए पंजीयन करा सकते हैं।
            इसके अतिरिक्त किसान स्वयं एमपी किसान एप, -उपार्जन मोबाईल एप, पब्लिक डोमेन में -उपार्जन पोर्टल पर भी पंजीयन कर सकते हैं। किसान पंजीयन के लिए एमपी किसान एप तथा -उपार्जन मोबाईल एप को किसान एण्ड्राइड वेस्ड मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। नवीन, सिकमी किसान एवं वनाधिकार पट्टाधारी किसान अपना पंजीयन केवल निर्धारित पंजीयन केन्द्रों पर ही करा सकते हैं।
क्रमांक/1879/अक्टूबर-135/जैन

नशा से दूर रहने बच्चों को दिलाया संकल्प
जबलपुर, 16 अक्टूबर, 2019
      इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की जबलपुर इकाई द्वारा आज इंदिरा मार्केट के समीप रेल्वे कालोनी स्थित डब्ल्यूएसईसी विद्यालय में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  इस कार्यक्रम में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता तेजसिंह ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों के उपयोग से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।  इस अवसर पर रेडक्रॉस समिति के सदस्य सुनील गर्ग ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया । 
      जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री भरत यादव के निर्देशानुसार आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य श्रीमती आशा अवस्थी, शाला के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थीं ।
क्रमांक/1880/अक्टूबर-136/जैन

राजस्व अधिकारियों की बैठक 18 को
जबलपुर, 16 अक्टूबर, 2019
      राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुलायी गयी है ।  बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर भरत यादव करेंगे ।
क्रमांक/1881/अक्टूबर-137/खरे